चंद्र प्रकाश जोशी का जीवन परिचय | Chandra Prakash Joshi Biography in Hindi

3/5 - (2 votes)

चंद्र प्रकाश जोशी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, चित्तौड़गढ़ से सांसद, बीजेपी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ, (Chandra Prakash Joshi In Hindi, Wiki, History, kon hai, BJP Rajasthan State President, News, Political Career, Religion, Cast,  Age, dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Child, Son, Daughter, Marriage, Net Worth)

चंद्र प्रकाश जोशी भारतीय राजनेता और देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के सक्रिय नेता है. और साल 2014 व 2019 से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ लोकसभा से सांसद है. 23 मार्च 2023 को भारतीय जानता पार्टी ने राजथान चुनाव से 8 महीने पहले सभी को चौंका दिया है. राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का तीन साल से अधिक का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनकी जगह चंद्र प्रकाश जोशी को राजस्थान भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ऐसा लग रहा था कि राजस्थान चुनाव तक इस पद की ज़िम्मेदारी पूनिया ही संभालेंगे लेकिन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेश पर पूनियां को हटाकर सांसद चंद्र प्रकाश को प्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया.

तो आज के इस लेख में हम आपको सांसद चंद्र प्रकाश जोशी का जीवन परिचय (Chandra Prakash Joshi Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Chandra Prakash Joshi Biography in Hindi

चंद्र प्रकाश जोशी का जीवन परिचय (Chandra Prakash Joshi Biography in Hindi)

नाम (Name) सीपी जोशी
पूरा नाम (CP Joshi Full Name) चंद्र प्रकाश जोशी (Chandra Prakash Joshi)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 04 नवंबर 1975
जन्म स्थान (Place) भदसौरा, चित्तौड़गढ़, राजस्थान
उम्र (Age) 47 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
व्यवसाय  (Occupation) राजनेता
वर्तमान पद (Current Position) चित्तौड़गढ़ से सांसद और बीजेपी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष
राजनीतिक दल (Political Party) भारतीय जनता पार्टी
शिक्षा (Educational Qualification) बी.कॉम और एलएलबी
स्कूल (School)
कॉलेज (College) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) सिंह
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) शादीशुदा
घर का पता (Chandra Prakash Joshi House Address) 61, सोमनगर-II, मधुबन सेंथी, चित्तौड़गढ़, राजस्थान
ऑफिस का पता ( Office Address) 3, फिरोजशाह रोड, नयी दिल्ली
मोबाइल नंबर (Chandra Prakash Joshi Contact Mobile Number) 09414111371, (011) 23388124
ईमेल (Chandra Prakash Joshi Email id) [email protected], [email protected]

चंद्र प्रकाश जोशी का जन्म ,परिवार और शिक्षा (Chandra Prakash Joshi Birth, Family and Qualification)

चंद्र प्रकाश जोशी का जन्म राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के भदसौरा में  04 नवंबर 1975 में हुआ. उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री रामचंद्र जोशी और माता का नाम श्रीमती सुशीला जोशी है. चंद्र प्रकाश जोशी को अधिकतर लोग सीपी जोशी के नाम से जानते है. इनका विवाह 22 अप्रैल 2004 को ज्योत्सना के साथ हुआ. उनके दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी. 

चंद्र प्रकाश जोशी का परिवार (Chandra Prakash Joshi family Information)

पिता का नाम (Chandra Prakash Joshi Father Name) स्वर्गीय श्री रामचंद्र जोशी
माता का नाम (Chandra Prakash Joshi Mother Name) श्रीमती सुशीला जोशी
पत्नी का नाम  (Chandra Prakash Joshi Wife Name) श्रीमती ज्योत्सना जोशी
बच्चे (Chandra Prakash Joshi Children) एक बेटा और एक बेटी
बेटी के नाम (Chandra Prakash Joshi Daughter)
बेटों के नाम (Chandra Prakash Joshi Son)

चंद्र प्रकाश जोशी की शिक्षा (Chandra Prakash Joshi Qualification)

सीपी जोशी ने अपनी स्कूली शिक्षा चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल से पूरी की इसके बाद उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में दाखिला लिया जहाँ से इन्होने साल 1996 में कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन के 24 साल बाद उन पर फिर से पढ़ाई करने का जुनून सवार हो गया और उन्होंने साल 2019 में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एलएलबी के प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया.

चंद्र प्रकाश जोशी का राजनीतिक सफ़र (Chandra Prakash Joshi Political Career)

  • सीपी जोशी की राजनीती करियर की शुरुआत एबीवीपी से हुई. और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. जोशी राजस्थान के नई युवा पीढ़ी के नेता है. और आरएसएस से इनका अच्छा तालमेल है.
  • इससे पूर्व वर्ष 2000 से 2005 तक जिला परिषद सदस्य के रूप में कार्य करते हुए अपने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
  • वर्ष 2005 से 2010 तक पंचायत समिति, भदेसर में उप-प्रधान के रूप में अहम भूमिका निभाते हुए कई कार्य करवाए.
  • जोशी भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
  • मई 2014 में, सीपी जोशी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में भारतीय आम चुनाव में चित्तौड़गढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ा. और जनता ने उन्हें 7 लाख से ज्यादा वोट देकर भारी अंतर से जिताकर सांसद बनाया.
  • सांसद बनने के बाद परामर्शदात्री समिति, वाणिज्‍य सम्‍बन्‍धी स्‍थायी समिति पर्यटन और संस्‍कृति मंत्रालय के मेम्बर बने और नवम्‍बर 2014 में रेल सम्‍बन्‍धी स्‍थायी समिति का सदस्य बना गया.
  • साल 2019 में फिर से चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा इस बार इन्होने पिछली बार की तुलना में 3 लाख वोट अधिक मिले और एक बार फिर से सांसद चुने गए.
  • 23 मार्च 2023 को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने के आदेश पर सतीश पूनिया की विदाई करते हुए सीपी जोशी को राजस्थान का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. पूनिया का तीन साल का कार्यकाल 14 सितंबर 2022 को हो गया था लेकीन वह इस पद पर काम कर रहे थे.
  • राजस्थान चुनाव से 7 महीने पहले भारतीय जानता पार्टी के बड़े नेताओं ने बड़ा फेरबदल करते हुए सीपी जोशी को राजस्थान की जिम्मेदारी दी है. वैसा इनका नाम केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री बनने की रेस में भी आ रहा है.

चंद्र प्रकाश जोशी की कुल संपत्ति (Chandra Prakash Joshi Net Worth)

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के अनुसार चंद्र प्रकाश जोशी का विवरण इस प्रकार है-

क्र.सं  विवरण चंद्र प्रकाश जोशी की संपत्ति
1 नकद 81 हज़ार 466
2 बैंक अकाउंट 16 लाख रूपये  
3 निवेश
4 व्यक्तिगत ऋण 32 लाख 50 हज़ार
5 वाहन 8 लाख 90 हज़ार
6 आभूषण 3 लाख 8 हज़ार
7 कृषि भूमि 20 लाख 53 हज़ार
8 गैर कृषि भूमि 47 लाख 68 हज़ार
9 आवासीय भवन 30 लाख 12 हज़ार

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको बताया चंद्र प्रकाश जोशी का जीवन परिचय (Chandra Prakash Joshi Biography In Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : चंद्र प्रकाश जोशी कौन है?
Ans : चित्तौड़गढ़ से सांसद और बीजेपी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष

Q : राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कौन है?
Ans : चंद्र प्रकाश जोशी

Q : चंद्र प्रकाश जोशी का जन्म कब हुआ था?
Ans : 04 नवंबर 1975 में

Q : सांसद सीपी जोशी कौन है?
Ans : बीजेपी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष

यह भी पढ़े

Previous articleफील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी | Sam Manekshaw (Sam Bahadur) Biography in Hindi
Next articleसैम बहादुर के लिए विक्की कौशल ने वसूली भारी भरकम फीस, Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here