गोविन्द सिंह डोटासरा का जीवन परिचय | Govind Singh Dotasra Biography in Hindi

4.9/5 - (20 votes)

गोविन्द सिंह डोटासरा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विकिपीडिया, लेटेस्ट न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ (Govind Singh Dotasra In Hindi, Wiki, History, kon hai, President of Rajasthan Pradesh Congress, News, Political Career, Religion, Cast,  Age, dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Child, Marriage, Net Worth)

राजस्थान की राजनीति में कभी भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. यहां कांग्रेस सरकार के अंदर सियासी घमासान देखने को मिल रही है. जहां एक ही पार्टी दो अलग-अलग गुट बंटे हुए हैं. जहा एक तरफ पायलट गुट है तो दूसरी तरफ गहलोत गुट है. इसी बीच साल 2020 में सचिन पायलट राजस्थान के डिप्टी मुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे तो पायलट गुट के बगावत के बाद गहलोत सरकार ने सचिन पायलट से डिप्टी सीएम और कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद को छीन लिया और अपनी ही गुट के नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को राजस्थान कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया. जिसके बाद पार्टी में सियासी जंग शुरू हो गई. इस मुद्दे के बाद डोटासरा ने पार्टी की कमान अपने हाथ में ली.

गोविन्द सिंह डोटासरा राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र से विधायक है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी भी माने जाते है. इनका नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब वह शिक्षा मंत्री के पद पर थे तब आरएएस 2018 के साक्षात्कार में इनके बेटे के साला और साली के समान अंक आये थे. जिसके बाद अंको को लेकर विवाद हो गया था. और इन पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगा था.

तो आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़, से विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा का जीवन परिचय (Govind Singh Dotasra Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Govind Singh Dotasra Biography in Hindi

गोविन्द सिंह डोटासरा का जीवन परिचय (Govind Singh Dotasra Biography in Hindi)

नाम (Name) गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra)
जन्म तारीख (Govind Singh Dotasra Date Of Birth) 1 अक्टूबर 1964
जन्म स्थान (Place) कृपाराम जी की ढाणी, लक्ष्मणगढ़, राजस्थान, भारत
उम्र (Govind Singh Dotasra Age) 58 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
व्यवसाय  (Occupation) राजनेता और वकील
वर्तमान पद (Current Position) राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश कमिटी के अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ से विधायक
राजनीतिक दल (Political Party) कांग्रेस
शिक्षा (Educational Qualification) बीकॉम और एलएलबी
स्कूल (School)
कॉलेज (College) राजस्थान यूनिवर्सिटी
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) सिंह
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Govind Singh Dotasra Marriage Status) विवाहित
स्थायी पता (Govind Singh Dotasra Permanent Address) कृपाराम जी की धानी, सीकर, राजस्थान
वर्तमान पता (Current Address) 385, सिविल लाइंस, जयपुर
गोविन्द सिंह डोटासरा मोबाइल नंबर (Govind Singh Dotasra Contact Mobile Number) 9414037971, 9983337971
ईमेल (Govind Singh Dotasra Email id) [email protected]

कौन है गोविन्द सिंह डोटासरा की (Who is Govind Singh Dotasra)

गोविन्द सिंह डोटासरा राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश कमिटी के अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ से विधायक है. इससे पहले वह गहलोत सरकार में मंत्री भी रह चुके है. लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से लगातार तीन बार जीते हैं. वर्ष 1981 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और तब से पार्टी के वरिष्ठ और भरोसेमंद नेताओं में से एक हैं. साल 2016 में इन्हें बेस्ट एमएलए के अवार्ड से सम्मानित किया गया. इनकी पत्नी का नाम सुनीता देवी है और इनके दो बेटे है.

राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों के मोबाइल नंबर की सूची

गोविन्द सिंह डोटासरा का जन्म और परिवार (Govind Singh Dotasra Birth and Family)

गोविन्द सिंह डोटासरा का जन्म राजस्थान के सीकर ज़िले में स्थित लक्ष्मणगढ़ के पास गाँव कृपाराम जी की ढाणी में 1 अक्टूबर 1964 में हुआ. इनके पिता का नाम मोहन सिंह डोटासरा और माँ का नाम रूपी देवी है. इनके पिता राजस्थान में सरकारी स्कूल टीचर थे.

इनकी पत्नी का नाम सुनीता देवी है इनकी की शादी 4 मार्च 1984 में हुई थी. इनकी पत्नी भी एक सरकारी अध्यापिका है. गोविंद सिंह और सुनीता देवी के दो बेटे हैं, बड़े बेटे का नाम अभिलाष डोटासरा है और इनकी शादी नवम्बर 2019 में श्रीगंगानगर केकेएलएम रिसोर्ट में रणजीत सहारण की बेटी मोनिका के साथ हुई थी. गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने बड़े बेटे की शादी में मिशाल पेश करते हुए एक रुपया और एक नारियल लिया. डोटासरा के छोटे बेटे का नाम डोटासरा है और उनकी पत्नी का नाम प्रतिभा पूनिया है. डोटासरा की उम्र 58 साल है और वह जाति से जाट है.

गोविन्द सिंह डोटासरा का परिवार (Govind Singh Dotasra Family Information)

पिता का नाम (Govind Singh Dotasra Father Name) मोहन सिंह डोटासरा (सरकारी शिक्षक)
माता का नाम (Govind Singh Dotasra Mother Name) रूपी देवी
पत्नी का नाम (Govind Singh Dotasra Siblings Name) सुनीता देवी (सरकारी अध्यापिका)
बच्चे  (Govind Singh Dotasra Child) दो बेटे
बेटों के नाम(Govind Singh Dotasra Son Name) अभिलाष डोटासरा
बहु का नाम(Govind Singh Dotasra daughter-in-law’s name) मोनिका और प्रतिभा पूनिया

गोविन्द सिंह डोटासरा की शिक्षा (Govind Singh Dotasra Education Qualification)

गोविन्द सिंह डोटासरा ने शुरुआत पढाई को लक्ष्मणगढ़ से ही पूरी की इसके बाद वह जयपुर आ गये थे यहाँ इन्होने राजस्थान यूनिवर्सिटी से बीकॉम में ग्रेजुएशन किया और इसके बाद महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक हरियाणा से बी.एड किया. बी.एड की पढाई के बाद इन्होने राजस्थान यूनिवर्सिटी से सफलतापूर्वक एलएलबी की डिग्री हासिल की.

गोविन्द सिंह डोटासरा का शुरूआती जीवन (Govind Singh Dotasra Political Early Life)

डोटासरा ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करने के बाद सीकर कोर्ट में प्रैक्टिस करना शुरू किया. और यहाँ से  इन्होने लगभग 20 साल तक प्रैक्टिस की. सीकर कोर्ट में वकालत के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों का हिस्सा होने लगे. और इसी के साथ इनका रुख वकालत से हटकर राजनीती की तरफ हो गया.  

गोविन्द सिंह डोटासरा का राजनीतिक सफ़र (Govind Singh Dotasra Political Career)

गोविंद सिंह डोटासरा के राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई जब उन्होंने वकालत के साथ-साथ युवा कांग्रेस में सक्रिय रूप से भाग लिया. इसी दौरान वह कांग्रेस के कई कई पदों पर रहे.

डोटासरा ने अपना पहला चुनाव वर्ष 2005 में कांग्रेस के टिकट पर सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में पंचायत समिति सदस्य के रूप में लड़ा था. और चुनाव जीतकर पंचायत समिति, लक्ष्मणगढ़ के प्रधान बने. इस जीत के बात कभी पीछे मुड़कर नही देखा.

गोविंद सिंह डोटासरा के राजनीतिक जीवन में अधिक योगदान उनके गुरु एवं राजस्थान कांग्रेस प्रदेश कमिटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह का रहा है. और सात सालों तक लगातार सीकर के कांग्रेस जिला के प्रेसिडेंट रहे है.

डोटासरा ने अपना पहला विधानसभा चुनाव साल 2008 में लड़ा था जब उन्हें कांग्रेस से लक्ष्मणगढ़ सीट पर उतारा गया था. इस चुनाव में उनके सामने बीजेपी से दिनेश जोशी थे. सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि इस चुनाव में डोटासरा महज 34 वोटों से जीतकर विधायक बने थे. गोविंद सिंह डोटासरा को 31705 वोट और दिनेश जोशी को 31671 वोट मिले थे.

इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में उनके सामने बीजेपी के दिग्गज नेता, 3 बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष महरिया थे और इस बार भी वे लक्ष्मणगढ़ सीट से जीते लेकिन इस बार वे 10,723 वोटों से जीत दर्ज की थी. हालाँकि इस चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ़ 20 सीट पर ही जीत मिली थी और सरकार बीजेपी की बनी थी.

हालाँकि राजस्थान में 2013-2018 तक बीजेपी की सरकार रही लेकिन डोटासरा ने विधानसभा में किसानों और गरीब वर्ग के लोगो के मुद्दे हमेशा उठाते रहे है. 2015-2016 में राजस्थान विधानसभा की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के मेम्बर भी रहे है.

वर्ष 2018 में गोविंद सिंह डोटासरा को राज्य विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की ओर से मीडिया प्रभारी के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी गई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर भी रहे. और इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर बीजेपी के दिनेश जोशी को हराकर जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे. लेकिन इस बार उन्होंने 22052 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

2018 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार बनी और डोटासरा की बड़ी कामयाबी के चलते अशोक गहलोत ने उन्हें अपनी कैबिनेट में जगह देकर शिक्षा मंत्री की अहम ज़िम्मेदारी दी.

जुलाई 2020 में कांग्रेस के अंदर नेताओं में सियासी जंग छिड़ी हुई थी जिसके चलते सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाकर कांग्रेस की कमान डोटासरा को दे दी गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डोटासरा ने शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और शिक्षा मंत्री की ज़िम्मेदारी बुलाकी दास कल्ला (B.D. Kalla) को दे दी गई.

6 मार्च, 2018 को डोटासरा को राजस्थान विधानसभा द्वारा साल 2016 के सर्वश्रेष्ठ विधायक के अवार्ड से सम्मानित किया गया.

गोविन्द सिंह डोटासरा की कुल संपत्ति (Govind Singh Dotasra Net Worth)

गोविन्द सिंह डोटासरा की संपत्ति की बात करें तो साल 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के मुताबिक डोटासरा की कुल संपत्ति 2 करोड़ 4 लाख रूपये है. वित्तीय वर्ष 2017 – 2018 के अनुसार सालाना इनकी आय 1 लाख 73 हज़ार रूपये है. इनके पास 26 लाख रूपये की कीमत की खेती वाली और 40 लाख रूपये की कीमत की गैर-खेती वाली जमीन है. इसके अलावा 40 लाख रूपये के एक आवासीय भवन है. बैंक में 26 लाख रूपये जमा है और 1 लाख रुपए नकद है. 1 लाख 70 हज़ार रूपये की ज्वेलरी है. इसके साथ ही एक 13 लाख 72 हज़ार रूपये की कीमत की स्कार्पियो गाड़ी है और एक 60 हज़ार रूपये कीमत की रिवाल्वर है.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको बताया गोविन्द सिंह डोटासरा का जीवन परिचय (Govind Singh Dotasra Biography In Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : गोविन्द सिंह डोटासरा कौन है?
Ans : राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश कमिटी के अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ से विधायक

Q : गोविन्द सिंह डोटासरा की क्या उम्र है?
Ans : 58 साल

Q : गोविन्द सिंह डोटासरा का जन्म कब हुआ था?
Ans : 1 अक्टूबर 1964 में

Q : गोविन्द सिंह डोटासरा के पिताजी का नाम क्या है?
Ans : मोहन सिंह डोटासरा

Q : गोविन्द सिंह डोटासरा की पत्नी का नाम क्या है?
Ans : सुनीता देवी

Q : गोविन्द सिंह डोटासरा के कितने बच्चे हैं?
Ans : दो बेटे

Q : गोविन्द सिंह डोटासरा की शादी कब हुई थी
Ans : 4 मार्च 1984 में

Q : गोविन्द सिंह डोटासरा का घर कहां है?
Ans : 385, सिविल लाइंस, जयपुर

Q : गोविन्द सिंह डोटासरा कहां की विधायक है
Ans : लक्ष्मणगढ़ से विधायक

Q : गोविंद सिंह डोटासरा का गांव कौन सा है?
Ans : कृपाराम जी की ढाणी, लक्ष्मणगढ़, राजस्थान

Q : गोविंद सिंह डोटासरा के व्हाट्सएप नंबर
Ans : 9983337971

यह भी पढ़े

Previous articleहनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय | Hanuman Beniwal Biography in Hindi
Next articleकिरोड़ी लाल मीणा का जीवन परिचय |  Dr. Kirodi Lal Meena Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here