सचिन पायलट का जीवन परिचय | Sachin Pilot Biography in Hindi

Rate this post

सचिन पायलट का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, हिस्टी, विकिपीडिया, विधायक, कांग्रेस राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, धर्म, जाति, गोत्र, आर्मी पोस्ट, उपमुख्यमंत्री, राजनीतिक करियर, शिक्षा, विवाह, कुल संपत्ति, परिवार, विवाद, नेटवर्थ, मोबाइल नंबर (Sachin Pilot Biography in Hindi, Wiki, History, Kon Hai,  MLA Rajasthan, News, Political Career, Congress President, Deputy Cm,  Army, Religion, Cast,  House, Age, Dob, Birthday, Family, Cars, Child, Education Qualification, Wife, Child, Son, Father, Sister, Marriage, Net Worth, Residence, Contact Number)

Sachin Pilot Biography in Hindi – राजस्थान कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने सबसे कम उम्र में सांसद बनकर संसद में जाने का एक नया रिकॉर्ड बनाया था. युवाओं और राजनीति जगत में सबसे लोकप्रिय नेता में से एक है. विरासत में मिली राजनीति को अपनी मेहनत से कम उम्र में केंद्रीय मंत्री बने और राजस्थान के डिप्टी सीएम भी रहे.

सचिन पायलट दो बार सांसद और एक बार विधायक रहे, इसी दौरान गृह मामलों की स्टैंडिंग कमेटी के मेम्बर और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एडवाइजरी कमेटी के मेम्बर भी थे. इसके बाद कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री बनाये गए.

तो आज के इस लेख में हम आपको सचिन पायलट का जीवन परिचय (Sachin Pilot Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Sachin Pilot Biography in Hindi

सचिन पायलट का जीवन परिचय | Sachin Pilot Biography in Hindi

नाम (Name) सचिन पायलट (Sachin Pilot)
असली नाम (Sachin Pilot Real Name) सचिन प्रसाद बिधुड़ी
जन्म तारीख (Date Of Birth) 7 सितंबर 1977
जन्मदिन (Sachin Pilot Birthday) 7 सितंबर
जन्म स्थान (Place) सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र (Age) 46 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast) गुज्जर
व्यवसाय  (Business) राजनेता, कृषि, सेना अधिकारी
वर्तमान पद (Current Position) विधायक (टोंक)
राजनीतिक दल (Political Party) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
शिक्षा (Educational Qualification) बीए ऑनर्स, मार्केटिंग में डिप्लोमा, एमबीए
स्कूल (School) वायु सेना बाल भारती स्कूल, नई दिल्ली
कॉलेज (College) सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
प्रबंधन प्रौद्योगिकी संस्थान, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
विश्वविद्यालय (University) पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ राशि
भाषा (Languages) राजस्थानी, हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति तलाकशुदा
शादी की तारीख (Wedding Date) 15 जनवरी 2004
संपत्ति (Net Worth ) 5 करोड़ 39 लाख (2018)
स्थायी पता (Address) गांव – बैदपुरा, जिला – गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता, जयपुर (Current Address) बी-5 एमएलए क्वार्टर, जालुपुरा, एम.आई.रोड के पास, जयपुर, राजस्थान -302001
ऑफिस पता, दिल्ली (Office Address) 3, सफदरजंग रोड, नई दिल्ली-110 011
संपर्क नंबर (Contact Number)
ई मेल [email protected]

कौन है सचिन पायलट (Who Is Sachin Pilot)

सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के सबसे युवा नेताओं में से एक है. वर्तमान में टोंक से विधायक है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और जुलाई 2020 में राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री थे. लेकिन बाद में राजनीतिक संकट की वजह से इन पदों से निष्कासित कर दिया गया. साल 2012 में आर्मी में अधिकारी बने इसके बाद उन्हें लेफ्टिनेंट सचिन पायलट के रूप में पहचान मिली. अमेरिका में रहकर पढाई की और वही इनकी मुलाकात जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से हुई. दोनों का प्यार परवान पर चढ़ा और शादी कर ली. इनके दो बेटे है. 2023 में दोनों का तलाक भी हो गया है.

रवीश कुमार का जीवन परिचय

सचिन पायलट का जन्म और परिवार (Sachin Pilot Birth and Family)

सचिन पायलट का जन्म पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर में 7 दिसंबर 1977 को कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेश पायलट के घर हुआ था. इनकी माँ का नाम रमा पायलट था जो कि एक गृहणी थी. इनकी एक बहन है उनका नाम सारिका पायलट है जो एक सफल बिजनेस वुमेन है. पायलट परिवार गुज्जर समुदाय से ताल्लुख रखते है.

सचिन पायलट का असली नाम सचिन प्रसाद बिधुड़ी है. पायलट नाम तो इन्हें विरासत में मिला है. इनके पिताजी का असली नाम राजेश्वर प्रसाद सिंह बिधूड़ी था जो इंडियन एयरफ़ोर्स में फाइटर जेट के पायलट थे. राजनीती में आने के बाद इनका नाम राजेश पायलट हो गया.

सचिन पायलट के परिवार की जानकारी (family Information)

दादा का नाम (Sachin Pilot Grandparent) स्वर्गीय श्री जय दयाल सिंह
पिता का नाम (Sachin Pilot Father Name) स्वर्गीय श्री राजेश पायलट (कांग्रेस के दिग्गज नेता)
माता का नाम (Sachin Pilot mother Name) स्वर्गीय श्रीमती रमा पायलट
बहन का नाम (Sachin Pilot Sister Name) सारिका पायलट
पत्नी का नाम  (Sachin Pilot Wife Name) सारा अब्दुल्ला पायलट
बच्चे दो बेटे
बेटे का नाम (Sachin Pilot Son Name) आरान पायलट और वेहान पायलट
ससुर का नाम  (Sachin Pilot Father in Law) फारुक अब्दुल्ला (जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री)
साले का नाम  Sachin Pilot Brother in Law) उमर अब्दुल्ला (जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम)

सचिन पायलट की शादी (Sachin Pilot Marriage)

सचिन पायलट जब अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे उसी दरमियान उनकी मुलाकात सारा अब्दुल्ला से हुई जो कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला की बेटी है. कुछ समय दोस्ती रही 3 साल डेट किया और फिर 15 जनवरी 2004 को दोनों ने शादी कर ली. इनके दो बेटे है आरान पायलट और वेहान पायलट. फ़िलहाल दोनों पढाई कर रहे है. सचिन पायलट  के साले का नाम उमर अब्दुल्ला हैं वो भी जम्मू-कश्मीर के सीएम रह चुके है. फ़िलहाल सचिन  और सारा का तलाक हो गया है अब दोनों अलग अलग रहते है.

सचिन पायलट की शिक्षा (Sachin Pilot Education)

  • सचिन पायलट की शुरूआती शिक्षा दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल (AFBBS) से पूरी हुई. इसके बाद दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में दाखिला लिया वहा से बीए ऑनर्स में सफलतापूर्वक डिग्री प्राप्त की.
  • ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जाने के बाद इन्होने गाजियाबाद के प्रबंधन प्रौद्योगिकी संस्थान से मार्केटिंग में डिप्लोमा किया. और इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई के लिए अमेरिका चले गए वहा से इन्होने पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से एमबीए की प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त की.
  • सचिन ने कुछ वक्त ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के दिल्ली ब्यूरो और दो साल के लिए अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी जनरल मोटर्स में काम किया.

सचिन पायलट का आर्मी सर्विस (Sachin Pilot Army Service)

सचिन पायलट 6 सितंबर 2012 को टेरिटोरियल आर्मी में एक ऑफिसर के रूप में नियुक्त होने वाले देश के पहले सेंट्रल मिनिस्टर बने, जिन्होंने आर्म्ड फ़ोर्स में रहने के लिए अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने का सपना पूरा किया. क्यों कि इनके पिताजी भारतीय वायुसेना में स्क्वैड्रन लीडर थे, इसलिए उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में एक ऑफिसर होने के लिए कैप्टन सचिन पायलट के रूप में पहचान मिली.

सचिन पायलट का राजनीतिक सफ़र (Sachin Pilot Political Career)

  • सचिन पायलट ने राजनीती में कदम साल 2004 में रखा जब उनका नाम 14वीं लोकसभा चुनाव में दौसा निर्वाचन क्षेत्र से चुना गए. उनके पिताजी भी इसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. सचिन ने जीत दर्ज की और 26 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के सांसद बने.
  • साल 2009 में इस बार दौसा की बजाय अजमेर लोकसभा से चुनाव लड़ा उनके सामने बीजेपी की किरण माहेश्वरी थी जिन्हें 76 हज़ार मतों से हराकर जीत दर्ज की.
  • सचिन पायलट होम अफेयर्स की लोकसभा की स्थायी समिति के मेम्बर और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में एडवाइजरी कमेटी के मेम्बर थे. और 2012 में मनमोहन सिंह सरकार के दुसरे कार्यकाल में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री बने.
  • साल 2014 के लोकसभा चुनावों में एक बार फिर से अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा इस बार उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के सांवरलाल जाट थे. लेकिन इस बार मोदी लहर के चलते 1 लाख 71 हज़ार वोट के अंतर से हार का समाना करना पड़ा.
  • साल 2014 में उन्हें राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रेसिडेंट बनाया गया.
  • साल 2018 में टोंक विधान सभा सीट से चुनाव लड़ा उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार यूनुस खान थे जिनको 54 हज़ार मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की.
  • उस वक्त राजस्थान में कयास लगने लगे थे कि 2018 में राजस्थान का मुख्यमंत्री सचिन पायलट को बनाया जायेगा. क्यों कि कांग्रेस की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले सचिन थे. लेकिन 17 दिसंबर 2018 उन्हें राजस्थान का उप मुख्यमंत्री बनाया गया.
  • हालाँकि बाद में राजस्थान की राजनीती के मतभेद के चलते सचिन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से और उप मुख्यमंत्री से हटा दिया गया.

सचिन पायलट का पसंदीदा चीजे (Sachin Pilot Favorite Things)

शौक संगीत, फिल्में देखना, योगा और कसरत
पसंदीदा अभिनेत्री नरगिस, मधुबाला
पसंदीदा खेल क्रिकेट

सचिन पायलट की संपत्ति (Sachin Pilot Net Worth)

सचिन पायलट की नेट वर्थ की बात करे तो साल 2023 में नामांकित हलफनामा के अनुसार इनकी कुल संपत्ति 7 करोड़ 12 लाख रूपये के  है. इनके पास चल संपत्ति 5.71 करोड़ और अचल संपत्ति डेढ़ करोड़ रूपये है. बैंक अकाउंट में 1.82 करोड़ रुपये और  2 करोड़ 50 लाख रुपये एनएसएस व बीमा में इन्वेस्ट किया है.

सचिन पायलट सोशल मीडिया (Sachin Pilot Social Media)

Twitter यहाँ क्लिक करे
Instagram यहाँ क्लिक करे
Facebook यहाँ क्लिक करे

 

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना सचिन पायलट का जीवन परिचय (Sachin Pilot Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : सचिन पायलट का असली नाम क्या है?
Ans : सचिन प्रसाद बिधुड़ी

Q : सचिन पायलट का जन्म कहाँ हुआ था?
Ans : सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, भारत

Q : सचिन पायलट का जन्म कब हुआ था?
Ans : 7 सितंबर 1977

Q : सचिन पायलट का जन्मदिन कब है?
Ans : 7 सितंबर को

Q : सचिन पायलट की एजुकेशन क्या है?
Ans : बीए ऑनर्स, मार्केटिंग में डिप्लोमा और एमबीए

Q : सचिन पायलट की पत्नी का नाम क्या है?
Ans : सारा अब्दुल्ला पायलट

Q : सचिन पायलट के बेटे का नाम क्या है?
Ans : आरान पायलट और वेहान पायलट

Q : सचिन पायलट के बच्चों का नाम
Ans : आरान पायलट और वेहान पायलट

Q : सचिन पायलट को पायलट क्यों कहा जाता है?
Ans : सचिन पायलट का असली नाम सचिन प्रसाद बिधुड़ी है. इनके पिताजी का असली नाम राजेश्वर प्रसाद सिंह बिधूड़ी था जो इंडियन एयरफ़ोर्स में फाइटर जेट के पायलट थे. इंदिरा गांधी को इनका नाम बड़ा लगता था तो इन्होने चुनाव नामांकन के दौरान राजेश्वर प्रसाद सिंह बिधूड़ी की जगह राजेश पायलट कर दिया. इसके बाद से इनके बच्चो का सरनेम पायलट हो गया.

Q : सचिन पायलट कितनी बार उप मुख्यमंत्री बना?
Ans : सचिन पायलट एक बार उप मुख्यमंत्री बने वो भी 17 दिसंबर 2018 को.

Q : दिल्ली में सचिन पायलट कौन सी जगह रहते हैं?
Ans : 3, सफदरजंग रोड, नई दिल्ली-110011

Q : सचिन पायलट कौन है गुर्जर या जाट?
Ans : सचिन पायलट गुज्जर समुदाय से आते है.

Q : राजस्थान में सचिन पायलट को क्या पद मिला?
Ans : सचिन पायलट टोंक के विधायक है.

Q : सचिन पायलट की बहन का नाम क्या है?
Ans : सारिका पायलट

Q : सचिन पायलट के पिता का नाम क्या है?
Ans : राजेश पायलट

Q : सचिन पायलट की उम्र कितनी है
Ans : 47 साल (2023)

यह भी पढ़े

Previous articleराजेंद्र सिंह गुढ़ा का जीवन परिचय | Rajendra Singh Gudha Biography in Hindi
Next articleहनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय | Hanuman Beniwal Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here