किरोड़ी लाल मीणा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, राज्यसभा सांसद, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, जाति, बच्चे, पिता, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ, (Dr. Kirodi Lal Meena Biography In Hindi, Wiki, Kon Hai, Member Of Indian Parliament, News, Political Career, Religion, Cast, Age, Dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Children, Son, Daughter, Marriage, Net Worth)
Dr. Kirodi Lal Meena Ka Jivan Parichay – किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान की राजनीति से लम्बे समय से जुड़े हुए है. जातिगत समीकरण की बात यदि करें तो किरोड़ी लाल मीणा राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मीणा जनजाति का नेतृत्व करते है. राज्य में मीणा जाति की आबादी 6 प्रतिशत से भी अधिक है. इसलिए सभी पार्टियों के लिए इनका वोट मायने रखता है. किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी से लम्बे समय से जुड़े रहे है. हालांकि बीच के कुछ वर्षो में इन्होने बीजेपी से किनारा कर लिया था मगर बाद में पुनः बीजेपी का हिस्सा बन गए और बीजेपी कोटे से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. वर्तमान में पार्टी की ओर से उन्हें फिर से राज्य की राजनीति में सक्रिय भूमिका की जिम्मेदारी देने के संकेत मिल रहे है क्योकि उन्हें बीजेपी की ओर से राजस्थान के सवाई माधोपुर से विधानसभा का टिकट दिया गया है. किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान बीजेपी के सबसे सक्रिय नेताओ में आते है, वे लोगो के बीच बहुत लोकप्रिय भी रहे है. आज के इस लेख में हम आपको किरोड़ी लाल मीणा का जीवन परिचय (Dr. Kirodi Lal Meena Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.
किरोड़ी लाल मीणा का जीवन परिचय (Dr. Kirodi Lal Meena Biography in Hindi)
नाम (Name) | किरोड़ी लाल मीणा (Dr. Kirodi Lal Meena) |
जन्म तारीख (Dr. Kirodi Lal Meena Date Of Birth) | 03 नवंबर 1951 |
जन्म स्थान (Place) | जैसलमेर, राजस्थान, भारत |
उम्र (Dr. Kirodi Lal Meena Age) | 71 साल (2023) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाति (Dr. Kirodi Lal Meena Cast) | मीणा |
व्यवसाय (Occupation) | डॉक्टर और राजनेता |
वर्तमान पद (Current Position) | सवाई माधोपुर से विधायक |
राजनीतिक दल (Political Party) | भारतीय जनता पार्टी |
शिक्षा (Educational Qualification) | एमबीबीएस |
स्कूल (School) | – |
कॉलेज (College) | सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | वृषभ |
भाषा (Languages) | हिंदी,राजस्थानी और इंग्लिश |
वैवाहिक स्थिति (Dr. Kirodi Lal Meena Marital Status) | शादीशुदा |
संपत्ति (Net Worth ) | 2 करोड़ |
स्थायी पता (Dr. Kirodi Lal Meena Permanent Address) | ग्राम-खोहरा मुल्ला, पोस्ट – बड़ाजुर्ग, तहसील – महवा, जिला दौसा |
वर्तमान पता (Dr. Kirodi Lal Meena Present Address) | जयपुर |
मोबाइल नंबर (Dr. Kirodi Lal Meena Contact Mobile Number) | 9013180073,9414077707 |
ईमेल (Dr. Kirodi Lal Meena Email id) | – |
कौन है किरोड़ी लाल मीणा (Who is Dr. Kirodi Lal Meena)
किरोड़ी लाल मीणा पेशे से डॉक्टर हैं और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हैं. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से सवाई माधोपुर सीट से विधायक है. शुरुआत से ही वह बीजेपी से चुनाव लड़ते रहे लेकिन साल 2008 में आंतरिक मतभेदों के कारण उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी और साल 2018 में एक बार फिर पार्टी में शामिल हो गए. किरोड़ी लाल कैबिनेट मंत्री और खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की कमान संभाली. साल 2009 में लोकसभा सांसद बने.
राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों के मोबाइल नंबर की सूची
किरोड़ी लाल मीणा का जन्म और परिवार (Dr. Kirodi Lal Meena Birth & Family)
किरोड़ी लाल मीणा का जन्म 3 नवंबर 1951 को राजस्थन के दौसा में हुआ था. पिता का नाम मनोहर लाल मीणा और माता का नाम फुला देवी था. उनके पिता किसान थे. मीणा की पत्नी का नाम गोलमा देवी है जो सक्रिय राजनीति में रह चुकी है और दो बार विधायक चुनी गई थी. किरोड़ी लाल मीणा की एक धर्म पुत्री भी है. उनका नाम सुमन बैरवा है, जिसका उन्होंने पिता की तरह फर्ज निभाया और फरवरी 2023 में सुमन का विवाह सोनू बैरवा के साथ पुरे हिन्दू रीति रिवाज से किया. सुमन के पिता वर्ष नवंबर 2022 आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली थी और फिर इसके बाद सुमन के परिवार के सामने नया संकट खड़ा हो गया था. ऐसे में सांसद किरोड़ी लाल मीणा आगे आये और उन्होंने सुमन का धर्म पिता बनकर बच्ची का विवाह किया. किरोड़ी लाल मीणा अनुसूचित जनजाति (ST) से है और वे मीणा जाति से आते है.
किरोड़ी लाल मीणा जमीन से जुड़े नेता माने जाते है. मीणा राज्य के बेरोजगार युवाओ व किसानों की समस्याओ के अलावा राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर आये दिन सरकार के विरोध में सड़को पर उतरते रहें है. वे आये दिन लोगो के मदद के लिए भी आगे आते रहे है. लोग उनके पास से खाली हाथ वापस नहीं जाते है. अब यही कारण है कि उन्हें लोग पूर्वी राजस्थान में किरोड़ी बाबा के उपनाम से भी पुकारते है.
किरोड़ी लाल मीणा की शिक्षा (Dr. Kirodi Lal Meena Education Qualification)
किरोड़ी लाल मीणा ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, राजस्थान से एमबीबीएस की पढाई कर चुके है. राजनीति में आने से पहले वे पेशे से एक डॉक्टर हुआ करते थे.
किरोड़ी लाल मीणा का राजनीतिक सफ़र (Dr. Kirodi Lal Meena Political Career)
किरोड़ी लाल मीणा युवा अवस्था से ही राजनीति में कदम रख दिया था. वे छात्र राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जल्द ही उनकी पहचान एक क्षेत्रीय स्तर के नेताओ में होने लगी. इंदिरा गाँधी के द्वारा लगाए गए आपातकाल में वे सतरह महीने के लिए जेल भी जा चुके है.
उन्ही दिनों वे संघ से भी जुड़ गए थे जो उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुआ. लेकिन सक्रिय राजनीति में मीणा का आगमन वर्ष 1995 में हुआ था. बीजेपी के टिकट पर उन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज किया था. बाद में वे 1998 से लेकर 2003 तक बामनवास से विधायक रहें और फिर 2003 से लेकर 2008 तक वे सवाई माधोपुर से बीजेपी से विधायक रहे. वर्ष 2013 से लेकर वर्ष 2017 तक वे लालसोट से चुने गए थे. लेकिन इसी बीच उनके राजनीतिक करियर में उलट फेर देखने को मिला. उनका बीजेपी की राज्य इकाई से कुछ मतभेद हो गया. जिसके बाद उन्हें बीजेपी से निष्काषित कर दिया गया. लेकिन महत्वकांशी मीणा की राजनीतिक यात्रा इससे नहीं रुकी. वे एक क्षेत्रीय पार्टी नेशनल पीपुल्स में शामिल हो गए. हालांकि इससे उन्हें कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं हुई और अंत में वे पुनः बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद 8 अप्रैल 2018 को उन्हें बीजेपी कोटे से राज्यसभा नामित होकर राज्य सभा सांसद बन गए. वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2018 तक वे बीजेपी से बाहर रहे है.
किरोड़ी लाल मीणा पांच बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुके है. वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में राजस्थान से चुनकर आने वाले वे एकमात्र निर्दलीय सांसद थे. वे 8वीं, 11वीं, 12वीं, 13वीं और 14वीं राजस्थान विधानसभा में विधायक रह चुके है जबकि 9वीं और 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे है. वे पहली बार वर्ष 1989 से 1991 तक और पुनः दूसरी बार वर्ष 2009 से 2014 तक लोकसभा सदस्य रह चुके है. 2018 में वे राज्यसभा सदस्य चुने गए.
किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी की ओर से राज्य में विधानसभा चुनाव 2023 में उतारने की तैयारी कर चुकी थी. इसी रणनीति के अंतर्गत उन्हें राज्य के सवाई माधोपुर विधानसभा से टिकट दिया गया. इसी एक साथ बाबा ने कांग्रेस के नेता दानिश अबरार को 55 हज़ार 510 वोट से हराकर संसद से विधानसभा पहुंचे। 2023 के चुनाव में बाबा को 81 हज़ार 87 वोट मिले है।
राजस्थान की मीणा जाति
मीणा जाति राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश में भी निवास करती है. यह जाति भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार से उत्पन्न हुई मानी जाती थी और यदि इतिहास की बात करें तो इस जाति का इतिहास छठी शताब्दी से भी पहले की बताई जाती है. वर्तमान में यह जाति ज्यादातर राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, करोली, दौसा का क्षेत्र जो वैदिक काल के मत्स्य गणराज्य के भाग माने जाते है, वहां निवास करते है. चाहे राजनीतिक हो या सामाजिक हो, राजस्थान में इस जाति का अपना ही एक महत्व रखता है.
किरोड़ी लाल मीणा की कुल संपत्ति (Dr. Kirodi Lal Meena Net Worth)
राज्यसभा चुनाव के समय उनके द्वारा दिए एफिडेविट के अनुसार किरोड़ी लाल मीणा की चल अचल सम्पत्ति मिलाकर कुल लगभग दो करोड़ है.
निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना किरोड़ी लाल मीणा का जीवन परिचय (Dr. Kirodi Lal Meena Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : किरोड़ी लाल मीणा कौन है?
Ans : सवाई माधोपुर से विधायक
Q : किरोड़ी लाल मीणा का गांव कौन सा है?
Ans : राजस्थान के दौसा जिले के महवा के पास खोररा मुल्ला
यह भी पढ़े
- जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय
- डॉ. सतीश पूनिया का जीवन परिचय
- सचिन पायलट का जीवन परिचय
- रिवाबा जडेजा का जीवन परिचय
- अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय
- सुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन परिचय
- ज्योतिरादित्य सिंधिया का जीवन परिचय
- दिव्या मदेरणा का जीवन परिचय
- हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय
- अशोक गहलोत का जीवन परिचय
- चंद्र प्रकाश जोशी का जीवन परिचय
- राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जीवन परिचय
- दीया कुमारी का जीवन परिचय
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जीवन परिचय
- बाबा बालक नाथ का जीवन परिचय
- विष्णु देव साय का जीवन परिचय
- भजनलाल शर्मा का जीवन परिचय