वसुंधरा राजे का जीवन परिचय | Vasundhara Raje Biography in Hindi

1/5 - (1 vote)

वसुंधरा राजे का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पति, जाति, बच्चे, बहन, पिता, हस्बैंड डिटेल, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ, (Vasundhara Raje In Hindi, Wiki, History, Kon Hai, Chief Minister Of Rajasthan, News, Political Career, Religion, Cast,  Age, Dob, Birthday, Family, Education Qualification, Husband, Child, Son, Daughter, Marriage, Net Worth)

राजस्थान की राजनीति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. हर पांच साल में यहाँ सरकार बदलने का रिवाज रहता है. पांच साल कांग्रेस तो पांच साल बीजेपी. इनमें एक चेहरा अक्सर सुर्खियों में रहता है, वो है वसुंधरा राजे का. वसुंधरा राजे राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. और दो बार इस पद पर आसीन हो चुकी है. राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाली राजे के पिता ग्वालियर के अंतिम महाराजा थे. राजनीति वसुंधरा को विरासत में मिली है. पहले पिता राजनीति में थे, फिर उनके निधन के बाद मां ने कमान संभाली और आठ बार ग्वालियर और गुना से सांसद रह चुकी है. वसुंधरा राजे ने अपना पहला चुनाव साल 1984 में मध्य प्रदेश की भिंड लोकसभा से लड़ा था और वह इस चुनाव में हार गई थीं. हालाँकि इस चुनाव के बाद उन्होंने अपने हर चुनाव में जीत दर्ज की और दो बार बीजेपी से राजस्थान की मुख्यमंत्री बनी. वसुंधरा राजे के राजनीतिक जीवन के पीछे भैरों सिंह शेखावत का खास योगदान रहा है. यही कारण था कि जब राजस्थान की राजनीति से दूर रहने वाली वसुंधरा अब राजस्थान की जनता की पहली पसंद हो गई.

आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जीवन परिचय (Vasundhara Raje Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Vasundhara Raje Biography in Hindi

वसुंधरा राजे का जीवन परिचय (Vasundhara Raje Biography in Hindi)

नाम (Name) वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 8 मार्च 1953
जन्म स्थान (Place) मुम्बई, महाराष्ट्र
उम्र (Vasundhara Raje Age) 70 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
व्यवसाय  (Occupation) राजनेता
वर्तमान पद (Current Position) बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झालरापाटन से विधायक
राजनीतिक दल (Political Party) भारतीय जनता पार्टी
शिक्षा (Educational Qualification) ग्रेजुएट
स्कूल (School) कॉन्वेंट स्कूल, तमिलनाडु
कॉलेज (College) सोफिया कॉलेज फॉर वोमेन, मुंबई
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) वृषभ
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश, राजस्थानी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) सेपरेटेड
संपत्ति (Net Worth ) 4 करोड़
स्थाई घर का पता (Vasundhara Raje House Address) 13, सिविल लाइन्स जयपुर, राजस्थान 302006
वर्तमान पता (Vasundhara Raje House Address) 13, सिविल लाइन्स जयपुर, राजस्थान 302006
ऑफिस का पता (Vasundhara Raje Delhi Residence Address)
मोबाइल नंबर (Vasundhara Raje Contact Mobile Number) 9810080808
ईमेल (Vasundhara Raje Email id) [email protected]

कौन है वसुंधरा राजे (Who is Vasundhara Raje)

वसुंधरा राजे ग्वालियर के आखिरी सत्ताधारी महाराजा जीवाजीराव सिंधिया की बेटी है. राज घराने परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजे वर्तमान में बीजेपी से झालरापाटन से विधायक और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री का पद संभाल चुकी है और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्रिमंडल में लघु उद्योग और कृषि और ग्रामीण उद्योग मंत्री बनी. इनके बेटे का नाम दुष्यंत सिंह है जो झालावाड़-बारां लोकसभा सांसद है.

वसुंधरा राजे का जन्म और परिवार (Vasundhara Raje Birth & Family)

वसुंधरा राजे का जन्म मुंबई में 8 मार्च 1953 में हुआ. इनके पिता महाराजा स्व. श्री जीवाजीराव सिंधिया ग्वालियर के आखिरी महाराजा थे. और माता का नाम राजमाता विजय राजे सिंधिया है. राजघराने से ताल्लुक रखने वाली राजे का एक भाई स्व. माधवराव सिंधिया और तीन बहने है. भाई माधवराव सिंधिया कांग्रेस पार्टी में मंत्री रह चुके है. और बहन पद्मावती राजे बर्मन, उषा राजे राणा और यशोधरा राजे है. यशोधरा राजे बीजेपी की मध्यप्रदेश सरकार में  खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास और रोजगार मंत्री के पद पर आसीन है.

राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों के मोबाइल नंबर की सूची

वसुंधरा राजे का परिवार (Vasundhara Raje family Information)

पिता का नाम (Vasundhara Raje Father Name) स्व. जीवाजीराव सिंधिया
माता का नाम (Vasundhara Raje Mother Name) स्व. विजयाराजे सिंधिया
भाई का नाम (Vasundhara Raje Brother Name) स्व.माधवराव सिंधिया
बहन का नाम (Vasundhara Raje Sister Name) यशोधरा राजे, पद्मा राजे, उषा राजे,
पति का नाम  (Vasundhara Raje husband Name) हेमंत सिंह
बच्चे (Vasundhara Raje Children) 1 बेटा
बेटे का नाम (Vasundhara Raje Son) दुष्यंत सिंह
भतीजे का नाम (Vasundhara Raje Nephew) ज्योतिरादित्य सिंधिया

वसुंधरा राजे का निजी जीवन (Vasundhara Raje Personal Life)

वसुंधरा राजे की शादी 17 नवंबर 1972 को शाही धौलपुर परिवार के महाराजा राणा हेमंत सिंह से हुई थी. इनका एक बेटा है जिनका नाम दुष्यंत सिंह है. वह झालावाड़-बारां लोकसभा सांसद है. शादी के एक साल बाद आपसी अनबन के चलते दोनों की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा दिन नहीं चल पाई. और दोनों अलग हो गए.

वसुंधरा राजे की शिक्षा (Vasundhara Raje Education Qualification)

राजघराने परिवार से नाता रखने वाली राजे की शुरूआती स्कूल की शिक्षा तमिलनाडु के कोडाइकनाल में प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल से हुई और इसके बाद मुंबई के सोफिया कॉलेज फॉर वूमेन कॉलेज में दाखिला लिया जहाँ से इकोनिमिक्स के साथ साथ पोलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.  

वसुंधरा राजे का राजनीतिक सफ़र (Vasundhara Raje Political Career)

  • वसुंधरा राजे की राजनीती करियर की शुरुआत साल 1984 में हुई जब उन्होंने मध्य प्रदेश के भिंड लोकसभा क्षेत्र से अपना पहला चुनाव लड़ा. लेकिन इस चुनाव के दौरान तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हो गई थी जिसके बाद लोगो में कांग्रेस के प्रति सहानुभूति हो गई थी. इसका नतीजा यह हुआ कि वसुंधरा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण पाल सिंह थे और वह भारी वोटों से जीत गए.
  • इस चुनाव के बाद इन्हें भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का मेम्बर बनाया गया. और साल 1985 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने थे, उन्होंने धौलपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा और इस चुनाव में जीत हासिल की. यह उनकी पहली बड़ी सफलता थी.
  • वसुंधरा राजे अपने पुरे राजनीती करियर में पांच बार विधायक जिसमे 1 बार धौलपुर से और 4 बार झालरापाटन से  और पांच बार झालरापाटन लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनी गई.  saal 1987 में  राजे को राजस्थान भाजपा के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
  • वसुंधरा राजे बीजेपी की ओर से साल 2003 में पहली बार राजस्थान की मुख्यमंत्री बनीं. और इसी के साथ उन्होंने राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का परचम लहराया. इसके बाद उन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. और इस तरह वे साल 2008 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के पद पर बनी रहीं.
  • इसके बाद, 2008 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुमत हासिल करने में विफल रही और कांग्रेस की सरकार बनी. इसके बाद साल 2013 में बीजेपी की ओर से राजे फिर दूसरी बार राजस्थान की मुख्यमंत्री बनीं. पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद साल 2018 में एक बार फिर कांग्रेस बहुमत जुटाने में सफल रही और राजे को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा. हालांकि इस चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र से राजे ने जीत हासिल की थी.    

वसुंधरा राजे की कुल संपत्ति (Vasundhara Raje Net Worth)

2018 राजस्थान विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के मुताबिक वसुंधरा राजे की संपत्ति इस प्रकार है-

क्र.सं  विवरण वसुंधरा राजे की संपत्ति
1 घर 45 लाख रूपये
2 नकद 1 लाख 29 हज़ार 830 रूपये
3 बैंक अकाउंट 52 लाख
4 फिक्स्ड डिपाजिट 1 लाख 55 हजार रूपये
5 व्यक्तिगत ऋण 62 लाख रूपये
6 वाहन
7 आभूषण 1 करोड़ रूपये

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना वसुंधरा राजे का जीवन परिचय (Vasundhara Raje Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : वसुंधरा राजे की कौन सी जाती है?
Ans :

Q : वसुंधरा राजे सिंधिया की कितनी बहन है?
Ans :  तीन बहन  

Q : वसुंधरा राजे का जन्म कहाँ हुआ?
Ans : मुम्बई में

Q : वसुंधरा राजे आज कहां है
Ans : जयपुर में

Q : वसुंधरा राजे कितनी बार मुख्यमंत्री बनी
Ans : 2 बार साल 2003 और 2008 में

Q : वसुन्धरा राजे सिंधिया विवाह दिनांक
Ans : 17 नवंबर 1972 को

Q : वसुंधरा राजे के कितने बच्चे हैं
Ans : 1 बेटा

Q : वसुंधरा राजे के बेटे का नाम क्या है?
Ans : दुष्यंत सिंह

Q : क्या वसुंधरा राजे विधायक हैं?
Ans : झालरापाटन से विधायक है.

Q : वसुंधरा राजे सिंधिया के पिता का क्या नाम है?
Ans : स्व. जीवाजीराव सिंधिया

Q : वसुंधरा राजे किसकी बेटी है?
Ans : ग्वालियर के आखिरी महाराजा जीवाजीराव सिंधिया और राजमाता विजय राजे सिंधिया की.

यह भी पढ़े

Previous articleडॉ. सतीश पूनिया का जीवन परिचय | Dr. Satish Poonia Biography in Hindi
Next articleराजस्थान विधानसभा सीट कितनी है 2023 | Rajasthan Vidhan Sabha Seats In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here