दीया कुमारी का जीवन परिचय | Diya Kumari Biography in Hindi

Rate this post

दीया कुमारी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, इतिहास, पूर्व लोकसभा सांसद, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पति, जाति, बच्चे, पिता, हस्बैंड डिटेल, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ, (Diya Kumari Biography In Hindi, Wiki, History, Kon Hai, deputy cm rajasthan, News, Political Career, Religion, Cast,  Age, Dob, Birthday, Family, Education Qualification, Husband, Children, Son, Daughter, Marriage, Net Worth)

Diya Kumari Biography in Hindi – भारत की राजनीति में इतिहास के रहें राज घरानों की महत्वपूर्ण सक्रियता रही है मगर उनमें से कुछ ही शीर्ष पद तक पहुंच पाएं है. राजघराने से आकर शीर्ष पद पाने वालो में वसुंधरा राजे का नाम प्रमुख है. उन्होंने राजस्थान बीजेपी का लम्बे समय तक नेतृत्व किया और राज्य की मुख्य मंत्री का पद भी संभाला. लेकिन हाल के दिनों में राजस्थान की राजनीति में एक और नाम प्रमुखता से उभर रहा है, जो राजस्थान, जयपुर के पूर्व शाही परिवार की सदस्य है और उनका नाम है, दीया कुमारी. 

दीया कुमारी (Princess Diya Kumari) राजस्थान बीजेपी में प्रमुख चेहरा मानी जाती रही है. राजसमंद लोकसभा से सांसद बनने के बाद उन्हें पार्टी की ओर से पुनः राज्य इकाई की जिम्मेदारी सौपी गई है और इसी के अंतर्गत उन्हें जयपुर के विद्याधर नगर से विधानसभा का टिकट देने की घोषणा की गई है. और इसी के साथ उन्होंने राजस्थान चुनाव में विद्याधर नगर सीट से 71,368 से भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की और इसी के साथ उन्हें राजस्थान का  उपमुख्यमंत्री (deputy cm rajasthan) बनाया गया है।  इस लेख में हम आपको दीया कुमारी का जीवन परिचय (Diya Kumari Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Diya Kumari Biography in Hindi

दीया कुमारी का जीवन परिचय (Diya Kumari Biography in Hindi)

नाम (Name) दीया कुमारी (Diya Kumari)
जन्म तारीख (Diya Kumari Date Of Birth) 30 जनवरी 1971
जन्म स्थान (Place) जयपुर, राजस्थान, भारत
उम्र (Diya Kumari Age) 52 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Diya Kumari Cast) राजपूत
व्यवसाय  (Occupation) राजनेता और जयपुर के पूर्व शाही परिवार की सदस्य
वर्तमान पद (Current Position) राजस्थान की डिप्टी सीएम,  विद्याधर नगर से विधायक
राजनीतिक दल (Political Party) भारतीय जनता पार्टी
शिक्षा (Educational Qualification) डॉक्टरेट में दर्शनशास्त्र
स्कूल (School) महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर
कॉलेज (College) लंदन
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) वृषभ
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश,
वैवाहिक स्थिति (Diya Kumari Marital Status) तलाकशुदा 
संपत्ति (Net Worth ) 19 करोड़
वर्तमान पता (Diya Kumari House Address) सिटी पैलेस, जयपुर
ऑफिस का पता (Diya Kumari Delhi Residence Address) बंगला नंबर 16, सिविल लाइन्स, जयपुर
मोबाइल नंबर (Diya Kumari Contact Mobile Number) 9829050077, 01412222199
ईमेल (Diya Kumari Email id) [email protected]

कौन है दीया कुमारी (Who is Diya Kumari)

दीया कुमारी भारत में ब्रिटिश राज के दौरान जयपुर रियासत के आखिरी शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती (Diya Kumari Jaipur Royal Family) है. राज घराने परिवार से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी वर्तमान में बीजेपी से जयपुर के विद्याधर नगर से विधायक और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री (diya kumari deputy cm) है। साल 2023 से पहले वह राजसमंद लोकसभा से सांसद थी. और साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक भी रही है.  

दीया कुमारी का जन्म और परिवार (Diya Kumari Birth &Family)

दीया कुमारी (Rajkumari Diya Kumari Jaipur) का जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर के पूर्व राजा एवं होटल व्यवसायी ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह और पद्यमिनी देवी (Padmini Devi) के घर हुआ. दीया कुमारी अपने माता पिता की इकलौती संतान है. उनके माता पिता के कोई लड़का नहीं था इसलिए उन्होंने दीया कुमारी को ही अपना उत्तराधिकारी बना दिया.

दीया कुमारी जयपुर की राजमाता कहलाने वाली गायत्री देवी (Gayatri Devi) की पोती है. उनकी दादी गायत्री देवी भी अपने समय में राजनीति में रह चुकी थी जबकि उनके पिता एक सैन्य अधिकारी थे. पिता के सेना में होने से उनका जीवन राजसी ठाट-बाट से दूर बेहद अनुशासन भरे माहौल में बीता. उनका बचपन सैन्य अधिकारियों के बच्चो के बीच गुजरा. जयपुर से प्रकशित एक अखबार में लिखे गए लेख में उन्होंने कहा था, ‘बचपन में मुझे बहुत ही अनुशासित रखा गया. मुझे कभी यह लगा ही नहीं कि मेरे सम्बन्ध एक राज घराने से है या मैं कोई खास हूँ.’ अब यही कारण है कि दीया कुमारी के राजघराने से होने के बावजूद आम जनता के बीच अधिक लोकप्रिय है. जनता उन्हें अपने बीच रहने वाले व्यक्तित्व के रूप में मानती है.

दीया कुमारी का परिवार (Diya Kumari family Information)

पिता का नाम (Diya Kumari Father Name) स्वर्गीय श्री ब्रिगेडियर भवानी सिंह
माता का नाम (Diya Kumari Mother Name) श्रीमती पद्मिनी देवी
बच्चे (Diya Kumari Children) 2 बेटे 1 बेटी
बेटी का नाम (Diya Kumari Daughter) राजकुमारी गौरवी कुमारी
बेटों का नाम (Diya Kumari Son) पद्मनाभ सिंह, महाराजा लक्षराज प्रकाश सिंह

दीया कुमारी का निजी जीवन (Diya Kumari Personal Life)

दीया कुमारी ने वर्ष 1997 में राजघराने से अलग एक सामान्य घर के लड़के सीए नरेंद्र सिंह राजावत (Diya Kumari Husband) से विवाह (Narendra Singh Diya Kumari love story) कर लिया. इससे उन्हें माता पिता के रोष का सामना करना पड़ा मगर वे अपने निर्णय पर अडिग रही. हालांकि विवाह के 21 वर्ष बाद वर्ष 2018 में दोनों का तलाक हो गया. दीया कुमारी के तीन संतान है. पद्मनाथ सिंह (Padmanabh Singh), लक्ष्य राज सिंह और बेटी गौरवी कुमारी है.

दीया कुमारी की शिक्षा (Diya Kumari Education Qualification)

दीया कुमारी की शिक्षा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में हुई है. उनकी आरंभिक शिक्षा दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में हुई. बाद में जी डी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई में हुई और अंत में जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में हुई. स्कूली शिक्षा के बाद वे लंदन चली गई. वहां उन्होंने डेकोरेटिव पेंटिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया.

दीया कुमारी का राजनीतिक सफ़र (Diya Kumari Political Career)

दीया कुमारी की राजनीतिक यात्रा अधिक लम्बी नहीं है. वह वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई. इससे पहले वह किसी भी पार्टी की सदस्य नहीं थी और न ही वह किसी प्रकार की सक्रिय राजनीति में थी. दीया कुमारी को राजनीतिक में लाने का श्रेय आज के उनके विरोधी खेमा की मुखिया वसुंधरा राजे को जाता है. वसुंधरा राजे ही उन्हें राजनीति में लेकर आयी थी.

दीया कुमारी 10 सितंबर 2013 को हुए जयपुर की एक रैली में नरेंद्र मोदी व राजनाथ सिंह की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुई थी. उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे जबकि केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए का शासन हुआ करता था. उस रैली में दीया कुमारी के अलावा आज के समय में भाजपा में बड़े कद रखने वाले नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर भाजपा में शामिल हुए थे.

यहाँ अगर जातिगत समीकरण की बात करें तो दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौर दोनों ही राजपूत वर्ग से आते है. अगर चुनावी समीकरण की बात करें तो राजस्थान में राजपूत वोटो की संख्या दस प्रतिशत से भी अधिक है, जो किसी भी पार्टी को सत्ता में लाने और सत्ता से बेदखल करने की क्षमता रखती है. अब यही कारण है राजस्थान में भाजपा की ओर पूर्व में रहे मुख्यमंत्री का चेहरा भी राजपूत ही रहे है. वसुंधरा राजे भी राजपूत वर्ग से ही आती है और अब उनके स्थान पर पार्टी की ओर से दीया कुमारी को आगे किया गया है.

बीजेपी को ज्वाइन करने के बाद पार्टी ने उन्हें वर्ष 2015 में सवाई माधोपुर विधानसभा से टिकट दिया और वे पार्टी की उम्मीद पर खरी उतरते हुए अपने पहले ही चुनाव में जीत दर्ज की उसके बाद पार्टी की ओर से उन्हें लोक सभा के लिए टिकट दिया गया. पार्टी ने उन्हें राजसमंद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया और एक बार फिर वे जीत दर्ज की और इस जीत के साथ वे देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा की सदस्य बन गई.  

वर्तमान में दीया कुमारी का कद राजस्थान के शीर्ष नेताओ में आता है. उन्हें जयपुर के विद्याधर विधानसभा से टिकट दिया गया था। राजस्थान चुनाव 2023 में उन्होंने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71, हज़ार 368 वोट से जीतकर एक बार फिर विधानसभा पहुंची। इस चुनाव में उन्हें 1 लाख 58 हज़ार 516 वोट मिले है। 

12 दिसंबर 2023 को सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा को राजस्थान का  मुख्यमंत्री और दीया कुमारी को  उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। 

दीया कुमारी का व्यक्तित्व (Diya Kumari Personality In Hindi)

52 वर्षीय (Diya Kumari age) दीया कुमारी भले ही राजघराने से आती है मगर उनका व्यक्तित्व सामान्य जन के सामान है. वह वीवीआईपी कल्चर (Princess of Jaipur Diya Kumari) से दूर रहती है और आम जनता के साथ उठती बैठती है, उनके समारोह में भाग लेती है. वह नेत्री होने के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी भाग लेती रही है. जनता उन्हें अपने बीच की नेत्री मानती है.

दीया कुमारी की कुल संपत्ति (Diya Kumari Net Worth)

2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे (Diya Kumari Affidavit) के मुताबिक दीया कुमारी की संपत्ति 19 करोड़ 19 लाख 87 हजार 382 रूपये और 53 पैसे है. उनके  सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 2 करोड़ 90 लाख 84 हजार 560 रूपये है. उनके पास 75 लाख 40 हजार 734 रुपये की कीमत के कीमती आभूषण हैं.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना दीया कुमारी का जीवन परिचय (Diya Kumari Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : दीया कुमारी किसकी बेटी है?
Ans : महाराजा सवाई सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की

Q : दिया कुमारी की मां कौन है?
Ans : महारानी पद्मिनी देवी

Q : राजस्थान का अंतिम राजा कौन है?
Ans : लेफ्टिनेंट जनरल महाराजा सवाई श्री मानसिंह

Q : दिया कुमारी की बेटी कौन है?
Ans : राजकुमारी गौरवी कुमारी

Q : दीया कुमारी का मोबाइल नंबर
Ans : 141-2222121, 2222199

यह भी पढ़े

Previous articleराजस्‍थान के नए मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा का जीवन परिचय |  Rajasthan New Chief Minister Bhajan Lal Sharma Biography in Hindi
Next articleविजय दिवस 16 दिसंबर 1971 | Vijay Diwas 16 December in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here