एस जयशंकर का जीवन परिचय | S Jaishankar Biography in Hindi

Rate this post

एस जयशंकर का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, विदेश मंत्री, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ, (S Jaishankar In Hindi, Wiki, History, kon hai, foreign Minister, News, Political Career, Religion, Cast,  Age, dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Child, Son, Daughter, Marriage, Net Worth)

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्यरोक्रेट्स परिवार से ताल्लुक रखते है. वर्ष 2019 में केंद्रीय मंत्री बनने से पहले भारतीय विदेश सेवा में रहते हुए भारत के सचिव, चेक गणराज्य, अमेरिका और चीन में भारतीय राजदूत के साथ-साथ सिंगापुर में उच्चायुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है. डॉ. एस जयशंकर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, रूसी, जापानी और हंगेरियन जैसी 6 भाषाओं को जानते हैं और कहा जाता है कि रूसी और मध्य एशियाई राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ है खासकर रूस और अमेरिका में उनका अच्छा नेटवर्क है. इनके पिता को “फादर ऑफ इंडियन स्ट्रेटेजिक थॉट्स” कहा जाता है. और यह वह तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के समय सचिव थे लेकिन उन्हें उस पद से हटा दिया गया था। इसके बाद राजीव गांधी के कार्यकाल में उनके जूनियर को सचिव बनाया गया. हाल के दिनों में उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने मेरे पिता की उपेक्षा कर अपने पद के साथ अन्याय किया है. इनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने इन्हें सबसे असफल विदेश मंत्री बताया गया. तो आज के इस लेख में हम आपको विदेश मंत्री एस जयशंकर का जीवन परिचय (S Jaishankar Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

S Jaishankar Biography in Hindi

एस जयशंकर का जीवन परिचय (S Jaishankar Biography in Hindi)

नाम (Name) एस जयशंकर (S Jaishankar)
पूरा नाम (S Jaishankar Full Name) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
जन्म तारीख (Date Of Birth) 9 जनवरी 1957
जन्म स्थान (Place) नई दिल्ली
उम्र (Age) 68 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
व्यवसाय  (Occupation) राजनेता और पूर्व सिविल सेवक
वर्तमान पद (Current Position) भारत के विदेश मंत्री
राजनीतिक दल (Political Party) भारतीय जनता पार्टी
शिक्षा (Educational Qualification) एमए, एमफिल और  पीएचडी
स्कूल (School) सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली
कॉलेज (College) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) सिंह
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश, रूसी, तमिल, जापानी, चीनी और हंगेरियन
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) शादीशुदा
अवार्ड (Awards) पद्म श्री पुरस्कार (2019)
संपत्ति (Net Worth ) 13 करोड़
घर का पता (S Jaishankar House Address) बंगला नंबर 9, 23 पृथ्वीराज रोड, नई दिल्ली 
ऑफिस का पता ( Office Address) ई ब्लॉक, केंद्रीय सचिवालय, नई दिल्ली, दिल्ली 
मोबाइल नंबर (S Jaishankar Contact Mobile Number) 011 -23011127, 23011165
ईमेल (S Jaishankar Email id) [email protected], [email protected]

कौन है एस जयशंकर (Who is S Jaishankar)

डॉ. एस जयशंकर एक ब्यरोक्रेट्स और राजनेता हैं. उन्होंने मई 2019 में भारत सरकार के विदेश मंत्री (foreign minister s jaishankar) के रूप में पदभार संभाला. बीजेपी में शामिल होने के बाद 2019 से वे गुजरात के राज्यसभा के सदस्य हैं. डॉ. जयशंकर वर्ष 1977 में इंडियन फॉरेन सर्विस ज्वाइन की. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 24 साल थी. 38 साल के अपने करियर में, उन्होंने चीन, चेक गणराज्य और संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय राजदूत और सिंगापुर में हाई कमिश्नर के रूप में कार्य किया. उन्होंने भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते पर बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद वह कुछ समय के लिए टाटा संस में ग्लोबल कॉर्पोरेट के अध्यक्ष रहे और उन्हें वर्ष 2019 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया.

एस जयशंकर का जन्म और परिवार (S Jaishankar Birth & Family)

एस जयशंकर का जन्म देश की राजधानी दिल्ली में 9 जनवरी 1957 को एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ. इनका पूरा नाम सुब्रह्मण्यम जयशंकर है. इनके पिता का नाम स्वर्गीय कृष्णस्वामी सुब्रह्मण्यम था जो ब्यरोक्रेट्स थे. भारत के सबसे प्रमुख नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटेजिस्ट में उनका नाम आता था. और उन्हें “फादर ऑफ इंडियन स्ट्रेटेजिक थॉट्स” भी कहा जाता है. इनका देहांत साल 2011 में हो गया था. एस जयशंकर की माता का नाम सुलोचना है जिन्होंने संगीत में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है और उन्होंने संगीत में काफी ज्ञान भी है.

एस जयशंकर के दो भाई हैं, संजय सुब्रह्मण्यम जो एक इतिहासकार हैं और एस विजय कुमार जो एक आईएएस अधिकारी हैं और भारत के पूर्व ग्रामीण विकास सचिव भी रह चुके हैं.

एस जयशंकर का परिवार (S Jaishankar family Information)

पिता का नाम (S Jaishankar Father Name) स्वर्गीय श्री कृष्णस्वामी सुब्रह्मण्यम
माता का नाम (S Jaishankar Mother Name) सुलोचना सुब्रह्मण्यम
भाई का नाम (S Jaishankar Brother Name) संजय सुब्रह्मण्यम और एस विजय कुमार
पत्नी का नाम  (S Jaishankar Wife Name) क्योको सोमेकावा जयशंकर
बच्चे (S Jaishankar Children) दो बेटें और एक बेटी
बेटों के नाम (S Jaishankar Daughter) मेधा 
बेटी का नाम (S Jaishankar Son) ध्रुव और अर्जुन

एस जयशंकर की शिक्षा (S Jaishankar Education Qualification)

एस जयशंकर ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के द एयर फ़ोर्स स्कूल और बैंगलोर के मिलिट्री स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में एडमिशन लिया जहां से उन्होंने केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन और एम.फिल भी पूरा किया. इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की. डॉ. एस जयशंकर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज लंदन के मेम्बर भी हैं. अपनी पढाई के दौरान ही एस जयशंकर भारतीय सिविल की पढाई भी किया करते थे और साल 1977 में सिर्फ 24 साल की उम्र में भारतीय विदेश सेवा (s jaishankar cleared upsc) में शामिल हुए.  

एस जयशंकर का निजी जीवन (S Jaishankar Personal Life)

डॉ. एस जयशंकर पहली पत्नी शोभा (s jaishankar first wife) से तब मिले जब वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे थे. दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नही चला. बाद में दोनों ने शादी कर ली. कुछ समय बाद कैंसर की वजह से शोभा की मौत हो गई. इसके बाद जब डॉ. एस जयशंकर वर्ष 1996 में जापान में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के रूप में नियुक्त हुए और वर्ष 2000 तक यहां सेवा की, इस दौरान उनकी मुलाकात क्योको सोमेकावा (s jaishankar wife) से हुई. दोनों में दोस्ती हुई और शादी कर ली. शादी के बाद एस जयशंकर की दूसरी पत्नी ने क्योको (s jaishankar and kyoko) ने हिन्दू धर्म अपना लिया. क्योको मीडिया लाइमलाइट से काफी दूर रहती है. और वह बिल्कुल सादा जीवन व्यापन करती है. मज़े की बात यह है कि एस जयशंकर और उनकी पत्नी दोनों का जन्मदिन एक ही तारीख यानि 9 जनवरी को आता है.  इनके (s jaishankar children) दो बेटे ध्रुव, अर्जुन और एक बेटी मेधा है. बड़ा बेटा ध्रुव अमेरिका में एक थिंक टैंक कंपनी में काम करता है और बेटी मेधा लॉस एंजिल्स की फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है.

एस जयशंकर का डिप्लोमेटिक करियर (S Jaishankar Diplomatic Career)

  • 24 साल की उम्र में भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने के बाद एस जयशंकर की पहली सर्विस वर्ष 1979 से 1981 तक मास्को में सोवियत संघ में भारतीय मिशन में सचिव के रूप में था. तीन साल तक यहां काम करने के बाद वे दिल्ली आ गए और राजनयिक गोपालस्वामी पार्थसारथी के यहां रहे और उनके विशेष सहायक के रूप में काम किया.
  • साल 1988 से 1990 तक एस जयशंकर ने श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के सचिव और राजनीतिक सलाहकार के रूप में कार्य किया. इसके बाद 1990 से 1993 तक वे बुडापेस्ट में भारतीय मिशन में काउंसलर रहे. इसके बाद वे दिल्ली लौट आए और यहां विदेश मंत्रालय (पूर्वी यूरोप) में बतौर निदेशक काम किया.
  • साल 1996 से 2000 तक एस जयशंकर ने जापान की राजधानी टोक्यो में भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख के रूप में कार्य किया. इसके बाद उन्हें चेक गणराज्य में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया.
  • साल 2004 से 2007 तक वह दिल्ली में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (अमेरिका) के पद तैनात रहे. इस पद पर रहते हुए, उन्होंने भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते की बातचीत में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
  • एस जयशंकर ने साल 2007 से 2009 तक सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया.
  • साल 2009 के बाद उन्हें चीन में भारत का राजदूत बनाया गया. यहां उन्होंने साढ़े चार साल काम किया और चीन में सबसे लंबे समय तक राजदूत रहे.
  • सितंबर 2013 में एस जयशंकर को संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था. और 29 जनवरी 2015 को इनको भारत का विदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. और इस पद पर जनवरी 2018 तक रहे थे.
  • अपनी सेवा से रिटायर होने के बाद कुछ समय टाटा समूह के ग्लोबल कॉरपोरेट मामलों में प्रेसिडेंट के रूप में काम किया.

एस जयशंकर का राजनीतिक सफ़र (S Jaishankar Political Career)

  • एस जयशंकर का राजनीतिक सफर की शुरुआत हुई साल 2019 में. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया और उनेह अपने मंत्रालय का हिस्सा बनने को कहा था.
  • यह पहली बार हुआ है जब कोई विदेश सचिव अपने काम के दम पर कैबिनेट में शामिल हुआ है. 38 साल तक भारतीय विदेश सेवा में काम करने के बाद अब उनका राजनीतिक सफर शुरू होता है.
  • 31 मई 2019 को उन्हें भारत सरकार में विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया और कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. 5 जुलाई 2019 को बीजेपी से गुजरात से राज्यसभा के लिए सांसद के रूप में चुना गया.
  • साल 2019 में उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से नवाजा गया.

एस जयशंकर के चर्चित बयान  (S Jaishankar Popular Statement)

  • यूरोप ने भारत को रूस से तेल (s jaishankar russian oil) न खरीदने की सलाह दी तो एस जयशंकर ने कहा- यूरोप को इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा कि यूरोप की समस्या दुनिया की समस्या है लेकिन दुनिया की समस्या यूरोप की नहीं है.
  • अमेरिका ने पाक को एफ-16 दिया और कहा कि यह आतंकवाद से लड़ने के लिए है. इस पर एस जयशंकर ने कहा- ये फाइटर प्लेन कहां और किसके खिलाफ इस्तेमाल होते हैं, ये सभी जानते हैं किसी को इस तरह बेवकूफ नहीं बना सकते.
  • म्यूनिख में सुरक्षा सम्मेलन में 92 वर्षीय फाइनेंसर और अरबपति जॉर्ज सोरस ने कहा कि भारत एक लोकतंत्र है लेकिन इसका नेता लोकतांत्रिक नहीं है, तो एस जयशंकर ने कहा कि सोरस बूढ़ा, अमीर, स्वतंत्र और खरनाक है.

एस जयशंकर के पिता को इंदिरा गांधी ने हटाया था सेक्रेटरी पद से

एस जयशंकर के पिता डॉ के सुब्रमण्‍यम (s jaishankar father) भी ब्यरोक्रेट्स हुआ करते थे. वह 1980 में सेक्रेटरी पद पर तैनात थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार आते ही उन्हें पद से हटा दिया गया. और यही राजीव गांधी की सरकार के बाद भी हुआ. एस जयशंकर के पिता को सचिव बनाने के बजाय उनके जूनियर को कैबिनेट सचिव के पद पर तैनात कर दिया गया. उस दौरान उनके पिता को रक्षा मामलों की सबसे ज्यादा जानकारी हुआ करती थी. और वे सिद्धांतों के मार्ग पर चलते थे और शायद इसी वजह से उन्हें सचिव के पद से हटा दिया गया था. यह सभी जानकारी एस जयशंकर ने मीडिया में दिए इंटरव्यू में माध्यम से बताई थी. उनके पिता फिर कभी सचिव नहीं बन सके. लेकिन उनका सपना था कि उनके परिवार से कोई इस पद पर आए. और जब एस जयशंकर के बड़े भाई एस विजय कुमार सेक्रेटरी बने तो उनके पिता का सीना गर्व से फुल गया. लेकिन जब तक जयशंकर सचिव बने उनके पिता का देहांत हो चुका था.

एस जयशंकर की कुल संपत्ति (S Jaishankar Net Worth)

पीएम इंडिया पर प्रकाशित विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी जीवनसाथी की संपत्ति का विवरण 21 जून 2019 की स्थिति के अनुसार कुछ इस प्रकार है –

क्र.सं   विवरण डॉ. एस जयशंकर की संपत्ति डॉ. एस जयशंकर की पत्नी की संपत्ति
1 नकद  1 लाख 20 हज़ार 50 हज़ार
2 बैंक अकाउंट 2 करोड़ 29 लाख
3 निवेश 35 हज़ार
4 व्यक्तिगत ऋण 4 करोड़ 75 लाख 56 लाख 50 हज़ार
5 वाहन 17 लाख 63 हज़ार
6 आभूषण 18 लाख 74 हज़ार 23 लाख 72 हज़ार

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना एस जयशंकर का जीवन परिचय (S Jaishankar Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : डॉ एस जयशंकर कौन है?
Ans : भारत के विदेश मंत्री

Q : भारत के विदेश मंत्री कौन है?
Ans : डॉ एस जयशंकर

Q : डॉ एस जयशंकर का पूरा नाम क्या है?
Ans : सुब्रह्मण्यम जयशंकर

Q : एस जयशंकर का जन्म कब हुआ था?
Ans : 9 जनवरी 1957 में

Q : भारत के विदेश मंत्री के पिता कौन है?
Ans : कृष्णस्वामी सुब्रह्मण्यम

Q : एस जयशंकर की पत्नी का नाम क्या है?
Ans : क्योको सोमेकावा जयशंकर

Q : एस जयशंकर विदेश मंत्री बनने से पहले किस पोस्ट पर नियुक्त थे
Ans : विदेश सचिव

Q : एस जयशंकर के कितने बच्चे है?
Ans : दो बेटें और एक बेटी

Q : एस जयशंकर की योग्यता क्या है?
Ans : एमए, एमफिल और  पीएचडी

यह भी पढ़े

Previous articleवनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल | ICC World Cup 2023 Schedule in Hindi
Next articleदिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में | Happy Diwali Wishes Quotes in Hindi 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here