आईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय | IAS T Ravikant Biography In Hindi

Rate this post

आईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय, बायोग्राफी, जीवनी, न्यूज़, आयु, सीएम भजनलाल शर्मा का प्रमुख सचिव, जन्मदिन, परिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति, रैंक, जन्म तिथि, संपर्क नंबर (IAS T Ravikant Biography in Hindi, Who is T Ravikant, Principal Secretary to Chief Minister of Rajasthan, News, Age, wife, Marriage, Birthday, Family, Cast, Education, Rank, Date of Birth, Contact Number, ias wiki)

IAS T Ravikant Biography In Hindi – राजस्थान में नये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर 2023 को 14वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अब प्रशासनिक फेरबदल शुरू हो गया है. सबसे पहला बड़ा बदलाव खुद मुख्यमंत्री ने किया है. उन्होंने राजस्थान के तीन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. जिनमे से एक है साल 1998 बैच के आईएएस अधिकारी टी रविकांत. जो अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister of Rajasthan) के प्रमुख सचिव होंगे. इससे पहले आईएएस अधिकारी चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रमुख शासन सचिव के पद पर कार्यरत थे.

आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव आईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय (IAS T Ravikant Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

IAS T Ravikant Biography In Hindi

आईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय (IAS T Ravikant Biography In Hindi)

नाम (Name) टी रविकांत (IAS T Ravikant Biography In Hindi)
पूरा नाम (Full Name) टाटीपुड़ी रविकांत
जन्म तारीख (Date of birth) 03 अगस्त 1971
जन्म स्थान (Place) आंध्र प्रदेश
उम्र (Age) 53 साल
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
जाति (Cast)
पेशा  (Profession) आईएएस अधिकारी
पोस्ट की जगह राजस्थान
बैच 1998 के बैच
वर्तमान पद प्रिंसिपल सेक्रेटरी, शहरी विकास एवं आवास विभाग
शिक्षा (Educational Qualification) इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
स्कूल (School)
कॉलेज(College) सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरत
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा(Languages) हिंदी, इंग्लिश, तेलुगू
वर्तमान पता (Address) जयपुर
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
ऑफिस का नंबर (IAS T Ravikant Contact Number) 0141-2921023
मेल (IAS T Ravikant Mail) [email protected]

कौन है आईएएस टी रविकांत (Who is IAS T Ravikant)

आंध्र प्रदेश निवासी टी रविकांत (IAS T Ravikant Biography In Hindi) 1998 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में राजस्थान में शहरी विकास एवं आवास विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत है इससे पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य सचिव (Chief Secretary to CM Bhajanlal) भी रह चुके हैं. इससे पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक, मुख्यमंत्री कार्यालय के विशिष्ट सचिव, वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त, कोटा, झुंझुनू, भरतपुर, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा में कलेक्टर भी रह चुके हैं.

आईएएस टी रविकांत की शिक्षा (IAS T Ravikant Qualification)

आईएएस टी रविकांत (IAS T Ravikant Biography In Hindi) ने वर्ष 1988 में सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरत में प्रवेश लिया और वर्ष 1992 में इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. साल 2016 में अपनी सर्विस के दौरान वह पढ़ाई के लिए अमेरिका के बर्कले चले गए जहां उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में एक साल की मास्टर डिग्री की.

आईएएस टी रविकांत का आईएएस करियर (T Ravikant IAS Career)

क्र. स. पद जगह कब से कब तक
1. सब-डिवीज़नल ऑफिसर खेतरी (झुंझुनू) अगस्त 2000 मार्च 2001
2. सब-डिवीज़नल ऑफिसर गिरवा (उदयपुर) मार्च 2001 मई 2002
3. उप शासन सचिव, कार्मिक विभाग (ए-1) जयपुर मई 2002 मई 2003
4. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा मई 2003 जनवरी 2004
5. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़ जनवरी 2004 अप्रैल 2007
6. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर अप्रैल 2007 मई 2008
7. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनू जून 2008 जून 2006
8. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोटा जून 2006 जनवरी 2011
9. विशिष्ट सचिव, मुख्यमंत्री जयपुर जनवरी 2011 मई 2011
10. निदेशक एवं पदेन विशेष सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर मई 2011 मई 2012
11. आयुक्त, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर मई 2012 सितम्बर 2012
12. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर सितम्बर 2012 जनवरी 2014
13. सचिव, मुख्यमंत्री जयपुर जनवरी 2014 फरवरी 2014
14. आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर फरवरी 2014 जून 2016
15. शासन सचिव, श्रम, रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता, फैक्ट्री एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं जयपुर स्वास्थ्य सेवा (ई.एस.आई.) विभाग जून 2017 मई 2018
16. संभागीय आयुक्त जयपुर मई 2018 दिसम्बर 2018
17. आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर मई 2018 जुलाई 2020
18. शासन सचिव, वित्त (बजट) विभाग जयपुर जुलाई 2020 नवंबर 2020
19. शासन सचिव, वित्त (राजस्व) विभाग जयपुर नवंबर 2020 दिसम्बर 2021
20. प्रमुख शासन सचिव, वित्त (राजस्व) विभाग जयपुर दिसम्बर 2021 जनवरी 2022
21. मुख्य सचिव, उद्योग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम जयपुर जनवरी 2022 अप्रैल 2022
22. अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड एवं अध्यक्ष, नवीकरणीय ऊर्जा निगम लिमिटेड, जयपुर अप्रैल 2022 नवंबर 2022
23. प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर नवंबर 2022 दिसम्बर 2023
24 प्रिंसिपल सेक्रेटरी, शहरी विकास एवं आवास विभाग जयपुर जनवरी 2024 वर्तमान

निष्कर्ष- आज के इस लेख में हमने आपको राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव आईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय (IAS T Ravikant Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : टी रविकांत कौन है?
Ans : 1998 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव है.

Q : कौन हैं IAS टी रविकांत?
Ans : राजस्थान के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव

Q : टी रविकांत का पूरा नाम क्या है?
Ans : टाटीपुड़ी रविकांत

Q : राजस्थान के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कौन है?
Ans : IAS टी रविकांत

यह भी पढ़े

Previous articleदिव्या तंवर आईएएस का जीवन परिचय | Divya Tanwar IAS Biography In Hindi
Next articleआईएएस रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय | IAS Ravi Kumar Sihag Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here