एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय | Eknath Shinde Biography In Hindi

4.8/5 - (168 votes)

एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, मुख्यमंत्री, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, विवाह, कुल संपत्ति, परिवार, विवाद, नेटवर्थ, फोन नंबर, मूळ गाव, जात कोणती (Eknath Shinde Biography In Hindi, chief minister,  News, Wiki, Political, Party Name, Shiv Sena, Religion, Cast,  House, Age, dob, Birthday, Family, tragedy,  Cars, Child, Education, Wife, Marriage, Net Worth)

कई समय से महाराष्ट्र में चल रही खींचा तानी के बीच 30 जून 2022 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में (New CM of Maharashtra) शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने कमान संभाली. और अपने विधायको  की मौजूदगी में महाराष्ट्र के नए और 20वें मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) के रूप में शपथ ली। तो आज के इस लेख में हम आपको एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय (Eknath Shinde Biography In Hindi) के बारे में जानकरी देने वाले है.

eknath shinde cmएकनाथ शिंदे का जीवन परिचय | Eknath Shinde Biography In Hindi

नाम (Name) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)
पूरा नाम (Full Name) एकनाथ संभाजी शिंदे
जन्म तारीख (Date Of Birth) 9 फरवरी 1964
जन्म स्थान (Place) सातारा, मुंबई, महाराष्ट्र
उम्र (Age) 59 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast) पाटीदार
व्यवसाय  (Business) राजनेता (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री)
राजनीतिक दल (Political Party) शिवसेना
शिक्षा (Educational Qualification) बैचलर ऑफ़ आर्ट्स
स्कूल (School) न्यू इंग्लिश हाई स्कूल ठाणे
कॉलेज (College) वाशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ राशि
भाषा (Languages) मराठी, हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति विवाहित
संपत्ति (Net Worth ) 11.56 करोड़
स्थायी पता (Address) शिवशक्ति भवन, किसान नगर नं 2, वागले एस्टेट, ठाणे
संपर्क नंबर (Contact Number) 9870075567
ई मेल [email protected]

कौन है एकनाथ शिंदे (Who Is Eknath Shinde)

एकनाथ शिंदे ने 30 जून 2022 को महाराष्ट्र के नए सीएम पद की शपथ ली है. महाराष्ट्र के कोपरी पचपखड़ी से 4 बार विधायक रह चुके है. इससे पहले ठाणे नगर निगम के पार्षद भी रहे है. शिवसेना पार्टी में रहते हुए केबिनेट मंत्री, शहरी विकास और लोक निर्माण मंत्री, गृह मंत्री के पद पर रहकर सेवाए दी. 18 साल की उम्र में शिवसेना पार्टी ज्वाइन की और राजनीती में अपना करियर बनाया.

रवीश कुमार का जीवन परिचय

एकनाथ शिंदे का जन्म और परिवार (Eknath Shinde Birth and Family )

महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ संभाजी शिंदे का जन्म 9 फरवरी 1964 को सातारा, मुंबई, महाराष्ट्र में एक गरीब परिवार में हुआ. उनके पिताजी का नाम संभाजी शिंदे है और माता जी का नाम गंगुबाई शिंदे है. माँ का स्वर्गवास 8 अप्रैल 2019 को हो गया था. उनका परिवार शुरू से ही ठाणे में रहता था. इनकी शादी बिजनेस वूमेन लता शिंदे से हुई. इन दोनों से इनकी 3 संतान थी. जिनमे से एक बेटे और एक बेटी की मौत हो गई थी. उनका एक और बेटा है जिनका नाम श्रीकांत शिंदे जो पेशे से एक डॉक्टर है और ठाणे के कल्याण क्षेत्र से सांसद भी हैं.

परिवार की जानकारी (family Information)

पिता का नाम संभाजी शिंदे
माता का नाम गंगुबाई शिंदे
भाई प्रकाश संभाजी शिंदे  (पार्षद)
पत्नी का नाम (Eknath Shinde’s wife Name) लता शिंदे
बच्चे श्रीकांत शिंदे (सांसद)

एकनाथ शिंदे की शिक्षा (Eknath Shinde Education)

एकनाथ शिंदे की परिवार की आर्थिक स्थिति की वजह से उनका बचपन काफ़ी गरीबी में बीता. उनकी प्रारंभिक शिक्षा ठाणे के न्यू इंग्लिश हाई स्कूल से पूरी हुई. उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के चलते 11वीं कक्षा तक पढाई की और घर की रोजी रोटी के लिए ऑटो चलाना शुरू कर दिया. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 18 वर्ष की थी.

साल 1980 में एकनाथ, शिवसेना हेड बाल साहब ठाकरे के कार्य और भाषण से काफी प्रभावी हुए और बाल साहब ठाकरे एवं शिवसेना के ठाणे जिले के प्रमुख आनंद दिघे की अगुवाई में शिवसेना पार्टी ज्वाइन की. और साल 2014 में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन सरकार बनने पर उन्हें मंत्री पद मिला उस दौरान उन्होंने फिर से पढाई करने की सोची और वाशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय से राजनीतिक में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.

एकनाथ शिंदे का प्रारंभिक जीवन (Eknath Shinde Early Life)

एकनाथ शिंदे का जन्म एक गरीब परिवार में होने के चलते उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत ख़राब थी. घर चलाने के लिए शिक्षा बीच में ही छोडनी पड़ी और ऑटो रिक्शा (Eknath Shinde Auto Rickshaw) चलाने लग गए. काफी लंबे समय तक ऑटो चलाया. इसके बाद एक फिश की कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में काम किया. और अधिक पैसे कमाने के लिए शराब बनाने वाली फैक्ट्री में भी काम किया.

1980 में जब उनकी उम्र सिर्फ 18 साल की थी, बाल साहब ठाकरे के भाषण और उनके विचारों से शिंदे काफी प्रभावित हुए और बाल साहब ठाकरे की पार्टी शिवसेना में शामिल हो गए. और ठाणे के नेता आनंद दिघे का विश्वाश जीता, सिर्फ 20 साल की उम्र में किसान नगर शाखा के प्रेसिडेंट बने. देश में शिवसेना एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी थी जो कट्टर हिंदुत्व के के मुद्दे पर अपनी बात रखती थी. बीजेपी भी हिंदुत्व की पार्टी थी लेकिन उस समय शिवसेना का दबदबा अधिक था।

एकनाथ शिंदे का राजनीतिक सफ़र (Eknath Shinde Political Career)

  • एकनाथ शिंदे ने अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत साल 1997 में की. जब उन्हें पहली बार नगर निगम, ठाणे से पार्षद चुना गया.
  • साल 2001 में ठाणे नगर निगम में सदन के नेता के रूप में चुना गया.
  • साल 2002 में दूसरी बार फिर से ठाणे नगर निगम का चुनाव जीत कर अपनी जगह बनाई.
  • साल 2004 में इन्हें महाराष्ट्र विधानसभा से विधायक का टिकट मिला और चुनाव जीता.
  • साल 2005 में शिवसेना का ठाणे जिला प्रमुख के पद पर नियुक्ति मिली.
  • साल 2009 में दूसरी बार महाराष्ट्र के कोपरी पचपखड़ी से विधायक बने.
  • साल 2014 में तीसरी बार एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र विधानसभा से विधायक चुने गए.
  • एकनाथ शिंदे अक्टूबर 2014 से लेकर दिसंबर 2014 तक महाराष्ट्र विधान सभा में विपक्ष के नेता रहे.
  • एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार में साल 2014 से लेकर 2019 तक पीडब्ल्यूडी के कैबिनेट मंत्री के पद पर रहे.
  • 2014 से लेकर 2019 ठाणे जिले के संरक्षक मंत्री के रूप में सेवाएँ दी.
  • साल 2018 में शिवसेना पार्टी के नेता के रूप में नियुक्त किया.
  • साल 2019 में महाराष्ट्र सरकार में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बने.
  • साल 2019 में फिर से चौथी बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए .
  • 28 नवंबर 2019 को महा-विकास-अघाड़ी के तहत कैबिनेट मंत्री के रूप में पदभार संभाला.
  • साल 2019 में एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण मंत्री बनाया गया.
  • एकनाथ शिंदे को साल 2019 गृह मंत्री बनाया गया और 2020 में ठाणे के संरक्षक मंत्री के रूप में शपथ ली.

एकनाथ शिंदे ने बेटे-बेटी को खोया  (Eknath Shinde Child Accident)

एकनाथ शिंदे के परिवार में एक पल ऐसा आया जब उन्होंने अपने बेटा और बेटी को खो दिया था. 2 जून 2000 के दिन एकनाथ अपने 11 साल के बेटे दीपेश एवं 7 साल की बेटी शुभदा के साथ सतारा, महाराष्ट्र में बोटिंग कर रहे थे. अचानक बोटिंग करते हुए एक हादसा ऐसा हुआ कि उनका बेटा और बेटी दोनों पानी में डूब गए. और दोनों की मौत हो गए. यह घटना उनकी आँखों के सामने हुई जिस वजह से उन्हें अपने बच्चों की मौत का सदमा लग गया. इस हादसे से एकनाथ शिंदे पूरी तरह से टूट चुके थे. और कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चले गए. लेकिन उनकी पत्नी ने हार नही मानी और इस मुश्किल घड़ी में खुद को और अपने पति एकनाथ शिंदे को बाहर निकाला.

एकनाथ शिंदे की कुल संपत्ति (Eknath Shinde Net Worth)

  • एकनाथ शिंदे का एक समय ऐसा था जब ऑटो रिक्शा चलाते थे और आज करोडों की संपति के मालिक है. इनके पास कुल संपति 11 करोड़ 56 लाख रूपये के करीब है. जिसमे 2 लाख 81 हज़ार रूपये कैश है. और 32 लाख 64 हज़ार रूपये बैंक में जमा है. इसके अलावा उनके पास 50 लाख का बीमा पॉलिसी भी है.
  • इसके अलावा शिंदे के पास 2.50 लाख रुपये की एक रिवॉल्वर और 2.25 लाख रुपये की एक पिस्टल के मालिक भी है.
  • 50 लाख रुपये अलग-अलग बिजनेस में इन्वेस्ट किये हुए है. इसके अलावा उनकी एक कंपनी शिंदे कंस्ट्रक्शन बिजनेस है इसमें 21 लाख रुपये निवेश कर रखे है. एकनाथ शिंदे के पास करीब 26 लाख की ज्वैलरी भी है
  • कार की बात करे तो उनके पास कोई लक्जरी कार का कलेक्शन तो नही है लेकिन इनके पास दो महिंद्रा स्कार्पियो, दो टोयोटा इनोवा और महिंद्रा बोलेरो है.
  • प्रोपर्टी के नाम पर उनके पास 28 लाख की कृषि-भूमि है और इसके अलावा 30 लाख की एक कमर्शियल बिल्डिंग, और 9 करोड़ के चार रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी शामिल है. 

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय (Eknath Shinde Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कौन हैं?
Ans : एकनाथ शिंदे वर्तमान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री है.

Q : एकनाथ शिंदे का जन्म कब हुआ था?
Ans : उनका जन्म 9 फरवरी 1964 में हुआ.

Q : एकनाथ शिंदे की उम्र क्या है?
Ans : 59 वर्ष (9 फरवरी 1964)

Q : एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कब बने.
Ans : 30 जून 2022 को

Q : महाराष्ट्र मुख्यमंत्री निवास स्थान का नाम क्या है?
Ans : मुंबई के मालाबार हिल्स में ‘वर्षा’ नाम से महाराष्ट्र मुख्यमंत्री का निवास स्थान है.

Q : महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री कितनी बार रहा है?
Ans : 3 बार

यह भी पढ़े

Previous articleसुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन परिचय | Sukhvinder Singh Sukhu Biography in Hindi
Next articleसिद्धारमैया का जीवन परिचय | Siddaramaiah Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here