महिला प्रीमियर लीग 2024 शेड्यूल, कौनसा मैच कब, कहां, किसके बीच होगा | WPL 2024 Schedule, Team, Venue, Time Table, PDF In Hindi

Rate this post

महिला प्रीमियर लीग 2024 शेड्यूल, कब शुरू होगा, किसके बीच होगा, मैच लिस्ट, टाइम टेबल, अपडेट, अंक तालिका, कप्तान लिस्ट (Women Premier League 2024 Schedule, Team, Venue, WPL Time Table, PDF In Hindi, Date, Broadcast App, Live Streaming, Tickets)

WPL 2024 Schedule – महिला प्रीमियर लीग 2024 के पहले सीजन की शुरुआत होने वाली है. 13 फरवरी को पांच फ्रेंचाइजी टीमों ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी और कई खिलाड़ियों को महंगे दाम में खरीदा था. बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग में खेलने के लिए पांच टीमों की घोषणा की है. बीसीसीआई को नीलामी में 4669.99 करोड़ रुपये मिलने के बाद 951 करोड़ रुपये में इस लीग के टेलीकास्ट राईट बेच दिए.

23 दिनों तक चलने वाले इस सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। इस लीग का पहला मैच 23 फरवरी को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. और इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 मार्च 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस लेख में हम आपको महिला प्रीमियर लीग 2024 शेड्यूल, कौनसा मैच कब, कहां, किसके बीच होगा (WPL 2024 Schedule, Team, Venue, Time Table, PDF In Hindi) इन सभी के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है.

Women Premier League

महिला प्रीमियर लीग 2024 (Women Premier League 2024)

मेज़बान (Host) महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women’s Premier League)
एडिशन (First edition) 2024
डब्ल्यूपीएल 2023 शेड्यूल (WPL 2023 Schedule) 23 फरवरी 2024  से 17 मार्च 2024
डब्ल्यूपीएल प्रारंभ तिथि (Start Date) 23 फरवरी 2024 
मेजबान देश (Country) भारत
आयोजनकर्ता (Organizer) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)
प्रारूप (Format) टी20 (20 ओवर क्रिकेट लीग मैच)
टीमें (Teams) 5
कुल मैच (Total Matches) 22
टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18, जियो सिनेमा
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.wplt20.com

डब्ल्यूपीएल 2024 टीमें (WPL 2024 Teams)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीज़न में कुल टीमों की संख्या 5 है. टीम की सूची और टीम के मालिक के नाम इस प्रकार हैं-

क्र.स. टीम का नाम मालिक
1. दिल्ली कैपिटल्स (DC) जेएसडब्ल्यू ग्रुप और जीएमआर ग्रुप
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) डियाजियो
3. मुंबई इंडियंस (MI) रिलायंस इंडस्ट्रीज
4. गुजरात जाइंट्स (GG) अडानी समूह
5. यूपी वारियर (UPW) कापरी ग्लोबल

डब्ल्यूपीएल 2024 शेड्यूल (WPL 2023 Schedule)

मैच क्र.स. टीमें दिनांक स्टेडियम
1 मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स 23 फरवरी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम यूपी वॉरियर्ज 24 फरवरी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
3 गुजरात जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस 25 फरवरी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
4 यूपी वॉरियर्ज बनाम दिल्ली कैपिटल्स 26 फरवरी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जाएंट्स 27 फरवरी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
6 मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्ज 28 फरवरी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
7 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स 29 फरवरी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
8 यूपी वॉरियर्ज बनाम गुजरात जाएंट्स 1 मार्च एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
9 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस 2 मार्च एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
10 गुजरात जाएंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 3 मार्च एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
11 यूपी वारियर्ज बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4 मार्च एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
12 दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस 5 मार्च अरुण जेटली स्टेडियम
13 गुजरात जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 मार्च अरुण जेटली स्टेडियम
14 यूपी वॉरियर्ज बनाम मुंबई इंडियंस 7 मार्च अरुण जेटली स्टेडियम
15 दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्ज 8 मार्च अरुण जेटली स्टेडियम
16 मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाएंट्स 9 मार्च अरुण जेटली स्टेडियम
17 दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 मार्च अरुण जेटली स्टेडियम
18 गुजरात जाएंट्स बनाम यूपी वॉरियर्ज 11 मार्च अरुण जेटली स्टेडियम
19 मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 मार्च अरुण जेटली स्टेडियम
20 दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जाएंट्स 13 मार्च अरुण जेटली स्टेडियम
21 एलिमिनेटर 15 मार्च अरुण जेटली स्टेडियम
22 फाइनल 17 मार्च अरुण जेटली स्टेडियम

डबर हेडर में खेले जाएंगे मैच

पहला डबर हेडर का मैच 5 मार्च को खेला जाएगा. पहला मैच दोपहर 3:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार कुल 4 डबर हेडर होंगे.

डब्ल्यूपीएल 2024 वेन्यू (WPL 2024 Venue)

डब्ल्यूपीएल 2024 लीग के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम में खेले जायेंगे स्टेडियम के नाम इस प्रकार है-  

  • एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 11 मैच खेले जाएंगे .
  • अरुण जेटली स्टेडियम में 11 मैच खेले जाएंगे.

डब्ल्यूपीएल 2024 अंक तालिका (WPL 2024 Points Table)

यहां हम आपको डब्ल्यूपीएल 2024 की अपडेटेड पॉइंट टेबल देखने को मिलेगा, जिसे हम हर डब्ल्यूपीएल मैच के बाद रोजाना अपडेट करते रहते हैं-

क्र.सं टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
1 दिल्ली कैपिटल्स (DC) 4 3 1 6 +1.251
2 मुंबई इंडियंस (MI) 4 3 1 6 +0.402
3 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 5 3 2 6 +0.242
4 यूपी वारियर (UPW) 5 2 3 4 -0.073
5 गुजरात जाइंट्स (GG) 4 0 4 -1.804 -2.220

डब्ल्यूपीएल 2024 लाइव स्ट्रीमिंग (WPL 2024 Live Streaming)

बीसीसीआई को महिला प्रीमियर लीग की बोली पर कुल 4669.99 करोड़ रुपये मिले है. जिसमे उन्होंने 951 करोड़ रुपये में इन मैच के टेलीकास्ट राईट वायाकॉम 18 (Viacom 18) और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports 18 Network channels) बेच दिए है. यहां से लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप Jio Cinema पर लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.

निष्कर्ष – आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया डब्ल्यूपीएल 2024 शेड्यूल, कौनसा मैच कब, कहां, किसके बीच होगा (WPL 2024 Schedule, Team, Venue, Time Table, PDF In Hindi)  के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : डब्ल्यूपीएल 2024  कब चालू होगा?
Ans : 23 फरवरी 2024 को

Q : डब्ल्यूपीएल मैच कब से है?
Ans : 23 फरवरी 2024 से

Q : डब्ल्यूपीएल में कितनी टीम है?
Ans :  5 टीम

 Q : डब्ल्यूपीएल में कौन कौन सी टीम है?  
Ans :  दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, गुजरात जाइंट्स और यूपी वारियर  

 Q : डब्ल्यूपीएल का फाइनल मैच कब होगा?  
Ans :  17 मार्च 2024 को

यह भी पढ़े

Previous articleआईपीएल प्वाइंट टेबल | IPL Points Table 2024 | आईपीएल 2024 अंक तालिका
Next articleहोली कब और क्यों मनाई जाती है, निबंध, इतिहास | Holi Essay, History in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here