राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, पूर्व लोकसभा सांसद, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, जाति, बच्चे, पिता, खेल, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ, (Rajyavardhan Singh Rathore In Hindi, Wiki, Olympic medallist, Kon Hai, MLA, News, Political Career, Religion, Cast, Age, Dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Children, Son, Daughter, Marriage, Net Worth)
Rajyavardhan Singh Rathore Ka Jivan Parichay – राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की गिनती राजस्थान बीजेपी के प्रमुख नेताओ में होती है. वे केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है और इस कारण वे बीजेपी के राष्ट्रीय चेहरा भी है. देश भर में उनकी अपनी पहचान है. उनकी एक अलग छवि है. वे युवा नेता है. लेकिन राठौड़ केवल राजनीति में ही सफल नहीं नेता, मंत्री नहीं रहें है बल्कि वे खेल जगत से लेकर सैन्य जगत में भी अपनी उपस्थिति से लोगो को अवगत करा चुके है.
वे जहाँ एक ओर खेल के क्षेत्र के भी सफल रहे है वही वे सेना में रहकर देश की सेवा भी दे चुके है. वे कर्नल के पद पर आसीन रह चुके है. लेकिन इस समय उन्हें पार्टी की ओर से राज्य की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसी के मद्देनजर उन्हें जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा से टिकट दिया गया और इस सीट से जीत भी दर्ज की।आज के इस लेख में हम आपको राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जीवन परिचय (Rajyavardhan Singh Rathore Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जीवन परिचय (Rajyavardhan Singh Rathore Biography in Hindi)
नाम (Name) | राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) |
जन्म तारीख (Rajyavardhan Singh Rathore Date Of Birth) | 29 जनवरी 1970 |
जन्म स्थान (Place) | जैसलमेर, राजस्थान, भारत |
उम्र (Rajyavardhan Singh Rathore Age) | 53 साल (2023) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाति (Rajyavardhan Singh Rathore Cast) | राजपूत |
व्यवसाय (Occupation) | पूर्व निशानेबाजी में ओलंपिक पदक विजेता, सेवानिवृत्त भारतीय सेना अधिकारी और राजनीतिज्ञ |
वर्तमान पद (Current Position) | जयपुर की झोटवाड़ा से विधायक |
राजनीतिक दल (Political Party) | भारतीय जनता पार्टी |
शिक्षा (Educational Qualification) | बी.ए. |
स्कूल (School) | इन्फैंट्री स्कूल, महू |
कॉलेज (College) | नेशनल डिफेन्स अकादमी, पुणे |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | वृषभ |
भाषा (Languages) | हिंदी, इंग्लिश |
वैवाहिक स्थिति (Rajyavardhan Singh Rathore Marital Status) | शादीशुदा |
संपत्ति (Net Worth ) | 4 करोड़ |
स्थायी पता (Rajyavardhan Singh Rathore Permanent Address) | आर-54, राजंगन, हल्दीघाटी मार्ग, प्रतापनगर, जयपुर, सांसद सेवा केंद्र का पता – प्लॉट नंबर 19, राम विहार, 200 फीट बाईपास के पास, सिरसी रोड, पांच्यावाला, जयपुर |
वर्तमान पता (Rajyavardhan Singh Rathore Present Address) | सी-26-वैशाली मार्ग वैशाली नगर, जयपुर |
मोबाइल नंबर (Rajyavardhan Singh Rathore Contact Mobile Number) | +91 9460 996 611 |
ईमेल (Rajyavardhan Singh Rathore Email id) | [email protected] |
कौन है राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Who is Rajyavardhan Singh Rathore)
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एक पॉलिटिशियन है और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से जयपुर की झोटवाड़ा से विधायक है इससे पहले जयपुर ग्रामीण लोकसभा सांसद थे. इसके अलावा वह शूटिंग में ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय सेना में सेवानिवृत्त कर्नल भी रह चुके हैं. साल 2013 से पहले राठौड़ इंडियन आर्मी की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में एक कमीशन ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाए दे रहे थे. यहाँ से सेवानिवृत्ति के बाद साल 2014 में बीजेपी पार्टी ज्वाइन की. साल 2014 में जयपुर ग्रामीण से सांसद बनने के बाद सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री और युवा मामले और खेल मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार के साथ कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम किया.
राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों के मोबाइल नंबर की सूची
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जन्म और परिवार (Rajyavardhan Singh Rathore Birth &Family)
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जन्म राजस्थान के जैसलमेर में लक्ष्मण सिंह और मंजू देवी के घर 29 जनवरी 1970 को हुआ था. उनके पिता लक्ष्मण सिंह राठौड़ एक सेवानिवृत कर्नल है जबकि उनकी माता मंजू राठौड़ स्कूल की शिक्षिका थी. उनका परिवार बीकानेर घराने से आता है. उनकी पत्नी का नाम डॉ. गायत्री राठौड़ है. उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. बेटे का नाम आदित्य राठौड़ और बेटी का नाम भाग्यश्री है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ हिन्दू है और वे जाति से राजपूत है.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का परिवार (Rajyavardhan Singh Rathore family Information)
पिता का नाम (Rajyavardhan Singh Rathore Father Name) | लक्ष्मण सिंह राठौड़ |
माता का नाम (Rajyavardhan Singh Rathore Mother Name) | श्रीमती मंजू राठौड़ |
पत्नी का नाम Rajyavardhan Singh Rathore Wife Name) | डॉ. गायत्री राठौड़ |
बच्चे (Rajyavardhan Singh Rathore Children) | 1 बेटे 1 बेटी |
बेटी का नाम (Rajyavardhan Singh Rathore Daughter) | भाग्यश्री |
बेटे का नाम (Rajyavardhan Singh Rathore Son) | आदित्य राठौड़ |
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की शिक्षा (Rajyavardhan Singh Rathore Education Qualification)
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की शिक्षा जैसलमेर में हुई थी. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए पुणे चले गए और नेशनल डिफेन्स अकेडमी से स्ट्रेटेजिक स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकेडमी ज्वाइन कर ली.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का खेल और आर्मी सफ़र (Rajyavardhan Singh Rathore Sports And Army Journey)
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उन भग्यशाली लोगो में आते है जो जीवन किसी भी क्षेत्र में सफल करता है, और सफल होता है! राज्यवर्धन सिंह राठौड़ युवा काल से ही टेलेंटेड रहें है. जब वे राजनीति में नहीं थे तब उनका ध्यान खेल जगत के क्षेत्र में था. उन्होने खेल के क्षेत्र में बड़े बड़े मेडल जीते. कम आयु में सफलता पाते रहे. उन्हें निशानेबाजी और क्रिकेट से विशेष लगाव था. जब वे कक्षा दस में पढ़ा करते थे तभी उन्हें रणजी ट्राफी के चयनित किया गया मगर घरवालों नहीं चाहते थे इतनी कम आयु में वे पढाई से दूर होकर खेल में प्रवेश करें. बाद में वे नेशनल डिफेन्स एकेडमी (एनडीए) में सिलेक्टेड हो गए. इसके बाद 1990 में सेना के मेजर के पद पर चयनित कर लिया गया. यही से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का एक नया जीवन शुरू हुआ. अब वे सेना की ओर से विभिन्न खेलो व प्रतियोगिता में भाग लेने लगे और न केवल भाग लेने लगे बल्कि लगातार सफल भी होते रहे. पुरुस्कारों की लाइन लग गई.
1990 में मेजर रहते उन्हें सोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. उसके बाद लम्बे समय तक वे प्रतीक्षा करते रहे और इसके बाद 2004 में एथेंस ओलंपिक (Rajyavardhan Singh Rathore Olympics) में पुरुषो के डबल ट्रैप प्रतिस्पर्धा में देश के लिए रजत पदक जीतने का अवसर मिला. इसी वर्ष वे आस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाले विश्व शूटिंग चैंपियनशिप जीतने में भी सफलता मिली. बाद में वर्ष 2006 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले कामनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीतकर प्रसिद्ध हो गए. उसी वर्ष राठौड़ ने काहिरा में होने वाले एक आयोजन विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में एक और स्वर्ण पदक जीता.
वे सेना में रहते लगातार अवार्ड्स जीतते रहें थे इस कारण उन्हें भारतीय सेना अकादमी में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी के तौर पर चुना गया और उन्हें राजीव गाँधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार के अलावा अन्य कई अवार्ड्स दिए गए. उन्हें राष्ट्रपति द्वारा भी अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है. वर्ष 2005 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को अपने खेल जीवन के दो दशक 1990 से 2013 के बीच में दो दर्जन से भी अधिक छोटे बड़े अवार्ड्स मिले चुके है. राठौड़ ने एक सैनिक के तौर पर कारगिल युद्ध में भी भाग लिया था और वहां एक मेजर के रूप में सफल नेतृत्व किया.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का राजनीतिक सफ़र (Rajyavardhan Singh Rathore Political Career)
वर्ष 2013 में राज्यवर्धन राठौड़ ने सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली और उसके बाद उसी वर्ष सक्रिय राजनीति में कदम रखा. वर्ष 2013 में हुए जयपुर के सम्मेलन में राठौड़ बीजेपी पार्टी (Rajyavardhan Singh Rathore BJP) में शामिल हो गए. उन्हें नरेंद्र मोदी, जो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे और वर्त्तमान में देश के प्रधानमंत्री है, की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल किया गया.
बीजेपी पार्टी जॉइन करने के बाद उन्हें 2014 में हुए आमचुनाव में पार्टी की ओर से जयपुर ग्रामीण (Rajyavardhan Singh Rathore Constituency) से टिकट दिया गया. वे पार्टी में भी नए थे और राजनीति में भी नए थे मगर उनका सामना कांग्रेस के एक बड़े नेता सीपी सिंह से था. जीत आसान नहीं थी मगर राठौड़ ने यहाँ भी जीत हासिल की. जीत के बाद वे देश की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य बन गए. उन्हें मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री व बाद में खेल एवं युवा मामलो के राज्यमंत्री बनाया गया. वर्ष 2019 के चुनाव में भी उन्हें पुनः जयपुर ग्रामीण से लोकसभा के लिए टिकट दिया गया. इस बार उनका सामना कांग्रेस के कृष्णा पुनिया से था. लेकिन इस बार वे पुनः जीत हासिल की.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पार्टी की ओर से केंद्र की राजनीति से हटाकर राज्य इकाई का जिम्मा सौपा गया है. राठौड़ को राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा में उतारा गया, उन्हें भाजपा की ओर से जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा से टिकट दिया. उनके सामने कांग्रेस के अभिषेक चौधरी थे जिन्हे मात देकर राठौड़ 50 हज़ार 167 वोट से जीत दर्ज की। राठौड़ को 1 लाख 47 हज़ार 913 वोट मिले है।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की कुल संपत्ति (Rajyavardhan Singh Rathore Net Worth)
2019 लोकसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे (Rajyavardhan Singh Rathore Affidavit) के मुताबिक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की संपत्ति 10 करोड़ 68 लाख रुपए है. इनके पास 37 लाख 78 हजार रुपए के शेयर और बॉन्डस, 3 करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड, 3.28 लाख रुपए की ज्वैलरी है और 9 लाख रुपए लागत की 15 रायफल्स है जिनमे से 10 रायफल उन्हें गिफ्ट के रूप में मिली है.
निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जीवन परिचय (Rajyavardhan Singh Rathore Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कौन से जिले के हैं?
Ans : जैसलमेर से
Q : राज्यवर्धन राठौड़ ने किस उम्र में शूटिंग शुरू की थी?
Ans : 28 साल की उम्र में
Q : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कौन
Ans : जयपुर की झोटवाड़ा से विधायक
यह भी पढ़े
- जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय
- डॉ. सतीश पूनिया का जीवन परिचय
- सचिन पायलट का जीवन परिचय
- रिवाबा जडेजा का जीवन परिचय
- अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय
- सुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन परिचय
- ज्योतिरादित्य सिंधिया का जीवन परिचय
- दिव्या मदेरणा का जीवन परिचय
- हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय
- अशोक गहलोत का जीवन परिचय
- चंद्र प्रकाश जोशी का जीवन परिचय
- राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जीवन परिचय
- दीया कुमारी का जीवन परिचय
- किरोड़ी लाल मीणा का जीवन परिचय
- बाबा बालक नाथ का जीवन परिचय
- भजनलाल शर्मा का जीवन परिचय