बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय, न्यूज़ | Brij Bhushan Sharan Singh Biography, Latest News in Hindi

3.2/5 - (5 votes)

बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, न्यूज़, हिस्टी, सांसद,  आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, धर्म, जाति, राजनीतिक करियर, शिक्षा, विवाह, कुल संपत्ति, परिवार, (Brij Bhushan Sharan SinghBiography in Hindi, Wiki, History, Kon Hai, News, Political Career, Religion, Cast,  House, Age, Dob, Birthday, Family, Cars, Education Qualification, Wife, Child, Net Worth)

Brij Bhushan Sharan Singh News In Hindi – देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भाजपा के लोकसभा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले और और डराने-धमकाने के आरोप के चलते देश के पहलवानों (Wrestlers Protest) जिनमे बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे पहलवानों ने विरोध कर रखा है. इस मामले में बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस में दो एफआईआर भी दर्ज हो गई है. इसके साथ ही इन पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है. पहलवानों की तरह से वकील कपिल सिब्‍बल है.

दरअसल यह मुद्दा जनवरी 2023 से शुरू हुआ था जब पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे. जब सभी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले तो उन्होंने इस मामले में कुछ समय मांगा. लेकिन 4 महीने बाद भी बृजभूषण के खिलाफ कोई करवाई नही हुई. जिसके बाद सभी पहलवान पिछले कई दिनों से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर बृजभूषण शरण सिंह कौन है और वह कितने बाहुबली है जिनके खिलाफ दिल्ली में इतना बड़ा प्रदर्शन होने के बावजूद भी इन पर कोई करवाई नही हो रही.

बृजभूषण कोई छोटा मोटा नाम नही बल्कि एक ऐसा नेता है जो 6 बार सांसद रह चुके इसके अलावा इनके 50 से अधिक स्कूल और कॉलेज है. और कॉलेज के दौरान हैंडग्रेनेड चला दिया तना ही नहीं एक बार उसने एसपी पर पिस्टल तक तान दी थी. तो आज के इस लेख में हम आपको बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय (Brij Bhushan Sharan Singh News, Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.  

Brij Bhushan Sharan Singh Biography in Hindi

बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय (Brij Bhushan Sharan Singh Biography in Hindi)

नाम (Name) बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 8 जनवरी 1957
जन्म स्थान (Place) गोंडा, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र (Age) 66 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Brij Bhushan Sharan Singh Cast) राजपूत
व्यवसाय  (Business) राजनेता और व्यवसायी
पद (Position) कैसरगंज से सांसद
राजनीतिक दल (Political Party) भारतीय  जनता पार्टी
शिक्षा (Educational Qualification) एमए और एलएलबी
विश्वविद्यालय (University) साकेत महाविद्यालय और अवध विश्वयविद्यालय, फैजाबाद
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ राशी
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश     
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
पिता का नाम (Father Name) स्वर्गीय श्री जगदंबा शरण सिंह
माता का नाम (Mother Name) श्रीमती प्यावरी देवी सिंह
पत्नी का नाम  (Wife Name) श्रीमती केतकी देवी सिंह
बच्चे (Children) 2 पुत्र 1 पुत्री
स्थायी पता (Permanent Address) बिश्नोहरपुर, शक्ति भवन, नवाबगंज, गोंडा, उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता (Present address) 21, अशोका रोड, नई दिल्ली – 110001
संपर्क नंबर (Phone No) 9415109000, 011 -23346289
ईमेल (E-mail) [email protected]

कौन है बृजभूषण शरण सिंह (Who is Brij Bhushan Sharan Singh)

बृजभूषण शरण सिंह एक भारतीय राजनेता और भारतीय जनता पार्टी से गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं. 6 बार सांसद रहे बृजभूषण ने पहले चुनाव साल 1991 में लोकसभा सीट से लड़ा. उस दौरान उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे, बावजूद इसके बीजेपी ने उन्हें रॉबिनहुड ऑफ गोंडा कहकर टिकट दे दिया. और भारी बहमत से अपना पहला इलेक्शन जीतकर सांसद बने. राजनीति में रहते हुए वह कई विवादों में शामिल रहे, जिनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के संपर्क में रहने और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने जैसे अपराध शामिल थे. वे कुछ समय तिहाड़ जेल में रहे और उस दौरान भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें पत्र लिखकर कहा कि वह बहादुर हैं. जेल में रहते हुए उन्होंने अपनी पत्नी को बीजेपी से टिकट दिलवाया और बड़े अंतर से जीत दर्ज की. बीजेपी में कुछ अनबन होने के बाद सपा में चले गए फिर साल 2014 में मोदी लहर के दौरन फिर बीजेपी में शामिल हो गए. बचपन में बृजभूषण कुश्ती काफी किया करते थे इसी से इन्हें पहचान मिली और साल 2011 में कुश्ती महासंघ के प्रेसिडेंट (Wfi Chief Brij Bhushan Singh) बने. अपनी बाहुबली के दम पर आज तक रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष के पद पर है. फ़िलहाल बृजभूषण के खिलाफ कुश्ती के दिग्गज पहलवानों ने प्रदर्शन कर रखा है. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट जैसे पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसके चलते वह दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर हैं.

बृजभूषण शरण सिंह का जन्म और परिवार (Brij Bhushan Sharan Singh Birth & Family)

बृजभूषण शरण सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिले एक बिसनोहरपुर गांव में  8 जनवरी 1957 में हुआ. इनके पिता का नाम स्व. जगदम्बाप शरण सिंह और माता का नाम प्यावरी देवी सिंह है. स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चंद्रभान शरण सिंह के परिवार में जन्मे बृजभूषण की पत्नी का नाम केतकी देवी सिंह है इनका विवाह 11 जून 1981 में हुआ था. इनकी पत्नी बीजेपी से लोकसभा सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इनके दो बेटे और एक बेटी हैउनके बड़े बेटे प्रतीक भूषण सिंह गोंडा सदर से विधायक हैं.

बृजभूषण शरण सिंह की शिक्षा (Brij Bhushan Sharan Singh Education Qualification)

बृजभूषण शरण सिंह की शुरूआती शिक्षा बिसनोहरपुर गांव से और आठवीं से आगे की पढाई नवाबगंज के श्रीगांधी विद्यालय इंटर कॉलेज से पूरी हुई. इसके बाद इन्होंने फैजाबाद के साकेत महाविद्यालय से एम.ए और अवध विश्वयविद्याल से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की.

बृजभूषण शरण सिंह का राजनीतिक सफ़र (Brij Bhushan Sharan Singh Political Career)

बृजभूषण का परिवार राजनीति से जुड़ा था, उनके चचेरे बाबा चंद्रभान शरण सिंह विधायक थे. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही वे राजनीति में आ गए और स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट भी बने. इस बीच बृजभूषण पर कई तरह के आरोप भी लगने लगे, जिसके बाद उनकी पहचान लोगों के बीच और भी मशहूर हो गई.

कॉलेज की राजनीती के कई आन्दोलन का हिस्सा रहने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गये. वह आरएसएस के कई बड़े नेताओं के संपर्क में थे. साल 1991 में उन्होंने बीजेपी से टिकट लेकर गोंडा लोकसभा चुनाव लड़ा. और भारी मतों से जीत दर्ज की. इसके बाद उनका पद और ताकत दोनों का कद बढ़ता चला गया. इसी साल बृजभूषण के खिलाफ 30 से अधिक मुकदमा दर्ज थे.

आनंद मोहन सिंह का जीवन परिचय

बृजभूषण सिंह के खिलाफ साल 1996 में टाडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और उन्हें जेल जाना पड़ा. इस एक्ट के अंतर्गत बृजभूषण पर आरोप था कि उनका संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से था. जिसके चलते उन्हें टिकट नही मिला. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनकी जगह उनकी पत्नी को गोंडा से टिकट दे दिया. और यह चुनाव उनकी पत्नी ने भारी अंतर से जीत दर्ज की.

बृजभूषण जब दाऊद इब्राहिम से संबंध के आरोपों के चलते तिहाड़ जेल में थे तब बीजेपी के सीनियर नेता प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें एक चिट्टी भेजी और लिखा “आप हिम्मत रखे. सावरकर जी को याद करिए. उन्हें उम्रकैद की सजा मिली थी”. इसके बाद बृजभूषण का कद और पद बीजेपी में और भी बढ़ गया.

साल 1999 में एक बार फिर से गोंडा लोकसभा क्षेत्र चुनाव लड़ा और एक बार फिर जीत दर्ज की. और साल 2004 में इस बार गोंडा से नही बल्कि बलरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी से इलेक्शन लड़ा और फिर से सांसद बने.

साल 2008 में बृजभूषण की भाजपा के कुछ नेताओं से कहासुनी हो गई और उन्होंने पार्टी से त्याग दे दिया और अखलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली और साल 2009 में सपा से टिकट लेकर कैसरगंज लोकसभा सीट से खड़े और और इस बार भी जनता ने उन्हें सांसद बनाया.

साल 2014 में मोदी लहर जोरो शोरो पर थी उससे कुछ महीने पहले ही बृजभूषण समाजवादी पार्टी को छोडकर फिर से बीजेपी में शामिल हो गये. जिसके बाद बीजेपी से 2014 के बाद से लगातार सांसद (Bjp Mp Brij Bhushan Sharan Singh) है.

साल 2011 में बृजभूषण भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बने और तब से लेकर अब तक इसी पद पर तैनात है. इस पद पर रहने के बाद उन पर कई गंभीर आरोप लगे.

वर्तमान में बृजभूषण कैसरगंज से लोकसभा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (Wfi Chief Brij Bhushan Sharan Singh) है.

बृजभूषण शरण सिंह का विवाद (Brij Bhushan Sharan Singh Controversy)

बृजभूषण का विवादों से गहरा नाता रहा है. राजनीति की शुरुआत में जब उन्होंने साल 1991 में अपना पहला चुनाव लड़ा तब उनके खिलाफ पुलिस में 30 से अधिक मामले दर्ज थे. लेकिन अब उनके खिलाफ 40 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं. जिनमे गुंडा एक्ट, अंडरवर्ल्ड सम्बन्ध से लेकर मर्डर, अवैध रूप से हथियार रखना और गैंगस्टर एक्ट तक की धाराओं में मामले दर्ज हैं. हालांकि, इनमें से कुछ मामलों में उन्हें बरी किया जा चुका है.

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और लालकृष्ण आडवाणी समेत 40 लोगों को आरोपी बनाया गया था, बृजभूषण उनमें से एक थे. हालांकि साल 2020 में सीबीआई की विशेष अदालत ने बृजभूषण शरण सिंह सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

जब मायावती उत्तर प्रदेश में सत्ता में थीं, तो उन्होंने एक कार्यक्रम में गोंडा का नाम बदलकर लोकनायक जयप्रकाश नगर करने की घोषणा की थी. नाम बदलने को लेकर बृजभूषण ने मायावती के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर दिया. जब यह मामला अटल बिहारी वाजपेयी जी के पास पहुंचा तो उन्होंने नाम बदलने वाले जिले की फाइल रोक दी.

बृजभूषण ने एक कार्यक्रम के दौरान कैमरे के सामने एक पहलवान को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद उनका वीडियो खूब वायरल हुआ. फ़िलहाल इन्हें खिलाफ कुश्ती के कई पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है. बृजभूषण भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष है और उन पर कई महिला कुश्ती पहलवानों का शोषण करने का आरोप है और उन्हें परेशान किया जा रहा है. यह मामला सुप्रीमकोर्ट भी जा पहुंचा. 

बृजभूषण शरण सिंह का क्या मामला है?

दरअसल यह मामला जनवरी 2023 का है. जब महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न को लेकर बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (Wfi President Brij Bhushan) बृजभूषण शरण सिंह और कोच के खिलाफ आवाज उठाई.

यह मामला जब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के पास पहुंचा तो कुछ समय लेते हुए बृजभूषण से बात करने को कहा. लेकिन पहलवानों ने ऐलान किया कि जब तक हमें न्याय नही मिलेगा अब धरना (Wrestlers Protest News) देंगे.

21 जनवरी को भारतीय ओलंपिक संघ ने एक जांच समिति का गठन किया. और इसी दिन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने काफी लंबी मीटिंग करके इस धरने को समाप्त किया.

तीन महीने बाद 23 अप्रैल 2023 को पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर एक बार फिर धरने पर बैठ गये और सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि हमारे साथ राजनीती हो रही है 3 महीने हो गये है अभी तक कुछ नही हुआ. इन पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर हो और इन और करवाई की जाये.

23 अप्रैल को मीडिया को दिए विनेश फोगाट के बयान के मुताबिक – बृजभूषण के खिलाफ 7 लड़कियों ने शारीरिक शोषण को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज नही की जिसके बाद इन्होने जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया.

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस के कनॉट प्लेस थाने में दो FIR दर्ज की गई है. जिसमें पॉक्सो एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर बृजभूषण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है. और पूरा मामला पहलवानों की तरफ से कपिल सिब्‍बल देख रहे है.

पहलवानों के समर्थन में देश के कई नेता, अभिनेता और खिलाड़ी उतरे हैं. जिनमे भारतीय एथलीट और टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आदि.

पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाए, उन्हें सभी पदों से बर्खास्त किया जाए और उन्हें जेल में डाला जाए. अगर ऐसा नही होता है तो हम धरना जारी रखेंगे.

बृजभूषण शरण सिंह की प्रॉपर्टी (Brij Bhushan Sharan Singh Net Worth)

लोकसभा में दायर हलफनामे के के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के पास चल-अचल संपत्ति तक़रीबन 10 करोड़ रुपए है. उनकी पत्नी केतकी देवी सिंह के पास 6 करोड़  की संपत्ति है. कार के नाम पर इनके पास फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और फोर्ड जैसी कई और गाड़ियाँ है.

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह 50 से ज्यादा स्कूल और कॉलेज के मालिक हैं. यह सभी स्कूल और कॉलेज देवी पाटन मंडल के चारों जिलों श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच और गोंडा जिलों में हैं. इसमे नंदिनी नगर महाविद्यालय है जो नवाबगंज में मौजूद है. इसके अलावा नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम है, जहां हर साल राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा कई अलग-अलग सेक्टर में कॉन्ट्रैक्टिंग का काम भी लेते हैं.

बृजभूषण शरण सिंह को घुड़सवारी का काफी शौक है इसके अलावा उन्हें लग्जरी गाड़ियों के काफिले में चलना और हेलीकॉप्टर में घूमना पसंद है.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय (Brij Bhushan Sharan Singh Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : बृजभूषण शरण सिंह कौन है?
Ans : कैसरगंज से सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष

Q : बृजभूषण शरण सिंह कितनी बार सांसद बने?
Ans : 6 बार लोकसभा सांसद

Q : बृजभूषण शरण सिंह के कितने बेटे हैं?
Ans : दो बेटे

Q : पहलवान क्यों विरोध कर रहे हैं?
Ans : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया और और उनकी मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाये.

Q : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष कौन है?
Ans : बृजभूषण शरण सिंह

यह भी पढ़े

Previous articleबीकॉम क्या होता है ? पूरी जानकारी | B.Com course in Hindi
Next articleडॉ. महरीन काजी का जीवन परिचय | Dr Mehreen Qazi (IAS Athar Aamir Wife) Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here