पासपोर्ट क्या है और कैसे अप्लाई करें | How To Apply For Passport, Documents Required and Status Check in Hindi

Rate this post

पासपोर्ट क्या है और इसके लिए कैसे अप्लाई करें, स्टेटस, चेक, फीस , नंबर, डॉक्यूमेंट , रजिस्ट्रेशन (How To Apply For Passport Documents Required And Status Check In Hindi, Status, Seva Kendra, Application, Renewal, Documents Required, Appointment, Tracking Number, Process Of Renewal)

दोस्तों आपने पासपोर्ट का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक ट्रेवल डॉक्यूमेंट है जिसे सरकार द्वारा जारी किया जाता है. लेकिन किसी भी देश का पासपोर्ट देखकर आप पता लगा सकते हैं कि वह शख्स किस देश का है. पासपोर्ट ही एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी मदद से आप दुनिया में कहीं भी यात्रा कर सकते हैं. आसन भाषा में समझे तो दुसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है. इसके अलावा पासपोर्ट एक्ट 1967 के मुताबिक आप इसे देश की नागरिकता के प्रमाण के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

एक समय था जब पासपोर्ट बनवाने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता था. और इसे बनाने के लिए कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता था. लेकिन समय बदल गया है, समय के साथ टेक्नोलॉजी भी बदल गई है. आज आप अपने घर में रहकर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हो. और आवेदन करने के कुछ दिनों के अंदर आपके हाथ में पासपोर्ट मिल जाएगा.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि पासपोर्ट क्या है (How To Apply For Passport Documents Required and Status Check in Hindi) और इसके लिए कैसे अप्लाई करें. और भी कई तरह की बातें जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है.

How To Apply For Passport

पासपोर्ट क्या है और इसके लिए कैसे अप्लाई करें (How To Apply For Passport Documents Required and Status Check in Hindi)

पासपोर्ट क्या हैं ? (What Is Passport in Hindi)

पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक दस्तावेज है. पासपोर्ट के जरिए आप बिना किसी बाधा के एक देश से दूसरे देश में आसानी से यात्रा कर सकते हैं. पासपोर्ट देश के नागरिक की पहचान का प्रमाण है. पासपोर्ट उस देश द्वारा बनाया जाता है जिसमें वह व्यक्ति रहता है. पासपोर्ट विदेश यात्रा के समय उस व्यक्ति की पहचान और उसकी नागरिकता को दर्शाता है. उस पासपोर्ट में व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि, स्थान, हस्ताक्षर और फोटो के साथ एक विशिष्ट नंबर होती है. जिसके आधार पर व्यक्ति की सही पहचान की जा सकती है.

पासपोर्ट के प्रकार (Types of Passport in Hindi)

आमतौर पर पासपोर्ट 3 प्रकार के होते हैं और ये तीनो पासपोर्ट अपने रंग, कार्य की प्रकृति, यात्रा के उद्देश्य आदि को दर्शाते हैं. आइये जानते है पासपोर्ट के प्रकार के बारें में

साधारण पासपोर्ट (Ordinary – P – Type of Passport)

साधारण पासपोर्ट को टाइप पी पासपोर्ट के तौर पर भी भी जाना जाता है. यह पासपोर्ट देश की आम जनता के लिए जारी किया जाता है जो पढ़ाई, छुट्टियों या किसी व्यवसाय के लिए विदेश यात्रा करते हैं. यह पासपोर्ट नीले रंग (Blue Passport) का होता है जो विदेशी अधिकारियों को आम जनता और सरकारी अधिकारियों के बीच अंतर करने में मदद करता है.

सफेद पासपोर्ट (White Passport)

सफेद रंग का पासपोर्ट केवल भारत सरकार के उन अधिकारियों को जारी किया जाता है जो सरकारी कामकाज के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाते हैं. यह सरकार द्वारा ऑफिशियल जारी किया जाता है. इन अधिकारियों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) विभाग में कार्यरत अधिकारी शामिल हैं. इस पासपोर्ट से अधिकारियों का इमीग्रेशन जल्दी हो जाता है और लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके अलावा कस्टम विभाग के अधिकारियों के लिए सरकारी अधिकारियों की पहचान करना और उनके अनुसार व्यवहार करना आसान हो जाता है.

राजनयिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport)

मैरून रंग का पासपोर्ट भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों और राजनयिकों के लिए जारी किया जाता है , जो विदेश में काम के चलते भारत का प्रतिनिधित्व करता है. डिप्लोमैटिक पासपोर्ट को साधारण पासपोर्ट से अलग रखने का मकसद इनकी खास पहचान स्थापित करना है. इस पासपोर्ट की खास बात यह है कि ऐसे पासपोर्ट धारक के खिलाफ विदेशों में आसानी से मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता है. ऐसा भी नही है कि मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता लेकिन इसके लिए बड़ी करवाई से गुजरना पड़ता है. सामान्य पासपोर्ट की तुलना में ऐसे पासपोर्ट धारक को किसी वीजा की जरूरत नहीं होती है. और इमिग्रेशन में समय भी कम लगता है और कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं.

ऑरेंज पासपोर्ट (Orange Passport)

भारत सरकार ने साल  2018 में नारंगी रंग के पासपोर्ट की शुरुआत की थी. इस पासपोर्ट में एड्रेस पेज नही होता है. इस तरह के उस लोगो के लिए बनाया है जों केवल 10वीं क्लास तक पढ़े हुए है. यह पासपोर्ट ज्यादातर विदेश में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए होता है. और विदेश यात्रा के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और ईसीआर सत्यापन और उत्प्रवास प्रक्रिया भी तेज होना.

वीजा क्या होता है?

यह पासपोर्ट सामान्य पासपोर्ट की तरह नागरिकता के प्रमाण को सत्यापित करने में भी मदद करेगा और इसका उपयोग आप स्कूल में नामांकन और पंजीकरण से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने तक हर चीज के लिए कर सकते हैं.

भारतीय पासपोर्ट की फीस (Fees Structure of Indian Passport)

क्र.म. फीस प्रकार
1 1,500 रूपये 10 साल की वैधता के साथ नया पासपोर्ट / नवीनीकरण पासपोर्ट (36 पेज)
2 2,000 रूपये 10 साल की वैधता के साथ नया पासपोर्ट / नवीनीकरण पासपोर्ट (60 पेज)
3 3,500 रूपये तत्काल में 10 साल की वैधता के साथ नया पासपोर्ट / नवीनीकरण पासपोर्ट (36 पेज)
4 4,000 रूपये तत्काल में 10 साल की वैधता के साथ नया पासपोर्ट / नवीनीकरण पासपोर्ट (60 पेज)
5 1,000 रूपये 18 वर्ष से कम आयुके लिए नया पासपोर्ट/ नवीनीकरण पासपोर्ट, 5 वर्ष की वैधता या अवयस्क के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो (36 पेज)
6 3,000 रूपये खोए हुए, टूटे या चोरी हुए पासपोर्ट के बदले में डुप्लीकेट पासपोर्ट (36 पेज)
7 3,500 रूपये खोए हुए, टूटे या चोरी हुए पासपोर्ट के बदले में डुप्लीकेट पासपोर्ट (36 पेज)
8 500 रूपये पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र

पासपोर्ट बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट (Documents Required For Passport)

पासपोर्ट बनवाने के लिए आप जिन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी वह नीचे दी गई है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • चुनाव आयोग फोटो पहचान पत्र
  • पानी का बिल
  • टेलीफोन (लैंडलाइन या पोस्ट पेड मोबाइल बिल)
  • बिजली का बिल
  • आयकर निर्धारण आदेश
  • रेंट अग्रीमेंट
  • गैस कनेक्शन का प्रमाण
  • लेटर हेड पर प्रतिष्ठित कंपनियों के कर्मचारी का प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक को फोटोकॉपी
  • पति या पत्नी की पासपोर्ट की फोटोकॉपी
  • नाबालिगों के मामले में माता-पिता की पासपोर्ट की फोटोकॉपी
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • स्कूल द्वारा जारी किया गया मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र
  • जीवन बीमा निगमों/कंपनियों द्वारा जारी किया गया पॉलिसी बॉन्ड, जिसमें बीमा पॉलिसी धारक की जन्मतिथि हो

पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करे (How To Apply For Passport Online)

पासपोर्ट बनवाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ऑनलाइन आवेदन करना ज्यादा आसान है, जिसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देने जा रहे हैं –

  • सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा के ऑनलाइन पोर्टल (Passport India) पर जाना होगा.
  • पासपोर्ट की ऑफिसियल साईट पर जाने के बाद New User Registration पर क्लिक कर पंजीकरण करना होगा. अगर आपने पहले से ही पंजीकरण कर लिया है तो Existing user Login पर क्लिक कर मौजूदा आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • इसके बाद फ्रेश पासपोर्ट या पासपोर्ट रीइश्यू ऑप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरे.
  • इसके बाद अपलोड ई-फॉर्म पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • अब पेमेंट करने और अपॉइंटमेंट का टाइम लेने के लिए पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट आप्शन पर क्लिक करें.
  • पेमेंट और अपॉइंटमेंट फिक्स होने के बाद प्रिंट एप्लिकेशन रिसीप्ट पर क्लिक कर फॉर्म को सेव कर प्रिंट निकाल ले.
  • इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, उस पासपोर्ट सेवा केंद्र या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में जाएँ जहाँ आपने अपॉइंटमेंट बुक किया है। और अपने साथ वो सभी दस्तावेज लेकर जाएं जिनके लिए मांग की गई है.
  • पासपोर्ट कार्यालय में अलग अलग चरणों में डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाने के बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन होगा.
  • पुलिस वेरिफिकेशन करने के लिए आपके घर के पास के थाने के पुलिसकर्मी आपके घर आएंगे और आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियों को वेरिफाई करेंगे. इस प्रोसेस में थोडा समय लग सकता है.
  • अगर पुलिस वेरिफिकेशन ठीक से पूरा हो जाता है तो कुछ दिनों बाद आपके द्वारा दिए गए पते पर डाक के जरिए पासपोर्ट पहुंच जाएगा.

पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें (How To Check Passport Status)

पासपोर्ट स्टेटस चेक करके आप पता लगा सकते हैं कि आपका पासपोर्ट बना है या नहीं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पासपोर्ट सेवा के ऑनलाइन पोर्टल (Passport India) पर विजिट करना होगा. और वहा आपको Track Your Application Status पर क्लिक करना होगा.
  • Track Your Application Status पर क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको Select Application Type में Passport/PCC/IC/GEP पर चुनना होगा. और File Number और Date of Birth को भरकर ट्रैक स्टेटस पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी और उसमें आपके पासपोर्ट आवेदन की वर्तमान स्थिति दिखाई देगी.

निष्कर्ष – आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया पासपोर्ट क्या है (How To Apply For Passport Documents Required and Status Check in Hindi), पासपोर्ट के प्रकार और इसके लिए कैसे अप्लाई करें के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : पासपोर्ट कितने दिन में आता है
Ans :  30 से 40 दिनों में

Q : पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
Ans :  आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चुनाव आयोग पहचान पत्र, पानी, और बिजली का बिल, रेंट अग्रीमेंट,  बैंक पासबुक को फोटोकॉपी, जन्म प्रमाणपत्र, और फोटो

Q : पासपोर्ट आवेदन के संदर्भ में पीएसके का अर्थ है
Ans :  पासपोर्ट सेवा केंद्र

Q : पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या चाहिए
Ans :  आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चुनाव आयोग पहचान पत्र, पानी, और बिजली का बिल, रेंट अग्रीमेंट,  बैंक पासबुक को फोटोकॉपी, जन्म प्रमाणपत्र, और फोटो

Q : पासपोर्ट को हिंदी में क्या बोलते हैं
Ans :  पारपत्र

Q : पासपोर्ट की फीस कितनी है
Ans :  1500 रूपये  

Q : पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
Ans : किसी भी उम्र में पासपोर्ट बन सकता है  

Q : पासपोर्ट बनवाने में कितना टाइम लगता है?
Ans : डॉक्यूमेंट पुरे होने पर 30 से 40 दिनों में

Q : पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं?
Ans :  4 प्रकार के

Q : पासपोर्ट कितने दिन तक वैलिड रहता है?
Ans :  18 से कम उम्र के बच्चों का 5 साल और बड़ो का 10 साल

Q : पासपोर्ट हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans :  18002581800

यह भी पढ़े

Previous articleभूकंप कैसे आता है | भूकंप आने के कारण और प्रकार | Earthquake In Hindi
Next articleरूस और यूक्रेन का विवाद क्या है | Russia Ukraine War in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here