सिद्धारमैया का जीवन परिचय | Siddaramaiah Biography in Hindi

4/5 - (1 vote)

सिद्धारमैया का जीवन परिचय, बायोग्राफी, जीवनी, प्रोफाइल, कौन है, हिस्टी, विकिपीडिया, कर्नाटक के मुख्यमंत्री, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, वाइफ, बच्चे, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, कुल संपत्ति, परिवार, विधायक,  विवाद,  नेटवर्थ, मोबाइल नंबर, अवार्ड (Siddaramaiah Biography In Hindi, Who Is, Wiki, History, Kon Hai , News, Political Career, Karnataka Chief Minister,  Congress, Religion, Cast,  House, Age, Dob, Birthday, Family, Cars, Child, Education Qualification, Wife, Child, Son, Marriage, Net Worth, property,  Current Position,  Residence, address,  Contact Number, Twitter)

13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी हुआ और इसमें बीजेपी को करारी हार के साथ कांग्रेस ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की. और 5 दिनों तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनाने को लेकर मंथन चल रहा था. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का नाम जोरों पर था. कांग्रेस की आलाकमान सोनिया गांधी ने अब मुख्यमंत्री को लेकर साफ कर दिया है कि कौन होगा कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री. विचार विमर्श के बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

सिद्धारमैया साल 2013 से 2018 के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके है. यहाँ तक पहुँचने के लिए सिद्धारमैया ने काफी संघर्ष किया है. अगर इनके पुरे राजनीती करियर की उतार-चढ़ाव देखे तो उनके कई कठिनाईयों का सामना किया. तो आज के इस लेख में हम आपको कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का जीवन परिचय (Siddaramaiah Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.  

Siddaramaiah Biography in Hindi

सिद्धारमैया का जीवन परिचय (Siddaramaiah Biography in Hindi)

नाम (Name) सिद्धारमैया (Siddaramaiah)
पूरा नाम (Full Name)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 12 अगस्त 1947
जन्म स्थान (siddaramaiah birth place) सिद्धारमनहुंडी, मैसुरू, कर्नाटक
गृहनगर (Hometown) सिद्धारमनहुंडी, मैसुरू, कर्नाटक
उम्र (Siddaramaiah Age) 75 साल (2023)
धर्म (Religion) हिंदू
जाति (siddaramaiah Cast) कुरुबा (चरवाहा)
व्यवसाय  (Business) राजनेता और वकील
वर्तमान पद (Current Position) कर्नाटक के मुख्यमंत्री
राजनीतिक दल (Political Party) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
शिक्षा (Educational Qualification) कानून की डिग्री
स्कूल (School)
कॉलेज (College) युवराज कॉलेज, मैसूर
शारदा विलास कॉलेज
नागरिकता (Nationality) भारतीय
भाषा (Languages) कन्नड़, इंग्लिश और हिंदी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
शादी की तारीख (Wedding Date)
संपत्ति (Net Worth ) 19 करोड़ रुपये से अधिक
स्थायी पता (Permanent Address) एमसी लेआउट, विजयनगर वाटर टैंक के पास, बैंगलोर
वर्तमान पता (Current Address) कावेरी, नंबर 1, विंडसर सर्कल बैंगलोर,
संपर्क नंबर (Contact Number) 9448054400
ईमेल

कौन है सिद्धारमैया (Who Is Siddaramaiah)

सिद्धारमैया कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री है. इससे पहले साल 2013 से 2018 के बीच भी राज्य के मुख्यमंत्री पद पर रह चुके है. इन्होने अपना पहला विधानसभा चुनाव साल 1983 में भारतीय लोक दल पार्टी से लड़ा और जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद जनता दल और जेडीएस से उप मुख्यमंत्री बने. अब तक सिद्धारमैया ने 12 विधानसभा चुनाव लड़े जिनमे से 9 में जीत दर्ज की. फ़िलहाल कांग्रेस पार्टी से वरुण विधानसभा से विधायक है और कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री है. इनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धारमैया के खिलाफ 13 पुलिस मामले दर्ज हैं, इनमें से कुछ मामलों में उन्हें न तो दोषी साबित किया गया और न ही अदालत ने दोषी ठहराया. कर्नाटक के नये (New Cm Of Karnataka) मुख्यमंत्री की संपत्ति 19 करोड़ रुपये है जिनमे से 9.58 करोड़ की चल और 9.43 करोड़ की अचल संपत्ति है.

सिद्धारमैया का जन्म और परिवार (Siddaramaiah Birth and Family)

सिद्धारमैया का जन्म कर्नाटक के मैसूर जिले के तिरुमकूडलु नरसीपुर के पास वरुणा होबली मेंसिद्धारमनहुंडी में 12 अगस्त 1948 में हुआ. सिद्धारमैया के पिता का नाम सिद्धाराम गौड़ा है और माँ का नाम बोरामा गौड़ा है.

सिद्धारमैया की पत्नी का नाम पार्वती सिद्धरमैया (siddaramaiah wife) है इनके दो बेटे है. बड़े बेटे का नाम राकेश था जिनका 39 साल की उम्र में बेल्जियम में ऑर्गन फेल होने की वजह से निधन हो गया था और छोटे बेटे का नाम यतींद्र (Siddaramaiah Sons) है जो पेशे से डॉक्टर (पैथोलॉजिस्ट) है और राजनीति में सक्रिय हैं.

सिद्धारमैया धर्म से हिन्दू है और कुरूबा समुदाय (Siddaramaiah Which Caste) से आते है. और यह समुदाय कर्नाटक राज्य में ओबीसी (siddaramaiah cast name) के अंतर्गत आता है. वर्तमान में इनकी उम्र 75 साल है.

सिद्धारमैया के  परिवार की जानकारी (Siddaramaiah Family Information)

पिता का नाम (Siddaramaiah Father Name) सिद्धाराम गौड़ा
माता का नाम (Siddaramaiah Mother Name) बोरामा गौड़ा
पत्नी का नाम  (Siddaramaiah Wife) पार्वती सिद्धरमैया
बच्चे  दो बेटे
बेटे का नाम (Siddaramaiah Son) स्वर्गीय राकेश और यतीन्द्र

सिद्धारमैया की शिक्षा (Siddaramaiah Education)

सिद्धारमैया ने एक किसान परिवार में जन्म लिया था. उनके परिवार और गाँव वालों की मान्यता थी कि जो भी परिवार शिव मंदिर या फिर सिद्धरामेश्वर की भूमि पर कोई खेती करेगा उसे अपने परिवार में से एक बेटे को मंदिर में वीरा मक्कलू यानि बहादुर बच्चे के रूप में समर्पित करना होगा. और इसी परंपरा को निभाने के लिए सिद्धारमैया के पिता ने सिद्धारमैया को मंदिर को सुपुर्द कर दिया. और इसी वजह से सिद्धारमैया 10 साल तक स्कूल नहीं जा सके. लेकिन उन्होंने इस मंदिर में 2 साल रहकर लोक कला सीखी. और 10 साल की उम्र में सीधे पांचवी कक्षा में दाखिला लिया. सिद्धारमैया ने मैसूर यूनिवर्सिटी से बीएससी की डिग्री प्राप्त की फिर यहीं से वकालत की पढाई पूरी की.

सिद्धारमैया का शुरूआती जीवन (Siddaramaiah Early life)

सिद्धारमैया का जीवन एक किसान परिवार में बिता. इनके पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बने लेकिन इन्होने वकालत की पढाई की और वकील बने गये. कई सालों तक सिद्धारमैया जूनियर वकील के तौर पर काम किया. कॉलेज के दौरान वे डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवाद से काफी प्रभावित थे. जिसके चलते कुछ राजनितिक विरोधियो ने उन्हें नास्तिक तक कह दिया था. और इस बात पर उन्हें कई लोगो को सफाई देने भी पड़ी थी.   

सिद्धारमैया का राजनीतिक सफ़र (Siddaramaiah Political Career)

  • सिद्धारमैया के राजनीतिक करियर की शुरुआत बेहद दिलचस्प तरीके से हुई थी. कॉलेज के दिनों से ही वे बहुत अच्छी भाषण देते थे और अपनी इसी कला के कारण वह बहुत प्रसिद्ध हुए. और उनकी यह प्रतिभा को देखकर सीनियर एडवोकेट ननजुड़ा स्वामी ने उन्हें चुनाव लड़ने की सलाह दी और मैसूर तालुका से खड़े हुए.
  • साल 1983 में पहली बार भारतीय लोकदल के टिकट पर चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इस चुनाव ने सभी को चौका दिया था क्योंकि सिद्धारमैया का पारिवारिक बैकग्राउंड कोई राजनीती से जुड़ा हुआ नही था. और 36 साल की उम्र में पहली बार विधानसभा पहुंचे.
  • साल 1984 के दौरान कन्नड़ कवलू समिति के अध्यक्ष बनाये गए और साल 1985 के चुनाव के समय सत्तारूढ़ जनता पार्टी ज्वाइन कर ली और इस चुनाव में भी जीत दर्ज कर विधायक बने. और 38 साल की उम्र में मंत्री बने.
  • 1989 के विधानसभा चुनाव में सिद्धारमैया को हार का मुंह देखना पड़ा था और वह 6 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए थे. लेकिन जनता दल पार्टी ने उन्हें महासचिव पद पर आसीन किया. 1994 के चुनावों में तेजी से वापसी करते हुए, उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता और एचडी देवेगौड़ा की सरकार में वित्त मंत्री बने.
  • 996 में जनता दल में रहते हुए डिप्टी सीएम बने. कुछ समय बाद सिद्धारमैया को डिप्टी सीएम पद से हटा दिया. इसके बाद साल 1999 के चुनाव हार गये.
  • साल 2004 के विधानसभा चुनाव में जनता दल और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनी और इसमें सिद्धारमैया को डिप्टी सीएम का पद मिला. साल 2005 के बाद जनता दल के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा और सिद्धारमैया के बीच मतभेद हो गया और सिद्धारमैया को पार्टी से निकाल दिया और कांग्रेस में शामिल हो गये.
  • साल 2008 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर वरुण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और इस चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की और छठी बार फिर विधानसभा पहुंचे. साल 2013 में एक बार फिर वरुण निर्वाचन क्षेत्र से खड़े हुए और इस बार भी जीत दर्ज की. और मई 2013 में कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गये और इसी वर्ष राज्य में कांगेस को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ था और इसी के साथ सिद्धारमैया पहली बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने.
  • वर्ष 2013 में सिद्धारमैया ने  मुख्यमंत्री के रूप में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और इस दौरान राज्य के हित में कई योजनाओं और परियोजनाओं को लागू किया. सिद्धारमैया 40 साल में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्नाटक के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं.
  • साल 2018 में सिद्धारमैया चुनाव जीत गए लेकिन बीजेपी और जनता दल की गठबंधन सरकार बनी. 2018 से 2023 के बीच 4 मुख्यमंत्री बने.
  • 2023 के कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई. और ऐसा पहली बार है जब सिद्धारमैया को 1 लाख 19 हज़ार 430 वोट मिले और 46 हज़ार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 5 दिनों तक मुख्यमंत्री को लेकर मंथन चल रहा था. और मुख्यमंत्री की रेस में सिद्धारमैया के साथ साथ डीके शिवकुमार भी थे लेकिन पार्टी आलाकमान की समझाइश के बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होने और डीके शिवकुमार को अतिरिक्त दो बड़े मंत्रालय भी दिए जाएंगे.

सिद्धारमैया की कुल संपत्ति (Siddaramaiah Net Worth)

सिद्धारमैया की संपत्ति की बात करें तो 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे (Siddaramaiah Affidavit) के मुताबिक कर्नाटक के अमीर नेता है, उनकी कुल संपत्ति 19 करोड़ से ज्यादा बताई गई है.

क्र.सं. विवरण खुद के पास पत्नी के पास
1 नकद 2 लाख 15 हज़ार
2 बैंक में 42 लाख 38 लाख
3 बांड
4 गाड़ी टोयोटा इनोवा
5 सोना 350 ग्राम 540 ग्राम
6 चांदी 2 किलो 4.5 किलो
7 कृषि भूमि 1.15 करोड़
8 गैर कृषि भूमि 3.5 करोड़
9 कमर्शियल बिल्डिंग 5 करोड़
10 रेजिडेंशियल बिल्डिंग 6 करोड़

निष्कर्ष :- तो आज हमने आपको सिद्धारमैया का जीवन परिचय (Siddaramaiah Biography in Hindi) के बारे में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : कौन है सिद्धारमैया ?
Ans : कर्नाटक के मुख्यमंत्री

Q :  सिद्धारमैया का जन्म कब हुआ?
Ans : 12 अगस्त 1947

Q :  सिद्धारमैया की उम्र क्या है?
Ans : 75 साल

Q :  सिद्धारमैया के कितने बच्चे है?
Ans : 1 बेटा

Q :  सिद्धारमैया की पत्नी का नाम क्या है?
Ans : पार्वती सिद्धरमैया

Q :  सिद्धारमैया का धर्म क्या है?
Ans : हिन्दू

Q : कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री कौन है?  
Ans : सिद्धरमैया

यह भी पढ़े

Previous articleएकनाथ शिंदे का जीवन परिचय | Eknath Shinde Biography In Hindi
Next articleअश्विनी वैष्णव का जीवन परिचय | Ashwini Vaishnaw Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here