राज्य सभा क्या है | Rajya Sabha Kya Hai in Hindi

Rate this post

राज्य सभा क्या है, सदस्य की योग्यता, सीट्स, संख्या, अध्यक्ष, इतिहास, सीट कितनी है, स्पीकर (Rajya Sabha Kya Hai In Hindi, Members, Seats, Current Members, Definition, Election Process)

भारत की संसदीय व्यवस्था द्वी सदनीय है अर्थात यहाँ शासन चलाने व कानून बनाने के लिए दो सदन वाली संसद की व्यवस्था की गई है. भारत जैसे लोकतंत्र में शासन चलाने के लिए दोनों ही सदनों का महत्व है. दोनों की अपनी अपनी सीमाएं भी है तो वही दोनों के निर्माण व विघटन की प्रक्रिया भी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है.

इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे राज्य सभा क्या है  (Rajya Sabha Kya Hai in Hindi), राज्य सभा का कार्यकाल, राज्य सभा सदस्य की योग्यता , राज्य सभा चुनाव प्रक्रिया, राज्य सभा के कुछ प्रमुख कार्य  और सीटों के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है.

Rajya Sabha Kya Hai in Hindi

राज्य सभा क्या है? (What Is Rajya Sabha In Hindi)

स्वतंत्रता के बाद भारत के संविधान में दो सदन वाली पद्दत्ति को अपनाया गया. यह भारत के संघीय ढांचा को दर्शाने वाली प्रणाली है. संविधान के अनुच्छेद 80 के अंतर्गत राज्य सभा की व्यवस्था की गई है. संसद को तीनो भागों में विभक्त किया गया है, पहला राष्ट्रपति, दूसरा लोक सभा और तीसरा राज्य सभा.  लोक सभा को निम्न सदन तो राज्य सभा को उच्च सदन के नाम से भी जाना जाता है.

भारत में राज्य सभा की कुल सीटों की संख्या 250 है.  इन सीटों में 12 सदस्यों को राष्ट्रपति मनोनीत करते है. ये सदस्य देश के अलग-अलग भागो में अलग-अलग क्षेत्र के जाने माने लोग हो सकते है, जिनमे साहित्य, कला, खेल, समाज सेवा एवं विज्ञान प्रमुख माना गया है. ये सदस्य अपने क्षेत्र में पारंगत होते है और ये लोग नेता नहीं होते है. इसके बावजूद इन्हे शासन प्रक्रिया का हिस्सा बनाया जाता है.

फिलहाल राज्य सभा में सदस्यों की संख्या 245 है, जिसमें 233 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से है. राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्षो का होता है और अगर इस बीच नियुक्त सदस्यों की मृत्यु हो जाएं अथवा वह त्यागपत्र दे दे तो उस स्थिति में उस सीट के लिए उस सदस्य के रिक्त स्थान को भरने के लिए बीच में ही उपचुनाव होता है, लेकिन ऐसी स्थिति में उस सीट पर चुना गया सदस्य केवल उतने दिनों के लिए ही उस सीट पर अपनी सदस्यता बनायें रख सकते है जितना समय पहले वाले सदस्य के शेष बचे थे. 

राज्य सभा चुनाव प्रक्रिया (Rajya Sabha Election Process In Hindi)

राज्य सभा की चुनाव प्रक्रिया लोक सभा जैसी नहीं होती है और न ही इस चुनाव में जनता भाग लेती है. राज्य सभा के सदस्यों का निर्वाचन अप्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धति से माध्यम से होता है, जिसमें सभी राज्यों की विधानसभाओ के विधायक भाग लेते है. राज्य सभा के चुनाव में राज्यों के विधान परिषद् के सदस्यों को भाग लेने का अधिकार नहीं है. राज्य सभा के चुनाव को एक सूत्र के माध्यम से संपन्न किया जाता है.

फार्मूला यह है कि किसी राज्य में जितनी भी राज्य सभा सीटें रिक्त होती है उसमें 1 को जोड़ दिया जाता है. फिर उसे विधानसभा की कुल सीटों की संख्या से भाग दिया जाता है. इस भागफल में जो भी परिणाम आता है, उसमें पुनः 1 जोड़ दिया जाता है. जोड़ने के बाद जो संख्या आती है, वही अंक निर्धारित होता है, जो राज्य सभा के एक सदस्य को जीत दिलाने के लिए चाहिए. यहाँ पर अंक का अर्थ वोट से है.

लोकसभा क्या है?

राज्य सभा में विधायक सभी सीटों के लिए वोट नहीं करते है बल्कि एक विधायक केवल एक ही बार वोट कर सकता है. इतना ही नहीं वोट करने के लिए भी विशेष कलम का प्रबंध चुनाव आयोग की ओर कराया जाता है. विधायक वोट करते समय उसी कलम का प्रयोग करते है. वोट करने के क्रम में उसे अपनी प्राथमिकता दर्शाना होता है, जिसमें उसे यह बताना होता है कि उसकी प्रथम पसंद कौन से उम्मीदवार है. पुनः उस क्रम में उसे दूसरे उम्मीदवार को भी बताना अनिवार्य है. अब पहली पसंद वाले जिस उम्मीदवारों को अधिक वोट मिलते है उसे ही विजेता घोषित किया जाता है.

राज्य सभा को स्थायी सदन के नाम से भी जाना जाता है अर्थात यह कभी भंग नहीं होता है. इसमें प्रत्येक दो वर्षो के बाद एक तिहाई सदस्य अवकाश ले लेते है. जिस कारण राज्य सभा का चुनाव प्रत्येक दो वर्षो के बाद रिक्त सदस्यों को भरने के लिए होता है.

राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए योग्यता (Members Of Rajya Sabha Qualification In Hindi)

  • राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए उसे भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
  • उसकी आयु 30 से कम नहीं होना चाहिए.
  • वह देश के किसी भी भाग से हो सकता है. आवश्यक नहीं है कि वह जिस राज्य से चुनाव लड़ रहा हो, वह वहां का रहने वाला हो.

सभापति और उपसभापति कौन है? 

राज्य सभा को सुचारु रूप से चलाने के लिए इसमें एक सभापति और दूसरा उपसभापति के पद की व्यवस्था की गई है. राज्य सभा का अध्यक्ष या सभापति उपराष्ट्रपति होता है, जबकि उपाध्यक्ष या उपसभापति सदस्यों में से ही किसी का चयन किया जाता है. इसके अलावा राज्य सभा में उप सभापतियों का एक पैनल भी होता है.

राज्य सभा के कुछ प्रमुख कार्य (What Are The Main Functions Of Rajya Sabha In Hindi)

राज्य सभा के कार्य अथवा शक्ति की यदि बात करें तो कई मामलो में इसकी शक्ति लोक सभा के समान है. धन विधेयक को छोड़कर राज्य सभा लोक सभा के समान ही कार्य करती है. चूँकि धन विधेयक को राज्य सभा में पेश नहीं किया जाता है. एक विधेयक को कानून का रूप लेने के लिए लोक सभा के साथ साथ राज्य सभा से पारित होना आवश्यक होता है. दोनों सदनों से पारित होने के बाद ही वह विधेयक राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आगे भेजा जाता है.

इसके अलावा राज्य सभा निम्न सदन लोक सभा द्वारा शुरू किये गए कानूनों की समीक्षा करती है और आवश्यकतानुसार उसमें इसको बदलाव करने का भी अधिकार है. लेकिन इसके बाद भी लोक सभा की शक्ति राज्य सभा से बहुत अधिक होती है क्योकि लोक सभा जनता की सभा है और उस सदन में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि होते है.

राज्यों में राज्य सभा की सीटें

राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में राज्य सभा की सीटों की संख्या अलग अलग है. यह वहां की जनसंख्या व अन्य निर्धारित नियमो के द्वारा तय कर दिया गया है, जो इस प्रकार है-

क्र. सं.   राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश राज्यसभा सदस्यों की संख्या
1. उत्तर प्रदेश 31
2. बिहार 16
3. झारखण्ड 6
4. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली 3
5. मध्यप्रदेश 11
6. हरियाणा 5
7. राजस्थान 10
8. गुजरात 11
9. महाराष्ट्र 19
10. गोवा 1
11. कर्नाटक 12
12. तमिलनाडु 18
13. केरल 9
14. पुडुचेरी 1
15. आंध्रप्रदेश 11
16. ओडिशा 10
17. छत्तीसगढ़ 5
18. पश्चिम बंगाल 16
19. असम 7
20. मेघालय 1
21 मिजोरम 1
22. मणिपुर 1
23. सिक्किम 1
24. त्रिपुरा 1
25. नगालैंड 1
26. अरुणाचल प्रदेश 1
27. हिमाचल प्रदेश 3
28. उत्तराखंड 3
29. पंजाब 7
30. जम्मू और कश्मीर 4
31. तेलंगाना 7

निष्कर्ष – तो आज के इस लेख में हमने बताया ज्य सभा क्या है  (Rajya Sabha Kya Hai in Hindi), राज्य सभा का कार्यकाल, राज्य सभा सदस्य की योग्यता, राज्य सभा चुनाव प्रक्रिया, राज्य सभा के कुछ प्रमुख कार्य  और सीटों के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : राज्य सभा के कुल कितने सदस्य हैं?
Ans : 246 सदस्य

Q : राज्य सभा की स्थापना कब की गई?
Ans : 1952 में

Q : वर्तमान में राज्यसभा के अध्यक्ष कौन है?
Ans : जगदीप धनखड़

Q : राज्य सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Ans : डॉ. वराहगिरी वेंकट गिरि

Q : राज्य सभा का महासचिव कौन है
Ans : प्रमोद चंद्र मोदी

Q : राज्यसभा सीट कितनी है UP
Ans : 31 सीट

Q : दिल्ली में राज्यसभा सीट कितनी है
Ans : 3 सीट

Q : उत्तराखंड में राज्यसभा सीट कितनी है
Ans : 3 सीट

Q : बिहार में राज्यसभा सीट कितनी है
Ans : 16

ये भी पढ़ें

Previous articleनील मोहन का जीवन परिचय | Neal Mohan Biography in hindi
Next articleजी 20 शिखर सम्मेलन क्या है | G 20 Summit Kya Hai In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here