आईएएस रिया डाबी का जीवन परिचय | IAS Ria Dabi Biography In Hindi

3/5 - (4 votes)

आईएएस रिया डाबी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, मार्कशीट, टाइम टेबल, वैकल्पिक विषय, आयु,  जन्मदिन,  जाति, परिवार, हस्बैंड, पति, शिक्षा, रैंक, जन्म तिथि, पोस्टिंग, सैलरी (IAS Ria Dabi Biography In Hindi, Wikipedia, Biodata,  Details, Mark Sheet, UPSC Optional Subject, Air 15, Attempt,  Birthday, Age, Family, Husband, Cast, Current Posting, Education Qualification, Height, Rank, Salary, Posting, Date Of Birth, Contact Number, IAS Wiki)

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा को पास कर पाना हर किसी की बसकी बात नही है. इस परीक्षा को लाखों युवा देते हैं लेकिन कुछ ही लोग इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. कहा जाता है कि सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है. और हर एक एस्पिरेंट का सपना इस परीक्षा को पास कर आईएएस और आईपीएस बनने का होता है. कुछ का सपना सच हो जाता है और कुछ का नही. और इन्ही में से एक है डाबी सिस्टर्स.

एक ही परिवार की दो सगी बहनें टीना डाबी और रिया डाबी आईएएस अफसर बन गई हैं. बड़ी बहन ने पहला स्थान हासिल किया तो छोटी बहन ने 15वां स्थान हासिल किया. टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था उस वक्त रिया स्कूल में पढाई कर रही थी. और उसी समय मन में ठान लिया था कि मैं भी अपनी बड़ी बहन की तरह आईएएस बनूंगी. रिया ने साल 2020 में यूपीएससी परीक्षा पास की और ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की. आज के इस लेख में हम आपको आईएएस रिया डाबी का जीवन परिचय (IAS Ria Dabi Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

IAS Ria Dabi Biography In Hindi

आईएएस रिया डाबी का जीवन परिचय (IAS Ria Dabi Biography In Hindi)

नाम (Name) रिया डाबी (Ria Dabi)
जन्म तारीख (Date of birth) 12 जुलाई 1998
जन्म स्थान (Place) भोपाल, मध्य प्रदेश
उम्र (Ria Dabi Age) 25 साल
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
जाति (Ria Dabi Cast) काम्बले
समुदाय (Community) अनुसूचित जनजाति             
पेशा  (Profession) आईएएस अधिकारी
प्रयास (Attempt) 2 बार
सफल 1 बार
ऑल इंडिया रैंक (Ria Dabi Rank) 15 रैंक (2020)
मार्क्स (Ria Dabi Marks) 1021
रोल नंबर (Roll Number)
वैकल्पिक विषय (Ria Dabi Optional Subject) राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध
शिक्षा माध्यम (Education Medium) इंग्लिश माध्यम
बैच (Batch) 2021 के बैच
पोस्ट की जगह (Place Of Post) अलवर
कैडर (Cadre Allocation) राजस्थान कैडर
वर्तमान पद (Current Position) असिस्टेंट कलेक्टर
शिक्षा (Educational Qualification) राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री
स्कूल (School) जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट, दिल्ली
कॉलेज(College) लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) सिंह  राशि
भाषा(Languages) हिंदी, इंग्लिश, हरयाणवी
वर्तमान पता (Address) अलवर
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक 
शादी की तारीख (Wedding Date) अप्रैल 2023 
पति का नाम (Husband’s name) IPS मनीष कुमार
शौक (Hobby) पेंटिंग करना
सैलरी (Salary) 56,100 रुपये+टीए, डीए (7वें वेतन आयोग)

कौन है रिया डाबी (Who is Ria Dabi)

दिल्ली की रहने वाली रिया डाबी ने साल 2020 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की और आल इंडिया रैंक 15वीं हासिल की थी. रिया राजस्थान कैडर की एक आईएएस अधिकारी (Ria Dabi Ias Officer) है. वर्तमान में राजस्थान के अलवर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद (Ria Dabi Posting) पर कार्यरत है. इनकी बड़ी बहन टीना डाबी (Tina Dabi And Ria Dabi) वो भी राजस्थान कैडर की एक आईएएस ऑफिसर है. फ़िलहाल जैसलमेर की कलेक्टर है. रिया डाबी के हस्बैंड का नाम मनीष कुमार है और वह एक आईपीएस अधिकारी है. और वह भी राजस्थान में अपनी सेवाए दे रहे है.

आईएएस रिया डाबी का जन्म, परिवार (IAS Ria Dabi Birth, Family)

रिया डाबी का जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 जुलाई 1998 को हुआ. उनके पिताजी जसवंत डाबी भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड में महाप्रबंधक और माँ हिमानी डाबी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में ऑफिसर रह चुके है. रिया की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम टीना डाबी है वो भी 2016 बैच के राजस्थान कैडर की एक आईएएस  अधिकारी है. और वर्तमान में जैसलमेर की कलेक्टर है. रिया का परिवार कई सालों से भोपाल में रहता था लेकिन उनका परिवार भोपाल से दिल्ली शिफ्ट हो गया. फ़िलहाल इनके माता पिता जयपुर में रहते है. 

रिया डाबी के परिवार की जानकारी (Ria Dabi Family Information)

पिता का नाम (Ria Dabi  Father Name) जसवंत डाबी
माता का नाम (Ria Dabi  Mother) हिमानी डाबी
बहन (Ria Dabi  Sister) टीना डाबी
पति का नाम (Ria Dabi  Husband) मनीष कुमार
जीजाजी का नाम (Ria Dabi  Brother in law) प्रदीप गावंडे

आईएएस रिया डाबी की शिक्षा (IAS Ria Dabi Educational Qualification)

रिया ने 12वीं तक की पढाई तो दिल्ली के जीसस एंड मेरी स्कूल से पूरी की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन (Ria Dabi Graduation College) में दाखिला लिया. यहाँ से इन्होने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. ग्रेजुएशन के बाद साल 2019 में रिया ने अपना सारा फोकस यूपीएससी की तैयारी में लगा दिया.  

आईएएस रिया डाबी की शादी  (IAS Ria Dabi Marriage)

रिया डाबी ने अप्रैल 2023 में महाराष्ट्र कैडर के 2021 आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार (Ria Dabi Husband Manish Kumar) से गुपचुप तरीके से शादी कर ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने कोर्ट मैरिज (Ria Dabi Engagement) की है. गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना से इसकी पुष्टि हुई. उसी क्रम में आईपीएस मनीष कुमार (Manish Kumar IPS) का शादी के कारण राजस्थान तबादला किया जाएगा. रिया और मनीष की मुलाकात LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल (Ria Dabi Dating) गई. मनीष कुमार की पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीना डाबी ने इस बात पर मोहर लगा दी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही नवविवाहित जोड़े रिया और मनीष की शादी का फंक्शन जयपुर में किया जायेगा, क्योंकि जयुपर में ही बड़ी बहन टीना की भी शादी हुई थी.

रिया डाबी का यूपीएससी सफ़र (Ria Dabi UPSC Journey)

रिया के घर का माहौल शुरू से ही पढने लिखने वाला रहा है. रिया की माँ भी पढ़ी लिखी है और भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में अधिकारी रह चुकी है. उन्होंने अपने बेटियों को पढ़ाने के लिए नौकरी से रिजाइन दे दिया था. रिया बड़ी बहन टीना से प्रेरित होकर उनके नक्शेकदम कदम पर चलने लगी. रोजाना 10 से 12 घंटे पढाई करने लगी. साल 2018 के बाद ग्रेजुएशन किया और उसके बाद से यूपीएससी की तैयारी में जुट गई थी. रिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यूपीएससी परीक्षा में विषय का चयन हमेशा अपनी पसंद के अनुसार ही करना चाहिए बल्कि किसी के दबाव में आकर नहीं. रिया ने एक निरंतर शेड्यूल का पालन किया और रिवीजन पर भी बहुत ध्यान दिया. उनका कहना था कि कम सोर्स रखो और उन्ही को बार बार रिवीजन करो. सफलता का मूल मंत्र यही है. सही मार्गदर्शन से रिया को यूपीएससी परीक्षा में 15वीं रैंक के साथ सफलता मिली. रिया को पढने के साथ साथ कई तरह की चीजों के भी शौक था. पढाई से थोडा रेस्ट लेकर वह पेंटिंग किया करती है. बचपन में उसे पेंटिंग करने के काफी शौक था. बताया जाता है कि रिया को इंडियन फोक आर्ट में भी रूचि थी.  

रिया डाबी का आईएएस करियर (Ria Dabi IAS Career)

रिया डाबी 2021 बैच की राजस्थान कैडर की एक आईएएस अधिकारी है. LBSNAA में ट्रेनिंग के बाद रिया डाबी की पहली पोस्टिंग अलवर (Ria Dabi Posting) में मिली. वर्तमान में रिया अलवर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात है.

रिया डाबी की मार्कशीट (IAS Ria Dabi Marksheet)

रिया डाबी ने UPSC 2020 की मैन्स एग्जाम में 1021 अंक और इंटरव्यू में 162 अंक हासिल किये. इस लिहाजे से रिया को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 2025 में से कुल 1021 अंक प्राप्त हुए.

प्रीलिम्स मार्कशीट
पेपर-I 83.67
पेपर-II 77.50
कुल 161.17

 

फाइनल मार्कशीट
निबंध -/250
सामान्य अध्ययन पेपर 1 -/250
सामान्य अध्ययन पेपर 2 -/250
सामान्य अध्ययन पेपर 3 -/250
सामान्य अध्ययन पेपर 4 -/250
सामान्य अध्ययन कुल नंबर -/ 1000
राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध 1 -/250
राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध 2 -/250
वैकल्पिक विषय कुल नंबर -/ 500
लिखित कुल नंबर 859/1750
साक्षात्कार 162 /275
कुल 1021 /2025

रिया डाबी सोशल मीडिया (IAS Ria Dabi Instagram)

आईएएस रिया डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर आये दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख 54 हजार से ज्यादा फोल्लोवेर्स है.

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको बताया आईएएस रिया डाबी का जीवन परिचय (Ria Dabi IAS Biography In Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : रिया डाबी कौन है?
Ans : रिया डाबी एक आईएएस है इन्होने यूपीएससी 2020 में AIR 15 रैंक प्राप्त की.

Q : रिया डाबी वर्तमान में कहां तैनात है?
Ans : अलवर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर

Q : क्या रिया डाबी की शादी हो चुकी है?
Ans : हाँ, रिया ने महाराष्ट्र कैडर के 2021 आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार ने अप्रैल 2023 में गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली.  

Q : रिया डाबी की जन्म तिथि क्या है?
Ans : 12 जुलाई 1998

Q : टीना डाबी और रिया डाबी कौन है?
Ans : दोनों सगी बहन है.

Q : रिया डाबी के हस्बैंड का क्या नाम है?
Ans : आईपीएस मनीष कुमार

यह भी पढ़े

Previous articleआईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय | IPS Navjot Simi Biography In Hindi
Next articleप्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित का जीवन परिचय | Shantishree Dhulipudi Pandit Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here