आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय | IPS Navjot Simi Biography In Hindi

5/5 - (2 votes)

आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, मार्कशीट, टाइम टेबल, वैकल्पिक विषय, आयु,  जन्मदिन, जाति, परिवार, शिक्षा, रैंक, जन्म तिथि, पोस्ट, सैलरी (IPS Navjot Simi Biography In Hindi, Wikipedia, Biodata,  Details, Mark Sheet, Answer Copy, UPSC Optional Subject, Attempt,  Birthday, Age, Family, Cast, Current Posting, Education Qualification, Height, Rank, Salary, Posting, Date Of Birth, Contact Number, IPS Wiki)

यूपीएससी परीक्षा पास करना और आईएएस या आईपीएस बनना हर एस्पिरेंट का सपना होता है. सभी एस्पिरेंट अपने सपनो को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत कर पढाई में लगे रहे रहते है. लाखों एस्पिरेंट इस मैराथन का हिस्सा होते है और सभी की पढ़ाई की स्ट्रेटजी भी अलग होती है. इस परीक्षा में कोई पहली बार में पास करता है तो कोई अनेको प्रयास के बाद इसमें सफलता प्राप्त होती है. और कई बार नही भी मिलती है.

इन्हीलाखों उम्मीदवारों में से एक हैं नवजोत सिमी. जिन्होंने अपने दूसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास की है और आईपीएस अधिकारी बनी हैं. और वर्तमान में पटना में डीएसपी पद पर कार्यरत है. आज के समय यह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. इनका ड्रेसिंग स्टाइल (Dress Navjot Simi) अच्छे- अच्छे मॉडल को मात देती है.

ऐसा नही है कि इनका सपना बचपन से सिविल सेवक बनने का था. यूपीएससी परीक्षा से पहले इन्होंने डेंटल सर्जरी की पढाई की और कुछ समय हॉस्पिटल में काम किया फिर इसके बाद उन्होंने सिविल सेवक बनने का फैसला लिया.

आज के इस लेख में हम आपको आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय (IPS Navjot Simi Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

IPS Navjot Simi Biography In Hindi

आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय (IPS Navjot Simi Biography In Hindi)

नाम (Name) नवजोत सिमी (Navjot Simi)
जन्म तारीख (Date of birth) 21 दिसंबर, 1987
जन्म स्थान (Place) गुरदासपुर, पंजाब
उम्र (Navjot Simi Age) 35 साल
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
पेशा  (Profession) आईपीएस अधिकारी
प्रयास (Navjot Simi Attempt) 2 बार
सफल 1 बार
ऑल इंडिया रैंक (Rank) 735वीं  (2018)
मार्क्स (Marks) 1022
रोल नंबर (Roll Number)
वैकल्पिक विषय (Optional Subject)
शिक्षा माध्यम (Education Medium) अंग्रेज़ी माध्यम
बैच (Batch) 2018
पोस्ट की जगह (Place Of Post) पटना
कैडर (Cadre Allocation) बिहार
वर्तमान पद (Current Position) डीएसपी, पटना
शिक्षा (Educational Qualification) बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
स्कूल (School) पाखोवाल के पंजाब मॉडल पब्लिक स्कूल
कॉलेज(College) बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) तुला
भाषा(Languages) पंजाबी, हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) पटना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
सैलरी (Salary) 56,100 रुपये+टीए, डीए (7वें वेतन आयोग)

कौन है नवजोत सिमी (Who is Navjot Simi)

पंजाब में जन्मी नवजोत सिमी बिहार कैडर की साल 2018 बैच की एक आईपीएस अधिकारी है और वर्तमान में पटना शहर में डीएसपी के पद तैनात (Navjot Simi IPS Posting) है. सिमी पेशे से डेंटिस्ट (Dr Navjot Simi) हैं और पंजाब के एक अस्पताल में कुछ समय तक काम किया लेकिन यह जॉब कुछ खासा रास नहीं आया. साल 2016 में यूपीएससी की परीक्षा थी और पहले प्रयास में असफल रही लेकिन अगले साल 2017 में एक बार फिर से एग्जाम दिया लेकिन इस बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर 735वीं  रैंक हासिल (Navjot Simi Ips Rank) की. आईपीएस सिमी के (Navjot Simi Ips Husband) पति का नाम तुषार सिंगला है जो पेशे से आईएएस अधिकारी है और वर्तमान में पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत है.

आईपीएस नवजोत सिमी का जन्म, परिवार और शिक्षा (IPS Navjot Simi Birth, Family and Qualification)

नवजोत सिमी का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले में 21 दिसंबर 1987 में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ. इनके पिता बैंक में नौकरी करते है और माँ गृहणी है.

सिमी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गांव के स्कूल से पंजाबी माध्यम से की. इसके बाद इन्होने 12वीं तक की पढाई पाखोवाल के पंजाब मॉडल पब्लिक स्कूल से पूरी की. इनकी मेडिकल में अधिक रूचि थी और डॉक्टर बनने का सपना था तो इन्होने नीट की परीक्षा दी लेकिन इस परीक्षा में कम रैंक होने के कारण इनका एडमिशन एमबीबीएस में नही हो सका. फिर एक साल तक दोबारा इस परीक्षा का इंतजार किए बिना उन्होंने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की पढ़ाई के लिए जुलाई 2010 में बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दाखिला लिया. और सफलतापूर्वक डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने एमडीएस का कोर्स करने की सोची लेकिन आर्थिक तंगी के चलते ऐसा नहीं कर पाए. फिर किसी ने इन्हें यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा.

नवजोत सिमी का यूपीएससी सफ़र (Navjot Simi UPSC Journey)

नवजोत सिमी के यूपीएससी का सफर शुरू करने से पहले उन्होंने डेंटिस्ट की पढ़ाई की और उसमें अपना करियर बनाने की सोची, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें यह क्षेत्र ज्यादा पसंद नहीं आया और उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का सोचा.

सिमी का यूपीएससी का सफर 2015 से शुरू होता है. इस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने दिल्ली स्थित वाजी राज कोचिंग संस्थान से कोचिंग ली और तैयारी शुरू कर दी. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान सिमी ने पंजाब पीसीएस की परीक्षा भी देनी शुरू कर दी थी. और उस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें पंजाब पीसीएस में आबकारी कराधान अधिकारी का पद मिला. लेकिन पंजाब में पीसीएस भर्ती का मामला अटक गया और कोर्ट में चला गया. जिसके कारण सिमी को यूपीएससी की तैयारी करने का वक्त मिल गया.

सिमी पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू तक पहुंची थीं लेकिन अंतिम चयन सूची में उनका नाम नहीं आया. लेकिन इन्होने हार नही मानी और तैयारी जारी रखी. इस बार दोगुनी मेहनत करने के बाद वे सिविल सेवा परीक्षा 2017 में इंटरव्यू तक पहुंचे और फाइनल लिस्ट में 735वीं रैंक हासिल की. और उन्हें बिहार कैडर मिला.

वर्तमान में नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi current posting) बिहार के पटना में उप अधीक्षक (DSP) के पद पर काम कर रही है.

नवजोत सिमी का निजी जीवन (Navjot Simi Personal Life)

सिमी की शादी सोशल मीडिया और देश भर में सुर्खियों में रही थी. सिमी ने आईएएस तुषार सिंगला से साल 2020 में 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन लव मैरिज (Navjot Simi Marriage) की थी. शादी के दौरान सिमी पटना एसपी के पद पर और तुषार पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एसडीओ के पद पर तैनात थे. सिमी अपने परिवार संग आईएएस तुषार के ऑफिस में जाकर दोनों ने शादी कर ली. और मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाई. दोनों (navjot simi and tushar singla) करीब एक साल तक रिलेशनशिप में रहे, पहले दोस्त बने और फिर प्यार हो गया। तुषार भी पंजाब के रहने वाले हैं.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको बताया आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय (IPS Navjot Simi Biography In Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : नवजोत सिमी कौन है?
Ans : नवजोत सिमी एक आईपीएस अधिकारी है. वर्तमान में पटना DSP है.

Q : नवजोत सिमी की उम्र कितनी है?
Ans : 33 साल

Q : नवजोत सिमी करंट पोस्टिंग कहा है?
Ans : पटना में उप अधीक्षक

Q : नवजोत सिमी की आयु कितनी है?
Ans : 33 साल

Q : नवजोत सिमी की रैंक कितनी है?
Ans : 735वीं  रैंक

Q : नवजोत सिमी के पति का क्या नाम है?
Ans : आईएएस तुषार सिंगला

Q : नवजोत सिमी के पति कौन है?
Ans : तुषार सिंगलाएक आईएएस ऑफिसर है और वर्तमान में पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत है.

Q : नवजोत सिमी की शादी किसके साथ हुई.
Ans : आईएएस तुषार सिंगला के साथ

Q : नवजोत सिमी की शादी कब हुई?
Ans : 14 फरवरी 2020 को

Q : नवजोत सिमी के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स है?
Ans : 12 लाख फॉलोअर्स

यह भी पढ़े

Previous articleगरिमा लोहिया का जीवन परिचय | IAS Garima Lohia Biography In Hindi
Next articleआईएएस रिया डाबी का जीवन परिचय | IAS Ria Dabi Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here