आईएएस अनु कुमारी का जीवन परिचय | IAS Anu Kumari Biography in Hindi

1.8/5 - (14 votes)

आईएएस अनु कुमारी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, मार्कशीट, टाइम टेबल, वैकल्पिक विषय, आयु,  जन्मदिन,  जाति, परिवार, हस्बैंड, पति, शिक्षा, रैंक, जन्म तिथि, पोस्टिंग, सैलरी (IAS Anu Kumari Biography In Hindi, Wikipedia, Biodata, Details, Mark Sheet, UPSC Optional Subject, Air 2, Attempt,  Birthday, Age, Family, Husband, Cast, Current Posting, Education Qualification, Height, Rank, Salary, Posting, Date Of Birth, Contact Number, IAS Wiki)

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में हर वर्ष लाखों उम्मीदवार बैठते है. यह सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस एग्जाम को पास करना किसी सपने जैसा है.और यह सपना जब सच हो जाये तो उनकी सफलता की कहानी लाखों युवाओं का प्रेरणा स्रोत बन जाती है. और कुछ लोगों की कहानी इतनी प्रेरणादायक होती है कि उनके सामने हर चीज़  फीकी पड़ जाती है.

हम बात कर रहे है एक माध्यम वर्गीय जाट परिवार से ताल्लुख रखने वाले अनु कुमारी की, जिन्होंने पढाई पूरी करने के 10 साल बाद सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी की और दुसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सर्विस 2017 में ऑल इंडिया 2 रैंक प्राप्त की.

तो आज के इस लेख में हम आपको आईएएस अनु कुमारी का जीवन परिचय (IAS Anu Kumari Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Anu Kumari Biography In Hindi

आईएएस अनु कुमारी का जीवन परिचय | IAS Anu Kumari Biography In Hindi

नाम (Name) अनु कुमारी (Anu Kumari)
पूरा नाम (Full Name) अनु भोकर
जन्म तारीख (Date of birth) 18 नवंबर 1986
जन्म स्थान (Place) सोनीपत, हरियाणा
उम्र (Age) 36 साल (2023)
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
जाति (Cast) जाट
समुदाय (Community) जनरल
पेशा  (Profession) आईएएस अधिकारी
प्रयास (Attempt) 2 बार
ऑल इंडिया रैंक (Rank) 2 रैंक (2017)
मार्क्स (Marks) 1124
रोल नंबर (Roll Number) 0048547
वैकल्पिक विषय (Optional Subject) समाजशास्त्र
शिक्षा माध्यम (Education Medium) इंग्लिश माध्यम
बैच (Batch) 2018 बैच
पोस्ट की जगह (Place Of Post) कन्नूर, केरला
कैडर (Cadre Allocation) केरल कैडर
वर्तमान पद (Current Position) सब कलेक्टर, जिला विकास आयुक्त कन्नूर, मिशन निदेशक, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
शिक्षा (Educational Qualification) बीएससी ऑनर्स, एमबीए (फाइनेंस और मार्केटिंग)
स्कूल (School) शिवा शिक्षा सदन, सोनपत
कॉलेज(College) हिंदू कॉलेज, दिल्ली
आईएमटी, नागपुर
कार्य अनुभव (Work Experience) 9 साल का अनुभव (आईसीआईसीआई बैंक, अवीवा लाइफ इंश्योरेंस)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) मेष  राशि
भाषा(Languages) हिंदी, इंग्लिश, हरयाणवी
वर्तमान पता (Address) कन्नूर, केरल
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
शादी की तारीख (Wedding Date) 23 फरवरी 2012
पत्नी का नाम (wife’s name) वरुण दहिया
सैलरी (Salary) 56,100 रुपये+टीए, डीए (7वें वेतन आयोग

कौन है अनु कुमारी (Who is Anu Kumari)

हरियाणा की रहने वाली अनु कुमारी ने साल 2017 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करके आल इंडिया रैंक 2 हासिल की थी. और अनु को केरल कैडर मिला है. नागपुर से एमबीए किया इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक में जॉब की कुछ समय बाद जॉब छोड़कर अवीवा लाइफ इंश्योरेंस में काम करना शुरू किया. यहाँ पर इनका सालाना 20 लाख का पैकेज था. 10 साल नौकरी करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा के बारें में सोचा. भाई और मामा के सपोर्ट से प्राइवेट जॉब छोड़कर तैयारी शुरू की.

आईएएस अनु कुमारी का जन्म, परिवार (IAS Anu Kumari Birth, Family)

अनु कुमारी का जन्म हरियाणा के सोनीपत में 18 नवंबर 1986 को एक जाट परिवार में हुआ. इनके पिताजी का नाम बलजीत सिंह जो कि एक हॉस्पिटल में काम करते है और माता का नाम संतरो देवी है. अनु के दो भाई और एक छोटी बहन है. अनु का शुरूआती जीवन सोनीपत में ही बिता और शिक्षा भी यही से प्राप्त की.

अनु कुमारी के परिवार की जानकारी (Anu Kumari Family Information)

पिता का नाम (Anu Kumari  Father Name) बलजीत सिंह
माता का नाम (Anu Kumari  Mother) संतरो देवी
पति  का नाम (Anu Kumari Husband) वरुण दहिया
पत्नी का नाम (Anu Kumari  Wife) रिहान दहिया
भाई-बहन (Anu Kumari  Siblings) 2 भाई और 1 बहन

आईएएस अनु कुमारी की शिक्षा (IAS Anu Kumari Educational Qualification)

अनु कुमारी की शुरुआती शिक्षा सोनीपत के शिवा शिक्षा सदन से पूर्ण हुई. इसके बाद उच्च शिक्षा की स्टडी के लिए दिल्ली चली गई. दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में एडमिशन लिया वहा से सफलतापूर्वक बीएससी ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद आईएमटी नागपुर में एडमिशन लिया और एमबीए की डिग्री हासिल की.

अनु कुमारी ने एक इंटरव्यू में बताया था  कि जब उन्होंने हिंदू कॉलेज में एडमिशन लिया तब वो रोजाना सोनीपत से दिल्ली ट्रेन में अप-डाउन करती थी. होस्टल का आराम छोड़ डेली भाग दौड़ वाली जिंदगी चुनी.

आईएएस अनु कुमारी की शादी (IAS Anu Kumari Marriage)

अनु कुमारी ने 23 फरवरी 2012 को बिजनेसमैन वरुण दहिया से शादी की. इनका एक 7 साल का बेटा है जिसका नाम विहान है.

अनु कुमारी का शुरुआती करियर (Anu Kumari Early Career)

आईएमटी नागपुर से एमबीए करने के बाद मुंबई में आईसीआईसीआई बैंक में जॉब लग गई थी. कुछ समय यहाँ नौकरी करने के बाद यूके की कंपनी अवीवा लाइफ इंश्यॉरेंस में 20 लाख रुपए सालाना पैकेज पर काम किया. तक़रीबन 10 साल प्राइवेट सेक्टर में काम करने के बाद साल 2016 में नौकरी छोड़ दी और सिविल सर्विसेस की तैयारी में लगा गई.

अनु कुमारी का यूपीएससी सफ़र (Anu Kumari UPSC Journey)

  • अनु का यूपीएससी का सफ़र मुश्किल भरा था. मामा ने कई बार सिविल सर्विसेस में जाने के बारे में कहा और साल 2016 में अनु के भाई को कहकर चुपचाप यूपीएससी एग्जाम का फॉर्म भरवा दिया. अनु ने एक महीने मेहनत की और एग्जाम दिया. और कट ऑफ़ लिस्ट से सिर्फ 1 नंबर से रह गई.
  • अनु ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी का मन बना लिया था और 20 लाख रुपए की नौकरी को छोड़ दी. यह समय अनु के लिए काफी मुश्किल भरा था.
  • कॉलेज के दिनों में अनु के फ्रेंड यूपीएससी परीक्षा देने के बारे में बोलते थे लेकिन उस वक्त अनु की परिवारिक आर्थिक स्थिति ठीक नही थी जिसके चलते इन सब को छोड़ना पड़ा.
  • यूपीएससी की तैयारी के समय उनका बेटा सिर्फ चार साल का था. बेटे को सँभालने के साथ साथ तैयारी करना काफी कठिन था. तो उन्होंने अपने बेटे को अपनी माँ के पास भेज दिया. और पूरी शिद्दत से पढाई में जुट गई.
  • दो साल अपने बेटे से दूर रहकर पढाई कर पाना अनु के लिए काफी मुश्किल भरा समय था लेकिन अनु ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित रखा. बेटे की छोटी से मुलाकात के बाद दोनों खूब रोते लेकिन यह सब त्यागना जरुरी था.
  • रोजाना सुबह 4 बजे उठकर पढाई करना, फ्री टाइम में राज्यसभा चैनल देखना, दिनभर करीब 10-12 घंटे प्रिपरेशन करना और रात को 10 बजे सो जाना.
  • दो साल कड़ी मेहनत और सिलेबस पर फोकस करने के बाद साल 2017 में दुसरे प्रयास में दूसरा स्थान प्राप्त किया. और आईएएस बनकर यह साबित कर दिया कि “जब जागो तब सवेरा”

अनु कुमारी का आईएएस करियर (Anu Kumari IAS Career)

अनु कुमारी 2018 बैच की केरल कैडर की एक आईएएस अधिकारी है. वर्तमान में कन्नूर की सब कलेक्टर और जिला डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर के पद पर तैनात है.

अनु कुमारी की मार्कशीट (IAS Anu Kumari Marksheet)

अनु कुमारी ने UPSC 2017 की मैन्स एग्जाम में 937 अंक और इंटरव्यू में 187 अंक हासिल किये. इस लिहाजे से अनु को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2017 में 2025 में से कुल 1124 (55.50%) अंक प्राप्त हुए.

प्रीलिम्स मार्कशीट
पेपर 1
पेपर 2
कुल

 

फाइनल मार्कशीट
निबंध 153/250
सामान्य अध्ययन पेपर 1 102/250
सामान्य अध्ययन पेपर 2 129/250
सामान्य अध्ययन पेपर 3 134/250
सामान्य अध्ययन पेपर 4 101/250
सामान्य अध्ययन कुल नंबर 466/ 1000
समाज शास्त्र 1 163/250
समाज शास्त्र 2 155/250
वैकल्पिक विषय कुल नंबर 318/ 500
लिखित कुल नंबर 937/1750
साक्षात्कार 187/275
कुल 1124/2025

अनु कुमारी बुक लिस्ट (IAS Anu Kumari Book List)

  • प्राचीन और मध्यकालीन इतिहास (तमिलनाडु बोर्ड कक्षा ग्यारहवीं पुस्तक और NCERT बुक पार्ट 1,2 और 3)
  • आधुनिक इतिहास (स्पेक्ट्रम, आज़ादी के बाद से भारत, कक्षा XII NCERT)
  • कला और संस्कृति (नितिन सिंघानिया, फाइन आर्ट्स बुक NCERT)
  • भूगोल (NCERT 6वीं से 12वीं तक)
  • राजनीति (लक्ष्मीकांत, भारतीय संविधान कक्षा XI NCERT)
  • अर्थव्यवस्था (श्री राम आईएएस बुक, आर्थिक सर्वेक्षण और बजट सारांश (जीएस स्कोर द्वारा))
  • पर्यावरण (शंकर आईएएस)
  • सामान्य विज्ञान (करंट अफेयर्स, कक्षा VI से X NCERT विज्ञान पुस्तक कक्षा XI जीव विज्ञान पुस्तक NCERT)
  • करेंट अफेयर्स सरकारी योजनाएं और अन्य (com से दैनिक और मासिक करेंट अफेयर्स)

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको बताया आईएएस अनु कुमारी का जीवन परिचय ( IAS Anu Kumari Biography In Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : अनु कुमारी कौन है?
Ans : अनु कुमारी एक आईएएस अधिकारी है इन्होने यूपीएससी 2017 में AIR 2 रैंक प्राप्त की थी.

Q : अनु कुमारी आईएएस कब बनी?
Ans : साल 2018 में

Q : अनु कुमारी का वैकल्पिक विषय क्या था?
Ans : समाजशास्त्र

Q : अनु कुमारी की आयु कितनी है?
Ans : 36 साल

Q : अनु कुमारी की रैंक कितनी है?
Ans : 2वीं रैंक

Q : अनु कुमारी वर्तमान में कहा पोस्टेड है?
Ans : कन्नूर, केरला में

Q : अनु कुमारी आईएएस हस्बैंड का नाम क्या है?
Ans : वरुण दहिया

Q : अनु कुमारी वर्तमान में कहा तैनात है?
Ans : सब कलेक्टर, जिला विकास आयुक्त कन्नूर

यह भी पढ़े

Previous articleप्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित का जीवन परिचय | Shantishree Dhulipudi Pandit Biography in Hindi
Next articleआईएएस स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय | IAS Smita Sabharwal Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here