रिंकू सिंह का जीवन परिचय | Cricketer Rinku Singh Biography In Hindi

3.6/5 - (10 votes)

रिंकू सिंह का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, इंडियन क्रिकेटर, फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु,  शिक्षा, परिवार, पत्नी, शादी, करियर, ऊंचाई , संपति (Cricketer Rinku Singh Biography In Hindi, Profile, Wiki, KKR, Cricketer, Age, Height, Career, Stats, T20 Ranking, Height, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, Family, GF  Name, Centuries, Award, Debut Match, Earnings, Salary, Endorsements, Highest Score, Test, Education Qualification, Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 (IPL 2023) का आगाज हो चूका है. इस बार टीम में कई बदलाव किए गए. 11 अप्रैल 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR vs GT) के बीच शानदार मैच हुआ. और यह मुकाबला किसी कारनामे से कम नही है. यह कारनामा पिछले 15 सालों में न कभी सुना और न ही देखा गया. और यह कारनामा किया है कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने. दरअसल हुआ यूँ कि गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने कोलकाता को 204 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता को अपने आखिरी ओवर में (Rinku Singh Last Over) जितने के लिए 29 रन चाहिए थे. इस ओवर में उमेश यादव और रिंकू सिंह  खेल रहे थे. पहली बॉल पर उमेश यादव ने एक रन लिया. इसके बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 5 गेंदों पर बैक टू बैक 5 छक्के Rinku Singh Sixes) जड़े। जिसके बाद कोलकाता ने गुजरात को हराकर शानदार जीत दर्ज की.

इस ऐतिहासिक जीत के बाद लोगों में रिंकू सिंह को जानने की काफी उत्सुकता है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का जीवन परिचय (Rinku Singh Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Cricketer Rinku Singh Biography In Hindi

रिंकू सिंह का जीवन परिचय (Rinku Singh Biography In Hindi)

नाम (Rinku Singh Full Name) रिंकू सिंह (Rinku Singh)
जन्म तारीख (Date of birth) 12 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान (Rinku Singh Birth Place) अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र (Age) 25 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Rinku Singh Cricketer Caste) नाई 
प्रसिद्द (Famous for ) आईपीएल 2023 में 5 बॉल पर 5 छक्के
पेशा  (Profession) भारतीय क्रिकेटर
बेटिंग (Batting) राईट हैंडेड
बोलिंग (Bowling) राईट आर्म
रोल (Role) मिडिल आर्डर बैट्समैन
जर्सी नंबर (Jersey number)
डेब्यू (Debut) एफसी मैच – यूपी बनाम पंजाब हैदराबाद (05 नवंबर 2016)
टी20 मैच – यूपी बनाम विदर्भ, नागपुर – 31 मार्च, 2014
लिस्ट ए मैच – यूपी बनाम विदर्भ, जयपुर (05 मार्च 2014)
आईपीएल मैच – (अप्रैल 08, 2018)
वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team) कोलकाता नाइट राइडर्स
कोच (Coach)
शिक्षा (Educational Qualification)
स्कूल (School)
कॉलेज (College)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) अलीगढ़
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक
सैलरी (Salary) 80 लाख सालाना
संपत्ति (Net Worth)

कौन है रिंकू सिंह (Who is Rinku Singh)

रिंकू सिंह एक भारतीय बल्लेबाज हैं जो वर्तमान समय में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे है और इसी के साथ ही अपने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए भी खेलते है. रिंकू राईट हैंडेड बल्लेबाज और राईट आर्म बॉलर है. रिंकू के पिता एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी करते है और उनका भाई ऑटो चलाता है. पढाई में इतनी अधिक रूचि न होने की वजह से नौवीं कक्षा में फ़ैल हो गए लेकिन इन्होने अपना करियर क्रिकेट में बनाने की सोची. क्रिकेट के प्रति इनका जूनून इस कदर था कि इन्होने परिवार का कर्ज क्रिकेट खेलकर चुकाया. 2018 की आईपीएल नीलामी में, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस ने 80-80 लाख की बोली (Rinku Singh Ipl Auction) लगाई, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोली जीती और रिंकू को अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल के 16वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के (Rinku Singh 5 Six) लगाकर गुजरात को  हराकर जीत हासिल की थी. और ऐसी जीत पिछले 15 सालों में कभी नहीं हुई.

रिंकू सिंह का जन्म एवं परिवार (Rinku Singh Birth and Family)

रिंकू सिंह का जन्म उत्तरप्रदेश राज्य के अलीगढ में 12 अक्टूबर 1997 में एक गरीब परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम खानचंद्र सिंह जो एलपीजी सिलेंडर के लिए होम डिलीवरी करते है. और माँ विना देवी गृहणी है. रिंकू 6 भाई बहनो में तीसरे नंबर के है. रिंकू का बड़ा भाई जीतू सिंह जो टेक्सी ड्राईवर है और एक बहन का नाम नेहा है. रिंकू का पूरा परिवार एक छोटे से क्वार्टर में रहता है. रिंकू सिंह की जाति नाई (Rinku singh cast hindi name) है 

रिंकू सिंह का परिवार (Rinku Singh family)

पिता का नाम (Rinku Singh Father) खानचंद्र
माता का नाम (Rinku Singh mother) विना देवी
बहन का नाम (Rinku Singh Sister) नेहा
भाई का नाम (Rinku Singh Brother) जीतू सिंह

रिंकू सिंह का शुरूआती जीवन (Rinku Singh Early Life)

रिंकू सिंह का बचपन काफी गरीबी में बिता. उनके पिता जी सिलेंडर की होम डिलीवरी किया करते है और बड़ा भाई ऑटो रिक्शा चलाता है. परिवार की स्थिति ख़राब होने की वजह से रिंकू ज्यादा नही पढ़ सके. जानकारी के मुतबिक इन्होने पढाई में अधिक मेहनत तो की लेकिन नौवीं कक्षा में फेल हो गए. पढाई में भले पीछे थे लेकिन क्रिकेट का जूनून सिर पर सवार था. और इसे खेलना इन्होने जारी रखा. परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ने के कारण रिंकू ने क्रिकेट से जो कुछ कमाया उसे परिवार का कर्ज चुकाने में लगा दिया.

रिंकू के जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब इन्होने बीच में क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया. और काम की तलाश में अपने बड़े भाई की मदद ली. इन्हें सिर्फ सहायक के तौर पर ही काम मिल सकता था. कभी तो एक कॉचिंग संस्था में झाड़ू-पोछा के काम करते तो कभी रिंकू लोगो के घर घर जाकर सिलेंडर लगाने का काम करता. रिंकू पूरे परिवार के साथ एक गैस गोदाम के एक छोटे से क्वार्टर में रहता है.

इन सभी के बावजूद रिंकू ने हार नही मानी और क्रिकेट खेलने में लगे रहे हालाँकि उनके पिताजी को यह सभी बिलकुल भी पसंद नहीं था लेकिन साल 2012 में स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में जब रिंकू ने एक बाइक जीती तब पिता संग पुरे परिवार का मन बदला. इसके बाद अलीगढ़ के एक छोटे से मैदान में खेलना शुरू किया और बाद में बड़े मैदान में पहुंचे. और बाद में इनका सिलेक्शन उत्तर प्रदेश की टीम में हो गया. इनकी किस्मत साल 2018 के आईपीएल सीजन में चमकी. जब इन्हें लाखो की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ख़रीदा.

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर (Rinku Singh Cricket Career)

  • रिंकू ने अपने क्रिकेट करियर साल 2013 में की थी जब क्रिकेट काफी लोकप्रिय खेल हुआ करता था. इसी वर्ष उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम में उन्हें खेलने का मौका मिला. और इनकी धुआंधार बल्लेबाजी बल्लेबाजी के कारण अंडर-19 टीम में चुना गया.
  • रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश की टीम में रहते हुए अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 खेला और अंडर-19 में मध्य क्षेत्र की टीम में भी कुछ समय खेला.
  • साल 2013 में मुंबई इंडियंस द्वारा एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था जिसमे रिंकू ने भाग लिया और इस मैच में इन्होने 31 गेंदों में 95 रनों की दमदार पारी खेली.
  • साल 2014 में महज 16 साल की उम्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए डेब्यू किया था. इस मैच में इन्होने 83 रन बनाये थे.
  • साल 2016, नवंबर के महीने में रणजी ट्रॉफी 2016-2017 में उत्तर प्रदेश टीम के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया.
  • रिंकू ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 के ग्रुप चरण में उत्तर प्रदेश के लिए 9 मैचों में 803 रन बनाए. उन्होंने दस मैचों में 953 रन बनाए थे.
  • साल 2018 में त्रिपुरा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विजय हजारे ट्रॉफी मैच में रिंकू ने 44 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाए थे.

रिंकू सिंह का आईपीएल करियर (Rinku Singh IPL Career)

  • रिंकू सिंह के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2017 में हुई थी जब उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 10 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था.
  • आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियन दोनों ने रिंकू को 80-80 लाख रूपये की बोली लगाई अंतत कोलकाता ने बोली जीतकर (Rinku Singh Auction Price 2023) रिंकू को अपनी टीम में शामिल किया. इस लिहाजे से बेस प्राइस का चार गुना महंगे दाम पर रिंकू को ख़रीदा गया.
  • साल 2022 के आईपीएल में उन्होंने 174 की औसत से 172 रन बनाए थे. एक मैच में इन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलकर 15 गेंद में 40 रन बनाये थे हालांकि यह मैच कोलकाता 2 रन से हार गया था.
  • आईपीएल सीजन 16 में रिंकू सिंह ने एक कीर्तिमान रचा है. 9 अप्रैल 2023 को कोलकाता और गुजरात का मैच था. गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने कोलकाता को 205 रनों का लक्ष्य दिया. इस मैच में कोलकाता के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों में 83 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. लेकिन गुजरात के खिलाड़ी राशिद खान के ओवर में लगातार तीन विकेट लेने के बाद कोलकाता जीत की दहलीज से पीछे रह गई. सभी को लग रहा था कि गुजरात यह मैच जीत जाएगा. लेकिन मैच में असली मज़ा आखिरी 20वें ओवर में आया. जब रिंकू सिंह और उमेश यादव बल्लेबाजी कर रहे थे. उमेश यादव ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर रिंकू को स्ट्राइक दी। और रिंकू ने पांच गेंदों  (Rinku Singh 5 Ball) में पांच छक्के (Rinku Singh Sixers) लगाकर कोलकाता को हारा हुआ मैच जिता दिया.

रिंकू सिंह के आकड़े (Rinku Singh Stats)

Format Mat Inns Runs HS Ave SR 100s 50s
FC 40 59 2875 163 59.89 70.88 7 19
List A 50 46 1749 104 53.00 95.15 1 16
T20 78 70 1392 79 26.76 139.75 0 6
IPL 31 29 725 67 36.25 142.16 0 4

रिंकू सिंह की संपत्ति (Rinku Singh Net Worth)

रिंकू सिंह ने कम उम्र में ही क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं. रिंकू की कमाई की बात करे तो उनको आईपीएल की नीलामी में कोलकाता ने 80 लाख रूपये की प्राइस पर ख़रीदा है.  

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको रिंकू सिंह का जीवन परिचय (Rinku Singh Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : रिंकू सिंह का जन्म कब हुआ था?
Ans : 12 अक्टूबर 1997

Q : रिंकू सिंह की उम्र क्या है?
Ans : 26  साल

Q : रिंकू सिंह के पिता कौन हैं?
Ans : 26 साल 

Q : रिंकू सिंह की हाइट कितनी है?
Ans : 5’11

Q : रिंकू सिंह कौन से राज्य की है?
Ans : अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत

Q : रिंकू सिंह की एज कितनी है?
Ans : 26  साल

Q : रिंकू सिंह क्यों प्रसिद्ध है?
Ans : आईपीएल 2023 में जब कोलकाता हारने की कगार पर थी तब रिंकी ने आखिरी ओवर में 5 बॉल पर 5 छक्के लेकर टीम को जितवाया था 

Q : रिंकू सिंह कौन से खेल से संबंधित है?
Ans : क्रिकेट

Q : रिंकू सिंह की जाति क्या है?  
Ans : नाई 

Q : रिंकू सिंह क्रिकेटर की कास्ट क्या है?
Ans : नाई 

यह भी पढ़े

Previous articleऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय | Ruturaj Gaikwad Biography In Hindi
Next articleDiwali 2023 : दीपावली के 5 दिनों के त्योहार के बारे में पूरी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here