शिव ठाकरे का जीवन परिचय | Shiv Thakare Biography In Hindi

Rate this post

शिव ठाकरे का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, परिवार, बिग बॉस 16, बिग बॉस, संपति, इंस्टाग्राम (Shiv Thakare Biography In Hindi, Biopic, Bio, Wiki, Who Is, Kon Hai, News, Wikipedia, Bigg Boss 16 Winner, Career, Movies And Tv Shows, Age, Birthday, Religion, Cast, Dob, Height,  Family, Education Qualification, Net Worth, Monthly Income, Instagram)

सलमान खान के टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले नजदीक आ रहा है और ऐसे में कुछ टॉप कंटेस्टेंट्स हैं जिन्हें घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी लोगों का प्यार मिल रहा है और घर में लोग खेल को लेकर रणनीति और प्लानिंग करते नजर आए, उनमें से एक हैं शिव ठाकरे. लोग उन्हें मास्टरमाइंड भी कह रहे हैं क्योंकि उनके खेलने का तरीका सबसे अलग है. घर में एंट्री करने से पहले ही उन्हें बिग बॉस की सारी तरकीबें पता थीं क्योंकि शिव ‘बिग बॉस मराठी 2’ के विनर रह चुके हैं. तो आज हम आपको शिव ठाकरे का जीवन परिचय (Shiv Thakare Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Shiv Thakare Biography

शिव ठाकरे का जीवन परिचय (Shiv Thakare Biography In Hindi)

नाम (Name) शिव ठाकरे
पूरा नाम (Shiv Thakare Full Name) शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगूजी गणुजी ठाकरे
जन्म तारीख (Date of birth) 09 सितंबर 1989
जन्मदिन (Birthday) 09 सितंबर
जन्म स्थान (Place) अमरावती, महाराष्ट्र
उम्र (Age) 33 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा  (Profession) एक्टर
शिक्षा (Educational Qualification) इंजिनियरिंग
स्कूल (School) संत कवारम विद्यालय, अमरावती
कॉलेज (College) जी.एच. रायसोनी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नागपुर
प्रसिद्ध  (famous For) बिग बॉस मराठी 2 विजेता
शुरुआत (Debut ) एमटीवी रोडीज राइजिंग (2017)
हाइट (Shiv Thakare Height) 5 फीट 7 इंच
वजन (Shiv Thakare Weight) 73 किलो
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ राशि
भाषा (Languages) हिंदी और अंग्रेजी
वर्तमान पता (Address) मुंबई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक
संपति (Net Worth) 3 से 5 करोड़ रूपये

कौन है शिव ठाकरे (Who is Shiv Thakare)

शिव ठाकरे टेलीविजन अभिनेता और बिग बॉस मराठी 2 के विजेता है. 33 वर्षीय ठाकरे टेलिविजन रिऐलिटी शो एमटीवी रोडीज राइजिंग का भी हिस्सा रह चुके है. और बिग बॉस 16  में कंटेस्टेंट्स के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. घर में अपने मास्टरमाइंड खेल की वजह से बिग बॉस 16  के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे. इस मुकाम तक पहुंचने से पहले शिव को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उनके पिता की पान की दुकान है और खुद अपनी छोटी बहन के साथ अख़बार और दूध बेचा करते थे. शिव एक कोरियोग्राफर भी हैं, जिसके चलते उन्होंने एक डांस एकेडमी खोली, जिससे कुछ पैसे कमाने लगे. दो म्यूजिक विडियो भी किये है जो लोगो द्वारा खूब पसंद भी किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 16 के घर में रहते हुए रोहित शेट्टी ने उन्हें खतरों के खिलाड़ी शो का भी ऑफर दिया है. अब ये बात कितनी सच है ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.

शिव ठाकरे का जन्म, परिवार और शुरूआती जीवन (Shiv Thakare Birth and Family)

शिव ठाकरे का जन्म 9 सितंबर 1989 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. शिव का पूरा नाम शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगूजी गणुजी ठाकरे है. घर में इनके पिता मनोहरराव ठाकरे, माँ आशाताई और एक बहन मनीषा है.

शिव के पिता की एक पान की दुकान है. वह खुद अपने पिता के साथ पान की दुकान में काम करते है. शिव का शुरूआती जीवन काफी संघर्ष भरा था. अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए उन्होंने अपनी बहन के साथ दूध और अखबार भी भी बेचे.

शिव ठाकरे की शिक्षा (Shiv Thakare Birth Education)

शिव की प्रारंभिक शिक्षा अमरावती के दस्तूर नगर के संत कवारम विद्यालय से पूरी हुई. इसके बाद आगे की पढाई के लिए नागपुर चले गए वहा पर जी.एच. रायसोनी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया जहा से उन्होंने सफलतापूर्वक इंजिनियरिंग की डिग्री प्राप्त की.

शिव ठाकरे का करियर (Shiv Thakare Career)

  • शिव पेशे से कोरियोग्राफर भी हैं। जिसके चलते उन्होंने खुद की डांस एकेडमी खोली और धीरे-धीरे बच्चे आने लगे. इसी दौरान शिव एमटीवी रोडीज (Shiv Thakare in Roadies which season) के ऑडिशन दिया करते थे. इन्होने लगभग पांच सालों तक ट्राई किया और अंतत यह एमटीवी रोडीज के ऑडिशन पास हो गए.
  • शिव ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन रियलिटी शो “MTV Roadies Rising Star” से साल 2017 में की. शिव ने यहां तक ​​पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष किया और अपने साफ दिल और सादगी से एमटीवी रोडीज ऑडिशन राउंड में ही जजों का दिल जीतने में कामयाब रहे. इस शो के सेमीफाइनल तक तो पहुंचे लेकिन विनर नहीं बन सके.
  • रोडीज़ से निकलने के बाद, उन्होंने अपनी डांस क्लासेस पर ध्यान देना शुरू किया. और साथ ही कई प्रतियोगिताओं का हिस्सा बने. इसके अलावा वह फिटनेस के प्रति जागरूक भी हैं और रोजाना जिम में पसीना बहाते हैं.
  • साल 2019 में बिग बॉस मराठी 2 में भाग लिया और अपने मास्टरमाइंड गेम की वजह से इसके विजेता रहे. और साल 2020 में वो एमटीवी रोडीज़ रेवोल्यूशन के पैनल के ऑडिशन में बतौर जज भी नज़र आए. मार्च 2021 में इन्होने खुद का “बी.रियल” नाम का एक डिओडोरेंट ब्रांड लॉन्च किया.
  • इनके अलावा शिव डॉन स्पेशल, जय जय महाराष्ट्र मजा, आज के स्पेशल, वूट नाइट लाइव, फक्त मराठी सिनेमा सम्मान पुरस्कार और मेला मनोरंजनाचा में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ चुके हैं.
  • शिव के दो म्यूजिक वीडियो भी है जिसमें नासा चंद्रमा और शीलावती शामिल है.
  • साल 2019 में शिव टाइम्स ऑफ इंडिया के Top 30 Most Desirable Men of Maharashtra में 21वें स्थान पर और 15 Most Desirable Men on Marathi में पहले स्थान पर रहे.
  • साल 2022 में वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 का हिस्सा रहे और अपने साफ-सुथरे जज्बे की वजह से खूब सुर्खियां बटोरीं. और बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनर अप बने। इस बार ट्रॉफी दी गई एमसी स्टैन को। 

शिव ठाकरे का अफेयर्स (Shiv Thakare Affairs)

शिव के अफेयर्स की बात करें तो बिग बॉस मराठी 2 के दौरान घर में उनकी को-कंटेस्टेंट वीना जगताप (Shiv Thakare and Veena Jagtap) से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिव ने अपने दाहिने हाथ पर अपनी गर्लफ्रेंड वीना का टैटू (Shiv Thakare tattoo) बनवाया था. और साल 2022 में दोनों अलग भी हो चुके हैं.

शिव ठाकरे की संपत्ति (Shiv Thakare Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिव ठाकरे की संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 5 करोड़ रुपये हैबिग बॉस 16 में वे 133 दिनों तक घर में रहे, जिसके हिसाब से उनकी अच्छी खासी कमाई हुई है.

शिव ठाकरे के सोशल मीडिया अकाउंट (Shiv Thakare Social Media Accounts)

शिव ठाकरे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और कंटेंट शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.5M फॉलोअर्स और फेसबुक पर 321K फॉलोअर्स हैं.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको शिव ठाकरे का जीवन परिचय (Shiv Thakare Biography In Hindi) के बारें में बताया.

FAQ

Q : शिव ठाकरे कौन है?
Ans : बिग बॉस मराठी 2 विजेता और मॉडल

Q : शिव ठाकरे की उम्र कितनी है?
Ans : 33 साल

Q : शिव ठाकरे कहाँ रहते है?
Ans : मुंबई में

Q : शिव ठाकरे का जन्म कब हुआ?
Ans : 09 सितंबर 1989 को

Q : शिव ठाकरे की गर्लफ्रेंड कौन है?  
Ans : वीना जगताप थी.

Q : शिव ठाकरे की नेट वर्थ कितनी है?
Ans : 3 से 5 करोड़ रूपये

Q : क्या शिव और वीणा अभी भी साथ हैं?
Ans : साल 2022 में दोनों अलग हो गए.  

Q : बिग बॉस 16 का विनर कौन है? 
Ans : एमसी स्टेन

Q : बिग बॉस 16 का विजेता कौन है
Ans : एमसी स्टेन

Q : बिग बॉस 16 का फर्स्ट रनरअप कौन है
Ans : शिव ठाकरे

Q : बिग बॉस 16 का सेकेंड रनरअप कौन है
Ans : प्रियंका चाहर चौधरी

यह भी पढ़े

 

 

Previous article2023 में विधानसभा चुनाव कहां-कहां है? | Assembly Election 2023 India
Next articleशालीन भनोट का जीवन परिचय | Shalin Bhanot Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here