रवि बिश्नोई का जीवन परिचय | Ravi Bishnoi Biography In Hindi

Rate this post

रवि बिश्नोई का जीवन परिचय, बायोडाटा, बायोग्राफी, कौन है, इंडियन क्रिकेटर, फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु,  शिक्षा, परिवार, पत्नी, घर, हाइट, शादी, करियर, ऊंचाई, संपति (Cricketer Bowler Ravi Bishnoi Biography In Hindi, Profile, Wiki, Lucknow Super Giants, Age, Height, Career, Stats, T20 Ranking, Height, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, Family, GF  Name, Wife, Centuries, stats, Award, Debut Match, Earnings, Salary, Endorsements, Highest Score, Test, Education Qualification, Instagram)

Ravi Bishnoi Biography In Hindi – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज भारत में ही खेली जा रही है. भारतीय टीम के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों के छक्के छुड़ा रहे है. गुवाहाटी में खेले गये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में अपनी फिरकी से 2 विकेट अपने नाम किये है. दुसरे मैच में भी रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाडी के विकेट लिए थे. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण रवि की गिनती लेग स्पिन गेंदबाजों (ravi bishnoi bowling style) की लिस्ट में होती है.

रवि ने 2022 में ही टी20 और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने 17.12 की औसत से 16 विकेट लिए हैं. आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ करियर की शुरुआत की फ़िलहाल वह लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रवि बिश्नोई का जीवन परिचय (Ravi Bishnoi Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Ravi Bishnoi Biography In Hindi

रवि बिश्नोई का जीवन परिचय (Ravi Bishnoi Biography In Hindi)

नाम (Name) रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
जन्म तारीख (Date of birth) 5 सितंबर 2000
जन्म स्थान (Place) जोधपुर, राजस्थान, भारत
उम्र (Ravi Bishnoi Age) 23 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Ravi Bishnoi Cast ) बिश्नोई
पेशा  (Profession) भारतीय क्रिकेटर
बेटिंग (Batting) राईट हैंडेड
बोलिंग (Bowling) राईट-आर्म लेग ब्रेक गूगली
रोल (Role) बॉलर
जर्सी नंबर (Jersey number) 56
डेब्यू (Debut) वनडे मैच – 06 अक्टूबर, 2022,
टी20आई मैच – 16 फरवरी 2022
आईपीएल – सितम्बर 20, 2020
वर्तमान आईपीएल टीम (Ravi Bishnoi current teams) लखनऊ सुपर जाइंट्स
कोच (Coach) प्रद्योत सिंह राठौर और शाहरुख पठान
ऊंचाई (Ravi Bishnoi Height) 5 फीट 7 इंच (170 सेमी)
शिक्षा (Educational Qualification) 10 वीं तक
स्कूल (School) महावीर पब्लिक स्कूल, जोधपुर
कॉलेज (College)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा (Languages) हिंदी, राजस्थानी और इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) जोधपुर
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
संपत्ति (Net Worth) 10 करोड़

कौन है रवि बिश्नोई (Who is Ravi Bishnoi)

रवि बिश्नोई एक भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेटर है. वह भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. रवि ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच फरवरी 2022 में खेला. वह घरेलु क्रिकेट में राजस्थान और इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते है. लेकिन अब वह राजस्थान के लिए नहीं बल्कि गुजरात के लिए खेल रहे हैं. जोधपुर में जन्मे रवि ने साल 2020 U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेला और इस टूर्नामेंट में 17 विकेट लेने के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में जगह बनाई.

रवि बिश्नोई का जन्म एवं परिवार (Ravi Bishnoi Birth and Family)

रवि का जन्म 5 सितंबर 2000 को जोधपुर के बिरामी गाँव में बिश्नोई परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम मांगीलाल बिश्नोई है जो एक सरकारी स्कूल में हेड मास्टर है और माँ का नाम सोहनी देवी है. रवि का एक बड़ा भाई अशोक बिश्नोई और दो बहनें (ravi bishnoi sister) अनीता और रिंकू बिश्नोई हैं.

फ़िलहाल रवि बिश्नोई की शादी (ravi bishnoi girlfriend) नही हुई है वह अविवाहित है और उनकी उम्र सिर्फ 23 साल है.

रवि बिश्नोई का परिवार (Ravi Bishnoi family)

पिता का नाम (Ravi Bishnoi Father) मांगीलाल बिश्नोई
माता का नाम (Ravi Bishnoi Mother) सोहनी देवी
भाई- बहन का नाम (Ravi Bishnoi Siblings) अशोक, अनीता और रिंकू

रवि बिश्नोई की शिक्षा (Ravi Bishnoi Education Qualification)

रवि ने 10वीं तक की पढ़ाई जोधपुर के महावीर पब्लिक स्कूल से की, जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान क्रिकेट की ओर लगा लिया.

रवि बिश्नोई का शुरूआती जीवन (Ravi Bishnoi Early Life)

रवि ने आज इस मुकाम तब पहुचने के लिए बहुत खून-पसीना बहाया है. दरअसल पश्चिमी राजस्थान में क्रिकेट अकादमी और सुविधाओं का अभाव था जिसके कारण शुरूआती सालों में रवि को काफी संघर्ष करना पड़ा. जोधपुर में कोई क्रिकेट एकेडमी नही होने के कारण उन्होंने अपने दो कोचों प्रद्योत सिंह राठौर और शाहरुख पठान के साथ मिलकर जोधपुर के शिकारगढ़ क्षेत्र में स्पार्टन्स क्रिकेट अकादमी (ravi bishnoi cricket academy) खोली. क्रिकेट एकेडमी को बनाने के लिए पैसों की कमी के कारण मिस्त्री का काम खुद करने के निर्णय लिया ताकि एकेडमी जल्द से जल्द बन सके. फण्ड नही होने के कारण कोचों के साथ खुद रवि घंटो घंटो तक मजदूरों की तरह लगे रहते. 6 महीने की कड़ी मेहनत के बाद, अंततः मार्च 2016 में सात छात्रों के साथ अकादमी शुरू की गई. कुछ ही समय में छात्रों की संख्या सात से 300 हो गई. रवि को सिलेक्टर ने एक बार U16 ट्रायल के लिए और दो बार U19 ट्रायल के लिए रिजेक्ट कर दिया. रवि हताश हो गये लेकिन उन्होंने हार नही मानी और अपनी प्रेक्टिस जारी रखी. फिर रवि के कोचों की मदद से U19 राजस्थान टीम में उनका चयन हो गया.

रवि बिश्नोई का क्रिकेट करियर (Ravi Bishnoi Cricket Career)

  • रवि के क्रिकेट करियर की शुरुआत 21 फरवरी 2019 में हुई जब उन्होंने 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के लिए अपना ट्वेंटी20 डेब्यू किया. और सितंबर 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 में राजस्थान के लिए अपनी List A की शुरुआत की. अक्टूबर 2019 में देवधर ट्रॉफी 2019-20 के लिए INDIA A की टीम में शामिल किया गया. 2019 में दिसंबर महीने में 2020 U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली.
  • जनवरी 2020 में भारत बनाम जापान में जापान के खिलाफ बिना कोई रन दिए चार विकेट अपने नाम किये थे इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर में मैच को खत्म किया.
  • 16 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20ई और 6 अक्टूबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया.
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में और आखिरी मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला गया. रवि को गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में जगह मिली और उन्होंने अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खूब परेशान किया.

रवि बिश्नोई का आईपीएल करियर (Ravi Bishnoi IPL Career)

रवि की आईपीएल करियर की शुरुआत दिसंबर 2019 से हुई जब 2020 की आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. दो साल यहाँ पंजाब के साथ खेलने के बाद फरवरी 2022 में आईपीएल नीलामी ने लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उन्हें 4 करोड़ देकर खरीद लिया.

रवि बिश्नोई के आकड़े (Ravi Bishnoi Stats)

Batting Career Summary
M Inn B Runs Wkts Econ Avg SR
ODI 1 1 48 69 1 8.62 69.0 48.0
T20I 19 19 448 545 31 7.3 17.58 14.45
IPL 52 51 1149 1453 53 7.59 27.42 21.68

रवि बिश्नोई की संपत्ति (Ravi Bishnoi Net Worth)

रवि बिश्नोई की नेट वर्थ 10 करोड़ रूपये है. आईपीएल 2022 में उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 4 करोड़ में ख़रीदा था. BCCI से उन्हें हर महीने लाखों रूपये सैलरी के तौर पर मिलते है.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको रवि बिश्नोई का जीवन परिचय (Ravi Bishnoi Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : रवि बिश्नोई कौन सी जाति से आता है?
Ans : बिश्नोई

Q : रवि बिश्नोई का जन्म स्थान कहाँ है?
Ans : जोधपुर

Q : रवि बिश्नोई की उम्र क्या है?
Ans : 25 साल

Q : रवि बिश्नोई का गांव कौन सा है?
Ans : जोधपुर तहसील के बिरामी गांव

Q : रवि बिश्नोई का घर कहां है
Ans : जोधपुर में

यह भी पढ़े

Previous articleईशान किशन का जीवन परिचय | Ishan Kishan Biography In Hindi
Next articleफील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी | Sam Manekshaw (Sam Bahadur) Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here