अश्विनी वैष्णव का जीवन परिचय | Ashwini Vaishnaw Biography in Hindi

Rate this post

अश्विनी वैष्णव का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, केंद्रीय रेल मंत्री, आईएएस अधिकारी, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ, (Ashwini Vaishnaw In Hindi, Wiki, History, Kon Hai, Minister of Railways, IAS officer, News, Political Career, Religion, Cast,  Age, dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Child, Son, Daughter, Marriage, Net Worth)

2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर में एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए. और यह खबर देश दुनिया में आग की तरह फ़ैल गई. बचाव कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और बोगी में फंसे लोगो को निकाला. इसी बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी अपने सारे काम को स्थगित कर कुछ ही घंटो में बालासोर पहुंचे. और अधिकारियो के साथ मौके पर जांच की. जांच के दौरान मंत्री जी बोगियों के नीचे हादसे का मुआयना करते हुए भी नजर आए थे. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. रेल दुर्घटना के 51 घंटे बाद तक वे तब तक मौजूद रहे जब तक कि रेलवे ट्रैक पूरी तरह से ठीक नहीं हो गया और घायलों को अस्पताल नहीं ले जाया गया. अपनी देखरेख में ट्रैक का काम होने के बाद जब पहली ट्रेन ट्रैक से रवाना हुई तब अश्विनी वैष्णव को हाथ जोड़ते देखा गया. हादसे के बाद ही विपक्ष के नेता तो रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. हालाँकि उन्होंने इस बात को दरकिनार करते हुए घटनास्थल पर डटे रहे.

इन सभी के बाद लोगो के मन सवाल खड़े हो गये कि देश के रेल मंत्री कौन है. कुछ लोग ऐसे है जो भारत के रेल मंत्री को नही जानते है. तो आज के इस लेख में हम आपको रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जीवन परिचय (Ashwini Vaishnaw Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Ashwini Vaishnaw Biography in Hindi

अश्विनी वैष्णव का जीवन परिचय (Ashwini Vaishnaw Biography in Hindi)

नाम (Name) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 18 जुलाई, 1970
जन्म स्थान (Place) जोधपुर, राजस्थान
उम्र (Ashwini Vaishnaw Age) 53 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
व्यवसाय  (Occupation) राजनेता और पूर्व IAS अधिकारी
वर्तमान पद (Current Position) भारतीय रेल मंत्री
राजनीतिक दल (Political Party) भारतीय जनता पार्टी
शिक्षा (Educational Qualification) बी.टेक, एम टेक और एमबीए
स्कूल (School) सेंट एंथोनी स्कूल, जोधपुर
कॉलेज (College) IIT कानपुर, व्हार्टन बिजनेस स्कूल, यूएसए
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कर्क
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश, राजस्थानी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
संपत्ति (Net Worth ) 13 करोड़
स्थाई घर का पता (Ashwini Vaishnaw House Address) 17/207 हेरिटेज सिटी, एमजी रोड, गुड़गांव, 122002 हरियाणा
वर्तमान पता (Ashwini Vaishnaw House Address) बंगला नं. 32 पृथ्वीराज रोड, नई दिल्ली-110011
ऑफिस का पता (Ashwini Vaishnaw Delhi Residence Address) ई ब्लॉक, केंद्रीय सचिवालय, नई दिल्ली, दिल्ली 110001।
मोबाइल नंबर (Ashwini Vaishnaw Contact Mobile Number) +91-11-23011338, 23011339, 21414001
ईमेल (Ashwini Vaishnaw Email id) [email protected]

कौन है अश्विनी वैष्णव (Who is Ashwini Vaishnaw)

अश्विनी वैष्णव पूर्व आईएस अधिकारी और राजनेता हैं. और वर्तमान में केंद्रीय रेल मंत्री और संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री है. साल 2019 में बीजेपी पार्टी ज्वाइन की और ओड़िसा (Ashwini Vaishnaw Lok Sabha Seat) से राज्यसभा सांसद है. राजनीति में आने से पहले वह ओडिशा कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी थे. बालासोर का जिलाधिकारी और कटक के कलेक्टर रह चुके है. अगस्त 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उप कुल सचिव बने. इसके बाद उनके पर्सनल सेक्रेटरी बन गये. कुछ समय बाद गोवा बंदरगाह के उपाध्यक्ष रहे . साल 2010 में आईएस की नौकरी छोड़ दी और वाइस प्रेसिडेंट के पद से लेकर बड़ी प्राइवेट कंपनियों के डायरेक्टर तक काम किया. जोधपुर के रहने वाले अश्विनी वैष्णव की पत्नी सुनीता वैष्णव के बिजनेस वुमन है और इनके एक बेटा और एक बेटी है. दोनों ही बड़ी कंपनी में काम रहे है.

अश्विनी वैष्णव का जन्म और परिवार (Ashwini Vaishnaw Birth & Family)

अश्विनी वैष्णव का जन्म 18 जुलाई 1970 को राजस्थान के पाली जिले के खैरवा गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम दाऊ लाल वैष्णव और माता का नाम सरस्वती देवी वैष्णव है. उनके पिता पेशे से वकील हैं और अपने पैतृक गांव जीवन कलां के सरपंच भी रह चुके हैं. अश्विनी का एक भाई आनंद है वो भी वकील है.

अश्विनी का पैतृक गांव तो पाली के पास जीवन कलां है. जहाँ पर सरकारी बस आती जाती नही थी. अपने गाँव पहुँचने के लिए 6 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था. अगर ट्रेन का सफ़र करना होतो 20 किलोमीटर दूर फालना स्टेशन था. अश्विनी के पिता पूरे परिवार सहित जोधपुर शिफ्ट हो गए थे. जहाँ से इनकी पढाई लिखाई पूरी हुई. लेकिन आज भी इनका पैतृक घर पाली में मौजूद है.

अश्विनी वैष्णव का परिवार (Ashwini Vaishnaw family Information)

पिता का नाम (Ashwini Vaishnaw Father Name) दाऊ लाल वैष्णव
माता का नाम (Ashwini Vaishnaw Mother Name) सरस्वती देवी वैष्णव
भाई का नाम (Ashwini Vaishnaw Brother Name) आनंद वैष्णव
पत्नी का नाम  (Ashwini Vaishnaw Wife Name) सुनीता वैष्णव
बच्चे (Ashwini Vaishnaw Children) एक बेटा और एक बेटी
बेटों का नाम (Ashwini Vaishnaw Son) राहुल वैष्णव
बेटी का नाम (Ashwini Vaishnaw Daughter) तान्या वैष्णव

अश्विनी वैष्णव का निजी जीवन (Ashwini Vaishnaw Personal Life)

अश्विनी की पत्नी का नाम सुनीता वैष्णव है. जो एक बिजनेस वुमन है. पत्नी सुनीता एडलर इंडस्ट्रियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और वाइब्रेंट ट्रेड एवेन्यूज प्राइवेट लिमिटेड  की डायरेक्टर है. अश्विनी और सुनीता के एक बेटा और एक बेटी है.

बेटी का नाम तान्या वैष्णव है इन्होने यूके से एमबीए किया है. इसके बाद भारत में खुद का हेयरकेयर चेन फ्रेंचाइजी शुरू की जिसका नाम द हेयर स्क्वायर.

बेटे का नाम राहुल वैष्णव है. इन्होने मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी, यूके से बिजनेस और फाइनेंस की पढ़ाई की. और वह अपने परिवार के स्टील व्यवसाय का प्रबंधन करता है. जो ओडिशा में स्थित एक सेक्टर प्लांट है.

अश्विनी वैष्णव की शिक्षा (Ashwini Vaishnaw Education Qualification)

अश्विनी वैष्णव ने अपनी स्कूली शिक्षा जोधपुर के सेंट एंथोनी कॉन्वेंट स्कूल और महेश स्कूल से पूरी की. इसके बाद जोधपुर के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहाँ से इलेक्ट्रॉनिक और संचार में इंजीनियरिंग की पढाई की. अश्विनी शुरू से ही पढाई में काफी तेज़ थे इन्होने गोल्ड मैडल के साथ बीटेक की पढाई पूरी की. इसके बाद आईआईटी कानपुर (Ashwini Vaishnaw Iit Kanpur) से एमटेक की पढाई की. इसी दौरान अश्विनी यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे और 1994 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस बने. साल 2008 में अमेरिका पढाई करने चले गये जहाँ पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से फ़ायनेंस में एमबीए की डिग्री हासिल की.

अश्विनी वैष्णव का आईएएस करियर (Ashwini Vaishnaw IAS Career)

अश्विनी वैष्णव 1994 बैच के ओडिशा कैडर (Ashwini Vaishnaw Ias Cadre)के एक आईएएस अधिकारी थे. वह बालासोर और कटक के कलेक्टर (Ashwini Vaishnaw Collector) के रूप में सेवाए दे चुके है. साल 1999 में जब अश्विनी बालासोर के डीएम थे, तब ओडिशा में भयानक समुद्री चक्रवात आया था, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी. डीएम रहते हुए वैष्णव ने राहत और बचाव कार्य में अहम योगदान दिया है. और उनके काम की काफी तारीफ भी हुई थी. वर्ष 2003 तक ओडिशा राज्य में काम किया, उसके बाद वह दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय आ गए, यहाँ उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उप सचिव के रूप में काम किया और लगभग 8 महीने तक इस पद पर रहे. साल 2004 में जब वाजपेयी जी की सरकार चली तो अश्विनी उनके निजी सचिव के रूप में काम किया. वर्ष 2006 में, उन्हें गोवा में एक पोर्ट मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट का डिप्टी चेयरमैन बनाया गया था. और यहां करीब 2 साल तक काम किया. साल 2008 में स्टडी लीव के लिए लोन लेकर अमेरिका चले गये. वहां पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से फ़ायनेंस में एमबीए की पढाई की. पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत वापस आए और उन्हें लगा कि एजुकेशन लोन चुकाने में उन्हें काफी समय लगेगा तो उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में जाने का मन बनाया और वर्ष 2010 में आईएएस पद से इस्तीफा (Ashwini Vaishnaw Resignation) दे दिया।

अश्विनी वैष्णव उद्यमी करियर (Ashwini Vaishnaw Entrepreneur Career)

आईएएस के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद उन्होंने GE ट्रांसपोर्टेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी पहली प्राइवेट नौकरी की. इसके बाद सीमेंस कंपनी में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्ट्रैटेजी के प्रमुख बने. कुछ समय यहाँ काम करने के बाद साल 2012 में बिजनेस शुरू किया. और गुजरात में थ्री टी ऑटो लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की. वर्ष 2017 में, एडलर इंडस्ट्रियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत ओडिशा में हुई थी, जहां स्टील सेक्टर आयरन ऑक्साइड पेलेट का मैन्युफैक्चरिंग होता है. यह सभी कारोबार इनकी पत्नी संभालती है.

अश्विनी वैष्णव का राजनीतिक सफ़र (Ashwini Vaishnaw Political Career)

अश्विनी वैष्णव के राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. वह 22 जून 2019 को भुवनेश्वर में भाजपा में शामिल हुए. अश्विनी जब वाजपेयी सरकार में पीएम ऑफिस में थे उस दौरान इनकी मुलाकात बीजेपी के बड़े बड़े नेताओ से हो गई थी. और नरेन्द्र मोदी भी उनमे से एक थे. और इससे लगातार संपर्क में थे. और इसी समय ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ भी काफी अच्छे सम्बन्ध हो गये थे. और अश्विनी वैष्णव की बदौलत उन्होंने 9 साल तक बीजेपी और बीजू जनता दल दोनों के बीच गठबंधन करने का काम किया.

बीजेपी ने ओडिशा सीट (Ashwini Vaishnaw Constituency) से अश्विनी वैष्णव को राज्य सभा की सदस्यता दिलवाई. वैष्णव पर्यावरण और वन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी समिति और अधीनस्थ विधान और याचिका समिति में नियुक्त किया गया.

राज्य सभा में रहते हुए इन्होने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और जुलाई 2021 में मोदी सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर रेल मंत्रालय की बड़ी ज़िम्मेदारी सौपी. और इसी के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और संचार मंत्रालय भी दिया गया.

वर्तमान में अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और संचार मंत्री है.

अश्विनी वैष्णव की कुल संपत्ति (Ashwini Vaishnaw Net Worth)

पीएम इंडिया पर प्रकाशित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उनकी पत्नी की संपत्ति का विवरण 7 जुलाई 2021 की स्थिति के अनुसार कुछ इस प्रकार है –

क्र.सं  विवरण अश्विनी वैष्णव की संपत्ति अश्विनी वैष्णव की पत्नी की संपत्ति
1 घर 3 करोड़ का गुडगाँव में फ्लैट,
65 लाख का भुवनेश्वर प्लाट,
45 लाख का अहमदाबाद में फ्लैट
2 नकद 16 हज़ार रूपये 5 हज़ार रूपये
3 बैंक अकाउंट 18 लाख 16 हज़ार रूपये 55 लाख 73 हज़ार रूपये
4 फिक्स्ड डिपाजिट 10 करोड़ की
5 व्यक्तिगत ऋण 1 करोड़ 77 लाख
6 वाहन 8 लाख की हुंडई कार
7 आभूषण 5 लाख 72 हज़ार रूपये

अश्विनी वैष्णव की कंपनी की वैल्यूएशन (Ashwini Vaishnaw Valuation)

क्र.सं  कंपनी का नाम वैल्यूएशन
1 एडलर इंडस्ट्रियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 61 करोड़ 44 लाख रूपये
2 3T इंडस्ट्रियल सलूशन   प्राइवेट लिमिटेड 2 करोड़ 15 लाख रूपये
3 थ्री टी ऑटो लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड 4 करोड़ 79 लाख रूपये

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना अश्विनी वैष्णव का जीवन परिचय (Ashwini Vaishnaw Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : अश्विनी वैष्णव कौन है?
Ans : भारत के रेल मंत्री

Q : भारत के रेल मंत्री कौन है?
Ans : अश्विनी वैष्णव

Q : अश्विनी वैष्णव वर्तमान में क्या है?
Ans : रेल मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और संचार मंत्री

Q : अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री कब बने?
Ans : जुलाई 2021 में

Q : अश्विनी वैष्णव का जन्म कब हुआ था?
Ans : 18 जुलाई, 1970

Q : अश्विनी वैष्णव ओडिशा से है?
Ans : अश्विनी वैष्णव ने कई सालो तक ओडिशा में बतौर आईएएस अधिकारी के रूप में काम किया था.  

Q : अश्विनी वैष्णव भारत के कौन से मंत्री हैं?
Ans : अश्विनी वैष्णव

Q : रेल मंत्री कौन है?
Ans : अश्विनी वैष्णव

Q : अश्विनी वैष्णव कहां के रहने वाले हैं
Ans : राजस्थान के जोधपुर जिले के

Q : अश्विनी वैष्णव का गांव कौन सा है?
Ans : राजस्थान के पाली जिले के खैरवा गांव

Q : राजस्थान के रेल मंत्री का क्या नाम है?
Ans : अश्विनी वैष्णव

यह भी पढ़े

Previous articleसिद्धारमैया का जीवन परिचय | Siddaramaiah Biography in Hindi
Next articleशशि थरूर का जीवन परिचय | Shashi Tharoor Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here