इशिता किशोर का जीवन परिचय | Ishita Kishore Biography In Hindi

3.7/5 - (22 votes)

इशिता किशोर का जीवन परिचय, बायोग्राफी, मार्कशीट, टाइम टेबल, वैकल्पिक विषय, आयु,  जन्मदिन,  जाति, परिवार, शिक्षा, रैंक, जन्म तिथि, पोस्ट, सैलरी (Ishita Kishore आईएएस Biography In Hindi, Wikipedia, Biodata,  Details, Mark Sheet, Answer Copy, UPSC Optional Subject, Air 1, Attempt,  Birthday, Age, Family, Cast, Current Posting, Education Qualification, Height, Rank, Salary, Posting, Date Of Birth, Contact Number, IAS Wiki)

हर साल लाखों युवा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करते हैं. माना जाता है कि यह दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.  इस परीक्षा को पास करना कई लोगो का ड्रीम होता है और जब यह ड्रीम पूरा हो जाता है तो उनके संघर्ष की कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाती है.

सिविल सेवा 2022 का परिणाम 23 मई को घोषित किया गया था. इस बार 933 उम्मीदवारों का चयन किया हुआ. इसमें टॉप 5 में से 4 सिर्फ देश की बेटियां है और उनमे से पहला स्थान हासिल करने वाली बिहार की बेटी इशिता किशोर है जिन्होंने अपने तीसरे प्रयास में सिविल सर्विस परीक्षा में टॉप (Ishita Kishore Upsc Topper) किया है.  

तो आज के इस लेख में हम आपको संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा टॉपर इशिता किशोर का जीवन परिचय (Ishita Kishore Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Ishita Kishore Biography In Hindi

इशिता किशोर का जीवन परिचय (Ishita Kishore Biography In Hindi)

नाम (Name) इशिता किशोर (Ishita Kishore IAS)
जन्म तारीख (Date of birth) ज्ञात नही
जन्म स्थान (Place) हैदराबाद
उम्र (Ishita Kishore Age) 26 साल
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
जाति (Cast)
समुदाय (Community)
पेशा  (Profession) आईएएस अधिकारी
पोस्ट की जगह (Place Of Post)
कैडर (Cadre Allocation)
बैच (Batch) 2022 के बैच
वर्तमान पद (Current Position)
शिक्षा (Educational Qualification) इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन
स्कूल (School) एयरफोर्स बाल भारती स्कूल, न्यू दिल्ली  
कॉलेज(College) श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स, न्यू दिल्ली  
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) मीन
भाषा(Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) नोएडा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक 
शौक (Hobby)
रैंक (Rank) 1 (AIR)
प्रयास (Attempt) 3 बार (प्रिलिमिनरी में 2 बार फेल)
सफल 1 बार
मार्क्स (Marks)
रोल नंबर (Roll Number) 0854715
वैकल्पिक विषय (Optional Subject) पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस
शिक्षा माध्यम (Education Medium) इंग्लिश
सैलरी (Salary) 56,100 रुपये+टीए, डीए (7वें वेतन आयोग)

कौन है इशिता किशोर (Who is Ishita Kishore)

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा 2022 में टॉप (UPSC Result Ishita Kishore) करने वाली नोएडा निवासी इशिता किशोर है जिन्होंने AIR 01 हासिल की है. इशिता ने यह उपलब्धि तीसरे प्रयास में हासिल की है. इन्होने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की इसके बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में 2 साल तक काम किया इसके बाद सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी में जुट गई.

यह भी पढ़ेट्रेन हादसे में दोनों पैर और एक हाथ कट गए, फिर भी हिम्मत नहीं हारी सूरज तिवारी ने और पास की UPSC परीक्षा

इशिता के पिता और माता बिहार के रहने वाले हैं और उनका पैतृक घर पटना (Ishita Kishore State) में है. इनेक पिता विंग कमांडर संजय किशोर एयरफोर्स में थे लेकिन वह अब इस दुनिया में नही है और माँ भी एयरफोर्स से रिटायर्ड हुई है. पिता की एयरफोर्स में नौकरी के चलते वे देश के अलग-अलग जगहों पर रहे और जब उनकी पोस्टिंग हैदराबाद में हुई तब इशिता का जन्म हुआ. इशिता का एक भाई भी है जिसका नाम नवनीत है. फ़िलहाल इशिता यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहते है.

इशिता किशोर की शिक्षा (Ishita Kishore Qualification)

इशिता का परिवारिक बैकग्राउंड एयरफोर्स से आता है जिसके चलते स्कूल की शिक्षा न्यू दिल्ली एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पूरी की. स्कूल के दिनों से ही इशिता टॉपrर रही है और स्कूल की सभी स्पोर्ट्स एक्टिविटी में शामिल रही है. अपनी 12 वीं कक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, जहाँ से उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.

इशिता किशोर का यूपीएससी सफ़र (Ishita Kishore UPSC Journey)

इशिता ने ग्रेजुएशन करने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में रिस्क एडवाइजर के रूप में करीब दो साल तक काम किया. इसी बीच उनके मन में सिविल सेवा परीक्षा देने का ख्याल आया. और उन्होंने अपना रुख भारतीय प्रशासनिक सेवा की ओर कर लिया. इशिता ने जॉब के साथ साथ सिविल सेवा की तैयारी तो लेकिन पढाई ठीक नही होने के कारण दो बार प्रिलिमिनरी में असफल रही. इसके बाद भी इशिता ने हार नही मानी और नौकरी छोड़ पूरी तरह से तैयारी में लग गई और अपने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा एग्जाम में टॉप किया. इशिता ने ग्रेजुएशन भले ही अर्थशास्त्र में किया है लेकिन सिविल सेवा परीक्षा में ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस है.

पढ़ाई के साथ-साथ इशिता को स्कूल और कॉलेज में सपोर्ट एक्टिविटीज में भी ज्यादा दिलचस्पी थी. इसी एक साथ साथ चित्रकला और म्यूजिक में भी रूचि थी. और कभी-कभी मिथिला चित्र भी बनाती थी.

इशिता ने अपने तीसरे प्रयास में देश में सिविल सेवा एग्जाम में पहला स्थान हासिल कर (UPSC Result 2023 Ishita Kishore) यह साबित कर दिया कि मेहनत और लग्न के आगे हर प्रयास को जीता जा सकता है. इशिता ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है और कहा है कि इस सफलता में कई लोगों का हाथ रहा है, आप अकेले रहकर इतनी बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकते.

इशिता किशोर की मार्कशीट (Ishita Kishore Marksheet)

फाइनल मार्कशीट
निबंध 137/250
सामान्य अध्ययन पेपर 1 121/250
सामान्य अध्ययन पेपर 2 130/250
सामान्य अध्ययन पेपर 3 088/250
सामान्य अध्ययन पेपर 4 112/250
सामान्य अध्ययन कुल नंबर 588/ 1000
पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस 1 147/250
पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस 2 166/250
वैकल्पिक विषय कुल नंबर 313/ 500
लिखित कुल नंबर 901/1750
साक्षात्कार 193/275
कुल 1094/2025

इशिता किशोर बुक लिस्ट (IAS Ishita Kishore Book List)

  • NCERT (6 से 12वीं तक)
  • 10 साल के आईएएस प्रीलिम्स के पेपर
  • आधुनिक भारत का इतिहास ( स्पेक्ट्रम)
  • भारत की राजव्यवस्था (लक्ष्मीकान्थ)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (रमेश सिंह)
  • भूगोल (जीसी लेओंग)
  • भारत का प्राचीन अतीत (राम शरण शर्मा)
  • मध्यकालीन भारत (बिपिन चंद्र)
  • CSAT (अरिहंत प्रकाशन)
  • निबंध – 151 निबंध
  • आधुनिक भारत का संक्षिप्त इतिहास
  • गांधी जी के बाद का भारत
  • भारत स्वतंत्रता के लिए संघर्ष
  • भारत में सामाजिक समस्याएं
  • नैतिकता, अखंडता और योग्यता (लेक्सिकॉन)
  • भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा
  • आंतरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
  • पैक्स इंडिका
  • भारत और विश्व भूगोल
  • राजनीति (लक्ष्मीकान्थ)
  • अर्थव्यवस्था (रमेश सिंह)


निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा टॉपर इशिता किशोर का जीवन परिचय (Ishita Kishore Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : इशिता किशोर कौन है?
Ans : इशिता किशोर ने UPSC CSE 2022 में पहले स्थान हासिल किया है.

Q : इशिता किशोर का वैकल्पिक विषय क्या था?
Ans : पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस

Q : इशिता किशोर के प्रीलिम्स एग्जाम में कितने अंक प्राप्त हुए?
Ans : अभी अंक आये नही.

Q : इशिता किशोर के मैन्स एग्जाम में कितने अंक प्राप्त हुए?
Ans : अभी अंक आये नही.

Q : सिविल सेवा परीक्षा 2022 में पहला स्थान हासिल किसने किया है?
Ans : नोएडा की इशिता किशोर ने

यह भी पढ़े

Previous articleआईपीएस अभिषेक पल्लव का जीवन परिचय | Dr Abhishek pallava IPS Biography In Hindi
Next articleड्रीम 11 में टीम कैसे बनाएं  |  Dream11 Par Team Kaise Banaye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here