गरिमा लोहिया का जीवन परिचय | IAS Garima Lohia Biography In Hindi

5/5 - (1 vote)

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय, बायोग्राफी, मार्कशीट, टाइम टेबल, वैकल्पिक विषय, आयु,  जन्मदिन,  जाति, परिवार, शिक्षा, रैंक, जन्म तिथि, पोस्ट, सैलरी (Garima Lohia IAS Biography In Hindi, Wikipedia, Biodata,  Details, Mark Sheet, Answer Copy, UPSC Optional Subject, Air 2, Attempt,  Birthday, Age, Family, Cast, Current Posting, Education Qualification, Height, Rank, Salary, Posting, Date Of Birth, Contact Number, IAS Wiki)

संघ लोक सेवा आयोग हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है और हर साल लाखों युवा इस परीक्षा में शामिल होते हैं. कहा जाता है कि यह दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस एग्जाम को पास करना एक एस्पिरेंट का सपना होता है एक बार एस्पिरेंट इस परीक्षा के चक्रव्यूह में फंस जाए तो इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है.कई अभ्यर्थी तो ऐसे होते हैं जिन्हें इस परीक्षा को पास करने में सालों लग जाते हैं. और कई ऐसे भी है जो इस परीक्षा को पास नही कर पाते है.

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट 23 मई को घोषित कर दिया है. और इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस साल भी 2021 के मुकाबले लड़कियों ने बराबर बाजी मारी है. इसी के साथ टॉप 3 में लड़कियां रही हैं. पहला स्थान नोएडा की इशिता किशोर ने और तीसरा स्थान हैदराबाद की उमा हरथी ने हासिल किया है. दूसरा स्थान बिहार के बक्सर जिले की बेटी गरिमा लोहिया ने हासिल किया हैं, जिन्होंने बिना कोचिंग लिए और ऑनलाइन स्रोतों से यह मुकाम हासिल किया है. इस वर्ष 933 उम्मीदवार सेलेक्ट हुए है जिनमे 613 पुरूष और 320 महिलाएं है. हर साल महिलाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया का जीवन परिचय (Garima Lohia Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Garima Lohia Biography In Hindi

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय (Garima Lohia Biography In Hindi)

नाम (Name) गरिमा लोहिया (Garima Lohia IAS)
जन्म तारीख (Date of birth) 1995
जन्म स्थान (Place) बक्सर, बिहार
उम्र (Garima Lohia Age) 26 साल
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
जाति (Cast)
समुदाय (Community)
पेशा  (Profession) आईएएस अधिकारी
पोस्ट की जगह (Place Of Post)
कैडर (Cadre Allocation)
बैच (Batch) 2022 के बैच
वर्तमान पद (Current Position)
शिक्षा (Educational Qualification) कॉमर्स में ग्रेजुएशन
स्कूल (School) वुड स्‍टॉक स्‍कूल, बक्सर
कॉलेज(College) किरोड़ीमल कॉलेज, न्यू दिल्ली 
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) मीन
भाषा(Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) बक्सर
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक 
शौक (Hobby)
रैंक (Rank) दूसरे नंबर (AIR-2)
प्रयास (Attempt) 2 बार (प्रिलिमिनरी में 1 बार फेल)
सफल 1 बार
मार्क्स (Marks) 1063
रोल नंबर (Roll Number) 1506175
वैकल्पिक विषय (Optional Subject) कॉमर्स एंड एकाउंटेंसी
शिक्षा माध्यम (Education Medium) इंग्लिश
सैलरी (Salary) 56,100 रुपये+टीए, डीए (7वें वेतन आयोग)

कौन है गरिमा लोहिया (Who is Garima Lohia)

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में आल इंडिया में सेकंड रैंक हासिल करने वाली गरिमा लोहिया है. गरिमा बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली है. इनके पिता का नाम नारायण प्रसाद लोहिया है जो कि एक कारोबारी थे. साल 2015 में गरिमा के पिता का निधन हो गया था. गरिमा तीन भाई और बहन में दुसरे नंबर की है. और तीनों भाई बहन पढाई में ही लगे रहते है. बताया जाता है कि पिता के निधन के बाद से ही परिवार टूट सा गया था.

गरिमा के पिता के जाने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी मां पर आ गई. और मां ने अपने सभी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और इसी वजह से एक बेटी आज आईएस बन गई है.

गरिमा लोहिया की शिक्षा (Garima Lohia Qualification)

गरिमा की शुरूआती स्कूल की पढाई तो बक्सर जिले के वुड स्‍टॉक स्‍कूल से पूरी की और इसके बाद आगे की पढाई के लिए दिल्ली आ गई यहाँ इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लिया जहाँ से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गये.

यह भी पढ़ेट्रेन हादसे में दोनों पैर और एक हाथ कट गए, फिर भी हिम्मत नहीं हारी सूरज तिवारी ने और पास की UPSC परीक्षा

गरिमा लोहिया का यूपीएससी सफ़र (Garima Lohia UPSC Journey)

गरिमा का यूपीएससी सफ़र काफी चुनौतीपूर्ण था. ग्रेजुएशन के बाद साल 2015 में पिता का निधन हो गया था. लेकिन माँ ने गरिमा को पढाई के लिए काफी मोटीवेट किया और यूपीएससी की पढाई में लग गई. घर पर रहकर ही बिना किसी कोचिंग के पढ़ाई करने का निर्णय लिया. साल 2020 में जब पुरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था उस समय गरिमा ने पढाई शुरू की. पहले प्रयास में तो गरिमा का प्रीलिम्स ही क्लियर नही हुआ लेकिन दिन रात पढाई कर दूसरी प्रयास में दूसरा स्थान हासिल कर एक आईएस बन गई. गरिमा का ऑप्शनल सब्जेक्ट  कॉमर्स एंड एकाउंटेंसी था, जिसकी कोचिंग इन्होने ऑनलाइन ही ली थी.

गरिमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह पढाई रात भर करती थी तो उनकी मम्मी भी उनके साथ जागा करती थी. दो-तीन साल के इस यूपीएससी के सफर में उनकी मां ने उनका काफी साथ दिया, जब गरिमा डिमोटिव हो जाती थीं तो मोटिवेट का डोज देखकर उनकी मां उन्हें पढ़ने के लिए कहती थीं.

गरिमा ने बताया कि ऐसा जरूरी नही है कि आप इस परीक्षा को कोचिंग लेकिन ही क्लियर कर सको अगर आपके पास सही मार्गदर्शन हो तो आप बिना कोचिंग के भी यूपीएससी एग्जाम को पास किया जा सकता है. मैंने सिर्फ ऑप्शनल सब्जेक्ट की ऑनलाइन कोचिंग ली. मैं दिन में पढने की बजाय रात में पढ़ती थी. रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक पढ़ती थी. क्योंकि रात में बहुत शांति होती है और कोई डिस्टर्ब करने वाला भी नही होता है.

तीन साल पहले मैंने यह सपना देखा था और आज यह सपना पूरा हो गया. घर पर रहकर ही मैंने बुक्स और ऑनलाइन रिसोर्स से पढाई की. और रोजाना 8 से 10 घंटे पढाई की. जब कभी पढने का मन नही करता तो 2-3 घंटे ही पढ़ लेती थी. इस परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण बात कंसिस्टेंसी बनाए रखना है.

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ गरिमा का यह दूसरा अटैम्प्ट है और पहला मेंस और इंटरव्यू है . पढाई की तैयारी 2020 में शुरू की थी. तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद सिविल सेवा परीक्षा 2022 में दूसरा स्थान हासिल किया है.   

गरिमा लोहिया की मार्कशीट (Garima Lohia Marksheet)

फाइनल मार्कशीट
निबंध 131/250
सामान्य अध्ययन पेपर 1 104/250
सामान्य अध्ययन पेपर 2 131/250
सामान्य अध्ययन पेपर 3 94/250
सामान्य अध्ययन पेपर 4 141/250
सामान्य अध्ययन कुल नंबर 601/ 1000
कॉमर्स एंड एकाउंटेंसी 1 125/250
कॉमर्स एंड एकाउंटेंसी 2 150/250
वैकल्पिक विषय कुल नंबर 275/ 500
लिखित कुल नंबर 876/1750
साक्षात्कार 187/275
कुल 1063/2025

गरिमा लोहिया बुक लिस्ट (Garima Lohia Book List)

  • कॉमर्स एंड एकाउंटेंसी के लिए ऑनलाइन कोचिंग रैंकर क्लासेज
  • भारत की राजव्यवस्था (लक्ष्मीकान्थ)
  • आधुनिक भारत का इतिहास ( स्पेक्ट्रम)
  • इकोनोमिक (मृणाल सर के नोट्स)
  • प्राचीन इतिहास (आर एस शर्मा)
  • मध्यकालीन इतिहास (सतीश चंद्रा)
  • आर्ट एंड कल्चर (नितिन सिंघानिया)
  • NCERT (6 से 12वीं तक)
  • 15 साल के प्रीलिम्स और मेंस के पेपर

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया का जीवन परिचय (Garima Lohia Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : गरिमा लोहिया कौन है?
Ans : UPSC CSE 2022 की सेकंड टॉपrर

Q : गरिमा लोहिया का वैकल्पिक विषय क्या था?
Ans : कॉमर्स एंड एकाउंटेंसी

Q : गरिमा लोहिया के प्रीलिम्स एग्जाम में कितने अंक प्राप्त हुए?
Ans : अभी अंक आये नही.

Q : गरिमा लोहिया के कितने अंक प्राप्त हुए?
Ans : 1063

Q : सिविल सेवा परीक्षा 2022 में दूसरा स्थान हासिल किसने किया है?
Ans : बिहार के बक्सर की गरिमा लोहिया ने

यह भी पढ़े

Previous articleजानिए IAS अफसर की सैलरी और अन्य लग्जरी सुविधाएं | IAS Officer Salary And Facilities In Hindi
Next articleआईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय | IPS Navjot Simi Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here