आईपीएस मृदुल कच्छावा की बायोग्राफी | IPS Mridul Kachawa Biography in Hindi

4.3/5 - (156 votes)

आईपीएस मृदुल कच्छावा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, आईएएस रैंक, आयु,  जन्मदिन,  जाति, परिवार, शिक्षा, शैक्षणिक योग्यता, रैंक, जन्म तिथि, पोस्ट, सैलरी (IPS Mridul Kachawa Biography In Hindi, Wikipedia, Biodata,  Birthday, Age, Family, Husband, Rank, Attempt, Batch, Cast, Current Posting, Education Qualification, Height, Rank, Salary, Posting, Date Of Birth, Contact Number, IPS Wiki)

आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे दबंग युवा आईपीएस अधिकारी के बारे में बताएँगे जिन्हें राजस्थान का सिंघम भी कहा जाता है. एक ऐसा दबंग अधिकारी जो जान की परवाह किये बगैर राजस्थान में चम्बल के बेहड़ो से कुख्यात डकैतों का सफाया किया. जिनका नाम सुनते ही बड़े से बड़े अपराधियों के पसीने छूट जाते हैं. एक ऐसा अधिकारी जिन्हें आज का युवा अपना रोल मॉडल मानता है. हम बात कर रहे है आईपीएस मृदुल कच्छावा की बायोग्राफी (IPS Mridul Kachawa Biography in Hindi) के बारे में.

IPS Mridul Kachawa Biography in Hindi

मृदुल कच्छावा की बायोग्राफी (IPS Mridul Kachawa Biography in Hindi)

नाम (Name) मृदुल कच्छावा (Mridul Kachawa)
जन्म तारीख (Date of birth) 30 अगस्त 1989
जन्म स्थान (Place) बीकानेर, राजस्थान
उम्र (Age) 35 साल (2024)
पेशा  (Profession) आईपीएस अधिकारी
रैंक (mridul kachawa upsc rank) 216
रोल नंबर (Roll Number) 595934
मार्क्स (Marks) 933
पोस्ट की जगह (Place Of Post) राजस्थान
बैच (Batch) 2015
कैडर (Cadre Allocation) राजस्थान
वर्तमान पद (Current position) भरतपुर एसपी
शिक्षा (Educational Qualification) बीकॉम, चार्टड एकाउटेंट, कम्पनी सेक्रेटी,
इंटरनेशनल बिज़नस में मास्टर डिग्री
स्कूल (School) केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1, जयपुर
कॉलेज(College) कॉमर्स कॉलेज, जयपुर,
राजस्थान यूनिवर्सिटी
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
जाति (Cast) राजपूत
समुदाय (Community) सामान्य वर्ग 
भाषा(Languages) हिंदी, इंग्लिश, मारवाड़ी
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) सिंह
शौक (Hobby) घुड़सवारी, बॉस्केटबॉल, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, डॉग लवर
पिता का नाम  –
माता का नाम
भाई का नाम 
पत्नी का नाम (ips mridul kachawa wife name) कनिका सिंह
वर्तमान पता (Address) जयपुर, राजस्थान 

मृदुल कच्छावा का जन्म, परिवार और शिक्षा (Mridul Kachawa Birth, Family and Qualification)

मृदुल कच्छावा का जन्म 30 अगस्त 1989 को राजस्थान के बीकानेर में मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ. इनकी प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर से पूरी हुई फिर बाद में इनका परिवार जयपुर आकर रहने लग गया. मृदुल ने सीनियर सैकण्डरी केंद्रीय विद्यालय जयपुर से उत्तीण की इसके बाद कॉमर्स कॉलेज जयपुर से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की. पढाई में अधिक रूचि होने के कारण इन्होने राजस्थान यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिज़नस में मास्टर डिग्री ली. मृदुल यही तक नही रुके मास्टर डिग्री लेने के बाद जयपुर से ही चार्टर्ड अकाउंटेंट और कम्पनी सेक्रेटी की पढ़ाई की. इनके पिताजी भी सरकारी अधिकारी थे. जो अभी सेवानिवृत्त है. इनकी पत्नी का नाम कनिका सिंह है जो सीनियर आईपीएस अधिकारी पीके सिंह की बेटी है।

मृदुल कच्छावा का करियर (Mridul Kachhawa career)

मृदुल की चार्टर्ड अकाउंटेंट और कम्पनी सेक्रेटी की की पढाई पूरी हो जाने के बाद इन्होने सोचा अब क्या किया जाये तो ये मुंबई चले गए वहा पर जर्मन की एक बैंक में जॉब करने लगे. मृदुल का सपना तो सेना में अधिकारी बनने का था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था. उन्होंने बैंक से इस्तीफा देकर एनडीए परीक्षा की तैयारी में जुट गए, दो बार प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे फिर उन्होंने पुलिस ऑफिसर बनने की राह चुनी और यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए और वहा पर 3 साल तक संघर्ष किया. साल 2014 में मृदुल का चयन भारतीय डाक सेवा (IPos) में हो गया लेकिन इनको यह नौकरी पसंद नही आई और फिर से तैयारी में लग गए क्यों कि इनका सपना तो आईपीएस अधिकारी बनने का था. कड़ी मेहनत के बाद साल 2015 में 216 रैंक प्राप्त करके आईपीएस में चयन हो गया.

आईपीएस (IPS ) ज्वाइनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जनवरी 2017 से जून 2017 तक प्रोवेशनल सहायक पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में हुई। इसके बाद 2018 में गंगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर रहे, जनवरी 2019 में 6 महीने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अजमेर में एसपी (SP) के पद पर रहे इसके बाद मृदुल कच्छावा को पहला धोलपुर जिला मिला जहां पर उन्होंने कुख्यात अपराधियों का जड़ से सफाया किया. इसके बाद जुलाई 2020 से जनवरी 2022 तक मृदुल ने करौली पुलिस अधीक्षक पर सेवाएं दी. जनवरी 2022 में मृदुल कच्छावा ने पुलिस उपायुक्त (DCP), दक्षिण जयपुर पद पर कार्यरत थे। 04 जुलाई 2022 को इनका ट्रांसफर झुंझुनूं कर दिया गया, यहाँ पर झुंझुनूं जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में कार्यरत है।

झुंझुनूं में 11 माह तक पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवा देने के बाद 2 जुलाई 2023 को नई जिम्मेदारी के साथ उनका भरतपुर तबादला कर दिया गया. राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने 30 आईपीएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर किया है।

2015 बैच के है आईपीएस

सिविल सेवा परीक्षा 2015 में मृदुल कच्छावा ने 216वां स्थान प्राप्त किया था। उस समय मृदुल सिर्फ 24 साल की उम्र में ही IPS ऑफिसर बन गये थे। इन्होने कड़ी मेहनत और लग्न से ये मुकाम इतनी कम आयु में हासिल कर लिया था. इस मुकाम को पाने के लिए आज भी लोग सपना देखते है.

मृदुल कच्छावा की उपलब्धि और सफलता (IPS Mridul Achievement and success)

धौलपुर एसपी – जब मृदुल कच्छावा को एसपी पहली पोस्टिंग धौलपुर मिली, धौलपुर एक डकैतों का इलाका माना जाता है जहा चंबल बीहड़ों में गुंडई राज है. जहा आज भी डकैतों का डर रहता है. लेकिन मृदुल ने अपनी टीम के साथ सिर्फ 11 महीनो में 44 नामी डकैतों और 12 कुख्यात अपराधियों को जेल पहुंचाया इनमें डकैत जगन गुर्जर का छोटा भाई पप्पू गुर्जर, डकैत लाल सिंह गुर्जर, डकैत रामविलास गुर्जर, डकैत भारत गुर्जर, डकैत रामविलास गुर्जर एवं डकैत रघुराज गुर्जर जैसे खूंखार डकैत शामिल थे। इतना ही नही लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरो में थे जब इस युवा आईपीएस ने चंबल के बीहड़ में उतरकर डकैतों का सफाया किया इनके साथ टीम में पुलिस निरीक्षक, साइबर सेल, डीएसटी टीम, आरएसी टीम और कई कांस्टेबल थे. चंबल के बीहड़ों की कहावत है एक मरे दो जावे, जाको वंश डूब ना पावे. सालों से चंबल के बीहड़ को डकैतों की शरण स्थली माना जाता रहा है. जहा पर चंबल के बीहड़ों में डकैतों की बंदूक कभी भी शांत नहीं रही.

करौली एसपी – करौली जिले में पुलिस अधीक्षक पद पर होने के बाद मृदुल कच्छावा ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत स्मैक सप्लायरों का खात्मा किया और बढ़ती अवैध हथियार, चोरी, दुष्कर्म, लूट, हत्या जैसे मामलों पर पाबन्दी लगाई.    

आईपीएस मृदुल अवार्ड (IPS Mridul Award)

  • मृदुल कच्छावा को डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा गया
  • 12 अक्टूबर 2022 को राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक मोहन लाल लाठर  द्वारा डीजीपी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया गया।

आईपीएस मृदुल के शौक (IPS Mridul Hobby)

मृदुल को घुड़सवारी करना बेहद पसंद है. इसके अलावा बास्केटबॉल खेलना, पक्षियों और जानवरों की फोटो क्लिक करना (Wildlife Photography) और डॉग्स रखना आदि पसंद है.

IPS Mridul Social Account 

निष्कर्ष :- तो यह था दबंग युवा आईपीएस मृदुल कच्छावा की बायोग्राफी। उम्मीद है कि आपको आईपीएस मृदुल कच्छावा के जीवन परिचय का यह पोस्ट पसंद आया होगा। ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे वेबसाइट पर हमेशा आते रहें।

FAQ

Q : मृदुल कच्छावा कौन है?
Ans : एक IPS ऑफिसर हैं, जो कि वर्तमान में भरतपुर के SP हैं.

Q : मृदुल कच्छावा किस कैडर के आईपीएस ऑफिसर है?
Ans : राजस्थान केडर के 

Q : मृदुल कच्छावा ने किस उम्र में आईपीएस की पोस्ट पर जॉइनिंग की?
Ans : 24 साल की उम्र में

Q : मृदुल कच्छावा का जन्म कहाँ हुआ है?
Ans : बीकानेर में 

Q : मृदुल कच्छावा को किस का शौक था?
Ans : घुड़सवारी का 

Q : वर्तमान में मृदुल कच्छावा की पोस्टिंग कहाँ पर है।?
Ans : वर्तमान में मृदुल कच्छावा भरतपुर पुलिस अधीक्षक  है।

Q : भरतपुर के एसपी का क्या नाम है?
Ans : मृदुल कच्छावा

यह भी पढ़े

Previous articleआईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय | IAS Tina Dabi Biography in Hindi
Next articleडॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय | Dr. Vikas Divyakirti Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here