ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाएं  |  Dream11 Par Team Kaise Banaye

4/5 - (1 vote)

ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाएं, डाउनलोड, आज की टीम, भविष्यवाणी, मालिक कौन है, फ्री टिप्स , कैसे जीते, हेल्पलाइन नंबर, अपडेट, ऐप डाउनलोड  (Dream11 Per Team Kaise Banaye, App Download New Version, Apk, Team Today, Customer Care Number, Prediction Today Match, Team Selection List)

Dream11 APK Download – दोस्तों यह तो आप सभी जानते है कि Dream11 पर जीतने वाले खिलाड़ियों को रोजाना 1000 रूपये से लेकर 25 करोड़ तक के इनाम दिए जाते हैं. इसी अंदाज़ के चलते ड्रीम11 ने यूनिकॉर्न क्लब में शामिल है. यह भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फैंटेसी स्पोर्ट्स एप्लिकेशन भी बन गया है. आप Dream11 को अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फैंटेसी स्पोर्ट्स एप्लिकेशन से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आप एक शानदार टीम बनाएं, क्योंकि आपकी इसी टीम के अच्छे प्रदर्शन के हिसाब से ही पॉइंट्स मिलेंगे. अगर आपको पॉइंट्स अच्छे मिलेंगे उसी के आधार पर आपकी टीम का लीडरबोर्ड तैयार होगा. और अगर लीडरबोर्ड में अच्छा स्थान आता है तो आपको अधिक से अधिक इनामी राशि मिलेगी.

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाएं (Dream11 Par Team Kaise Banaye) और Dream11 पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है के बारें में पूरी देने वाले है.  

Dream11 Par Team Kaise Banaye

ड्रीम 11 क्या है ? (What Is Dream11 In Hindi)

ड्रीम 11 एक भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जिसे साल 2008 में हर्ष जैन और भावित शेठ द्वारा तैयार किया गया है. इस एप्प एक अंतर्गत यूजर को फैंटेसी क्रिकेट, बास्केटबॉल, हॉकी, बेसबॉल, फुटबॉल, कबड्डी जैसे कई गेम खेलकर पैसे कमाने का मौका देता है. ड्रीम 11 के लॉन्च होने के सिर्फ एक साल में साल 2019 में यूनिकॉर्न क्लब में अपना नाम दर्ज कराने वाली भारत की पहली गेमिंग कंपनी बन गई है.

ड्रीम 11 एक निजी फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी है जिसे लगभग 15 साल पहले वर्ष 2008 में हर्ष जैन और भावित सेठ ने देश की आर्थिक नगरी मुंबई में स्थापित किया था. और इसका मुख्यालय भी यही मुंबई में मौजूद है. लेकिन यह एप पूरे भारत में काम करता है.

वित्तीय वर्ष 2021-22 में इनका कुल राजस्व 2,706 करोड़ था और इसकी कुल इनकम 329 करोड़ रुपये थी. मौजूदा समय में ड्रीम 11 के साथ 800 से ज्यादा एम्प्लाइज काम कर रहे है. ड्रीम 11 स्पोर्टा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के तहत काम करती है और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.dream11.com है.  

Dream11 पर टीम कैसे बनाएं?

ड्रीम11 पर विनर बनने के लिए सबसे जरूरी है कि आपको एक बेहतरीन टीम का चयन (Dream11 Par Team Kaise Banaye) करना होगा, क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि कई बार यूजर ड्रीम11 पर एंट्री फीस देकर टूर्नामेंट में शामिल होते हैं. लेकिन उनके खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. इस कारण से वह टूर्नामेंट हार जाते हैं और अपना पैसा खो देते हैं फिर अगर वह टूर्नामेंट जितने में कामयाब हो जाते है लेकिन इनामी राशि के तौर पर बहुत कम पैसा जीत पाते है.

लेकिन आज के समय Dream11 पर खेलने वाले हर कोई यूजर अधिक से अधिक पैसा कमाने की चाहता में लगा रहता है. अगर आपको Dream11 के जरिए लाखो या करोडो रूपये कमाने है तो आपको बेस्ट से बेस्ट टीम बनानी पड़ेगी. जिसके बाद आप अपने साथ अधिक से अधिक रकम जितने में कामयाब होंगे. लेकिन आपको जानकरी के लिए बता दूँ कुछ लोग ऐसे भी है जो बिना जानकारी के अच्छी टीम न बनाकर खेलते है जिससे होता क्या है कि या तो वो हार जाते है या फिर हलकी फुलकी रकम जीत पाते है.     

Dream11 पर नंबर वन टीम कैसे बनाएं?

आगे हम आपको बताएँगे कि Dream11 पर नंबर वन टीम बनाकर 1 रैंक पर कैसे आये. तो इसके लिए हम आपको Dream11 मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करके मोबाइल के माध्यम से टीम बनाने की पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे. इसी के साथ ही हम आपको समझाने के लिए मोबाइल स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करेंगे. जिससे आपको समझने में आसानी होगी. तो चलिए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप समझते है-   

आईपीएल प्वाइंट टेबल

Dream11 पर टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी. इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Dream11 की ऑफिसियल वेबसाइट dream11.com पर विजिट करना होगा. इस वेबसाइट का लिंक नीचे है आप वहा से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है-

Dream11 Download Latest Version

Dream11 Par Team Kaise Banaye

मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद वह फाइल फोल्डर में सेव हो जाएगी आप वह जाकर एप्लीकेशन को सर्च कर सकते है. इसके पास उस पर क्लिक कर Install करना होगा. सफलतापूर्वक मोबाइल में एप्लीकेशन Install हो जाने के बाद मेनू में आपको Dream11 का आइकॉन दिखने लगेगा.

Dream11 Par Team Kaise Banaye

Dream11 Par Team Kaise Banaye

अब बारी आती है Register करने के की इसके लिए आपको Dream11 एप में जाना होगा और Register पर क्लिक करना होगा. अगर आपका पहले से ही Register है तो Login पर क्लिक करना होगा अन्यथा Register पर क्लिक करे.

Dream11 Par Team Kaise Banaye

अब आपको बॉक्स में अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. दर्ज करने के बाद Register पर क्लिक करे. इसके बाद एप्लीकेशन आपके कुछ परमिशन मांगेगा उसमे yes करने के बाद आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और वह ओटीपी खुद ब खुद ही एप में दर्ज होकर Dream11 एप का होम पेज खुल जायेगा.

Dream11 Par Team Kaise Banaye

अकाउंट बन के बाद आप Login करना चाहते है तो Login बटन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा. आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. उसे अंकित कर Dream11 एप का होम पेज खुल जाएंगा.

Dream11 Par Team Kaise Banaye

Dream11 एप के होम पेज पर ऊपर की तरफ आपको अगल अलग तरह की फेंटेसी स्पोर्ट्स की लिस्ट दिखेगी जिसमे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, बेसबॉल, बॉलीबॉल और हैंडबॉल जैसे फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम. आप इनमे से जिस भी किसी गेम में रूचि रखते है आप खेल सकते है. आज हम बात करे रहे है क्रिकेट की तो हम क्रिकेट पर क्लिक करेंगे.

Dream11 Par Team Kaise Banaye

इसमें आपको अपकमिंग क्रिकेट मैच कई मैच देखने को मिलेंगे. आप जिस भी किसी मैच में भाग लेना चाहते है तो उस पर क्लिक करे.

Dream11 Par Team Kaise Banaye

इसमें आपको उस क्रिकेट मैच के बारें में जानकारी मिलेगी. जिसमे आपको एंट्री फीस के लिए अलग अलग फीस देनी होगी. आप इनमे से जिस किसी भी टूर्नामेंट में शामिल होना चाहते है तो उस पर क्लिक करे.

Dream11 Par Team Kaise Banaye

इसके बाद Join Contest के अंतर्गत आपको अपनी Location यानि State और Date of Birth दर्ज करना होगा. और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपनी खुद की टीम बनानी होगी.

आईपीएल 2024 शेड्यूल

टीम बनाने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि 1 रन के = 1 पॉइंट, 1 विकेट के = 25 पॉइंट और 1 केच के = 8 पॉइंट मिलेंगे. अब आपको अपनी टीम बनानी है इसके लिए आपको क्रिएट टीम पर क्लिक करना होगा.

यहाँ आपको चार आप्शन मिलेंगे जिसके तहत आप अपनी टीम में खिलाडियों का चुनाव कर सकते है. इसमें आप अपनी टीम में कुल 12 खिलाडियों का चयन कर सकते है, जो इस प्रकार है-

  • Wk का मतलब – टीम में अधिकतम चार विकेट कीपर.
  • Bat का मतलब – टीम में अधिकतम चार बल्लेबाज.
  • Ar का मतलब – टीम में अधिकतम दो ऑलराउंडर
  • Bowl का मतलब – टीम कम से कम 3 बॉलर

Dream11 Par Team Kaise Banaye

इस तरह से चयन करने के बाद खिलाडियों की फोटो के आगे + icon पर क्लिक करे. टीम बन जाने के बाद नेक्स्ट आइकॉन पर क्लिक करे.

Dream11 में 11 खिलाडियों का सिलेक्शन हो जाने के बाद आपको C मतलब कैप्टन और VC मतलब वाइस कैप्टन का सही से चयन करना होगा. जिस भी खिलाडी को आप कैप्टन बनाने चाहते है तो C पर और वाइस कैप्टन बनाना चाहते है तो VC पर क्लिक करे. इसके बाद Save पर क्लिक करे.

अब आपको खेल में भाग लेने के लिए एंट्री फीस भरनी होगी इसके लिए आपको Amount To Add में फीस अंकित कर Add बटन पर क्लिक करे.

Dream11 Par Team Kaise Banaye

एंट्री फीस देने के लिए आपको कई प्रकार के आप्शन दिखाई देंगे जो इस प्रकार है-

  • Googel Pay
  • Pyatm
  • PhonePe
  • Amazon pay
  • Debit or Credit Card
  • UPI Wallets
  • Net Banking   

इनमे से आप अपनी सहूलियत के माध्यम से किसी भी तरह से पेमेंट कर सकते है. सफलतापूर्वक पेमेंट हो जाने के बाद आप खेल माँ हिस्सा होते है. इस खेल के लीडर बोर्ड में आपकी टीम की रेंकिंग के अनुसार आप इनामी राशि मिलेगी. और जीती गई राशि Dream11 के वॉलेट  में जमा हो जाएगी और आप उसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है.

Dream11 Par Team Kaise Banaye

Dream11 पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है?

आज के समय यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल मौजूद है जो फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर अच्छी से अच्छी टीम बनाने के बारें में अहम जानकरी देते रहते है. कई चैनल तो ऐसे भी है जो Dream11 पर होने वाले मैच का पूरा एनालिसिस भी करते है जिसके तहत इस तरह की जानकरी दी जाती है- 

  • आज का मैच कहाँ पर खेला जायेंगा.
  • टीम का कैप्टन और वाइस कैप्टन किसे बनाया गया है.
  • पिछले मैच में कौनसे प्लेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया.
  • ग्राउंड पिच कैसी होगी.
  • क्रिकेट ग्राउंड में कौनसा प्लेयर अच्छा खेलता है.
  • ग्राउंड पिच बैट्समैन के लिए अच्छी है फिर बॉलर के लिए.
  • कौनसी पिच पर कितने रन बनाये जा सकते है.

Dream 11 में कैसे मिलते हैं पॉइंट?

  • हर एक मैच में प्रत्येक सदस्य को 100 पॉइंट क्रेडिट किये जाते है.
  • प्रत्येक सदस्य को न्यूनतम 1 और अधिकतम 4 विकेटकीपर, न्यूनतम 3 और अधिकतम 6 बल्लेबाज, न्यूनतम 1 और अधिकतम 4 ऑलराउंडर, न्यूनतम 3 और अधिकतम 6 गेंदबाजों का चयन करना होता है.
  • मैच में खेलने पर 1 रन के 1 पॉइंट, 1 विकेट के 25 पॉइंट और 1 केच के  8 पॉइंट दिए जायेंगे.     

Dream11 में जीतने वाली टीम कैसे बनाएं?

  • खिलाड़ियों के पिछले रिकॉर्ड की जांच करें.
  • समान मात्रा में खिलाड़ियों का चयन करें.
  • कप्तान और उपकप्तान का चुनाव सही से करें.
  • शुरुआत में छोटे टूर्नामेंट खेले.
  • कोई भी टूर्नामेंट चालू होने पर उसका एनालिसिस करे.

फैंटेसी क्रिकेट ऐप्स की लिस्ट

  • Dream11
  • MPL
  • Rooter
  • Fanfight
  • Twelfth Man
  • BalleBaazi
  • My11Circle
  • MyFab11
  • Howzat
  • Fantasy Power11
  • MyTeam11
  • Jeet11
  • HalaPlay
  • LivePools
  • 11 Wickets
  • FanMojo
  • BatBall11
  • Winzo
  • PlayerzPot+

निष्कर्ष- आज के इस लेख में हमने आपको बताया ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाएं  (Dream11 Par Team Kaise Banaye) और Dream11 पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : dream11 डाउनलोड कैसे करें?
Ans : ड्रीम 11 की ऑफिसियल वेबसाइट www.dream11.com पर जाकर एप डाउनलोड कर सकते है.

Q : dream11 में नंबर वन रैंक कैसे लाएं?
Ans : इसके लिए अच्छे खिलाडी का चयन के साथ साथ उनके प्रदर्शन को भी समझना पड़ेगा.

Q : क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं?
Ans : हाँ कई लोगो ने जीता है और जीत भी रहे है.

Q : Dream11 में 10000000 रुपए कौन जीता?
Ans : बिहार का राजू राम नाम के आदमी ने एक करोड़ रूपये जीते.

Q : dream11 की 1 दिन की इनकम कितनी है?
Ans : 10 से 12 करोड़ रूपये की

यह भी पढ़े

Previous articleइशिता किशोर का जीवन परिचय | Ishita Kishore Biography In Hindi
Next articleडॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी, जयंती 2024 | Dr. Bhimrao Ambedkar Biography, Jayanti in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here