गार्गी पुरस्कार आवेदन 2023, कब मिलेगा, किस्त, लास्ट डेट, ऑनलाइन फॉर्म, योजना क्या है, अंतिम तिथि, विकिपीडिया, Gargi Puraskar 2023 Online Form Last Date, Rajasthan, Kab Milega Date, Documents, Installment Form, Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Apply Online, PDF Download
Gargi Puraskar 2023 – राजस्थान सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत छात्राओं को पढ़ाई पर जोर दिया जाता है ताकि भविष्य में किसी भी कारण से उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ दिया जायेगा. राजस्थान में 10वीं कक्षा की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंकों से पास करने वाली लड़कियों को राजस्थान सरकार द्वारा 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाली लड़कियों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में 5000 रुपये दिए जाते हैं. सबसे खास बात यह है कि सरकार द्वारा यह राशि बालिकाओं को अगली कक्षा में प्रवेश लेने के बाद ही दी जाती है. कोई भी छात्रा जो प्रोत्साहन राशि लेने की पात्र है लेकिन दूसरी कक्षा में प्रवेश नहीं लेना चाहती है तो वह इस गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ पाने की हकदार नहीं होगी. जिन भी किसी छात्राओं के 10वीं और 12वीं कक्षा में 75 % या इससे अधिक अंक हासिल हुए है, उन छात्राओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट (Gargi Puraskar 2023 Official Website) @rajshaladarpan पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे गार्गी पुरस्कार क्या होता है, गार्गी पुरस्कार की शुरुआत कब हुई, गार्गी पुरस्कार क्यों दिया जाता है और गार्गी पुरस्कार आवेदन (Gargi Puraskar Online Form) कैसे करे. इन सभी के बारें में हम आपको विस्तार से बताएँगे.
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Details 2023
योजना का नाम | गार्गी पुरस्कार योजना 2023 |
किसके द्वारा लॉन्च किया गया | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राज्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं की छात्राएं |
उद्देश्य | छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करना |
छात्राओं को दी जाने वाली राशि | 10वीं पास लड़की को 3000 रुपये, 12वीं पास लड़की को 5000 रुपये |
आवेदन प्रकिया | ऑफलाइन / ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | rajshaladarpan.nic.in |
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना क्या है? (What is Gargi Puraskar)
राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च की गई गार्गी पुरस्कार योजना की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. इस योजना के अंतर्गत 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को यानी अगली कक्षा में 3000 रुपये और 12वीं कक्षा की छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिए जाते हैं. आपकी जानकारी दे लिए बता दूँ इस योजना तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर, राजस्थान द्वारा प्रदान की जाती है. गार्गी पुरस्कार योजना की राशि हर साल बसंत पंचमी के दिन वितरित की जाती है. जो लड़कियाँ 10वीं कक्षा में इस योजना का लाभ लेगी या ले रही है उन्हें कक्षा 11वीं और 12वीं में एडमिशन लेना होगा. ऐसा करना अनिवार्य है अन्यथा वे इस योजना के लाभ से वंचित हो जायेंगे. यह राशि सरकार द्वारा छात्राओं को अगली क्लास में एडमिशन लेने के बाद ही दी जाएगी. कोई भी बालिका जो इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि पाने की पात्र है लेकिन अगली कक्षा में एडमिशन लेना नही चाहती है तो वह छात्रा राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना की प्रोत्साहन राशि पाने की हकदार नहीं है. राजस्थान सरकार लाभार्थी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि चेक के माध्यम से देगी, इसलिए सभी छात्राओं का बैंक में अकाउंट होना जरूरी है.
- क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच अंतर
- PM Kisan Yojana List 2023
- 11 महीने का ही क्यों होता है रेंट एग्रीमेंट?
- आधार के साथ पैन कार्ड लिंक कैसे करें
- गांव में चलने वाले बिज़नेस आइडियाज
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2023
हर साल फरवरी और मार्च के आसपास गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ बालिकाओं को मिलता है. वर्ष 2023 में 2,51,921 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस साल 10वीं कक्षा की 63063 छात्राओं को 3000 रूपये और 12वीं कक्षा की 108292 छात्राओं को 5000 रूपये की प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी.
गार्गी पुरस्कार के लिए आवश्यक दस्तावेज (Gargi Puraskar Documents In Hindi)
राजस्थान सरकार की गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को आवेदन करते समय कुछ डॉक्यूमेंट और निम्नलिखित पात्रता मानदंड का पालन करना होगा. उन डॉक्यूमेंट की सूची निम्न है-
- पासपोर्ट साइज फोटो
- छात्रा का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
- निवास प्रमाण पत्र
- भामाशाह कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट कॉपी
- 10वीं और 12वीं का प्रमाण पत्र.
- राजस्थान की निवासी होनी चाहिए.
- छात्रा के 10वीं या 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए.
- छात्र के पास स्कूल द्वारा सत्यापित एक लिखित दस्तावेज होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ सभी जाति की बालिकाएं उठा सकती हैं.
गार्गी पुरस्कार के लिए योग्यता (Gargi Puraskar Eligibility In Hindi)
राजस्थान सरकार की गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को आवेदन करते समय कुछ योग्यता निर्धारित की गयी है. अगर आपके पास ये सभी योग्यताएं हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
- लाभार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- उम्मीदवार के 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए.
- सभी वर्ग की बालिकाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
- सभी छात्राओं के पास स्कूल से प्राप्त प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- योजना के तहत मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट की जांच अधिकारी द्वारा होनी चाहिए करेगा.
- बालिका के माता-पिता में से कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए.
- बालिका के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- इस योजना के तहत केवल दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को लाभ मिलेगा.
गार्गी पुरस्कार के लिए लाभ (Gargi Puraskar Benefits In Hindi)
- राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का सर्वाधिक लाभ स्कूल की लड़कियों को मिला.
- इस योजना के माध्यम से छात्राओं को 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा में 75% या इससे अधिक मार्क्स प्राप्त करने के बाद पुरस्कार राशी दी जाएगी.
- लड़कियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता.
- यह योजना राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में प्रमुख कदम है.
- 10वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को बसंत पंचमी पर 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि चैक के माध्यम से दी जाती है.
- 12वीं कक्षा में 75 फीसदी या उससे ज्यादा अंक लाने पर लड़कियों को 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि चैक के माध्यम से दी जाती है.
- योजना के शुरू होने से राज्य में लड़कियों के साक्षरता अनुपात में वृद्धि होगी.
- मैट्रिक के छात्रों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. और नए छात्रों के लिए शिक्षा में रुचि बढ़ेगी.
गार्गी पुरस्कार 2023 ऑनलाइन फॉर्म (Gargi Puraskar 2023 Online Form)
गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन (Gargi Puraskar 2023 Apply Online) करना चाहती है तो हम उनको बताएँगे कि किस तरह से आप बड़ी सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. बस आपको मेरे द्वारा बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो निम्न है-
- सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिसियल वेबसाइट @nic.in पर विजिट करना होगा.
- इस प्रोसेस के बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज ओपन होगा.
- होम पेज पर आपको बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पर क्लिक करना होगा.
- बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जायेगा.
- नया पेज ओपन हो जाने के बाद आपको गार्गी पुरस्कार पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया आवेदन फॉर्म पेज खुलेगा.
- आपको इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- आवेदन फॉर्म पर पूछी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरे.
- इसके बाद जरूरी दस्तावेज सलग्न करे.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- इस तरह आपका गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा.
गार्गी पुरस्कार 2023 ऑफ़लाइन फॉर्म (Gargi Puraskar 2023 Offline Form)
अगर कोई उम्मीदवार गार्गी पुरस्कार योजना (Gargi Puraskar 2023 Shala Darpan) का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म नही भर सकते है तो हम आपके लिए ऑफ़लाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया भी लेकर आये है तो ध्यानपूर्वक सभी बातों पर पढ़े.
- सबसे पहले उम्मीदवार को @nic.in पर विजिट करना होगा.
- आपके सामने संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी.
- इसके बाद आपको Frequency Asked Questions पर क्लिक करना होगा, इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी.
- अब आपको अवार्ड पर क्लिक करना होगा.
- अवार्ड पर क्लिक करने के बाद Gargi Awards (Click here to Download form) पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार आवेदन पत्र का फॉर्म पीडीएफ में खुल जाएगा.
- यहां से इस आवेदन पत्र को डाउनलोड कर ले और उसका प्रिंटआउट निकाल ले.
- इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी को सही से भरे-जैसे छात्रा का नाम, पिता का नाम, छात्रा की जाति, विद्यालय का नाम जहाँ से 10वीं और 12वीं पास की हो, नंबर और पता.
- आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी को सही से भरकर अपने हस्ताक्षर कर संबंधित विभाग में जमा कर दें.
- और इस तरह आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा.
गार्गी पुरस्कार की दूसरी किस्त कब मिलेगी
गार्गी पुरस्कार की दूसरी क़िस्त देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसका आवेदन 30 सितम्बर से पहले शाला दर्पण पोर्टल पर करना होगा.
गार्गी पुरस्कार की अंतिम तिथि (Gargi Puraskar 2023 Last Date)
बालिका प्रोत्साहन और गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त वर्ष 2023 की आवेदन करने की अंतिम दिनांक 30 सितम्बर 2023 थी, अब आवेदन की तारीख में बढ़ोतरी की गई है। अब आवेदनकर्ता 30 सितम्बर 2023 तक आवेदन (Last Date Of Gargi Puraskar 2023) कर सकते है। साल 2023 में तक़रीबन 2 लाख 52 हज़ार बालिकाओंको आवेदन करना है लेकिन 20 जनवरी तक सिर्फ 1 लाख 21 हज़ार बालिकाओं ने आवेदन किया है जिसे देखते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है।. इस तिथि से पहले पुरस्कार राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन करे.
गार्गी पुरस्कार कक्षा 10 द्वितीय किस्त सत्र 2023 आवेदन करे | यहाँ क्लिक करे |
गार्गी पुरस्कार कक्षा 10 द्वितीय किस्त सत्र 2023 आवेदन का प्रिंट ले. | यहाँ क्लिक करे |
गार्गी पुरस्कार कक्षा 10 प्रथम किस्त सत्र 2023 आवेदन करे | यहाँ क्लिक करे |
गार्गी पुरस्कार कक्षा 10 प्रथम किस्त सत्र 2023 आवेदन का प्रिंट ले. | यहाँ क्लिक करे |
बालिका प्रोत्साहन कक्षा 12 प्रथम किस्त सत्र 2023 आवेदन करे | यहाँ क्लिक करे |
बालिका प्रोत्साहन कक्षा 12 प्रथम किस्त सत्र 2023 आवेदन का प्रिंट ले. | यहाँ क्लिक करे |
निष्कर्ष :- आज के इस लेख में हमने आपको बताया गार्गी पुरस्कार क्या होता है, गार्गी पुरस्कार की शुरुआत कब हुई, गार्गी पुरस्कार क्यों दिया जाता है और गार्गी पुरस्कार आवेदन (Gargi Puraskar Online Form) कैसे करे के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.
FAQ
Q : गार्गी पुरस्कार में कितने रुपए मिलते हैं
Ans : 10वीं पास लड़की को 3000 रुपये और 12वीं पास लड़की को 5000 रुपये
Q : गार्गी पुरस्कार 2023 कब मिलेगा
Ans : फरवरी और मई के बीच
Q : गार्गी पुरस्कार की शुरुआत कब हुई
Ans : 1998 में
Q : गार्गी पुरस्कार 2023 के फॉर्म कब भरे जाएंगे
Ans : 31 मई 2023 तक
Q : बालिकाओं के लिए गार्गी पुरस्कार योजना कब प्रारंभ की गई
Ans : साल 1998 में
Q : गार्गी पुरस्कार के पैसे खाते में कब आएंगे
Ans : 10वीं पास लड़की को 3000 रुपये और 12वीं पास लड़की को 5000 रुपये
Q : गार्गी पुरस्कार कब मिलता है
Ans : हर साल बसंत पंचमी के आस पास
Q : गार्गी पुरस्कार में कितनी राशि मिलती है
Ans : 10वीं पास लड़की को 3000 रुपये और 12वीं पास लड़की को 5000 रुपये
Q : गार्गी पुरस्कार क्यों दिया जाता है
Ans : लड़कियों के पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहन मिले
Q : गार्गी पुरस्कार में क्या मिलता है
Ans : हर साल 3 हज़ार और 5 हज़ार रूपये मिलते है.
Q : गार्गी पुरस्कार 2023 की लास्ट डेट क्या है?
Ans : 31 मई 2023
Q : 2023 में गार्गी पुरस्कार कब मिलेगा?
Ans : बसंत पंचमी के बाद
Q : गार्गी पुरस्कार के लिए कितने नंबर चाहिए?
Ans : 10वीं या 12वीं में 75% या इससे अधिक
Q : गार्गी पुरस्कार में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans : पासपोर्ट साइज फोटो, छात्रा का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, निवास प्रमाण पत्र, भामाशाह कार्ड, आय प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट कॉपी.
Q : गार्गी पुरस्कार की अंतिम तिथि कब है?
Ans : 31 मई 2023
Q : गार्गी पुरस्कार के फॉर्म कब भरे जाएंगे
Ans : 31 मई 2023
Q : गार्गी पुरस्कार की लास्ट डेट कितनी है
Ans : 31 मई 2023
Q : गार्गी पुरस्कार 2023 के पैसे खाते में कब आएंगे
Ans : मार्च में
यह भी पढ़े
- भारत सरकार की योजनाओं के बारे में
- ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन क्या होता है?
- सुकन्या समृद्धि योजना के बारें में
- ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या होता है
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है?
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
- क्या है लाडली बहना योजना
- सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं