लक्षद्वीप कैसे जाए, घूमने में कितना आएगा खर्च , How To Visit Lakshadweep Island

Rate this post

How To Visit Lakshadweep Island – इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे लक्षद्वीप कैसे जाए और वहां घूमने में कितना खर्च आएगा.

How To Visit Lakshadweep Island

दोस्तों क्या आप समुद्र के बीच जाकर उनकी उठती हुई लहरों का मज़ा लेना चाहते हो. और आप वहां के बीच की खूबसूरती में खो जाना चाहते हैं. जैसे ही लोग ऐसी जगहों के बारें में सोचते है तो भारत में सबसे पहले गोवा का नाम आता है और देश के बाहर मालदीव का. लेकिन देश में एक खूबसूरत जगह ऐसी भी है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. तो हम बात कर रहे हैं लक्षद्वीप की. यह (where is lakshadweep in india) भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है, जिसका एरिया सिर्फ 32.62 वर्ग किलोमीटर है.

अभी हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi lakshadweep photos) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लक्षद्वीप घूमने की कुछ फोटो पोस्ट की थी. जिसमे वह स्नॉर्कलिंग करते हुए और समुद्र किनारे कुर्सी पर बैठकर समुद्र की लहरों का आनंद ले रहे थे. और लोगो से लक्षद्वीप घूमने की अपील कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिन लोगो को एडवेंचर पसंद उन लोगो को लक्षद्वीप आना चाहिए और उनकी लिस्ट में यह जगह टॉप में होनी चाहिए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि लक्षद्वीप कैसे जाए (How To Visit Lakshadweep Island) और घूमने में कितना खर्च आएगा.

लक्षद्वीप कहां पर है? (where is lakshadweep in india)

लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है. भारतीय दक्षिण-पश्चिमी तट से लक्षद्वीप की दूरी करीब 200 से 440 किमी है. लक्षद्वीप 36 छोटे द्वीपों का एक समूह है, लेकिन लोग केवल 10 द्वीपों पर ही रहते हैं. लक्षद्वीप की राजधानी कवरत्ती है. और यह यहाँ की मुख्य सिटी है. वर्ष 2021 की जनगणना के अनुसार लक्षद्वीप की कुल आबादी 70,365 है. लक्षद्वीप 32.62 किमी में फैला हुआ है. यहां 96% मुस्लिम आबादी है और साक्षरता दर 91.82% है.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आजादी के बाद 1 नवंबर 1956 को लक्षद्वीप (is lakshadweep a part of india) एक अलग केंद्र शासित प्रदेश के रूप में गठन किया था. उस समय इसका नाम “लक्कादीव-मिनिकॉय-अमिनीदिवि” हुआ करता था फिर 1 नवंबर 1973 के बाद इसे “लक्षद्वीप” के नाम से जाना जाने लगा.

लक्षद्वीप के लिए कौन सा महीना सबसे अच्छा है?

वैसे तो लक्षद्वीप में पूरे साल घूमने का एक मौसम होता है लेकिन सबसे अच्छा और बेस्ट समय अक्टूबर से मार्च के बीच का माना जाता है. इस दरमियन यहाँ का मौसम काफी अच्छा होता है और घूमने-फिरने में कोई परेशानी भी नही होती है. इस मौसम के अलावा आप गर्मियों में यानी मार्च से मई के बीच भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. इस दौरान भी आपको सभी जगहें खुली मिलेंगी और घूमने में मजा भी आएगा.

भारत का पहला लग्जरी रिवर क्रूज गंगा विलास, जानिए क्यों है खास

लक्षद्वीप कैसे पहुंचें (how to reach Lakshadweep)

आप लक्षद्वीप केवल दो रास्तों से पहुंच सकते हैं, पहला समुद्र मार्ग और दूसरा हवाई मार्ग से. यदि आप जहाज से अरब सागर के तट पर स्थित लक्षद्वीप पहुंचना चाहते हैं, तो आप जहाज के रोमांचक सफर में 14 से 20 घंटे का समय लेकर कोच्चि से लक्षद्वीप पहुंच सकते हैं. अगर आपके पास समय की कमी है और आप जल्दी पहुंचना चाहते हैं तो आप कोच्चि से अगत्ती एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान ले सकते हैं. यह लक्षद्वीप का इकलौता एयरपोर्ट है. अगत्ती द्वीप से आप नाव द्वारा मिनिकॉय द्वीप, कल्पेनी द्वीप और अन्य द्वीपों तक जा सकते हैं. इसके अलावा आप अगत्ती से कावारत्ती द्वीप तक हेलीकॉप्टर से भी जा सकते हो.

लक्षद्वीप में क्या देखें

लक्षद्वीप में पर्यटक समुद्र के किनारे और पानी के नीचे अद्भुत सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आपको और भी कई रोमांचक एक्टिविटी करने को मिलेंगी. यहां आप स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और समुद्र के अंदर घूमना जैसे जबरदस्त एडवेंचर का आनंद ले सकते हो. इसके अलावा पर्यटक यहां कैनोइंग, जेट-स्कीइंग, कयाकिंग, काइटसर्फिंग और पैरासेलिंग का आनंद भी उठा सकते है. यहाँ रहते हुए आप बोट से कई द्वीपों का भ्रमण भी कर सकते है. जहाँ आपको प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर दर्शय देखने को मिलेंगे. लक्षद्वीप में डॉल्फ़िन देखने के लिए अगत्ती और बांगरम द्वीप सबसे अच्छे स्थानों में से कुछ हैं.

लक्षद्वीप जाने का खर्चा

लक्षद्वीप जाने का खर्चा प्रति व्यक्ति के हिसाब से अलग अलग होता है. वैसे यहां पहुंचने के लिए आपको पहले कोच्चि आना होगा और फिर आप फ्लाइट या जहाज से लक्षद्वीप पहुंच सकते हैं. अगर आपको सस्ते में जाना होतो आप जहाज से जा सकते है. कोच्चि से लक्षद्वीप तक जहाज की यात्रा में 14 से 20 घंटे लगते हैं और किराया 2200 से 5000 रुपये के बीच होगा. और आपके पास समय नही है तो आपके पास फ्लाइट का एक अच्छा विकल्प होगा जहाँ किराया 5000 के आस पास होगा. आमतौर पर 4 दिन और 3 रातों के लिए लक्षद्वीप टूर पैकेज (lakshadweep tourism package) करीब 25 हजार रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है और फिर लाखों तक जाता है.

लक्षद्वीप जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

लक्षद्वीप जाने के लिए आपको लक्षद्वीप प्रशासन से परमिट लेना होगा. और परमिट प्राप्त करने के लिए, आपको एक क्लीयरेंस सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा इसमें अपनी जानकारी भरनी होगी और इसे अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन से क्लियर कराना होगा. और इसके साथ ही कोई पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करना होगा. क्लीयरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आपको एंट्री परमिट डाउनलोड करना होगा. और आपको यह प्रवेश परमिट लक्षद्वीप के स्टेशन हाउस के अधिकारी को देना होगा. इसके बाद आप बिना किसी झिझक के लक्षद्वीप की यात्रा कर सकते हैं.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको लक्षद्वीप कैसे जाए (How To Visit Lakshadweep Island) और घूमने में कितना खर्च आएगा के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : लक्षद्वीप कौन से देश में आता है?
Ans : भारत का एक छोटा सा द्वीपसमूह है.

Q : क्या लक्षद्वीप जाने के लिए पासपोर्ट जरूरी है?
Ans : भारतीयों के लिए एंट्री परमिट और विदेशी के लिए पासपोर्ट

Q : लक्षद्वीप कौन सी भाषा बोली जाती है?
Ans : मलयालम

यह भी पढ़े

Previous articleराजस्थान मंत्री लिस्ट पीडीएफ डाऊनलोड 2024, Rajasthan Mantrimandal List In Hindi 2024, Rajasthan Minister List 2024
Next articleराजस्थान में कितने जिले हैं उनके नाम | Rajasthan Ke Jile Ke Naam Hindi Me

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here