हैरान कर देने वाले 25 मज़ेदार रोचक तथ्य | Amazing Facts In Hindi

3.8/5 - (5 votes)

आज के इस पोस्ट में हम को दुनिया के हैरान कर देने वाले मज़ेदार रोचक तथ्य (Amazing Facts In Hindi) के बारे में बताने वाले है। रोचक  तथ्य  एक ऐसी मज़ेदार जानकारी है जिसे आज का युवा पढना पसंद जरुर करेगा, उम्मीद करता हु आपको भी मज़ेदार रोचक तथ्य पसंद आएगा।

25 Amazing Facts

हैरान कर देने वाले 25 मज़ेदार रोचक तथ्य (Amazing Facts In Hindi)

  1. नेशनल जियोग्राफी ने अपने एक एक्सपेरिमेंट में पता लगाया है की चूहे को भी गुदगुदी करने पर इंसानों की तरह हंसी आती हैं।
  2. ये मज़ेदार फैक्ट स्पेस के बारे में हैं जिसमे NASA ने बताया है की हमारे मिल्की वे गैलेक्सी में 100 बिलियन से 400 बिलियन स्टार्स है जबकि पृथ्वी पर पेड़ो की आबादी इससे कहीं ज्यादा है लगभग 3.04 ट्रिलियन से भी ज्यादा।
  3. Liam Hoekstra नाम का ये बच्चा जब 6 महीने का था तो ये बिना माता पिता की  मदद से सीढियों पर चढ़ जाता था, और डेढ़ साल में ये फर्नीचर को हिला सकता था, इसे Myostatin नाम की बीमारी है जिससे इसे इतनी ताकत आती है।
  4. क्या आपको पता है सांप का जहर तीन तरह का होता है पहला न्यूरोटॉक्सिक, हेमोटोक्सिक और साइटोटोक्सिक इसमें न्यूरोटॉक्सिक दिमाग पर असर करता है, हीमोटॉक्सिक खून जमा देता है और साइटोटॉक्सिक शरीर के आर्गंस डैमेज करता है।
  5. साइंटिस्टो ने क्रोनिक्स नाम की ऐसी टेक्नोलोजी बनाई है, जिसमे इंसान के डेड बॉडी को फ्यूचर के लिए संभाल कर रखा जाता है, ताकि फ्यूचर में इन्हे जिंदा किया जा सकता है तो वो इन्हे कर सके। लेकिन चीन, अमेरिका जैसे कुछ ही देशों के पास ऐसी टेक्नोलोजी है।
  6. समुद्र में रहने वाला इम्मोर्टल जेलीफिश (Turritopsis dohrnii) खुद कभी नहीं मरता बस शर्तें इसे कोई खा ना ले ये ऐसा अपनी लाइफ को रिवर्स करके करता है।
  7. क्या आपको पता है, स्पर्म व्हेल की उल्टी जिसे वैज्ञानिक Ambergris कहते हैं, जो काफी मुश्किल से मिलने के कारण इसकी वैल्यू करोड़ों में होती है जिसे बड़े परफ्यूम ब्रांड परफ्यूम बनाने में करते हैं।
  8. पूरी दुनिया में नॉर्थ कोरिया और क्यूबा ही ऐसे देश है जहां पर आप कोका कोला नहीं खरीद सकते।
  9. इंग्लैंड में उगाई जाने वाली Dragon’s Breath नाम की एक ऐसी मिर्च पाई जाती है जिसको खाने से आपकी जान तक जा सकता है। इस मिर्च को सबसे तीखी मिर्च कहा जाता है।
  10. क्या आपको पता है अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा (NASA) के एक कंप्लीट स्पेस सूट की कीमत 87 करोड़ रुपये होती है, जो कई खासियतों की वजह से इतना महंगा होता है।
  11. आपको सुनकर विश्वास नहीं होगा लेकिन डेंटिस्ट का काम इंसान 7000BC से पहले कर रहा हैं, जो डेंटिस्ट के काम को सबसे पुराना प्रोफेशन बनाता है।
  12. अगर आप किसी दूसरे देश में मुसीबत में हो और आपको किसी का नंबर याद नहीं आ रहा तो आप 112 नंबर जो इंटरनेशनल इमरजेंसी नंबर है उसे डॉयल करो ये आपको पास के हेल्पलाइन नंबर से जोड़ देगा।
  13. लार के बिना इन्सान खाने का स्वाद नहीं ले सकता, क्योंकि हमे खाने का टेस्ट जब ही आता है इसके केमिकल्स लार में घुलते है और घुलने के बाद टेस्ट बड में मोजूद रेसिप्टर्स इन्हे डीटेक्ट करते हैं और जिसके बाद हमे उस खाने का स्वाद आता है।
  14. साऊथ कोरिया में वैलेंटाइन डे पर सिर्फ वहां की महिलाएं ही पुरुषों को गिफ्ट देती हैं, पुरुष नहीं।
  15. आपकों ये फैक्ट नहीं पता होगी लेकिन घोड़ों के झुंड में सभी घोड़े एक ही समय में नहीं सोते बल्कि उनमें से कम से कम एक जाग कर दुसरो की निगरानी करता है।
  16. नासा ने हाल ही में 55 कैंक्राई तारा नाम का एक ऐसा प्लेनेट ढूंढ निकाला है जो पूरे हीरे से बना है जो पृथ्वी से 40 लाइट ईयर दूर है और पृथ्वी से दोगुना बड़ा भी है।
  17. अगर आपके मुंह से हमेशा बदबू आती है और इससे आप आसानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इस फैक्ट को नोट कर लें खीरा खानें से आपकी मुंह की बदबू दूर हो सकती है।
  18. बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि सोलर सिस्टम में मोजूद नेपच्यून एक पहला प्लेनेट था जिसे टेलीस्कोप के बजाय मैथमेटिकल कैलकुलेशन से खोजा गया था।
  19. आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन उत्तर कोरिया के कानून के हिसाब से यहां के लोग सिर्फ़ 28 हेयर स्टाइल ही रख सकते हैं जिसमे पुरुष और महिलाओं के लिए 14 अलग अलग स्टाइल बनाए गए है।
  20. Charles Blondin दुनिया के पहले इकलौते स्टंट मैन थे जिन्होने 1859 में नियाग्रा फॉल्स को रस्सी पर चढ़कर क्रॉस किया था जो कि इनके स्टंट का ही हिस्सा था जिसे 160 फिट की ऊंचाई पर किया गया था।
  21. शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि अंटार्कटिका में एक साल से ज्यादा रहने से इंसान का दिमाग सिकुड़ जाता है, आपकों बता दें कि यहां -58 डिग्री अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज किया गया टेंपरेचर है।
  22. आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन अगर आसमान में मौजूद सारे बादलों का पानी एक साथ धरती पर नीचे गिर जाता है तो पूरी दुनिया में पानी का स्तर एक इंच ऊपर तक फेल जाएगा।
  23. जिस हाई हील्स को महिलाऐं बड़ी शौक से पहनती है क्या आपको पता है कि इसे 10वी शताब्दी में परसिया के सोल्जर पहना करते थे ताकि घोड़े पर बैठकर शूटिंग करते समय पैर को फसाकर खुद को स्टेबल कर सकें।
  24. कैलिफ़ोर्निया में पाया जाने वाला मेथुसेलाह नाम का एक ऐसा पेड़ है, जिसे दुनिया का सबसे पुराना जिन्दा पेड़ कहा जाता है जो करीब 4,851 साल पुराना है, और अभी तक जिंदा है।
  25. मई 2019 में खोजकर्ताओं ने 9,540 to 9,880 साल पुराने चबाए आए हुए च्यूगम को ढूंढ निकाला है और जब साइंटिस्टों को इसके डीएनए से पता चला है कि ये चबाई हुई च्यूगम हजारों साल पहले स्कैंडिनेवियाई लोगों के थे।
  26. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन आर्क्टिक में रहने वाला tundra fox जिसे Arctic foxes भी कहते है ये – खून जमा देने वाली – 70 डिग्री सेल्सियस के टेंपरेचर में भी जिन्दा रह सकता है।

आज के इस लेखमें हमने आपको हैरान कर देने वाले 25 मज़ेदार रोचक तथ्य (Amazing Facts In Hindi) के बारे में बताया उम्मीद करता हूं आपको पसंद जरूर आया होगा, अगर आपको मज़ेदार रोचक तथ्य पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव देना मत भूलना.

यह भी पढ़े

Previous articleडब्ल्यूएचओ क्या है | WHO Kya Hai In Hindi
Next articleआसाराम बापू का जीवन परिचय | Asaram Bapu Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here