टाइगर 3 का 5वे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Tiger 3 Box Office Collection Hindi

Rate this post

Tiger 3 Box Office Collection Hindi – सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज़ के बाद से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जानते है टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारें में.

Tiger 3 Box Office Collection Hindi

Tiger 3 Box Office Collection – बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाश्मी, रणवीर शोरे और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार है. यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा और निर्माता यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा है. फिल्म की कहानी टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान के घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में इमरान हाश्मी ने विलेन का दमदार रोल प्ले किया है.

टाइगर 3 को म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इसका बजट 300 करोड़ रूपये (tiger 3 budget) बताया जाता है. सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर और ‘टाइगर जिंदा’ है ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की थी. और अब टाइगर 3 भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Hindi) के बारें में.

टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Hindi)

टाइगर 3 11 नवंबर को ओवरसीज़ में 3400 स्क्रीन्स पर और भारत में 12 नवंबर को 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी. रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म में 2 लाख 43 हज़ार टिकट की एडवांस बुकिंग हो गई थी. इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया गया.

टाइगर 3 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 1)

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के दिन यानि रविवार को देश भर के थिएटर में रिलीज़ हुई. और इस फिल्म ने अपने पहले दिन 8,77,055 टिकटें बेचीं है. इसी के साथ ही इस फिल्म ने पहले दिन 43 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ हिंदी वर्शन से किया. वही तमिल और तेलुगु से 1.50 करोड़ रूपये का कारोबार किया. वही दुनियाभर से फिल्म ने 41.66 करोड़ का बिजनेस किया. यह फिल्म सलमान खान की पुरे करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. सलमान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो भी दिवाली पर रिलीज़ हुई थी उसने भी 40.35 करोड़ का कारोबार किया था. अगर हम टाइगर फ्रैंचाइज़ी की बात करे तो अपने पहले दिन एक था टाइगर ने 32.93 करोड़, टाइगर जिंदा है ने 34.10 करोड़ की ओपनिंग की थी. सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म टाइगर 3 43 करोड़, भारत 42.30 करोड़, प्रेम रतन धन पायो 40.35 करोड़,सुलतान 36.54 करोड़ और टाइगर जिंदा है 34.10 करोड़ है.

वही फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 1 Worldwide Collection) की बात करे तो फिल्म ने नार्थ अमेरिका, मिडिल ईस्ट, नार्थ अफ्रीका, यूके, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, भारत, मैक्सिको, रूस, दक्षिण अफ़्रीका, स्विट्ज़रलैंड और तुर्की से 50 लाख डॉलर यानि 41 करोड़ 66 लाख का कारोबार किया.

टाइगर 3 का दुसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 2)

टाइगर 3 ने अपने दुसरे दिन (tiger 3 2nd day collection) भी बम्पर कमाई की है. अपने दुसरे दिन फिल्म ने 58 करोड़ का बिजनेस किया. जो पहले दिन से भी कई ज्यादा है. इसी के साथ ही टाइम 3 ने दो दिनों में 101 करोड़ की कमाई की. वही तमिल और तेलुगु से भाषा से 1 करोड़ 25 लाख का कारोबार किया. इसी एक साथ फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर कर लिया था. 2 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह तीसरी हिंदी (tiger 3 collection 2 days worldwide collection) फिल्म है. इससे पहले पठान और जवान ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. फिल्म ने दुसरे दिन यानि सोमवार के दिन दिल्ली,  यूपी,  हरियाणा,  पंजाब,  राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्यों से अधिक कमाई की है.

टाइगर 3 का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 3)

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने रिलीज़ के तीसरे दिन यानि मंगलवार को भी काफी अच्छा कलेक्शन किया. इस दिन फिल्म ने 43.50 करोड़ रूपये अपनी झोली में डाले. इस हिसाब से अपने तीन दिनों में फिल्म ने 144.50 करोड़ का हिंदी वर्शन से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. जहां तक ​​2023 की फिल्मों की बात है तो टाइगर 3 का 3 दिन में कमाई करने वाली 2023 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. जहाँ पहले नंबर पर जवान 180.45 करोड़, दुसरे नंबर पर पठान 161 करोड़ और तीसरे नंबर पर टाइगर 3. वही तमिल और तेलुगु से भाषा से 1.25 करोड़ का बिजनेस किया. ओवरसीज कलेक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने तीसरे दिन 59.45 करोड़ का कारोबार किया.

टाइगर 3 का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 4)

फिल्म टाइगर 3 ने अपने चौथे (tiger 3 day 4) दिन यानि बुधवार को कुछ खासा कमाल नही दिखाया. फिल्म ने अपने चौथे दिन (4th day collection of tiger 3) हिंदी भाषा से सिर्फ 20.50 करोड़ (tiger 3 box office collection day 4 worldwide collection) का कलेक्शन किया. दरअसल इस दिन भारत बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल वर्ल्ड कप मैच था. इस वजह से दोपहर 1 बजे तक ही लोगों ने फिल्म देखी. सुबह के शो में अच्छी शुरुआत हुई. इस दिन के नुकसान की भरपाई अगले दिन यानि गुरुवार को करने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. अपने चार दिनों में टाइगर 3 फिल्म ने हिंदी भाषा से 165 करोड़ (Tiger 3 Total Collection) का कारोबार किया. और तमिल और तेलुगु से 4.75 करोड़ का बिजनेस किया.

टाइगर 3 का पांचवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 5)

टाइगर 3 ने शुरुआत के दिन में अच्छी कमाई की लेकिन चौथे और पांचवे दिन (tiger 3 5th day collection sacnilk) से आते आते कलेक्शन बुरी  तरह से नीचे गिर गया. सेमीफाइनल वर्ल्ड कप मैच की वजह से फिल्म की कमाई पर असर देखने को मिला. पांचवें दिन फिल्म ने 18 करोड़ का कारोबार किया। इस हिसाब से पांच दिनों में इस फिल्म ने 183 करोड़ का कारोबार हिंदी वर्शन से किया है।

टाइगर 3 का छठा दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 6)

टाइगर 3 ने रिलीज़ के छठे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं की। शुक्रवार को इस फिल्म ने सिर्फ 13 करोड़ की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 196 करोड़ का बिजनेस किया है। वही तमिल और तेलुगु से 5.50 करोड़ का कारोबार किया।

टाइगर 3 का सातवां दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 7)

फिल्म के रिलीज़ के सातवें दिन इसने 200 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने शनिवार यानि सातवें दिन 18.25 करोड़ का कारोबार करते हुए 214.25 करोड़ रूपये का सिर्फ भारत से हिंदी भाषा में कलेक्शन किया है।

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

यह भी पढ़े

Previous articleवर्ल्ड कप 2023 की कितनी है प्राइज मनी, World Cup Prize Money 2023 In Hindi
Next articleदुनिया के 10 सबसे लंबे समुद्री पुल | Worlds 10 longest sea bridges in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here