मनोज मोदी का जीवन परिचय | Manoj Modi Biography in hindi

Rate this post

मनोज मोदी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, रिलायंस सीईओ, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, धर्म, करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, सैलरी, नेटवर्थ, (Manoj Modi In Hindi, Wiki, History, kon hai, reliance CEO, News, Religion, Cast,  Age, dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Child, Son, Daughter, Marriage, Salary, Net Worth)

भारत में ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर इंसान और देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश धीरूभाई अंबानी का दबदबा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. रिलायंस कंपनी पेट्रोकेमिकल, एनर्जी, टेक्सटाइल, नेचुरल रिसोर्सेज, रिटेल और टेलीकम्युनिकेशन के अलावा रिटेल स्टोर का बिजनेस भी पूरी दुनिया में फैला हुआ है. ऐसा बिलकुल भी नही है कि बड़ी-बड़ी डील्स के पीछे मुकेश अंबानी का फैसला होता है इन्ही के साथ एक खास आदमी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के हर बड़े फैसले में इस आदमी की अहम भूमिका होती है. रिलायंस से जुड़े लोग उन्हें “MM” यानी मास्टर माइंड के नाम से बुलाते हैं. कुछ लोग इन्हें मुकेश अंबानी का राइट हैंड (Mukesh Ambani Right Hand) बोलते है तो कुछ रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनऑफ़िशियल सीईओ बताते है.

हाल ही में मुकेश अंबानी ने इस खास शख्स को साउथ मुंबई में करीब 1,500 करोड़ रुपये का 22 मंजिला घर गिफ्ट (Mukesh Ambani Gift To Employee) किया है. ये शख्स कोई आम इंसान नहीं बल्कि मुकेश अंबानी के बचपन के दोस्त मनोज मोदी हैं. जिन्होंने मुकेश अंबानी और अंबानी परिवार के सुख-दुख में उनका पूरा साथ दिया. तो आज के इस लेख में हम आपको मनोज मोदी का जीवन परिचय (Manoj Modi Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Manoj Modi Biography in hindi

मनोज मोदी का जीवन परिचय (Manoj Modi Biography in Hindi)

नाम (Name) मनोज मोदी (Manoj Modi)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 3 जुलाई 1957
जन्म स्थान (Place) गुजरात, भारत   
उम्र (Age) 66 साल (2023)
धर्म (Religion) गुजरती
व्यवसाय  (Occupation) बिजनेसमैन
वर्तमान पद (Current Position) निदेशक (रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो)
शिक्षा (Educational Qualification) इंस्टिट्यूट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी और केमिकल इंजीनियरिंग
स्कूल (School) गुजरात
कॉलेज (College) मुंबई के यूनिवर्सिटी 
नागरिकता (Nationality) भारत
राशि (Zodiac Sign) सिंह
भाषा (Languages) गुजरती, इंग्लिश और हिंदी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) शादीशुदा
पत्नी का नाम  (Manoj Modi Wife Name) स्मिता मोदी
बच्चे (Manoj Modi Children) दो बेटियां
बेटियों के नाम (Manoj Modi Daughters Names) खुशबू पोद्दार और भक्ति मोदी
संपति (Net Worth) 22,900 करोड़

कौन है मनोज मोदी (Who is Manoj Modi)

गुजरात में जन्मे मनोज मोदी ने शुरूआती पढाई गुजरात से की फिर इसके बाद मुंबई चलाए गये थे. मुंबई यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात मुकेश अंबानी से हुई थी और धीरे-धीरे दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. दोनों ने साथ में केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. और उसी समय एक साथ साल 1980 में रिलायंस इंडस्ट्रीज में कदम रखा. तब से लेकर आज तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के हर बड़े प्रोजेक्ट और डील्स (Manoj Modi’s Big Deal) में मनोज की अहम योगदान रहता है. फिर चाहे वो रिलायंस जियो हो या फिर रिलायंस रिटेल. वर्तमान समय में मनोज मोदी रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो में डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. मनोज की दो बेटियां है. बड़ी बेटी खुशबू पोद्दार और छोटी बेटी भक्ति मोदी. छोटी बेटी रिलायंस रिटेल में कार्यरत है.

मनोज मोदी का जन्म और परिवार (Manoj Modi Birth & Family)

मनोज मोदी का जन्म गुजरात में 3 जुलाई 1957 को एक गुजराती परिवार में हुआ था. इनका पूरा नाम मनोज हरिवंजन मोदी है. इनकी पत्नी का नाम स्मिता मोदी है. और इनकी दो बेटियां है. बड़ी बेटी का नाम खुशबू पोद्दार और छोटी बेटी का नाम भक्ति मोदी.

मुकेश अंबानी की 8 सबसे महंगी चीजों के बारे में

बड़ी बेटी खुशबू का विवाह साल 2016 में बिजनेसमैन राजीव पोद्दार (Rajiv Poddar) से हुआ. राजीव पोद्दार बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Balkrishna Industries) के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर है. यह कंपनी कृषि वाहनों के लिए टायर बनाने का काम करती है. इनकी शादी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) से हुई थी. अब इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मुकेश और मनोज में किस तरह का रिश्ता है.

मनोज मोदी की शिक्षा (Manoj Modi Education Qualification)

मनोज मोदी ने 12वीं तक की पढाई तो गुजरात से पूरी की इसके बाद इंजीनियरिंग करने मुंबई चले गए थे. पहले तो इन्होने इंस्टिट्यूट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी में पढाई पूरी की इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इसी दौरान उनकी मुलाकात मुकेश अंबानी से हुई. अंबानी भी यही से केमिकल इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे थे. मुंबई यूनिवर्सिटी में दोनों क्लासमेट थे और दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई. इसके बाद दोनों ने साल 1980 के आसपास रिलायंस इंडस्ट्रीज में एंट्री की.

मनोज मोदी का करियर (Manoj Modi Career)

मनोज मोदी के करियर की शुरुआत साल 1980 में रिलायंस इंडस्ट्रीज से हुई थी. साल 2007 तक इन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के किसी भी पद पर नही रहे लेकिन हमेशा मुकेश अंबानी के साथ रहे.

उन्होंने रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी प्रोजेक्ट, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, रिलायंस रिटेल, टेलीकॉम बिजनेस और जियो जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है.

मनोज ने भले अपने काम की शुरुआत रिलायंस इंडस्ट्रीज में धीरुभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के नेतृत्व में किया था लेकिन आज वह मुकेश और उनके बच्चों ईशा अंबानी, आकाश और अनंत अंबानी के साथ काम कर रहे हैं. मनोज अंबानी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ काम कर रहे हैं.

साल 2007 में मनोज को पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज का निदेशक (Manoj Modi Is Reliance Oldest Employee) बनाया गया. मुकेश अंबानी की कोई भी बड़ी डील हो या कोई मशहूर सलाह लेना हो, तो वह मनोज मोदी पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं.

अप्रैल 2020 में जब पुरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था तब रिलायंस जियो ने सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक के साथ 43,000 करोड़ रुपये की डील की. इस डील में मनोज की अहम भूमिका थी. इसके अलावा रिलायंस ने बजट एयरलाइंस एयर डेक्कन को साल 2010 में खरीदा था, यह डील भी मनोज ने की थी.

जब रिलायंस इंडस्ट्रीज सूचना और संचार क्षेत्र में प्रवेश करने की तैयारी कर रही थी तब मनोज, धीरूभाई और मुकेश अंबानी की पहली पसंद थे. और उन्होंने इसका ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया था.

मनोज मोदी वर्तमान में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो में निदेशक (Manoj Modi Reliance Salary) के रूप में काम कर रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके विजिटिंग कार्ड पर किसी पोस्ट का जिक्र नहीं है. और वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में भी शामिल नही होते है.

मनोज मोदी इंडिविजुअल हाईएस्ट टैक्स पेयर है.जिसकी वजह से आयकर विभाग ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया है.

मनोज मोदी के विवाद  (Manoj Modi Controversy)

वर्ष 2007 में, मनोज मोदी और उनकी पत्नी स्मिता मोदी पर इंडियन पेट्रोकेमिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगे थे. इन पर आरोप था कि 28 फरवरी 2007 से 2 मार्च 2007 के बीच उन्होंने आईपीसीएल के 2.57 करोड़ रुपये के एक लाख शेयर खरीदे. इसमें प्रत्येक शेयर की कीमत 257.82 रुपये थी. हालांकि, बाद में सेबी द्वारा की गई जांच में उन्हें निर्दोष पाया गया.

मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया 1500 करोड़ का घर (Mukesh Ambani Gifted Rs 1500 Crore House)

इन दिनों मुकेश अंबानी द्वारा मनोज मोदी को दिए गए तोहफे (Mukesh Ambani Gifts Manoj Modi) की चर्चा जोरों पर है. अंबानी ने मनोज को 22 मंजिला घर गिफ्ट (Ambani Gift House) किया है और इस घर की कीमत 1500 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह आलीशान घर नवी मुंबई के नेपियन सी रोड पर स्थित है और इस घर का नाम वृंदावन (Vrindavan Manoj Modi) है. यह घर मुंबई के पॉश इलाके में है. 22 मंजिला यह घर 1.7 लाख वर्ग फीट एरिया में फैला हुआ है. और हर फ्लोर 8 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इस घर के 7 मंजिल सिर्फ पार्किंग है. घर के तीन तरफ से समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखता है. जानकारी के मुताबिक इस आलीशान घर में लगा फर्नीचर बेहद खास है, जिसे इटली से मंगवाया गया है. इस घर के डिजाइनर तलाती एंड पार्टनर्स एलएलपी हैं.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना मनोज मोदी का जीवन परिचय (Manoj Modi Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : मनोज मोदी कौन है?
Ans : रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो में निदेशक

Q : मनोज मोदी मुकेश अंबानी के रिश्ते में क्या है?  
Ans : क्लास मेट

Q : मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को क्या गिफ्ट किया?
Ans : 1500 करोड़ का घर  

Q : मुकेश अंबानी ने 1500 करोड़ का घर  किसे गिफ्ट किया?
Ans : मनोज मोदी को

यह भी पढ़े

Previous articleफाइनेंस क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है? | What is Finance in Hindi
Next articleएसडीएम का फुल फॉर्म क्या होता है? | SDM Full Form in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here