केशब महिंद्रा का जीवन परिचय, निधन | Keshub Mahindra Biography in Hindi

Rate this post

केशब महिंद्रा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, जीवनी, कौन है, निधन, उद्योगपति, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म, जाति, करियर, शिक्षा, विवाह, पत्नी, बच्चे, बेटा, बेटी, संपत्ति,  नेटवर्थ, (Keshub Mahindra Biography In Hindi, Profile, Kaun Hai, News, dies, passed away, Company, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Child, Sons, Daughter, Wife,  Marriage,  Cars, Education, Qualification, Net Worth, In Rupees, Wiki, Religion)

Keshub Mahindra News  – महिंद्रा एंड महिंद्रा के ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और आनंद महिंद्रा के अंकल केशब महिंद्रा ने 99 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. देश के सबसे उम्रदराज अरबपति का 12 अप्रैल 2023 को निधन हो गया. इस खबर की जानकारी INSPACe के प्रेसिडेंट पवन के गोयनका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. उन्होंने ट्विटर पोस्ट के माध्यम से बताया है कि कारोबारी जगत ने आज अपने सबसे महान व्यक्तित्वों में से एक केशव महिंद्रा को खो दिया है. उनसे मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। उनके पास हमेशा व्यापार, अर्थशास्त्र और सामाजिक चीजों को शानदार तरीके से संयोजित करने की प्रतिभा थी.

हाल ही में फोर्ब्स ने 2023 की अरबपतियों की सूची जारी की है. उस सूची में केशव महिंद्रा का नाम भारत के 16वें अरबपति की सूची में शामिल है. इसी के साथ ही वह 1.2 अरब डॉलर की संपत्ति अपने पीछे छोड़कर चले गए है.  तो आज के इस लेख में हम आपको केशब महिंद्रा का जीवन परिचय (Keshub Mahindra Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.  

Keshub Mahindra Biography in Hindi

केशब महिंद्रा का जीवन परिचय (Keshub Mahindra Biography in Hindi)

नाम (Name) केशब महिंद्रा (Keshub Mahindra)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 9 अक्टूबर 1923
जन्म स्थान (Place) शिमला, हिमाचल प्रदेश, भारत
उम्र (Age) 99 साल (2023)
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 12 अप्रैल 2023
मृत्यु स्थान (Place Of Death) मुंबई
मृत्यु का कारण (Death Cause) सामान्य मौत
शिक्षा (Education ) ग्रेजुएशन
कॉलेज (College ) पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी
व्यवसाय  (Business) महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
धर्म (Religion) हिंदू
वैवाहिक स्थिति वैवाहिक

 

केशब महिंद्रा का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Keshub Mahindra Early life and education)

केशब महिंद्रा का जन्म 9 अक्टूबर 1923 में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुआ था. इनके पिता का नाम जे सी महिंद्रा है जिन्होंने साल 1947 में महिंद्रा ग्रुप में शामिल हुए और 16 साल बाद यानि साल 1963 में अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाए दी. फ़िलहाल इनके बच्चे (Keshub Mahindra Son) और पत्नी के बारे में कोई जानकरी नही है. रिश्ते में आनंद महिंद्रा इनके भतीजे है यानि आनंद महिंद्रा के चाचा जी है केशब महिंद्रा।

केशब महिंद्रा ने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद साल 1947 में वह महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) में शामिल हो गए और साल 1963 में इस ग्रुप के प्रेसिडेंट के तौर में पदभार संभाला.

केशब महिंद्रा का करियर (Keshub Mahindra Career)

  • साल 1963 में महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Owner) के चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने कंपनी को आगे ले जाने में काफी योगदान दिया है. इन्हें सरकार ने देश की कई कमेटियों में काम करने के लिए नियुक्त किया है. जिसमें कॉर्पोरेट लॉ, मोनोपोलिस्टिक एंड रेस्ट्रिक्टिव ट्रेड प्रैक्टिसेज यानि (MRTP) और केंद्रीय सलाहकार परिषद जैसी कमेटियों में अपनी अहम भूमिका निभाई.
  • साल 2004 से 2010 तक महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा ने नई दिल्ली में प्राइम मिनिस्टर की व्यापार और उद्योग परिषद के सदस्य के रूप में रहकर काम किया. इसके अलावा ASSOCHAM की सर्वोच्च सलाहकार परिषद के सदस्य और एम्प्लॉयर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एमेरिटस भी रहे.
  • इतना ही नही केशब महिंद्रा ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन, नई दिल्ली के मानद फेलो और यूके में यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज की काउंसिल के मेम्बर भी रह चुके हैं.
  • भारत के 16वें सबसे अमीर व्यक्ति महिंद्रा ग्रुप के पूर्वचेयरमैन केशब महिंद्रा ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, टाटा स्टील, आईएफसी, इंडियन होटल्स, आईसीआईसीआई और टाटा केमिकल्स जैसी कंपनियों के बोर्ड और काउंसिल कंपनियों के बोर्ड और परिषद में रहकर भी काम किया है.
  • केशब महिंद्रा हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन के फाउंडर भी रह चुके है. इसके साथ ही हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन के वाईस चेयरमैन, यूजीन स्टील के प्रेसिडेंट, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर भी रहे है.  

केशब महिंद्रा को मिले अवार्ड (Keshub Mahindra Award)

  • साल 1987 में महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन को फ्रांस गवर्मेंट के द्वारा शेवेलियर डी ल’ऑर्ड्रे नेशनल डे ला लेगियन डी’होनूर अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • साल 2007 में केशब महिंद्रा को अर्न्स्ट एंड यंग द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.
  • साल 2015 में महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशव महिंद्रा को लीडरशिप, इनोवेशन और ग्रोथ के लिए फ्रॉस्ट एंड सुलिवन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

केशब महिंद्रा की संपत्ति (Keshub Mahindra Net Worth)

महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा की संपत्ति की बात करे तो साल 2023 में फोर्ब्स ने नए अरबपतियों की लिस्ट जारी की है. उस लिस्ट में भारत के सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में केशव महिंद्रा का नाम 16वें पायदान पर मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केशब महिंद्रा अपने पीछे 1.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़कर चले गए है.

केशब महिंद्रा का निधन (Keshub Mahindra Passed Away)

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और आनंद महिंद्रा के चाचा केशव महिंद्रा का 99 साल की उम्र में 12 अप्रैल 2023 को निधन (Keshub Mahindra Passed Away) हो गया. केशव महिंद्रा देश के सबसे उम्रदराज के अमीर उद्योगपति था.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में हमने आपको केशब महिंद्रा का जीवन परिचय (Keshub Mahindra Biography in Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी पसंद आई होगी. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : केशब महिंद्रा कौन थे?
Ans : महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन

Q : केशब महिंद्रा का जन्म कहाँ हुआ था?
Ans : शिमला में  

Q : केशब महिंद्रा का जन्म कब हुआ?
Ans : 9 अक्टूबर 1923

Q : केशब महिंद्रा का आनंद महिंद्रा के साथ क्या रिश्ता है?  
Ans : चाचा जी

Q : केशब महिंद्रा निधन कब हुआ?
Ans : 12 अप्रैल 2023 को

यह भी पढ़े

Previous articleसिद्धांत वीर सूर्यवंशी (निधन) का जीवन परिचय | Siddhaanth Vir Surryavanshi Biography In Hindi
Next articleसोनाली फोगाट (निधन) का जीवन परिचय | Sonali Phogat Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here