राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय | Radhika Merchant Biography in Hindi

4/5 - (6 votes)

राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय, बायोग्राफी, बिजनेस, एनकोर हेल्थकेयर, पति कौन है, हस्बैंड, आयु, जन्मदिन, घर, पति, परिवार, फॅमिली, धर्म, करियर, शिक्षा, विवाह, संपत्ति,  नेटवर्थ, अनन्त अंबानी की पत्नी (Radhika Merchant Biography In Hindi, Wiki,  Anant Ambani, Business,  Encore Healthcare, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Father, Cars, Child, Education, Husband, Marriage, Wedding, Net Worth)

भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर में खुशियों का ताँता लगा हुआ है. अभी कुछ समय पहले ही वह नाना बने थे और अब एक बार फिर ससुरजी बनने जा रहे हैं. एक तरफ उनकी बेटी ईशा ने जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया है और अब उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई हो गई है. और जल्द ही दोनों की शादी होने वाली है. अनंत की सगाई उनकी बचपन की फ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ हुआ है. अनंत और राधिका की सगाई राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई जहां बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए. अब जल्द ही इनकी शादी की तारीख भी सामने आ जाएगी. लेकिन कई लोगो के मन में यह सवाल है कि आखिर राधिका मर्चेंट कौन है. आज हम आपको राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय (Radhika Merchant Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Radhika Merchant Biography in Hindi

राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय (Radhika Merchant Biography in Hindi)

नाम (Name) राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 18 दिसंबर 1994
जन्मदिन (Radhika Merchant Birthday) 18 दिसंबर
जन्म स्थान (Place) मुंबई, भारत
उम्र (Radhika Merchant Age) 25 साल (2024)
धर्म (Religion) हिन्दू
प्रसिद्धी (Famous) मुकेश अंबानी की छोटी बहु
व्यवसाय  (Business) बोर्ड डायरेक्टर (एनकोर हेल्थकेयर)
शिक्षा (Educational Qualification) इंटरनेशनल बैचलरेट में डिप्लोमा,
पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट
स्कूल (School) इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई
कॉलेज (College)
विश्वविद्यालय (University) न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) तुला राशि
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) सगाई हो चुकी है
सगाई की तारीख (Engagement Date) 29 दिसंबर 2022
मंगेतर का नाम (Fiance’s Name) अनंत अंबानी
संपत्ति (Net Worth ) 8 से 10 करोड़ रुपए

कौन है राधिका मर्चेंट (Who is Radhika Merchant)

मुंबई में जन्मीं राधिका ने अपनी स्कूलिंग वहीं से पूरी की और फिर ग्रेजुएशन न्यूयॉर्क से किया. अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद साल 2017 में एक रियल एस्सेट फर्म में सेल्स एक्जिक्यूटिव के रूप में काम किया. इनके पिता मेडीसिन कंपनी एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और अरबपति बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट हैं. राधिका को ट्रेकिंग करना, किताबें पढना और स्वीमिंग करने का काफी शौक है. इसके अलावा पशु कल्याण के हित में भी कार्य करती रहती है. राधिका ने भरतनाट्यम नृत्य की ट्रेनिंग भी ली हुई है. मई 2022 में मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में हुए अरंगेत्रम समारोह का आयोजन को होस्ट भी राधिका ने किया था इसके बाद से ही वह सुर्खियों में छाने लगी. साल 2018 में राधिक और अंनत की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाए गई. खैर दोनों ने 29 दिसंबर 2022 को राजस्थान के नाथद्वारा में सगाई हुई और 02 से 04 मार्च 2024 तक गुजरात के जामनगर में प्रे वेडिंग फंक्शन हुआ। शादी जुलाई में होने वाली है।  

राधिका मर्चेंट का जन्म और परिवार (Radhika Merchant Birth and Family)

राधिका मर्चेंट का जन्म मुंबई में 18 दिसंबर 1994 को हुआ. इनके पिता देश के अमीर उद्योगपति विरेन मर्चेंट जो कि दवाई बनाने वाली कम्पनी एनकोर हेल्थकेयर के मालिक है. इनकी माँ शैला मर्चेंट है. राधिक की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम अंजली मर्चेंट है. वैसे इनका परिवार गुजरात के कच्छ का रहने वाला है.

इनके पिता एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ के अलावा एनकोर नेचुरल पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर पॉलीफ्राक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ZYG फार्मा प्राइवेट लिमिटेड और सैदर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के भी डायरेक्टर है. जानकारी के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति तकरीबन  755 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो उन्हें भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में से एक बनाती है. 24 साल की राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड डायरेक्टर में शामिल हैं।  

राधिका मर्चेंट का परिवार (Radhika Merchant family)

पिता का नाम (Radhika Merchant Father) वीरेन मर्चेंट
माता का नाम (Radhika Merchant Mother) शैला मर्चेंट
बहन का नाम (Radhika Merchant Sister) अंजली मर्चेंट
पति का नाम  (Radhika Merchant Husband) अनंत अंबानी

राधिका मर्चेंट की शिक्षा (Radhika Merchant Education)

राधिका की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से पूरी हुई. इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहां से साल 2017 में उन्होंने सफलतापूर्वक राजनीति और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

राधिका मर्चेंट का व्यक्तिगत जीवन (Radhika Merchant Personal Life)

राधिका को बचपन से ही क्लासिकल डांस का बहुत शौक है. 8 साल की उम्र में उन्होंने भरतनाट्यम की दीक्षा ली. उन्होंने श्री निभा कला अकादमी, मुंबई से शास्त्रीय नृत्य की कक्षाएं लीं. जहां उन्होंने गुरु भावना ठक्कर की देखरेख में अभ्यास किया।

मई 2022 में नीता अंबानी ने अपनी छोटी बहु के लिए मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में अरंगेत्रम कार्यक्रम (Radhika Merchant Arangetram) आयोजित करवाया था जिसको राधिका ने होस्ट किया था. इस समारोह में बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं से लेकर दिग्गज मंत्रियों ने शिरकत की. ऐसा कहा जाता है कि अरंगेत्रम समारोह किसी भी शास्त्रीय संगीत कलाकार के लिए महत्वपूर्ण होता है जहां शास्त्रीय संगीत का पहला मंच प्रदर्शन होता है.

राधिका को डांस के अलावा स्विमिंग का भी काफी शौक है. और कभी-कभी समय मिलने पर वह अपने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग पर भी निकल जाती हैं. इसके अलावा पढाई और जानवरों से प्यार करना भी इनकी रुचि होती है.

राधिका मर्चेंट का करियर (Radhika Merchant Career)

  • साल 2017 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद भारत आई और यहाँ पर इंटर्नशिप के रूप में कई फर्म में काम किया जिनमे देसाई एंड दीवानजी और इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन शामिल है.  
  • अपनी इंटर्नशिप ख़त्म होने के बाद राधिका ने देश की लक्ज़री फ्लैट बनाने वाली रियल एस्टेट फर्म इस्प्रवा में सेल्स एक्जिक्यूटिव के तौर पर काम किया.
  • वर्तमान में राधिका अपना फैमिली बिजनेस एनकोर हेल्थकेयर में काम कर रही है. और बोर्ड डायरेक्टर है.

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी (Radhika Merchant And Anant Ambani)

राधिका और अनंत बचपन के दोस्त है. साल 2018 में दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद कयास लगाए गए कि दोनों में कुछ रिश्ता है. निशा और आकाश की सगाई और शादी में राधिका काफी ज्यादा एक्टिव दिखी थी. कहा जाता है कि राधिका का निशा और उनकी माँ नीता के साथ मधुर रिश्ते है. कई बार उनके साथ फोटो भी वायरल हुई. साल 2019 में लोगो ने कहना भी शुरू कर दिया था कि अंनत और राधिका की सगाई हो गई है. लेकिन बाद में इन सभी खबरों को अफवाह बताकर ख़त्म करा दिया.

राधिक और अनंत की सगाई 29 दिसंबर 2022 को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुई थी. और जल्द ही शादी की तारीख भी सामने आ जायगी. ये बात तो सभी को मालूम होगी कि आकाश और ईशा अंबानी की शादी भी अंबानी परिवार ने काफी धूमधाम से करवाई थी. पूरा देश देखता रह गया था. जहा देश-विदेश के नेता और कलाकारों ने शिरकत की थी. लेकिन अब उम्मीद लगाई जा रही है कि राधिका और अनंत की शादी भी इसी अंदाज़ से की जाएगी.

राधिका मर्चेंट की संपत्ति (Radhika Merchant Net Worth)

राधिका मर्चेंट की नेट वर्थ की बात करे तो उनके पास 8 से 10 करोड़ की संपति है. अगर उनके फैमिली बिजनेस की कुल नेट वर्थ की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 755 करोड़ रुपये के आसपास की संपति बताई जाती है.

निष्कर्ष :- तो आज हमने आपको राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय (Radhika Merchant Biography In Hindi) के बारे में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : राधिका मर्चेंट कौन है?
Ans : दवाई बनाने वाली कंपनी एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी और देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अंनत अंबानी की पत्नी.

Q : राधिका मर्चेंट का जन्म कब हुआ था?
Ans : 18 दिसंबर 1994

Q : राधिका मर्चेंट की उम्र कितनी है?
Ans : 24 साल

Q : राधिका मर्चेंट की शादी किस के साथ होगी?
Ans : अंनत अंबानी के साथ

Q : राधिका मर्चेंट की शादी कब है?
Ans : अभी तारीख तय नही हुई.

Q : राधिका मर्चेंट आयु कितनी है?
Ans :  साल 25

Q : राधिका मर्चेंट का जन्मदिन कब है?
Ans : 18 दिसंबर

यह भी पढ़े

Previous articleहोली कब और क्यों मनाई जाती है, निबंध, इतिहास | Holi Essay, History in Hindi
Next articleज्योतिराव फुले का जीवन परिचय, निबंध, जयंती, पुण्यतिथी | Jyotirao Phule Biography in Hindi, Jayanti, Punyatithi 2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here