आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय | IAS Tina Dabi Biography in Hindi

2.6/5 - (30 votes)

आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय (तलाक, मार्कशीट, टाइम टेबल,पति, आयु, जन्मदिन, परिवार, शिक्षा, रैंक, जन्म तिथि, संपर्क नंबर, पोस्ट, सैलरी) IAS Tina Dabi Biography in Hindi, Tina Dabi Marriage, News, Age, First Husband, Marriage, child, children,   Birthday, Family, Education, Rank, Answer Sheet, Sister, Salary, Posting, Date of Birth, Contact Number, ias wiki)

tina dabi news hindi – साल 2015 में देश की सबसे चर्चित परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सबसे कम उम्र में पहला स्थान हासिल कर टीना डाबी 2016 के बैच की आईएएस अधिकारी बनी. टीना डाबी करोड़ो यूपीएससी अभ्यर्थियों की प्रेरणा बनीं हुई है. महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी टॉपर बनकर देश की युवा पीढ़ी को सन्देश दिया कि एक युवा अपने लक्ष्य पर अटल रहे तो क्या कुछ नही पा सकता.

टीना डाबी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 के बैच और दूसरी रैंक हासिल करने वाले कश्मीर अनंतनाग के अतहर आमिर से ट्रेनिंग के दौरान इश्क हो गया और साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की शादी कश्मीर की वादियों में हुई थी जहा पर कई वरिष्ठ नेता और ब्यूरोक्रेट्स ने शिरकत की थी. लेकिन कुछ समय बाद दोनों में तनातनी शुरू हो गई और बात तलाक तक आ पहुंची. साल 2020 में दोनों आपसी रजामंदी से राजस्थान की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी और कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया.

अभी हाल ही में एक बार फिर से आईएएस टीना डाबी एक फिर से चर्चाओ का विषय बनी हुई है. और चर्चाओ का विषय है शादी. दरअसल एक बार फिर से टीना डाबी शादी करने जा रही है. टीना ने इसकी जानकरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने 28 मार्च, 2022 को 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे (Tina Dabi and Pradeep Gawande) के साथ सगाई की और 20 अप्रैल 2022 को दोनों ने सात फेरे लिए।

तो आज के इस लेख में हम आपको आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय (IAS Tina Dabi Biography in Hindi ) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Tina Dabi Biography

आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय | IAS Tina Dabi Biography in Hindi

नाम (Name) टीना डाबी
जन्म तारीख (Date of birth) 9 नवंबर, 1993
जन्म स्थान (Place) भोपाल, मध्य प्रदेश
उम्र (Age) 29 साल
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
जाति (Cast) काम्बले
पेशा  (Profession) आईएएस अधिकारी
पोस्ट की जगह राजस्थान
बैच 2016 के बैच
रैंक 1
रोल नंबर 0256747
वर्तमान पद कमिश्नर (ईजीएस राजस्थान) 
शिक्षा (Educational Qualification) स्नातक (राजनीति शास्त्र)
स्कूल (School) जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली
कॉलेज (College) लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन दिल्ली विश्वविद्यालय
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) सिंह
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) जयपुर
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) शादीशुदा
पहली शादी की तारीख (1st Marriage Date ) 7 अप्रैल 2018
तलाक की तारीख (Divorce Date ) 10 अगस्त, 2021
दूसरी शादी की तारीख (2nd Marriage Date ) 20 अप्रैल 2022
टीना डाबी पति का नाम (Tina Dabi Husband Name) IAS Pradeep Gawande
सैलरी 56,100 रुपये+टीए, डीए (7वें वेतन आयोग)

कौन है आईएएस टीना डाबी (Who is IAS Tina Dabi)

टीना डाबी वर्ष 2016 बैच के राजस्थान कैडर के एक आईएएस अधिकारी है. टीना ने यूपीएससी परीक्षा में 1st रैंक हासिल की थी. वर्तमान में आईएएस टीना डाबी ईजीएस में कमिश्नर के पद पर कार्यरत है। इस पद से पहले 1 साल जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी है. साल 2018 में भीलवाड़ा SDO भी रह चुकी हैं.  टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स है. इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टीना की Fan Following कितनी ज्यादा है.

आईएएस टीना डाबी का जन्म, परिवार एवं प्रारंभिक जीवन (IAS Tina Dabi Birth, Family And Early Life)

टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ उनके पिताजी का नाम जसवंत डाबी है जो भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड में जनरल मैनेजर के पद पर रह चुके हैं। और उनकी माताजी का नाम हिमानी डाबी है जो भी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में एक अधिकारी के पद पर रही हैं. उनकी एक छोटी बहन है जिनका नाम रिया डाबी है. वो भी 2021 बैच के राजस्थान कैडर की एक आईएएस  अधिकारी है. टीना का परिवार भोपाल में रहता था लेकिन उनका परिवार भोपाल से दिल्ली शिफ्ट हो गया और टीना की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में हुई.

आईएएस टीना डाबी की शिक्षा (IAS Tina Dabi Qualification)

टीना डाबी की शुरुआती शिक्षा दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूर्ण हुई. जिसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में एडमिशन ले लिया वह से उन्होंने राजनीति शास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. टीना ने 2011-2012 के सेशन में राजनीति शास्त्र में टॉप भी क्या था. पॉलटिकल साइंस में ग्रेजुएशन हो जाने के बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुट गई और पहले ही प्रयास में यूपीएससी 2015 में 1 रैंक हासिल की. और 2016 बैच की आईएएस अधिकारी बन गए। सिविल सेवा परीक्षा में चयन के बाद उन्हें राजस्थान कैडर मिला। उनका रोल नंबर 0256747 था। और उन्होंने 52.49% अंक हासिल किए थे. टीना डाबी के 2025 में से 1063 नंबर आये थे.

टीना डाबी का आईएएस करियर (Tina Dabi IAS Career)

टीना डाबी को ट्रेनिंग के दौरान पहली पोस्टिंग मई 2017 में सहायक कलेक्टर, अजमेर में मिली थी. जुलाई 2018 में उन्हें दिल्ली भेज दिया गया जहा पर उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में सहायक सचिव के पद पर नियुक्त किया गया. अक्टूबर 2018 में नई जिम्मेदारी के साथ भीलवाड़ा का SDM बनाया गया. इसके बाद जुलाई 2020 में श्रीगंगानगर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद मिला. नवम्बर 2020 से वित्त (कराधान) विभाग, जयपुर में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति मिली. और 4 जुलाई 2022 को टीना डाबी का ट्रांसफर जैसलमेर कर दिया गया, वहा बड़ी जिम्मेदारी के साथ जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया।

आईएएस टीना डाबी का विवाद (IAS Tina Dabi Controversy)

वर्ष 2018 में टीना डाबी भीलवाड़ा की एसडीएम पद पर तैनात थी तब इन्होने सीएए और एनआरसी के विरोध में फेसबुक पर टिप्पणी करने का आरोप लगा था। तब भीलवाड़ा के भाजपा जिलाध्यक्ष ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर आईएएस टीना डाबी के खिलाफ करवाई की मांग की थी. जिसमे उन्होंने कहा था कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) जैसे संवैधानिक पद पर होकर एक ऑफिसर द्वारा सरकार और संविधान विरूद्ध टिप्पणी करना आचरण अधिनियम के खिलाफ है। इसकी जांच सेंट्रल गवर्मेंट द्वारा होम मिनिस्ट्री से करवाई जानी चाहिए।

आईएएस टीना डाबी के बच्चे (IAS Tina Dabi Children)

टीना डाबी 5 जुलाई 2023 से मैटरनिटी छुट्टी (tina dabi pregnancy) पर चल रही थी। आईएएस टीना ने जयपुर के एक निजी अस्पताल में 15 सितम्बर को बेटे (tina dabi baby) को जन्म दिया है।

आईएएस टीना डाबी शादी (Tina Dabi First Marriage)

टीना डाबी की पहली शादी

टीना डाबी ने अपने ही बैच और UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2015 के 2nd टॉपर रहे कश्मीर के रहने वाले के अतहर आमिर खान से शादी की. दोनों की मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. धीरे धीरे दोनों में नजदीकियां बढती गई और प्यार परवान पर चढ़ गया. दोनों एक दुसरे को 3 साल से डेट कर रहे थे. दोनों ने शादी करने का विचार किया. अतहर ने टीना के सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन टीना ने उस समय जवाब न देकर तीन दिनों के बाद इसका जवाब दिया. दो धर्मों के बीच खड़ी दीवार को तोड़ते हुए 20 मार्च 2018 को दोनों ने जयपुर में कोर्ट मैरिज कर ली. 7 अप्रैल 2018 को कश्मीर के पहलगाम में धार्मिक विवाह अनुष्ठान से दोनों ने शादी की. शादी के बाद टीना और उनके परिवार वाले साथ में आमिर अतहर के पैतृक गांव देवेपोरा मट्टन गए। दोनों की इच्छा थी कि शादी को कश्मीर की वादियों में वैडिंग डेस्टिनेशन बनाये. 14 अप्रैल 2018 को दोनों ने दिल्ली में हाई प्रोफाइल रिसेप्शन का आयोजन रखा जिसमें बड़े बड़े दिग्गज लोगों ने शिरकत की थी. इनके रिसेप्शन में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी पहुंचे थे। उस समय इन दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थी। टीना डाबी ने मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि अतहर अच्छे स्वभाव के इंसान हैं। उन्हें देखते ही पहली नजर में इश्क हो गया था।

टीना डाबी का तलाक (Tina Dabi Divorce)

कुछ समय तक दोनों का दाम्पत्य जीवन पटरी पर था लेकिन बाद में दोनों के बीच वैचारिक मतभेद होने लगे. और धीरे धीरे दूरियां बढ़ने लगी. शादी के बाद टीना डाबी कश्मीर की बहू के नाम से जाने लगी. शादी के बाद टीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर “टीना डाबी खान” कर दिया था. लेकिन बात तब और बिगड़ गई जब टीना ने अपने नाम से “खान” को हटा दिया.

बताया जाता है कि आमिर अतहर कट्टर मुस्लिम विचारधारा मानने वाले है जबकि टीना डाबी और उसका परिवार खुले विचार रखने वाले है. अतहर और उनके परिवार वाले टीना को मुस्लिम तरीके में रहने के लिए दबाव डालते थे और ये सब टीना को कतई पसंद नही था.

दोनों ने आपसी सहमति से 20 नवंबर, 2020 को जयपुर की एक फॅमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाली. 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड के बाद 10 अगस्त, 2021 को कोर्ट ने इनकी तलाक को मंजूरी दे दी.

टीना डाबी की दूसरी शादी (Tina Dabi Second Marriage)

आईएएस टीना डाबी एक बार फिर से शादी करने जा रही है. टीना आईएएस प्रदीप गावंडे से 20 अप्रैल 2022 को जयपुर में शादी की . 28 मार्च 2022 को दोनों ने सगाई की थी. आईएएस प्रदीप टीना से 13 साल बड़े है. दोनों की मुलाकात कोरोना के दौरान मई 2021 में हुई थी जब दोनों हेल्थ डिपार्टमेंट में साथ काम कर रहे थे. प्रदीप गावंडे और टीना डाबी दलित वर्ग से है.

आईएएस प्रदीप गवांडे साल 2013 बैच के आईएएस  अधिकारी है. वर्तमान में आईएएस प्रदीप गवांडे बीकानेर के उपनिवेशन विभाग के कमिश्नर है.

टीना डाबी की मार्कशीट (Tina Dabi Marksheet)

हम आपको टीना डाबी UPSC CSE 2015 की मार्कशीट में आये अंक बताने जा रहे है.

प्रीलिम्स मार्कशीट
पेपर 1 96.66
पेपर 2 98.73
कुल 195.39

 

फाइनल मार्कशीट
निबंध 145/250
सामान्य अध्ययन पेपर 1 119/250
सामान्य अध्ययन पेपर 2 84/250
सामान्य अध्ययन पेपर 3 111/250
सामान्य अध्ययन पेपर 4 110/250
सामान्य अध्ययन कुल नंबर 424/ 1000
राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध पेपर 1 128/250
राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध पेपर 2 171/250
वैकल्पिक विषय कुल नंबर 299/ 500
लिखित कुल नंबर 868/ 1750
साक्षात्कार 195/275
कुल 1063 /2025

 

टीना डाबी का टाइम टेबल (Tina Dabi Timetable)

टीना डाबी ने UPSC आईएएस की तैयारी के लिए अगले 3 महीनों में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइम टेबल बताया है-

समय  काम
07:00 AM जागो और फ्रेश हो जाओ
07:30 AM अख़बार पढो
08:30 AM अच्छा ब्रेकफास्ट करो
09:00 AM से 12:00 PM (3 घंटे) पढाई करो (Slot No. 1)
12:00 PM से 01:00 PM करेंट अफेयर्स रिवीजन करो
01:00 PM से 02:00 PM लंच
02:00 PM से 03:00 PM आराम
03:00 PM से 05:00 PM (2 घंटे) पढाई करो (Slot No. 2)
05:00 PM से 08:00 PM (3 घंटे) टॉपिक वाइज रिवीजन
08:00 PM से 09:00 PM डिनर
09:00 PM से 11:00 PM (3 घंटे) पढाई करो (Slot No. 3)
11:00 PM से 12:00 PM सोशल मीडिया
12:00 PM सो जाओ

आईएएस टीना डाबी बुक लिस्ट (Tina Dabi Book List)

प्रीलिम्स एग्जाम आईएएस बुक लिस्ट इन हिंदी

  • NCERT (6 से 12 वीं तक)
  • 10 साल के आईएएस प्रीलिम्स के पेपर
  • आधुनिक भारत का इतिहास ( स्पेक्ट्रम)
  • भारत की राजव्यावस्थता (लक्ष्मीकान्थ)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (रमेश सिंह)
  • भूगोल (जीसी लेओंग)
  • भारत का प्राचीन अतीत (राम शरण शर्मा)
  • मध्यकालीन भारत (बिपिन चंद्र)
  • CSAT (अरिहंत प्रकाशन)

मैन्स एग्जाम आईएएस बुक लिस्ट इन हिंदी (Books for UPSC Civil Services Mains Exam in Hindi Medium)

  • निबंध – 151 निबंध
  • आधुनिक भारत का संक्षिप्त इतिहास
  • गांधी जी के बाद का भारत
  • भारत स्वतंत्रता के लिए संघर्ष
  • भारत में सामाजिक समस्याएं
  • नैतिकता, अखंडता और योग्यता (लेक्सिकॉन)
  • भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा
  • आंतरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
  • पैक्स इंडिका
  • भारत और विश्व भूगोल
  • राजनीति (लक्ष्मीकान्थ)
  • अर्थव्यवस्था (रमेश सिंह)

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय (IAS Tina Dabi Biography in Hindi) के बारें में बताया.

FAQ

Q : कलेक्टर टीना डाबी अभी कौन से जिले में पदस्थ हूं है?
Ans : कमिश्नर (ईजीएस राजस्थान)

Q : टीना डाबी वर्तमान मे कहा की कलेक्टर है?
Ans : कमिश्नर (ईजीएस राजस्थान)

Q : क्या टीना डाबी का तलाक हो चुका है?
Ans : हाँ, टीना डाबी और आमिर अतहर ने 10 अगस्त, 2021 को फॅमिली कोर्ट ने तलाक ले लिया है.

Q : टीना डाबी के तलाक का असल कारण क्या है?
Ans : आमिर अतहर कट्टर मुस्लिम विचारधारा मानने वाले है जबकि टीना डाबी और उसका परिवार खुले विचार रखने वाले है. अतहर और उनके परिवार वाले टीना को मुस्लिम तरीके में रहने के लिए दबाव डालते थे और ये सब टीना को कतई पसंद नही था.

Q : टीना डाबी की सैलरी क्या है?
Ans : 7वें वेतन आयोग के हिसाब से 56,100 रुपये + टीए और डीए

Q : टीना डाबी के पति का क्या नाम है?
Ans : आईएएस प्रदीप गवांडे

Q : टीना डाबी का धर्म क्या है?
Ans : टीना डाबी धर्म हिन्दू है और ये दलित वर्ग से है.

Q : टीना डाबी की बहन का नाम क्या है?
Ans : टीना की बहन का नाम रिया है और वह यूपीएससी 2020 में 15वीं रैंक हासिल की थी.

यह भी पढ़े

 

Previous articleआईएएस प्रदीप गवांडे की बायोग्राफी | IAS Pradeep Gawande Biography In Hindi
Next articleआईपीएस मृदुल कच्छावा की बायोग्राफी | IPS Mridul Kachawa Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here