निक्की यादव मर्डर केस, कौन थी निक्की, क्या है पूरा मामला | Nikki Yadav Murder Case in Hindi

Rate this post

निक्की यादव मर्डर केस, निक्की हत्याकांड, कौन थी निक्की, निक्की की उम्र, निक्की साहिल गहलोत स्टोरी, निक्की मर्डर केस क्या है, निक्की मर्डर केस लेटेस्ट अपडेट, निक्की हत्याकांड, निक्की साहिल (Nikki Yadav Murder Case In Hindi, Delhi Nikki Murder Case, Nikki Yadav Murder Case, Nikki Sahil Gehlot Love Story, Nikki Age)

Nikki Yadav Case – भारत की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. जिसमें एक और युवती की हत्या कर शव को फ्रिज में रख दिया गया है. दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में 24 साल के साहिल गहलोत ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को दिल्ली के नजफगढ़ के पास के गांव मितराऊं में अपने ढाबे के एक फ्रिज में छिपा दिया. इसके पश्चात् शव को कई ठिकाने लगा पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको निक्की यादव मर्डर केस (Nikki Yadav Murder Case in Hindi) के बारें में पूरी कहानी बताएँगे।

Nikki Yadav Murder Case in Hindi

निक्की यादव मर्डर केस (Nikki Yadav Murder Case in Hindi)

कौन थी निक्की यादव और क्या है पूरा मामला (Who is Nikki Yadav)

22 साल की निक्की यादव का परिवार हरियाणा के झज्जर (Nikki Yadav Jhajjar) जिले के गांव खेड़ी का रहने वाला है. निक्की का एक छोटा भाई शुभम जो कक्षा आठवीं में पढता है और छोटी बहन निधि बीकॉम की स्टडी कर रही है और वह अपने गाँव में ही रहती है.

निक्की दिल्ली में रहकर ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स से ग्रेजुएशन की पढाई कर रही थी. उनके पिता सुनील यादव कई सालों से गुरुग्राम में अपना वर्कशॉप चलाते हैं. निक्की के चाचा प्रवीण यादव सेना से रिटायर्ड हैं. और कारगिल युद्ध में उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए थे.

निक्की की साहिल गहलोत से (Nikki Yadav Sahil Gehlot) पहली मुलाकात साल 2018 में दिल्ली के करियर प्वाइंट कोचिंग में हुई थी। जहां से साहिल एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. और निक्की मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रही थी. पहले तो दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्तों प्यार में बदल गई. दोनों में इस कदर प्यार का परवान चढ़ा की एक साथ फ्लैट में दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे.

दोनों साथ करीब चार साल से साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. साहिल के परिवार को यह पसंद नहीं आया और वह साहिल को निक्की से दूर रखना चाहते थे. और साहिल की शादी कहीं और करवाना चाहते थे. इसके घरवालो ने लड़की देखना शुरू कर दिया था और लड़की फाइनल कर पिछली 9 फरवरी को सगाई और 10 फरवरी को शादी की तारीख फिक्स कर दी.

साहिल की 9 फरवरी को सगाई हुई थी और सगाई के बाद वह निक्की से मिलने उसके उत्तम नगर स्थित फ्लैट में गया और निक्की को अपने साथ कार में ले गया. साहिल की सगाई की बात का निक्की को नही पता था. जब यह बात निक्की को पता चली तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. निक्की और साहिल गोवा जाने का प्लान कर रहे थे, टिकट भी बुक हो गए थे लेकिन निक्की ने गोवा जाने का प्लान कैंसिल कर दिया जब उसे साहिल की दूसरी लड़की से शादी के बारे में पता चला.

कार में दोनों के बीच दो से तीन घंटे तक लड़ाई होती रही. जब साहिल कार में आईएसबीटी कश्मीरी गेट के पास पहुंचे तो दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि साहिल ने गुस्से में कार में पड़े मोबाइल के चार्जिंग केबल से निक्की का गला घोंट दिया. यह सब कारनामा सुबह चार बजे हुआ था.

निक्की की हत्या करने के बाद साहिल शव को आगे की सीट पर बैठकर 40 किलोमीटर तक कार चलता रहा और  अपने गाँव मित्रांव ले गया, जहा पर उसका एक ढाबा है. और ढाबे के डीप फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया. और अपने घर चला गया. और अपनी शादी का जश्न मनाने लगे। और दूसरी लड़की से शादी कर ली.

साहिल की शादी के बाद वह निक्की के शव को किसी जगह ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था. 10 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि साहिल ने अपने दोस्त की हत्या कर दी है. पुलिस ने जब संबंधित थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की रिपोर्ट चेक की तो कुछ नहीं मिला.

पुलिस ने आरोपी साहिल के मोबाइल पर कॉल की तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इसके बाद पुलिस ने साहिल को मित्राऊ गांव स्थित उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में साहिल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और अपने द्वारा किए गए सभी कारनामों का खुलासा कर दिया है. क्राइम ब्रांच दिल्ली ने साहिल को पांच दिन के लिए हिरासत में रखा है.

पुलिस ने आरोपी साहिल के ढाबे से निक्की का शव 14 फरवरी को बरामद किया था और दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को निक्की के परिवारजन को सौप दिया है. निक्की का अंतिम संस्कार हरियाणा के झज्जर में किया गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. निक्की के पिता साहिल को मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं

क्यों मारा था साहिल ने निक्की को ?

निक्की और साहिल करीब चार साल से लिव इन में रह रहे थे. निक्की चाहती थी कि साहिल उससे शादी कर ले लेकिन साहिल ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. साहिल के घरवालों ने साहिल के लिए दूसरी लड़की ढूंढ ली थी और सगाई और शादी की तारीख भी तय कर दी थी. 9 फरवरी को सगाई और गई थी. और 10 फरवरी को शादी होने वाली थी. जब निक्की को दूसरी महिला के बारे में पता चला तो इसी बात को लेकर कार में दोनों के बीच कहासुनी हो गई. दोनों के बीच बढ़ती लड़ाई से साहिल को गुस्सा आ गया और उसने कार में पड़े मोबाइल केबल से निक्की का गला घोंट दिया. साहिल ने शव (Nikki Sahil News) को अपने ढाबे के फ्रीजर में छिपा दिया था. और अपने घर जानकर खुद की शादी को एन्जॉय करने लगा.

निक्की की लाश कब और कैसे मिली?

साहिल ने निक्की की लाश खुद के ढाबे के फ्रीजर में छिपा रखा था. इस बाद का खुलासा निक्की के एक पडोसी से हुई. दरअसल पड़ोसी ने निक्की के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब संबंधित थाने में लापता या हत्या की एफआईआर रिपोर्ट चेक की तो कुछ नहीं मिला. फिर पुलिस ने निक्की के परिवार से हरियाणा के गांव झज्जर में बात की. पुलिस को साहिल के बारे में पता चला और उसके मोबाइल पर कॉल की लेकिन मोबाइल बंद था. लेकिन पुलिस को अपने खुफिया इनपुट के माध्यम से इसकी भनक लगा गई. फिर पुलिस ने साहिल को उसके घर के पास से कार सहित गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने सजा काबुल की. 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन पुलिस को निक्की का शव साहिल के रेस्तरां में डीप फ्रिज में से मिला था.

मर्डर के बाद साहिल ने क्या किया ?

निक्की की हत्या करने के बाद साहिल ने शव को फ्रिज में छिपा दिया और अपना मोबाइल बंद कर लिया. और शादी से एक दिन पहले वाली पार्टी को एन्जॉय करने लगा. अगले दिन यानि 10 फरवरी को उसने दूसरी लड़की से धूमधाम से शादी कर ली. साहिल की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह वरमाला पहने नजर आ रहे हैं.

FAQ

Q : निक्की यादव की उम्र कितनी थी?
Ans : 22 साल

Q : निक्की यादव कहाँ पर रहती थी?
Ans : दिल्ली के रोहिणी में

Q : निक्की यादव दिल्ली में क्या करती थी?
Ans : निक्की दिल्ली के गलगोटिया विश्वविद्यालय से इंग्लिश ऑनर्स से स्नातक की पढ़ाई कर रही थी.

Q : निक्की यादव की मुलाकात साहिल गहलोत से कैसे हुई?
Ans : दोनों की मुलाकात साल 2018 में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुई थी.

Q : क्या निक्की और साहिल साथ रहते थे?
Ans : निक्की और साहिल चार साल से लिव-इन में रह रहे थे.

यह भी पढ़े

 

Previous articleलोकेंद्र सिंह कालवी का जीवन परिचय | Lokendra Singh Kalvi Biography In Hindi
Next articleअखरोट खाने के फायदे और नुकसान | Walnut Benefits In Hindi | Akhrot in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here