मनीष कश्यप का जीवन परिचय, बायोग्राफी, जीवनी, न्यूज़, कौन है, पूरा नाम, यूट्यूबर और पत्रकार, सच तक न्यूज़, गिरफ्तार, सैलरी, इस्तीफा, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म, जाति, करियर, शिक्षा, विवाह, पत्नी, बच्चे, बेटा, बेटी, संपत्ति, नेटवर्थ, मोबाइल नंबर, कंट्रोवर्सी (Manish Kashyap Biography In Hindi, Profile, Full Name, News, Kaun Hai, News, Cast, House, Age, Birthday, Family, Child, contact number, email id, Education Qualification, Net Worth, Salary, Wiki, Religion)
Manish Kashyap Biography in Hindi – इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया में सुर्खियों में चल रहे है सन ऑफ़ बिहार कहे जाने वाले बिहार के यूट्यूबर और पत्रकार मनीष कश्यप. मनीष ने तमिलनाडु में रह रहे प्रवासी मजदूरों का कथिक तौर पर मारपीट और अत्याचार का फर्जी विडियो बनाकर खुद के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश कर दिया. और यह विडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उन पर झूठी खबरें फैलाने और दो राज्यों तमिलनाडु और बिहार के बीच मतभेद फैलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया. कुछ दिनों तक तो मनीष पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे लेकिन जब उनपर कुर्की जब्ती का वारंट निकाला तब जाकर मनीष ने खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. और न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस की टीम मनीष को पटना से तमिलनाडु ले गई और तीन दिन की रिमांड पर रखा. उन पर 17 से ज्यादा मामले दर्ज हुए है. जिसमे तमिलनाडु पुलिस ने मनीष पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. जिसके बाद उनकी मुश्किलें कम होने के नाम नही ले रही है.
आज के इस लेख में हम आपको यूट्यूबर और युवा पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय (Manish Kashyap Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.
मनीष कश्यप का जीवन परिचय (Manish Kashyap Biography in Hindi)
नाम (Name) | मनीष कश्यप (Manish Kashyap) |
असली नाम (Manish Kashyap Real Name) | त्रिपुरारी कुमार तिवारी |
जन्म तारीख (Date of Birth) | 9 मार्च 1991 |
जन्म स्थान (Place) | महनवा, डुमरी, बिहार |
उम्र (Manish Kashyap Age) | 32 वर्ष (साल 2023 ) |
शिक्षा (Education ) | सिविल इंजीनियर |
स्कूल (School ) | – |
कॉलेज (College ) | सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे |
पेशा (Profession) | यूट्यूबर और पत्रकार |
यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) | सच तक |
पद (Post) | मालिक |
जाति (Caste) | ब्राह्मण |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | वृषभ |
भाषा (Languages) | हिंदी, इंग्लिश |
धर्म (Religion) | हिंदू |
वैवाहिक स्थिति | अवैवाहिक |
कौन है मनीष कश्यप (Who was Manish Kashyap)
मनीष कश्यप एक यूट्यूबर और पत्रकार (Manish Kashyap Youtuber) है. पेशे से वह एक सिविल इंजीनियर है. इनका जन्म बिहार के चंपारण में हुआ और उनका असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है. और खुद को सन ऑफ़ बिहार (Manish Kasyap, Son of Bihar) बताते है. मनीष ने सिविल इंजीनियर के रूप में अपना करियर चुनने के बजाय पत्रकारिता को चुना और अपने गाँव बिहार आ गए और अपना खुद का “सच तक” नाम से एक YouTube चैनल बनाया. इनके न्यूज़ चैनल पर 7.33 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. और फेसबुक पर 19 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. अपने चैनल (sach tak news manish kashyap) के माध्यम से वह बिहार में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलन्द करना था.साल 2020 में इन्होने बिहारसे विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया और चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय खड़े हुए लेकिन हार का सामना करना पड़ा. फ़िलहाल मनीष तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में है उन पर फेक न्यूज फैलाने के आरोप में बिहार में 14 और तमिलनाडु में 13 मामले दर्ज किए गए हैं.
मनीष कश्यप का जन्म और परिवार (Manish Kashyap Birth and Family)
मनीष कश्यप का जन्म बिहार के ज़िला पश्चिम चंपारण डुमरी महनवा गाँव में 9 मार्च, 1991 को हुआ. उनका असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है. उनके पिता उदित कुमार तिवारी जो भारतीय सेना में कार्यरत थे, जबकि उनकी माता का नाम मधु है जो एक गृहणी है. इनके अलावा मनीष का एक भाई भी है जो प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है.
फ़िलहाल मनीष कश्यप की शादी नही हुई है वह अविवाहित है.
मनीष कश्यप की शिक्षा (Manish Kashyap Education)
मनीष कश्यप ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वर्ष 2007 में अपने गांव महानावा से की. और वर्ष 2009 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वे महाराष्ट्र आ गए. यहाँ आने के बाद इन्होने पुणे के सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और साल 2016 में सफलतापूर्वक सिविल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की. वे सिविल इंजीनियर बने लेकिन उसमें अपना भविष्य बनाने के बजाय पत्रकारिता में बनाने की सोची. और पढाई पूरी होने के बाद अपने गाँव वापस आकर सच तक नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया और इस चैनल के माध्यम से प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई.
मनीष कश्यप का करियर (Manish Kashyap Career)
मनीष ने भले ही सिविल इंजीनियर की पढाई की लेकिन करियर उन्होंने पत्रकारिता में बनाया. पुणे से पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने गृह राज्य बिहार आ गये. यहां आकर उन्होंने न्यूज का अपना यूट्यूब चैनल बनाया और उसका नाम ‘सच तक’ रखा. इस चैनल को बनाने का उनका मुख्य उद्देश्य देश की व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार और नाकामी के खिलाफ आवाज उठाना और निष्पक्ष तरीके से इसकी जानकारी देश की जनता के सामने रखना है.
अपने बेबाकी और बिहारी पत्रकारिता के अंदाज़ में सरकार और भ्रष्ट लोगो की पोल खोलने के कई विडियो बनाए जो बड़ी तेजी से वायरल हो गये और देखते ही देखते देश में मनीष की पॉपुलैरिटी बढती गई. और “”सन ऑफ़ बिहार” के नाम से जाने लगे.
उनके सच तक यूट्यूब चैनल पर 6.69 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और फेसबुक पर 19 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. और दिन पर दिन की संख्या बढ़ती जा रही है. इनके यूट्यूब चैनल पर 4 हज़ार के आस पास विडियो उपलोड हो चुके है. और उन सभी विडियो पर अच्छे व्यूज है.
मनीष कश्यप का राजनीतिक करियर (Manish Kashyap Political Career)
पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग मनीष को जानने लगे और उन्होंने अपने गांव के आसपास के लोगों के बीच अपनी अच्छी पहचान बना ली थी. तब उन्होंने राजनीती में आने का फैसला किया. और 2020 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई. और चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए. हालांकि इस चुनाव में वे हार गए, लेकिन विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर आकर उन्हें 9239 वोट मिले.
मनीष कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार क्यों किया (Manish Kashyap Latest News)
मनीष कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी कारीगरों पर कथित मारपीट और अत्याचार का फर्जी वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह विडियो वायरल हो गया. इस फर्जी विडियो को लेकर मनीष के नाम गिरफ्तारी वारंट निकाला. और दोनों ही राज्यों में कई एफआईआर दर्ज हुई. जिसके बाद मनीष ने 18 मार्च को बिहार के जगदीशपुरा थाने में सरेंडर कर दिया. मनीष के घर की कुर्की जब्ती और बैंक अकाउंट सीज कर दिए गये है.
तमिलनाडु पुलिस की टीम पटना पहुंची और मनीष को हिरासत में लिया. जिसके बाद 28 मार्च को तमिलनाडु पुलिस मनीष को तमिलनाडु ले गई. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ किसी भी राज्य की पुलिस दुसरे राज्य जाकर किसी अपराधी को गिरफ्तार करती है तो उसे उस राज्य की अदालत से अनुमति लेनी होती है.
मनीष कश्यप के खिलाफ धारा 153, 153ए, 153बी, 505बी, 505सी, 468, 471, 120बी और 67 के तहत केस दर्ज किया गया है. और उन पर लगाये गए सभी आरोप गैर जमानती है. इन सभी के अलावा मनीष के खिलाफ 13 और मामले तमिलनाडु में दर्ज है. मनीष के मामले को तमिलनाडु में मदुरै की जिला अदालत ने 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. और इसी के साथ ही अब तमिलनाडु पुलिस ने उनके ऊपर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत मामला दर्ज किया है. इस एक्ट के तहत (NSA Manish Kashyap) किसी भी व्यक्ति को बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया जा सकता है और उस व्यक्ति से देश को खतरा हो सकता है. इस कानून के तहत संदिग्ध को 3 महीने तक हिरासत में रखा जा सकता है और जमानत नहीं मिलती है. और इसकी समय सीमा 12 महीने भी की जा सकती है. यह कानून साल 1980 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय बनाया गया था.
मनीष कश्यप ताजा खबर (Manish Kashyap Latest News)
मनीष कश्यप पिछले कुछ महीनो से तमिलनाडु की मदुरई जेल में बंद थे। 08 अगस्त 2023 को उन्हें पटना की बेतिया कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया है। मनीष के ऊपर पटना में भी एक मुकदमा दर्ज है उन पर बीजेपी विधायक के साथ मारपीट, पैसे मांगने और सरकारी काम में बाधा डालने जैसे आरोप लगे है। इसी सिलसिले में मनीष को सप्तक्रांति एक्सप्रेस से बिहार के बेतिया स्टेशन लगाया गया यहाँ उनके स्वागत के लिए समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनीष को अब पटना की बेतिया जेल में रखा जायेगा और यही से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये तमिलनाडु केस में कोर्ट में हाजिर होंगे.
मनीष कश्यप की संपत्ति (Manish Kashyap Net Worth)
मनीष कश्यप की संपत्ति की बात करे तो उनकी कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब है जिससे वह लाखों रूपये की कमाई हर महीने करते है. कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा उनके सभी बैंक अकाउंट को सीज किया गया तब पता चल कि उनके पास करीब 43 लाख रुपये थे. हर महीने वह वीडियो, व्यूज और विज्ञापनों से 10 से 19.32 लाख रुपए कमाते हैं. जिसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 63 लाख रुपए है.
मनीष कश्यप का यूट्यूब चैनल (Manish Kashyap On Youtube)
मनीष कश्यप का एक यूट्यूब चैनल भी जिसका नाम SACH TAK NEWS है. इस चैनल की शुरुआत इन्होंने 13 जुलाई 2018 को शुरू किया था. वर्तमान में 4 हज़ार विडियो है. और 7.33 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है.
निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में हमने आपको मनीष कश्यप का जीवन परिचय (Manish Kashyap Biography in Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : मनीष कश्यप का असली नाम क्या है?
Ans : त्रिपुरारी कुमार तिवारी
Q : मनीष कश्यप का सैलरी कितना है?
Ans : 10 से 19.32 लाख
Q : मनीष कश्यप क्या काम करते हैं?
Ans : पत्रकार
Q : मनीष कश्यप कौन सा जिला का है?
Ans : बिहार
Q : मनीष कश्यप का बर्थडे कब है?
Ans : 9 मार्च 1991
Q : सच तक न्यूज़ का मालिक कौन है?
Ans : मनीष कश्यप
Q : बिहार से मनीष कश्यप कहां है?
Ans : बिहार के चम्पारण डुमरी महानवा
Q : मनीष कश्यप का पर्सनल नंबर
Ans : +91 9709920218
यह भी पढ़े