भगवंत मान का जीवन परिचय | Bhagwant Mann Biography In Hindi

Rate this post

भगवंत मान का जीवन परिचय, बायोग्राफी, पंजाब के मुख्यमंत्री, पंजाब सीएम, कॉमेडी, गाने, विडियो, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म, शिक्षा, विवाह, तलाक, कुल संपत्ति, परिवार, विवाद, नेटवर्थ, पंजाबी फिल्म, वाइफ, चुटकुले, मोबाइल नंबर (Bhagwant Mann Biography In Hindi, Punjab Chief Minister, Punjab CM, Comedy, Songs, Chutkule, Punjabi Movie, Religion, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Education, wife, Marriage, Net Worth)

भारत के इतिहास में पहली बार एक कॉमेडियन मुख्यमंत्री बनेगा. एक ऐसा कॉमेडियन जो लोगो को अपने चुटकुले से टेलीविजन के जरिये हंसाया करता था हम बात कर रहे है पंजाब के नये मुख्यमंत्री भगवंत मान के बारे में. एक ऐसा चेहरा जिसने बड़े बड़े दिग्गज को मात देकर आज इस मुकाम पर पंहुचा है. राजनीति में आने के लिए अपने परिवार का त्याग किया तो आज इस लेख में हम आपको भगवंत मान का जीवन परिचय (Bhagwant Mann Biography In Hindi) से संबधित सभी तरह की जानकारी लेकर आये है.

Bhagwant Mann

भगवंत मान का जीवन परिचय (Bhagwant Mann Biography In Hindi)

नाम (Name) भगवंत मान (Bhagwant Mann)
निक नेम (Nick Name ) जुग्नू
जन्म तारीख (Date of birth) 17 अक्टूबर 1973
जन्म स्थान (Place) संगरूर, पंजाब (भारत)
उम्र (Age) 49 साल
धर्म (Religion) जट्ट सिख
व्यवसाय  (Business) पंजाब सीएम, राजनीतिकज्ञ, कॉमेडियन, एक्टर
राजनीतिक दल (Political Party) आम आदमी पार्टी
शिक्षा (Educational Qualification) 12वीं पास, बी.कॉम (प्रथम वर्ष), 1992
कॉलेज (College) शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज, पंजाब
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) तुला
भाषा (Languages) पंजाबी, हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति तलाक (2015)
पता 34, ड्रीम लैंड कॉलोनी, पटियाला रोड, संगरूर-148001, पंजाब
वर्तमान पता 33, डुप्लेक्स एमपी फ्लैट्स, नॉर्थ एवेन्यू, नई दिल्ली-110001
मोबाइल नंबर 07976306060
ईमेल [email protected]
नेटवर्थ 4.31 करोड़

भगवंत मान का जन्म और परिवार (Bhagwant Mann Birth and Family )

कॉमेडियन और राजनेता भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को संगरूर जिले के सतोज गांव पंजाब में एक सिख परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम मोहिंदर सिंह जो कि एक अध्यापक थे और माता का नाम हरपाल सिंह है. इन्हें परिवारजन प्यार से जुग्नू भी बुलाते है. उन्होंने इंद्रप्रीत कौर से शादी की हालांकि ये शादी ज्यादा नही टिकी और साल 2015 में इनका तलाक हो गया. इनके दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी. साल 2022 में इन्होने दूसरी शादी ही जिनका गुरप्रीत कौर है.

परिवार की जानकारी (family Information)

पिता का नाम (Father’s Name) मोहिंदर सिंह
माता का नाम (Mother’s Name) हरपाल सिंह
बहन का नाम (Sister’s Name) मनप्रीत कौर
पत्नी का नाम (Bhagwant Mann Wife) इंद्रप्रीत कौर ( पहली पत्नी)
पत्नी का नाम (Bhagwant Mann Wife) गुरप्रीत कौर ( दूसरी पत्नी)
बच्चो के नाम (Child’s Name) एक बेटा और एक बेटी

 

भगवंत मान का लुक (Bhagwant Mann’s Look)

रंग काला
लम्बाई 5’ 6” फीट
वजन 65 किलो
आँखों का रंग भूरा
बालो का रंग काला

भगवंत मान की शिक्षा (Bhagwant Mann Education)

मध्यमवर्गीय परिवार होने के कारण इनकी प्राथमिक शिक्षा सतोज गाँव में हुई और 12वीं की पढाई पंजाब के संगरूर जिले से पूर्ण की. साल 1992 में बी.कॉम की पढाई करने के लिए संगरूर के शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज में एडमिशन लिया. उनकी कॉमेडी में अधिक रूचि होने की वजह से कॉलेज में कॉमेडी फेस्टिवल में भाग लिया और दो गोल्ड मैडल भी जीते. लेकिन पढाई में कम मन लगता था जिस वजह से बी.कॉम प्रथम वर्ष में ही पढाई छोड़ दी. और कॉमेडी में अपना करियर बनाने की सोची.

भगवंत मान का कॉमेडी करियर (Bhagwant Mann Comedy Career)

  • बचपन से ही कॉमेडी करने का शौक था. स्कूल और कॉलेज में होने वाली यूथ कॉमेडी फेस्टिवल और इंटर कॉलेज प्रतियोगिताएं में हिस्सा लेते थे. उन्होंने बी.कॉम प्रथम वर्ष के दौरान शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज के लिए 2 स्वर्ण पदक भी जीते थे. उन्होंने भारत में चल रहे मुद्दे, राजनीति, खेल और बिज़नेस पर कॉमेडी करना शुरू किया. धीरे धीरे उन्हें प्रसिद्धी मिलती चली गई.
  • भगवंत मान ने जगतार जग्गी के साथ मिलकर एक कॉमेडी एल्बम बनाया और अल्फा ईटीसी पंजाबी के लिए दोनों ने साथ मिलकर जुगनू कहंदा टेलीविजन प्रोग्राम दिया. 1990 के दशक में इनकी जोड़ी काफी प्रसिद्ध हो गई थी और 10 साल बाद दोनों अलग हो गये.
  • इसके बाद इन्होने एक कॉमेडी शो में राणा रणवीर के साथ काम किया और दोनों ने मिलकर साल 2006 में अल्फा ईटीसी पंजाबी के लिए एक टीवी प्रोग्राम जुगनू मस्त मस्त में काम किया.
  • साल 2006 में मान और जगतार जग्गी फिर साथ मिले और शो नो लाइफ विथ वाइफ के लिए कनाडा और इंग्लैंड का दौरा किया।
  • साल 2008 में भगवंत मान और उनके दोस्त कॉमेडियन कपिल शर्मा दोनों ने साथ मिलकर स्टार प्लस का पोपुलर शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग लिया. इस शो से इनको काफी लोकप्रियता मिली. इसके बाद भारत में एक कॉमेडियन के तौर पर जाने लगे.

भगवंत मान का राजनीतिक सफ़र (Bhagwant Mann Political Career)

भगवंत मान ने साल 2011 में राजनीति में कदम रखा और मनप्रीत सिंह बादल की पंजाब की पीपुल्स पार्टी में सदस्यता ली. साल 2012 में लेहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और हार का सामना करना पड़ा. मार्च 2014 में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो और संगरूर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा को पछाड़ते हुए 2 लाख 11 हज़ार 721 वोट से जीते। 2019 के लोकसभा चुनाव में संगरूर क्षेत्र से 1 लाख 10 हज़ार वोट से दूसरी बार जीते. और संसद के लोकसभा में आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद है.

2023 में विधानसभा चुनाव कहां-कहां है?

आप आदमी पार्टी ने जनवरी 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का उम्मीदवार चुनने के लिए जनता द्वारा वोटिंग करवाई गई और अरविंद केजरीवाल ने इस वोटिंग का रिजल्ट को घोषित करते हुए भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री का उम्मीदवार चुना गया.

पंजाब मुख्यमंत्री के रूप में (Punjab CM)

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ कब्ज़ा कर लिया है. आप ने कई पुरानी पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है. आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सीट में से 92 सीट पर जीत हासिल की. तो वही भगवंत मान ने धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर 58 हज़ार वोट से जीत दर्ज की. 16 मार्च को मान मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे.

भगवंत मान के गाने (Bhagwant Mann Songs)

S.No. गाने साल 
1. रंगले पंजाब नु बचायिन 2011
2. आवाज -द वॉइस 2010
3. डैम लाई लो 2001
4. जट्टं दा मुंडा गौन लगिया 2000

भगवंत मान की कॉमेडी (Bhagwant Mann Comedy Show)

S.No. कॉमेडी एल्बम साल 
1. गोभी दीये कचिये वापरनाय 1992
2. कुल्फी गरम गरम 1993
3. मिथिया मिर्च 1994
4. बोल मदारी बोल 1994
5. कोको दे बच्चे
मम्मी डैडी मुर्दाबाद
1994
6. पंज दुनी वीह 1995
7. धक्का स्टार्ट 1995
8. जगदे रहो 1995
9. कुर्सी रानी 1996
10. खरिया खरिया 1997
11. रुकावत के लिए खेद है 1997
12. गुस्ताखी माफ 1998
13. लल्लू करे कवलिया 1999
14. भगवंत मान 420 2000
15. सादी बिली शानू म्याऊं 2000
16. भगवंत मान हाजीर हो 2001
17. भगवंत मान नॉन स्टॉप 2001
18. भगवंत मान फुल स्पीड 2002
19. सावधान अगे भगवंत मान 2003
20. की मैं झूठ बोलिया 2004
21. हास-हास के 2007
22. जस्ट लाफ बाकी माफ 2009
23. कुल्फी गरम गरम 2 2013

भगवंत मान के पंजाबी फिल्म (Bhagwant Mann Punjabi Film)

S.No.  फिल्म  साल 
1. कचेहरी 1994
2. तबाही 1994
3. नैन प्रीतो दे 1995
4. सुखा 1996
5. मैं माँ पंजाब दी 1998
6. सिकंदरा 2001
7. अपना 2007
8. एकम – सन ऑफ़ सोइल 2010
9. सुखमनी: होप फॉर लाइफ 2010
10. हीरो हिटलर इन लव 2011
11. मोगा टू मेलबर्न वाया चंडीगढ़ 2014
12. पुलिस ईन पॉलीवुड 2014
13. 22जी तुस्सी घेंट हो 2015

भगवंत मान की कुल संपत्ति (Bhagwant Mann Net Worth)

भगवंत मान की संपत्ति की बात करे तो उनके पास कुल 4 करोड़ 31 लाख रूपये है. जिसमे 15-20 लाख रूपये बैंक में. 5 लाख रूपये के सोने के आभूषण और कृषि भूमि है. इसके अलवा उन्होंने कुछ पैसे निवेश भी कर रखे है. 

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना भगवंत मान का जीवन परिचय (Bhagwant Mann Biography In Hindi) के बारे में.

FAQ

Q : कौन हैं भगवंत मान?
Ans : भगवंत मान एक्टर और एक कॉमेडियन थे 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और 2 बार सांसद बने. वर्तमान में पंजाब के मुख्यमंत्री है.

Q : भगवंत मान के मोबाइल नंबर क्या है?
Ans : 07976306060

Q : भगवंत मान का जन्म कब हुआ था?
Ans : उनका जन्म 17 अक्टूबर 1973 में हुआ था

Q : भगवंत मान की उम्र क्या है?
Ans : 48 वर्ष  (17 अक्टूबर 1973)

Q : भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री कब बने.
Ans : 16 मार्च 2022 को

Q : भगवंत मान कौनसी पार्टी के है.
Ans : आम आदमी पार्टी के

यह भी पढ़े

Previous articleयोगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय | Yogi Adityanath Biography in Hindi
Next articleसुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन परिचय | Sukhvinder Singh Sukhu Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here