दिव्या मदेरणा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, राजस्थान विधायक, कांग्रेस, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पति, बच्चे, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ, (Divya Maderna In Hindi, Wiki, History, kon hai, MLA Rajasthan, News, Political Career, Religion, Cast, Age, dob, Birthday, Family, Education Qualification, Husband, Child, Marriage, Net Worth)
राजस्थान की राजनीती में एक नाम काफी चर्चाओ में बना रहता है. और वो है राजस्थान के ओसियान सीट से विधायक दिव्या मदेरणा. वह अपनी ही पार्टी कांग्रेस के नेताओ को अक्सर घेरा करती है. और विधानसभा में तीखे बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती है. अप्रैल 2023 में भोपालगढ़ को-ऑपरेटिव इलेक्शन के दरमियान उनकी कार पर किसी ने हमला कर दिया था जिसके बाद उन्होंने खुद की सुरक्षा को लेकर सरकार से मांग की. इस मुद्दे ने जैसे ही तुल पकड़ा तभी गहलोत सरकार ने उन्हें कुछ समय के लिए Y कैटेगरी सुरक्षा देने के आदेश दिया.
दिव्या के पिता और दादा दोनों ही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे और राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे थे. तो आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान कॉग्रेस की नेत्री और जोधपुर ग्रामीण ओसियान सीट से विधायक दिव्या मदेरणा का जीवन परिचय (Divya Maderna Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.
दिव्या मदेरणा का जीवन परिचय (Divya Maderna Biography in Hindi)
नाम (Name) | दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) |
जन्म तारीख (Divya Maderna Date Of Birth) | 25 अक्टूबर 1984 |
जन्म स्थान (Place) | जयपुर, भारत, राजस्थान |
उम्र (Divya Maderna Age) | 39 साल (2023) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
व्यवसाय (Occupation) | राजनेता |
वर्तमान पद (Current Position) | राजस्थान ओसियान सीट से पूर्व विधायक |
राजनीतिक दल (Political Party) | कांग्रेस |
शिक्षा (Educational Qualification) | अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन |
स्कूल (School) | – |
कॉलेज (College) | पुणे यूनिवर्सिटी, नॉटिंघम विश्वविद्यालय |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | सिंह |
भाषा (Languages) | हिंदी, इंग्लिश |
वैवाहिक स्थिति (Divya Maderna Marriage Status) | अविवाहित |
स्थायी पता (Divya Maderna Permanent Address) | सी-1-51, रेजीडेंसी रोड जोधपुर |
वर्तमान पता (Current Address) | 60, लेन नंबर 2, गुरु जंबेश्वर नगर, गांधी पथ, वैशाली नगर, जयपुर. |
दिव्या मदेरणा मोबाइल नंबर (Divya Maderna Contact Mobile Number) | 9414180006 |
ईमेल (Divya Maderna Email id) | divya_maderna@yahoo. com |
दिव्या मदेरणा का जन्म और परिवार (Divya Maderna Birth, and Family)
दिव्या मदेरणा का जन्म गुलाबी नगरी जयपुर में 25 अक्टूबर 1984 में हुआ. उनके पिता का नाम महिपाल मदेरणा और माता का नाम लीला मदेरणा है. दिव्या के दादा परसराम मदेरणा और पिता दोनों ही कांग्रेस में दिग्गज नेता रह चुके है. दिव्या के पिता महिपाल मदेरणा राजस्थान की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. साल 2011 में भंवरी देवी मामले फंस जाने के बाद इन्हें जेल हो गई थी. 17 अक्टूबर 2021 को 69 साल की उम्र में दिव्या के पिता का निधन हो गया था.
दिव्या की मां लीला मदेरणा 25 साल से जोधपुर की जिलाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. दिव्या की एक बहन भी है जिनका नाम रूबल मदेरणा है.
दिव्या की उम्र 39 साल है और उन्होंने अभी तक शादी (Divya Maderna Husband Name) नही की है. वह अविवाहित है.
राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों के मोबाइल नंबर की सूची
दिव्या मदेरणा का परिवार (Divya Maderna Family Information)
दादा का नाम (Divya Maderna Grand Father Name) | परसराम मदेरणा |
पिता का नाम (Divya Maderna Father Name) | महिपाल मदेरणा |
माता का नाम (Divya Maderna Mother Name) | लीला मदेरणा |
भाई-बहन (Divya Maderna Siblings Name) | एक बहन (रूबल मदेरणा) |
दिव्या मदेरणा की शिक्षा (Divya Maderna Education Qualification)
दिव्या ने ग्रेजुएशन के लिए पुणे यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की. इसके बाद मास्टर की पढाई के लिए इंग्लैंड चली गई वहां इन्होने नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की. कई सालों बाद इन्होंने कानून में पीएचडी करने के विचार बनाया और एडमिशन के लिए एमपीईटी-2022 का एग्जाम भी दिया था.
दिव्या मदेरणा का राजनीतिक सफ़र (Divya Maderna Political Career)
दिव्या राजस्थान के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका परिवार लंबे समय से राजस्थान की राजनीति में सक्रिय रहा है. जिसके चलते दिव्या को राजनीति की समझ घर से ही हो गई थी.
दिव्या की राजनीती यात्रा की शुरुआत साल 2010 में हुई जब वह इंग्लैंड से पढाई कर वापिस भारत लौटी थी. साल 2010 में उन्होंने जिला परिषद जोधपुर का चुनाव लड़ा और वह अपने पहले ही चुनाव में जीत गई.
साल 2018 में वह काउंसिल की मेंबर बनी और इसी साल उन्हें कांग्रेस पार्टी से राजस्थान विधानसभा चुनाव में जोधपुर ग्रामीण के ओसिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया. दिव्या के लिए यह चुनाव बड़ा और महत्वपूर्ण था. इनके पिता इस सीट से एक बार और इनके दादा दो बार विधायक रह चुके है. 2018 के विधानसभा चुनाव में दिव्या के सामने बीजेपी के नेता भीरा राम चौधरी थे. दिव्या ने बीजेपी प्रत्याशी को 27 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की. इस चुनाव में दिव्या को 83,629 वोट मिले थे जबकि भीरा राम को 56,039 वोट मिले थे. और पहली बार विधायक बनीं.
दिव्या मदेरणा एक युवा नेता होने के नाते उन्हें अभी ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन वह कई बार राहुल गांधी से मिल चुकी हैं. दिव्या एक युवा नेता हैं और इस वजह से वह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से जुड़ी रहती हैं.
साल 2021 में दिव्या को आदर्श युवा विधायक के सम्मान से भी नवाज़ा जा चूका है. राजस्थान कांग्रेस की युवा नेता दिव्या मदेरणा के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो दिव्या राजस्थान कांग्रेस में मदेरणा परिवार की तीसरी पीढ़ी के तौर पर राजनीती में उतरी हैं. इनका परिवार पिछले 30 सालों से राजनीती में सक्रिय है.
साल 1980 में दिव्या के दादा परसराम मदेरणा राजस्थान सरकार में विधायक और मंत्री के पद पर रह चुके है. और साल 1981 में दिव्या के पिता महिपाल पहली बार जोधपुर जिला परिषद के प्रमुख बने. और लगातार इसी पद पर जीत दर्ज करते हुए साल 2003 तक अपना दबदबा बनाये रखा.
दिव्या मदेरणा की कुल संपत्ति (Divya Maderna Net Worth)
दिव्या मदेरणा की संपत्ति की बात करें तो साल 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के मुताबिक दिव्या की कुल संपत्ति 3 करोड़ 44 लाख रूपये है. वित्तीय वर्ष 2018 – 2019 के अनुसार सालाना इनकी आय 12 लाख 91 हज़ार रूपये है. इनके पास 25-25 लाख रूपये की कीमत की खेती वाली और गैर-खेती वाली जमीन है. इसके अलावा 1 करोड़ 66 लाख रूपये के एक आवासीय भवन है. बैंक में 52 लाख रूपये जमा है और 5 लाख 75 हज़ार रुपए नकद है. 28 लाख 77 हज़ार रूपये की ज्वेलरी है.
निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको बताया दिव्या मदेरणा का जीवन परिचय (Divya Maderna Biography In Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : दिव्या मदेरणा कौन है?
Ans : राजस्थान ओसियान सीट से पूर्व विधायक
Q : दिव्या मदेरणा की क्या उम्र है?
Ans : 39 साल
Q : दिव्या मदेरणा का जन्म कब हुआ था?
Ans : 25 अक्टूबर 1984 में
Q : दिव्या मदेरणा के पिताजी का नाम क्या है?
Ans : महिपाल मदेरणा
Q : दिव्या मदेरणा के हस्बैंड नाम क्या है?
Ans : दिव्या की अभी तक शादी नही हुई है.
Q : महिपाल मदेरणा के कितने पुत्र हैं?
Ans : दो बेटियां दिव्या और रूबल
Q : दिव्या मदेरणा की शादी कब हुई थी
Ans : दिव्या अविवाहित है.
Q : दिव्या मदेरणा का घर कहां है?
Ans : 60, लेन नंबर 2, गुरु जंबेश्वर नगर, गांधी पथ, वैशाली नगर, जयपुर.
Q : दिव्या मदेरणा कहां की विधायक है
Ans : राजस्थान ओसियान से विधायक
यह भी पढ़े
- भगवंत मान का जीवन परिचय
- योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय
- द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय
- जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय
- एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय
- डॉ. सतीश पूनिया का जीवन परिचय
- सचिन पायलट का जीवन परिचय
- अशोक गहलोत का जीवन परिचय
- अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय
- सुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन परिचय
- आनंद मोहन सिंह का जीवन परिचय
- निर्मल चौधरी का जीवन परिचय
- हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय
- गोविन्द सिंह डोटासरा का जीवन परिचय
- डीके शिवकुमार का जीवन परिचय
- सिद्धारमैया का जीवन परिचय
- वसुंधरा राजे का जीवन परिचय
- राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जीवन परिचय
- दीया कुमारी का जीवन परिचय
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जीवन परिचय