12 महीने चलने वाला बिजनेस | 12 Mahine Chalne Wala Business Ideas 2024

Rate this post

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas 2024 – क्या आपको पता है कि ऐसे कौन से बिजनेस आइडिया है जो पुरे साल अच्छे चलते है. हाँ, आजकल पैसा हर किसी मनुष्य की जरुरत है इसीलिए अधिकतर लोग बिजनेस करने की चाहत रखते है. परन्तु यहाँ आपको एक बात समझ लेनी चाहिए कि हर बिजनेस 12 महीने नहीं चलता है यही कारण है कि आजकल लोग इन्टरनेट पर 12 महीने चलने वाले बिजनेस आइडियाज के बारे में गूगल पर सर्च करते है. लेकिन कुछ लोग सोचते है कि हमे सबसे अधिक कमाई वाला बिजनेस करना चाहिए. क्योकि इसमें हम अधिक कमाई कर सकते है, परन्तु हमारी सलाह है कि आपको वो बिजनेस देखना चाहिए जो पुरे साल अथार्थ 12 महीने चलता हो क्योकि ऐसे व्यापार को हम सदाबहार बिजनेस कहते है ऐसे बिजनेस में हमें पुरे साल प्रॉफिट मिलता है. जो बिजनेस साल में केवल कुछ महीने चलते है उस बिजनेस को करके आप हर महीने पैसे नहीं कमा सकते है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas) के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है जिसमे आप सबसे अधिक कमाई कर सकते है.

इसलिए हमारा यह लेख बिजनेस के बारे में सबसे महत्वपूर्ण है, यहां मैंने पूरी रिसर्च के बाद बेस्ट बिजनेस का चुनाव किया है. इस लिस्ट में मैंने उन सभी बिजनेस के बारे में बताया है जिन्हें सामान्य लागत या कम लागत में शुरू किया जा सकता है. आप इस लिस्ट में बताए गए बिजनेस में से अपना मनपसंद बिजनेस चुनकर इसे शुरू कर सकते हैं.

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas

Table of Contents

हमे बारह महीने चलने वाले बिजनेस क्यों करने चाहिए?

ऐसे कई कारण है जिनकी वजह से हर मनुष्य को केवल 12 महीने चलने वाले बिजनेस (Barah Mahine Chalne Wala Business) को करना चाहिए. जो बिजनेस पुरे साल चलते है उसमे आपको कम रिस्क देखने को मिलता है. क्योकि इस बिजनेस में कभी मंदी नहीं आती है यह बिजनेस सालो साल चलता है. ऐसे बिजनेस को आप अधिक ऊंचाई तक लेकर जा सकते है. जिससे आपको पुरे जीवन लाभ मिलता रहेगा और आप एक बेहतर और सुरक्षित जीवन जी सकते है. इस बिजनेस में आपको कम निवेश करना पड़ता है क्योंकि यह 12 महीने चलता है तो ऐसे में आप इस बिजनेस में किए गए निवेश को जल्दी रिकवर कर सकते हैं.

12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया

इस लिस्ट में बताये सभी तरीको में हमने बारह महीने चलने वाले बेस्ट बिजनेस आइडियाज (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas) है. इन सभी बिजनेस में आपको बेहतर मुनाफा होगा यहाँ मैं ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों बिजनेस के बारे में बात करूँगा. आप उस बिजनेस का चुनाव करे जिसको आप अपने लिए बेहतर आप्शन मानते है.

चाय की दुकान का बिजनेस (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas)

मुझे पता है कि आप लोग इस बिजनेस के बारे में जानते है लेकिन इस बिजनेस (Chai ka Business Kaise Kare) को नहीं करेंगे. लेकिन यहाँ मैं आपको एक बात समझाना चाहता हूँ कि इस बिजनेस की सबसे ख़ास बात यह है कि यह किसी भी तरह से किया जा सकता है. अगर हम चाहते तो हम केवल 10000 रुपए से इस काम को शुरू कर सकते है. लेकिन अगर हम अधिक बड़ा काम करना चाहते है तो आप इसमें लाखो रुपए लगा सकते है. क्योकि जिन लोगो के मन में इस काम को लेकर छोटे और कम इज्जत वाले काम के विचार आते है. उनको आज दुनिया में चाय बेचकर अमीर बनने वाले लोगो के बारे में सुनना चाहिए. अगर आपको यह काम छोटा लगता है तो आप लाखो रुपए लगाकर इस बिजनेस को बड़े लेवल पर करके 12 महीने प्रॉफिट कमा सकते है. इस काम में लोकेशन और चाय का स्वाद बहुत महत्वपूर्ण है. इसके साथ आपको इस काम में मेहनत और फोकस की बहुत जरुरत है. मेहनत आप दुसरे लोगो से करा सकते है लेकिन फोकस केवल आपको करना होगा.

ब्लॉग से पैसे कमाएं (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas)

ब्लॉगिंग एक आर्ट है. अगर आपको लिखना पसंद है तो ऐसे में आप थोड़ी बहुत ऑनलाइन नॉलेज (Online Paise Kaise Kamaye) है तो इस काम को पार्ट टाइम में शुरू कर सकते है. इसके साथ आप अन्य काम या पढाई को जारी रख सकते है. क्योकि इसमें आपको चीजो को सीखने और करने में समय लगता है. लेकिन एक बार जब आप अच्छे से काम करते है तो आप इसमें सफल होने लग जाते है. यह काम बढ़िया कमाई वाला बिजनेस है जिसमे आप बारह महीने कमाई कर सकते है. जो लोग घर बैठकर लिखकर पैसे कमाने का शौक रखते है अधिकतर वह लोग इस काम को करते है. क्योकि यह घर से चलने वाला बिजनेस है. इस काम को करने के लिए आपको समय, कुछ पैसे और धर्य की अधिक जरुरत है. ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत तरीके है लेकिन सबसे पहले आपको एक ब्लॉग बनाकर उस पर लिखना शुरू करना होगा. अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आपको BLOGGER.COM का उपयोग करके अपने ब्लॉगिंग करियर को शुरू कर देना चाहिए क्योकि यहाँ पर आप फ्री में ब्लॉग को शुरू कर सकते है.

डांस क्लास बिजनेस (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas)

मुझे बता है कि इस काम को करने के लिए आपको डांस (Dance Class Business Ideas in Hindi) आना चाहिए लेकिन अगर आपके पास टैलेंट है तो यह काम बहुत अच्छा है. इस काम को आप 12 महीने चला सकते है क्योकि इसमें आप बच्चो को डांस सीखाकर प्रॉफिट कमाते है. हाँ, इसमें करियर बनाने में आपको समय लग सकता है. क्योकि सबसे पहले आपको एक अच्छा डांस टीचर बनाना होता है. इसके लिए आप चाहे तो पढाई के साथ साथ डांस को सीखना शुरू कर सकते है. जिसके बाद आप धीरे धीरे एक बेहतर डांसर बनकर डांस स्टूडियो को खोलकर पैसे कमा सकते है.

किराना स्टोर का व्यापार (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas)

कुछ लोगो को यह बिजनेस छोटा लगेगा. लेकिन आपको बता दूँ कि अगर आप अधिक लागत के साथ सही लोकेशन पर इस किराने का बिजनेस (Kirana Business Ideas in Hindi) शुरू करते है तो इसमें आप लाखो रुपए महिना कमाई कर सकते है. हाँ, यह बिल्कुल सच है मैं ऐसे बहुत सारे ऐसे लोगो को जानता हूँ, जिनके पास बड़ी किराना स्टोर है. इस बिजनेस की सबसे ख़ास बात यह है कि इसको आप जितनी चाहे लगात लगाकर शुरू कर सकते है लेकिन अगर आपके स्टोर में हर सामान उपलब्ध होगा तो आपको अधिक प्रॉफिट होगा यह गाँव देहात में चलने वाला बिजनेस है. यही कारण है कि इस व्यापार से आप पुरे 12 महीने पैसे नियमित रूप से कमा सकते है. आजकल हर कोई व्यक्ति खाने के लिए पैसे ज़रूर खर्च करता है. ऐसे में जरुरत के सामान को हर कोई खरीदता है इसीलिए जिन लोगो ने इस बिजनेस को किया है उनका कहना है कि यह बिजनेस कभी डाउन नहीं जाता है. इस बिजनेस के लिए आपके पास बढ़िया लोकेशन होना महत्वपूर्ण है, क्योकि इस व्यापार से लाखो रुपए महिना कमाने पर आपको लोकेशन अधिक भीड़ भाड़ वाली चाहिए.

YouTube Channel से पैसे कैसे कमाए (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas)

आप अगर विडियो बनाने के शौकीन है तो ऐसे में आप खुद के लिए एक यूट्यूब चैनल (YouTube Se Paise Kaise Kamaye) को शुरू कर सकते है. जिसके बाद आप लाखों रुपए महिना की कमाई कर सकते है. लेकिन इसमें आपको नियमित रूप से अपने चैनल के टॉपिक पर विडियो बनानी होगी. जिसके बाद धीरे धीरे आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना शुरू करते है. इस काम में आपको सफल होने में समय लगता है. लेकिन आजकल भारत में ऐसे हजारो YouTuber है जो आज के समय में लाखो रुपए महिना केवल YouTube से कमा रहे है. इस काम को करने के लिए आपको विडियो एडिटिंग, थंबनेल एडिटिंग, विडियो रिकॉर्डिंग और उस विषय के बारे में जानकारी होनी चाहिए, जिस पर आपका चैनल बना हुआ है. इस काम में आपको कैमरा, ऑडियो माइक, कैमरा स्टैंड और बैकग्राउंड सेटअप की जरुरत होती है.

गाँव में चलने वाले 111 बिजनेस? अभी शुरू करे?

ब्यूटी पार्लर और सैलून का बिजनेस (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas)

यह दो काम हैं लेकिन पुरुषों और महिलाओं को एक साथ 12 महीने चलने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में बताया जाएगा. आपको पता है आजकल लड़के और लड़कियाँ दोनों खुद को मॉडल से कम नहीं समझते है, क्योंकि उन्हें खुद को सुंदर दिखाने का बहुत बड़ा शौक होता है. मैंने देखा है कि लड़कियाँ हमेशा पार्लर (Beauty Parlor Business Plan in Hindi) और लड़के हमेशा सैलून में नियमित रूप से जाते रहते है. यही कारण है कि यह दोनों काम पुरे साल चलते है. जिससे इनमे बेहतर प्रॉफिट देखने को मिलता है. लेकिन इस काम के लिए पहले आपको इसके अच्छे से सीखना होगा. जिसके बाद आप यह काम करके इसको बड़े स्तर पर ले जा सकते है. ऐसा कोई दिन नहीं है जिसमे लड़के या लडकियाँ सैलून या ब्यूटी पार्लर जाते नही है. इस काम में आपको शुरू में जरुरत और सुविधा के अनुसार कुछ इन्वेस्ट करने होंगे, जिसके बाद आप खुद इस बिजनेस को अच्छा चला सकते है.

जिम फिटनेस सेंटर बिजनेस (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas)

आजकल हर कोई लड़का मॉडल दिखना चाहता है हाँ, यह सच है कि लगभग हर लड़के के मन में यह ख्याल आता है कि वह बॉडी बनाए. भारत में हर आयु के लोग फिर चाहे वो पुरुष हो या स्त्री दोनों अपने शरीर को फिट रखना चाहते है. इसीलिए जिम का बिजनेस (Gym Business Plan in Hindi) पुरे साल चलता है. भारत में अधिकतर पुरुष जॉब करते है. लेकिन अगर उनके खाने और घर के खर्चे के बाद कोई खर्चा होता है तो वह जिम की फीस होती है. जीवन की कई समस्याओं के कारण जिम जाकर लोगों में तनाव को दूर किया जा सकता है. भारत में इस बात को अधिकतर लोग जानते है कि एक्सरसाइज करके अपने शरीर को अनेक बीमारियों से दूर रखा जा सकता है. यही कारण है कि हमने इस बिजनेस को अपनी 12 महीने चलने वाला बिजनेस में रखा है. हाँ, शुरू में इसमें आपको पैसे अधिक इन्वेस्ट करने होते है, क्योकि आप पुरे जिम को तैयार करते है जिसमे लगभग 8 से 12लाख तक का खर्चा आ जाता है. इस बिजनेस के लिए आपको लाइसेंस की जरुरत है इसके साथ आपको जिम खोलने के लिए एक बढ़िया लोकेशन चाहिए जिसको बाद आप इस व्यापार से रोजाना कमाई कर सकते है.

पौंधों की नर्सरी का व्यापार (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas)

क्या आपको पेड़ पौधे पसंद है, तो बस आपको इनके बारे में थोड़ी जानकारी लेनी है. जिसके बाद आप इस काम को एक बिजनेस (Nursery Plant Business In Hindi) के रूप में कर सकते है. आजकल हर इंसान को शुद्ध वायु के लिए पेड़ पौधे के महत्व के बारे में पता होता है. इसलिए भारत में लोगों को पर्यावरण के लिए घर और बाहर पेड़-पौधों की जरूरत है. यही कारण है कि यह काम पुरे साल चलता है. अगर आपको पेड़ पौधे के बारे में सटीक जानकारी है तो आप इस बिजनेस को कर सकते है.

मोबाइल, लैपटॉप और  कंप्यूटर बेचने का बिजनेस (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas)

अगर मैं कहू कि मुझे क्या सबसे अधिक पसंद है तो ऐसे में मेरा जवाब होगा कि मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर. यह सच ही कि आज के समय में मनुष्य खाने पीने की जरुरत के बाद पैसे मोबाइल को लेने के लिए जोड़ता है. इतना नहीं बच्चे अपनी पूरी पॉकेट मनी को केवल एक अच्छा स्मार्टफ़ोन लेने के लिए जोड़ते है. ऐसे में मोबाइल और लैपटॉप जैसे डिवाइस का बिजनेस (Computer and Laptop Business in Hindi) पुरे साल अच्छा चलता है. अब आप सोच रहे है कि यह तो दो बिजनेस है क्योकि मोबाइल शॉप और लैपटॉप या कंप्यूटर शॉप अलग-अलग होती है. लेकिन मैं चाहता हूँ कि आपका अधिक प्रॉफिट होना चाहिए इसीलिए आप अपने बजट के अनुसार शुरू में कम पैसो से शुरू कर सकते है. जिसके बाद धीरे धीरे इस बिजनेस को बढाया जा सकता है.

कोचिंग क्लास का बिजनेस (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas)

अगर आप एक शिक्षक है तो आपको यह बिजनेस करना चाहिए या आप इसके लिए अपनी पढाई को पूरा कर सकते है, क्योकि यह बिजनेस एक बेस्ट बिजनेस (coaching centre business plan in Hindi) है इसमें आप बच्चो को अलग अलग समय में पढ़ाते है जिसके लिए आप उनके माता पिता से हर महीने पैसे चार्ज करते है. आजकल हर किसी बच्चे को कोचिंग या ट्यूशन की जरुरत होती है. इसीलिए माता पिता चाहते है कि कोई अन्य खर्चा कम हो जाए लेकिन बच्चो की पढाई में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. यही कारण है कि आजकल इस बिजनेस से आप 12 महीने पैसे कमा सकते है. यह एक अच्छी लोकेशन पर होने से अधिक स्टूडेंट्स को दिखाई दे सकता है अन्यथा इसके प्रचार में आपको पैसे खर्च करने होते है.

फोटोग्राफी वीडियोग्राफी का बिजनेस (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas)

आजकल हमने ऐसे बहुत सारे लोगो को देखा है जो फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी (Photography Business Plan in Hindi) को अपना करियर बनाते है. क्योकि यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, इसीलिए यह हमारी इस लिस्ट में शामिल है. हर किसी मनुष्य को फोटोशूट या विडियोशूट के लिए प्रोफेशनल फोटोग्राफर की जरूरत होती है. अगर आप एक बात इसको अच्छे से सीख लेते है तो आप इस काम से हर महीने पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको विडियो और फोटो शूट एवं एडिटिंग सीखने होंगी. जिसके बाद आप धीरे धीरे अपने अनुभव के साथ एक अच्छे प्रोफेशनल फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर बन सकते है.

स्टेशनरी की दुकान का बिजनेस (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas)

जिस तरह बच्चों की पढाई के लिए कोचिंग की जरूरत होती है, उसी तरह बच्चो की पढाई के लिए बुक या स्टेशनरी की दुकान (Stationery Shop Business in Hindi) पर मिलनेवाली हर सामान की बहुत ज़रूरत होती है. आजकल स्कूल और कॉलेज में बच्चों को नए-नए टास्क और प्रोजेक्ट देकर बच्चों से नई-नई एक्टिविटी करवाते हैं. जिसमे कई तरह के सामन की ज़रूरत होती है.  यह सभी सामान स्टेशनरी पर मिलते है.  इसी तरह हर साल बुक, स्कूल ड्रेस और कॉपी की ज़रूरत पड़ती है यह सभी बुक या स्टेशनरी की दूकान पर मिलते है.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना 12 महीने चलने वाला बिजनेस (12 Mahine Chalne Wala Business Ideas) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : आज के समय में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans : सबसे तेज चलने वाला बिजनेस एक किराने स्टोर का बिजनेस है, क्योकि यह गाँव और शहर दोनों में सबसे अधिक उपयोगी बिजनेस है. इस बिजनेस में आप वो सभी सामन बेचते है जिसकी आस पास के लोगो को ज़रूरत होती है. और यह बिजनेस पुरे साल अच्छा चलता है.

Q : अमीर बनने के लिए कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
Ans : सबसे अधिक पैसा शेयर मार्किट में है. हाँ आप इसे एक बिजनेस के तौर पर देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास सही जानकारी और बेहतर अनुभव होना जरूरी है.

Q : बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा होता है?
Ans : किसी भी बिजनेस को शुरू करने में कुछ पैसे खर्चा होते है. यह रकम आपके बिजनेस और लोकेशन पर निर्भर है.

Q : अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें?
Ans : अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बिजनेस में कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होते है. अगर आपके पास प्राप्त डॉक्यूमेंट है तो आप बैंक से लोन भी ले सकते है.

यह भी पढ़े

Previous articleदुनिया के सबसे अमीर अभिनेता | Top 8 Richest Actors in the World 2024
Next articleविश्व चॉकलेट दिवस 2024 | World Chocolate Day In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here