HAPPY NEW YEAR SHAYARI 2023 | नया साल मुबारक हो शायरी | HAPPY NEW YEAR QUOTES IN HINDI | NAYE SAAL PE SHAYARI |NAYA SAAL AAP SABHI KO MUBARAK HO | SHAYARI ON NEW YEAR 2023 | HAPPY NEW YEAR WISHES IN HINDI 2023 | NAYE SAAL PE SHAYARI |HAPPY NEW YEAR 2023 SHAYARI IN HINDI | हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी | नए साल की शायरी | HAPPY NEW YEAR 2023 WISHES
Happy New Year 2023 Shayari in Hindi – नया साल आ रहा है आपकी किस्मत के बंद सभी दरवाजे खोलने. साल 2022 जाने वाला है और नए साल के स्वागत में लोग कई तरह की तैयारी में लगे हुए है. नए साल का जश्न मानाने की जद्दोजहद में लगे हुए है. नए साल में लोग अपने दिल की मुराद पूरी करने के लिए तरह-तरह के प्लान बनाते हैं. नया साल आने से पहले ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान नजर आ रही है. 31 दिसंबर की रात लोगों के मन में ऐसा उत्साह होता है, जैसे कोई चिराग हाथ लग गया हो. इसकी एक अच्छी वजह भी है क्योंकि इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. कई दिनों पहले से ही नववर्ष का जश्न मनाने की तैयारी में लग जाते है. यार दोस्तों के साथ प्लानिंग शुरू हो जाती है. इस दिन लोग नए साल का स्वागत करने के लिए अपने घरों को गुब्बारों से सजाते हैं और केक काटते हैं. नए साल को लेकर लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें होती हैं, किसी को प्रमोशन का इंतजार है तो किसी को अपने नया घर मिलने वाला है. इनके अलावा भी कई चीज़े ऐसी होती है जिससे इंसान को ख़ुशी मिलती है. ईश्वर से कमाना है कि आने वाला साल आपके लिए खुशियों के संदेश लेकर आए. मेहनत और संघर्ष के दम पर आप अपनी मंजिल को प्राप्त करें, बरसों से देखे हुए सपने हकीकत में बदल जाएं.
हर साल की तरह इस त्योहार पर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला काफी पुराना है. अब जमाना बदल चूका है. अब डिजिटल युग आ गया है बधाईयाँ का सिलसिला एक क्लिक पर हो गया है. आप अपने दोस्तों, परिवारजन और चाहने वालोँ को नया साल का ग्रीटिंग कार्ड, शायरी (Happy New Year 2023 Shayari in Hindi), मोटिवेशन कोट्स और बधाईयाँ सन्देश भेज सकते है. नए साल पर शुभकामनाएं देने का ट्रेंड रहता है. न्यू ईयर 2023 के मौके पर आप भी इन खूबसूरत शायरियों के जरिए अपने करीबियों को हैप्पी न्यू ईयर विश कर सकते है.
Happy New Year 2023 Shayari in Hindi
आर्टिकल | हैप्पी न्यू ईयर शायरी |
आर्टिकल प्रकार | Happy New Year Shayari in Hindi |
कौनसा साल | 2023 |
नव वर्ष कब मनाया जाता है? | 1 जनवरी 2023 को |
नव वर्ष कहां मनाया जाता है? | सम्पूर्ण विश्व में |
नव वर्ष क्यों मनाया जाता है? | नया साल आने की ख़ुशी में |
नए साल की शायरी (Happy New Year Shayari 2023 in Hindi)
महक रही है महफ़िल खुशियों की
सज रहा है खुशियों का आंगना
लंबी रहे उम्र आपकी
मुबारक हो नया साल 2023
पर चलो दुआ है भगवान की
पिछली साल हुआ जो हुआ
किसी के साथ हो अच्छा या बुरा
लेकिन इस साल सब अच्छा हो
आपको सभी को हैप्पी न्यू ईयर 2023
आज और कल की बातें कर दो बिसार
नया साल लाये आपके जीवन में सुखसार
कुछ दुःख दे गया, दे गया कुछ खुशिया
जीवन ने दिया एक और मौका और सुनहरा साल
Happy New Year 2023
आई नई सुबह नई किरण के साथ
आया एक प्यारी सी मुस्कान के साथ नया दिन,
आपको नया साल बहुत बहुत मुबारक हो
ढेर सारे आशीर्वाद के साथ
Happy New Year 2023
साल-ए-जश्न आया है
महफूज सजा लेता हूँ
पुराने कैलेंडर हटा देता हूँ
कुदरत की दीवार से
Happy New Year 2023
सारे दुख भरे पल भूल जाओ
बसा लो दिल में आने वाले कल
हंसो खुलकर चाहे हो जो भी पल
ए मेरे दोस्त आ रहा है नया साल खुशियां लेकर
नव वर्ष की शुभ कामनायें!
Happy New Year 2023
यार को यारी से पहले
मोहब्बत को इश्क से पहले
ख़ुशी को दुःख से पहले
आप को अपनों से सबसे पहले
नए साल की हार्दिक बधाई
Happy New Year 2023
निभाने है नए किरदार, नए साल में
सजाने है कुछ सपने, नए साल में
आयेंगे कुछ संकट, हो जायेंगे निराश
सहन लेंगे सब हम, आपको नए साल का आशीर्वाद
Happy New Year 2023
शेर कभी छुपकर नहीं करते शिकार,
कायर कभी खुलकर नहीं करते वार,
हम है वो जो Happy New Year
के लिए कल का नहीं करते है इंतज़ार
Happy New Year 2023
हर वर्ष आता है, और युही चला जाता है
मिलते है सब ऐसे नए साल में
जैसे खुशीयों का लगा है भंडार
आपके और आपको परिवार को मुबारक हो नया साल
Happy New Year 2023
जब तक ना देखूं तुम्हे
दिल रहता है बेकरार
तूम बिन तो सुनी है जिंदगी
नही पर पाउँगा नए साल का स्वागत
Happy New Year 2023
एक पत्ता शजर-ए-उम्र से लो और गिरा
ज़माना कहता है मुबारक हो नया साल तुम्हें
Happy New Year 2023
तू नया है तो दिखा नई सुबह और शाम नई
वर्ना इन पलों ने देखे हैं नए साल कई
Happy New Year 2023
रौशनी बनकर आया नया साल,
खुल जायेंगे आपकी किस्मत का ताला
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपरवाला
यही दुआ करता हूँ आपकी
Happy New Year 2023
नए साल की पावन बेला पर
लेकर आये है यही शुभ संदेश
जीवन में कुछ आपके विशेष
आप और आपके परिवार को
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2023
आया है जनवरी का महीना
लाया है साथ में खुशियां की बौछार
आपका साल मंगलमय रहे,
यही दुआ करते है ईश्वर से हम
Happy New Year 2023
मस्ती का मूड है, हैप्पी न्यू इयर लाया है
सुहाने साल का नया ख्वाब लगा है
दिल के अरमानों को और हवा दो
तुम्हारे वास्ते एक बार फिर साल नया आया है
Happy New Year 2023
कुछ इस तरह होगी नए साल की शुरुआत
चाहत होगी अपनों के साथ होगी खुशहाली
न होगी गम की कोई बात,
क्योकि इस साल होगी खुशियों की बरसात
Happy New Year 2023
प्यारे सपनों की झंकार लाया है नया साल
खुशियों की बौछार लाया है नया साल
आपकी राह के कर कदम पर फैले है फुल
महकती फूलों की खुशबू लाया है नया साल
Happy New Year 2023
क्रिसमस के बारे में रोचक जानकारी
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं संदेश
नया मन नया शरीर नया जीवन लो
चलो नया साल मनाये
नया पथ की गति नई इच्छा
नई आशा का जश्न मनाएं
Happy New Year 2023
गुलाब खिलेंगे गुलशन में नज़र आएगी खूबसूरती
पिछले साल की मीठी यादें रह जाएगी संग आपके
आओ मिलकर पर्व मनाएं हँसी ख़ुशी से नए साल का
पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत नए साल की
Happy New Year 2023
इश्क की परिभाषा हो, तुम मेरे लिए
खुशी की अभिलाषा हो, तुम मेरे लिए
क्या कहूं तुम्हें तुम तो, आपको हैप्पी न्यू ईयर 2023
सजे है आपकी आँखों में जो सपने
और छुपी है दिल में जो भी अभिलाषाएं
सच कर जाए उन्हें यह नया साल
यही है हमारी शुभकामनायें आप के लिए
Happy New Year 2023
यूंही बनाये रखना इस रिश्ते को
चिराग जलाये रखना दिल में यादों को
सफ़र रहा 2022 का बहुत सुनेहरा
2023 में भी बनाये रखना बस ऐसा साथ
Happy New Year 2023
मौसम आ गया कडक
आओ फैलाते है गर्मी
नया साल आ गया है
दीए जलाते हैं प्यार के
Happy New Year 2023
निष्कर्ष :- इस आर्टिकल में आपने जाना हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी (Happy New Year 2023 Shayari in Hindi) के बारे में । हर इंसान के लिए नया साल काफी विशेष होता है। इस दिन कई लोग कुछ प्लान और संकल्प लेते है, जिससे उनके जीवन मे बदलाव देखने को मिल सकें। आप सभी को हमारी और से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
FAQ
Q : नया साल कितने तारीख के है?
Ans : 1 जनवरी, रविवार
Q : किस देश में पहला नया साल है
Ans : किरिबाती
Q : हैप्पी न्यू ईयर का मतलब क्या होता है?
Ans : नववर्ष शुभ हो
यह भी पढ़े
- फीफा विश्व कप के बारे में मजेदार तथ्य
- दुनिया के बारे में 25 रोचक तथ्य
- दुनिया की सबसे अजीब इमारत
- स्वर्ण मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य
- बाघ (टाइगर) के बारे में रोचक तथ्य
- गौरैया चिड़िया के बारे में जानकारी
- भारत के बारे में रोचक जानकारी
- टाइटैनिक जहाज के बारे में जानकारी
- हैरान कर देने वाले 25 मज़ेदार रोचक तथ्य
- दुनिया के बारे में 25 रोचक तथ्य
- क्रिसमस के बारे में रोचक जानकारी
- भारत के 10 सबसे अमीर मंदिर
- पृथ्वी के बारे में 25 रोचक तथ्य