T20 World Cup 2022 Final Pak vs Eng : टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच, अगर बारिश हुई तो?

Rate this post

WORLD CUP 2022 FINAL DATE, WORLD CUP POINTS TABLE, T20 WORLD CUP 2022 TODAY, TODAY T20 WORLD CUP MATCH, PAKISTAN VS ENGLAND, T20 WORLD CUP FINAL, T20 World Cup 2022 Final Pak vs Eng

T20 World Cup 2022 Final Match – आईसीसी विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान 13 नवम्बर 2022 को उसी मैदान पर एक बार फिर से आमने-सामने होंगे जहां वे तीस साल पहले आपस में लड़े थे. 25 मार्च 1992 उस समय वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच था. इस बार टी20 खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को हो रहा है. उस वक्त इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रन से मात देकर पहला विश्व खिताब अपने नाम किया था. लेकिन इस बार पाकिस्तान या फिर इंग्लैंड दोनों में से जो भी टीम जीतेगी, यह उनका तीसरा वर्ल्ड कप होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दू इससे पहले दोनों ही टीमें एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे जीत दर्ज कर चुकी हैं.

T20 World Cup 2022 Final Match

Pakistan Vs England Final Match Date

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रविवार यानि 13 नवम्बर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच होने से पहले बारिशों ने सभी के मन में यह सवाल पैदा कर दिया है कि क्या फाइनल मैच होगा की नही. बारिश के होने से मैच में समस्या आने का पूर्वानुमान तो पहले से ही था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे बारिश की 52 प्रतिशत तक की संभावना बनी हुई है और दोपहर बाद  बारिश की संभावना 49 प्रतिशत तक कम हो जाएगी. अगर बारिश नही होती है तो मैच पुरे 20 ओवर का होगा. अगर आज मैच नही होता है तो एक रिजर्व डे भी रखा गया है वो मैच 13 नवम्बर को खेला जाएगा. अगर उस दिन भी बारिश आती है तो मैच रद्द होगा और ट्रॉफी दोनों टीम को शेयर करनी होगी.

Pakistan Vs England Final Match Prediction

भारत और जिम्बाब्वे की टीम से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त वापसी की है और दक्षिण अफ्रीका पर नीदरलैंड की जीत के बाद अपनी किस्मत के दम पर नॉकआउट चरण में पहुंचे पाकिस्तान ने मौके का जबरदस्त फायदा उठाया और सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराया. वही इंग्लैंड की बात करे तो इस टीम ने आयरलैंड जैसी कमजोर टीम को हराकर खेल में वापसी की. दोनों ही टीम अपने सुपर 12 ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही थीं. नंबर एक पर काबिज भारत को हराकर इंग्लैंड फाइनल में पहुंची.

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ ICC T20I बल्लेबाजी के टॉप रैंक पर है, लेकिन टॉप 100 में ज्यादा बल्लेबाजों के होने से इंग्लैंड के खिलाडियों का पता चलता है. मोहम्मद हारिस पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप के दम पर टॉप ब्रैकेट में जाने के लिए काबिज हैं, जबकि बेन स्टोक्स ने कमाल का रूप दिखाते हुए कम बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग के बावजूद सबसे ऊपर रैंक पर मौजूद है.

पाकिस्तान के तेज बल्लेबाजी से टी20 विश्व कप फाइनल का फैसला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम क्यूरन टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में दोनों टीमों से एकमात्र तेज गेंदबाज हैं. सैम क्यूरन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के पास टी20 विश्व कप में अब तक 10 विकेट अपने नाम किये हैं, जबकि मार्क वुड नौ विकेट लिए है. आदिल राशिद के रूप में इंग्लैंड के पास टॉप रैंक का स्पिनर भी है, हालांकि शादाब खान ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए 10 विकेट लिए है.

Pakistan Vs England Final Match Squad

टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान स्क्वॉड

  • बाबर आजम (कप्तान),
  • शादाब खान, आसिफ अली,
  • हैदर अली,
  • हारिस रऊफ,
  • इफ्तिखार अहमद,
  • खुशदिल शाह,
  • मोहम्मद हसनैन,
  • मोहम्मद नवाज,
  • मोहम्मद रिजवान,
  • मोहम्मद वसीम जूनियर,
  • नसीम शाह, ​
  • शाहीन शाह आफरीदी,
  • शान मसूद,
  • मोहम्मद हारिस

टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड स्क्वॉड

  • जोस बटलर (कप्तान),
  • मोईन अली,
  • एलेक्स हेल्स,
  • हैरी ब्रुक,
  • सैम करन,
  • क्रिस जॉर्डन,
  • लियाम लिविंगस्टोन,
  • डेविड मलान,
  • आदिल राशिद,
  • फिल साल्ट,
  • बेन स्टोक्स,
  • टायमल मिल्स,
  • डेविड विली,
  • क्रिस वोक्स
  • मार्क वुड
Previous articleICC T20 World Cup Points Table 2022
Next articleFifa Football World Cup 2022 in Hindi : कतर फीफा विश्व कप 2022 शेड्यूल, जगह और कप्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here