रोज डे कब है और क्यों मनाया जाता है? | Rose Day Kab Hai 2024

Rate this post

Rose Day 2024 : 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है और इसके पहले दिन की शुरुआत रोज डे से हो रही है. इस दिन लोग तरह-तरह के रंग के गुलाब के फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

Rose Day Kab Hai

Valentine Week 2024 : वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है रोज डे से. इस दिन लड़का और लड़की अपने प्यार या पार्टनर को गुलाब का फुल देकर अपनी मोहब्बत का इजहार करते है. वैलेंटाइन वीक का इंतजार कपल्स को पहले से ही रहता है. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी तक इसका माहौल बना रहता है. 7 फरवरी के दिन दुनिया भर में रोज डे बनाया जाता है. कुछ दिनों पहले से ही बाज़ार में लाल, गुलाबी, सफ़ेद और पीले रंग के गुलाब के फूल मिलने लग जाते है. अपने पार्टनर को प्यार का इजहार करने के लिए रोज डे बहुत अच्छा दिन माना गया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको रोज डे कब है (Rose Day Kab Hai), रोज डे क्यों मनाया जाता है और गुलाब के अलग अलग रंगों का मतलब क्या होता है?

रोज डे कब है?

हर साल 7 फरवरी को पूरी दुनिया में रोज डे मनाया जाता है. साल 2024 में रोज डे मंगलवार को पड़ रहा है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत इसी दिन यानि रोज डे से होती है. और वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे का होता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब का फुल देकर अपने प्यार के इज़हार करते है.

Valentines Day Gift

रोज डे क्यों मनाया जाता है?

रोज डे के दिन लोग अपने चाहने वालों से अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. यह खास दिन प्यार और भावना का प्रतीक होता है.

रोज डे का इतिहास (Rose Day History in Hindi)

गुलाब के फूल को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का प्रतीक माना गया है. एक कहानी के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इस दिन लाल गुलाब का फूल मुग़ल मलिका नूरजहाँ को काफी अधिक पसंद था. और नूरजहाँ को प्रसन्न करने के लिए उनके पति जहाँगीर प्रतिदिन कई किलो टन ताजे गुलाब के फूल महल में भिजवाते थे.

दूसरी कहानी के अनुसार इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया के समय में लोगों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए गुलाब के फूल को लेने और देने की परंपरा शुरू की. ऐसा कहा जाता है कि रोमन साम्राज्य के राजा रोमन रेन्स और महारानी विक्टोरिया भी गुलाब के फूल से अपने प्यार का इजहार किया करते थे.

जानें गुलाब के अलग अलग रंगों का मतलब?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में 6 रंगों के गुलाब मिलते हैं। गुलाब के फूल के हर रंग का अपना अलग मतलब होता है। हम नीचे उन सभी गुलाबों के बारे में बात करने जा रहे हैं –

लाल गुलाब (Red Rose)

रेड कलर के गुलाब का चलन ज्यादा रहता है. यह रंग प्यार, इमोशन्स, रोमांस और पैशन को दर्शाता है. लाल रंग के फूल की खास बात यह है कि आप यह फूल दुसरे को देकर अपने प्यार का एहसास दिला सकते हो.

पीला गुलाब (Yellow Rose)

पीला रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना गया है. पीला रंग खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य का भी प्रतीक है. इस रंग का गुलाब आप अपने दोस्त या करीबी मित्र को दे सकते हैअगर आप अपने सच्चे दोस्त को दिखाना चाहते हैं कि आपकी दोस्ती कितनी मजबूत है तो आप पीले गुलाब का गुलदस्ता दे सकते हैं.

लैवेंडर गुलाब (Lavender Rose)

अगर किसी को किसी से पहली नजर में इश्क हो गया है तो वो उस शख्स को ये लैवेंडर रंग का गुलाब का फूल दे सकते है. इस रंग के गुलाब का मतलब है “लव एट फर्स्ट साइट”. यानि पहली ही नज़र में प्यार हो गया.

सफेद गुलाब (White Rose)

आमतौर पर देखा जाता है कि सफ़ेद रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक है. ऐसे व्यक्ति को आप सफेद गुलाब दे सकते हैं जिससे आपकी बहुत लड़ाई हो चुकी है और आप उन यादों को भुलाकर जीवन की नई शुरुआत करना चाहते हैं.

पिंक गुलाब (Pink Rose)

पिंक गुलाब विनय, अनुग्रह और मासूमियत को दर्शाता हैं. यह फूल सिर्फ वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए ही नहीं है, बल्कि आप इसे अपने माता-पिता के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. रोज डे के दिन आप उन्हें पिंक रंग का गुलाब का फूल या गुलदस्ता दे सकते है. इसके अलावा अगर आप किसी को थैंक्यू कहना चाहते हैं तो आप उसे गुलाबी गुलाब भी दे सकते हैं.

ऑरेंज गुलाब (Orange Rose)

नारंगी गुलाब जुनून, उत्साह, ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इस गुलाब को किसी के साथ इश्क या गहरा प्यार का बंधन व्यक्त करने के लिए उपहार के तौर पर दिया जा जाता है. नए कपल्स अपने प्यार, रोमांस और जुनून का प्रतीक दिखने के लिए नारंगी रंग का गुलाब दे सकते हैं.

निष्कर्ष – आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया रोज डे कब है (Rose Day Kab Hai), रोज डे क्यों मनाया जाता है और गुलाब के अलग अलग रंगों का मतलब क्या होता है. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : हैप्पी रोज डे कब है 2024 में?
Ans : 7 फरवरी

Q : 7 फरवरी को क्या मनाया जाता है?
Ans : रोज डे

Q :  प्रपोज डे कब है 2024
Ans : 8 फरवरी

Q : फरवरी में प्रपोज डे कब है?
Ans :  8 फरवरी

Q : चॉकलेट डे कब है 2024
Ans : 9  फरवरी

Q : किस डे कब है 2024
Ans : 13  फरवरी

Q : वैलेंटाइन डे कब है 2024
Ans : 14  फरवरी

यह भी पढ़े

 

Previous articleSatta King Result Chart February 2024 | सट्टा किंग चार्ट पूरी जानकारी हिंदी में | What Is Satta King In Hindi
Next articleवैलेंटाइन डे शायरी हिंदी में | Valentines Day 2024 Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here