भारत के सरकारी और प्राइवेट बैंकों के नाम | Government Bank And Private Bank List In India 2024

Rate this post

भारत के सरकारी और प्राइवेट बैंकों के नाम, निजी क्षेत्र के बैंक, इंडिया के सरकारी बैंकों के नाम, बैंक नेम लिस्ट इन इंडिया, बैंक और उनके मुख्यालय PDF (Government Bank And Private Bank List , List Of Public And Private Sector Banks In India, Top 20 Private Bank In India, Government Bank In India In Hindi, Sarkari Bank List, Nationalised Banks List)

Government Bank And Private Bank List In India 2024 – दोस्तों आपने भारत में कई तरह के बैंक देखे होंगे और गए भी होंगे. इनमे से कुछ बैंक बैंक प्राइवेट है तो कुछ सरकारी. किसी भी बैंक को लाइसेंस मिलने के बाद वह एक वित्तीय संस्थान बन जाता है जहां आप पैसों का लेन-देन और जमा कर सकते हैं. इसी के साथ ही बैंक मनी मैनेजमेंट, सेफ डिपाजिट बॉक्स और करेंसी एक्सचेंज जैसे फाइनेंशियल सर्विसेज भी देता है. बैंक कई प्रकार के होते हैं, जिनमें रिटेल बैंक, कमर्शियल बैंक, कॉर्पोरेट बैंक और इन्वेस्टमेंट बैंक शामिल हैं. देश में तीन तरह के बैंक हैं, कमर्शियल बैंक, सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक.

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि भारत के सरकारी और प्राइवेट बैंकों के नाम (Government Bank And Private Bank List In India 2024) और इनकी स्थापना और मुख्यालय कहाँ है. इस तरह की जानकारी अक्सर सरकारी एग्जाम में पूछी जाती है. तो इस जानकारी को अंत तक जरूर देखना.

Government Bank And Private Bank List In India

भारत के सरकारी बैंकों की सूची (Government Bank List In India 2024)

क्र.सं. बैंक का नाम Name of Bank स्थापना मुख्यालय
1 बैंक ऑफ बड़ौदा Bank of Baroda 1908 गुजरात, भारत
2 बैंक ऑफ इंडिया Bank of India 1906 मुंबई, भारत
3 बैंक ऑफ महाराष्ट्र Bank of Maharashtra 1935 पुणे, भारत
4 केनरा बैंक Canara Bank 1906 बैंगलोर, भारत
5 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया Central Bank of India 1911 मुंबई, भारत
6 इंडियन बैंक Indian Bank 1907 चेन्नई, भारत
7 इंडियन ओवरसीज बैंक Indian Overseas Bank 1937 चेन्नई, भारत
8 पंजाब एंड सिंध बैंक Punjab and Sind Bank 1894 राजेंद्र प्लेस नई दिल्ली, भारत
9 पंजाब नेशनल बैंक Punjab National Bank 1908 नई दिल्ली, भारत
10 भारतीय स्टेट बैंक State Bank of India 1955 मुंबई, भारत
11 यूको बैंक UCO Bank 1943 कोलकाता, भारत
12 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया Union Bank of India 1919 मुंबई, भारत

भारत में प्राइवेट बैंक की सूची (Private Bank List In India 2024)

क्र.सं. बैंक का नाम Axis Bank Ltd. स्थापना मुख्यालय
1 सिटी यूनियन बैंक City Union Bank Ltd. 1904 तंजावुर, तमिलनाडु
2 डीसीबी बैंक DCB Bank Ltd 1930 मुंबई, महाराष्ट्र
3 फेडरल बैंक Federal Bank Ltd. 1931 अलुवा, केरल
4 एचडीएफसी बैंक HDFC Bank Ltd. 1994 मुंबई, महाराष्ट्र
5 आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank Ltd. 1994 मुंबई, महाराष्ट्र
6 आईडीबीआई बैंक IDBI Bank Ltd. 1964 मुंबई, महाराष्ट्र
7 आईडीएफसी फर्स्ट बैंक IDFC FIRST Bank Ltd 2015 मुंबई, महाराष्ट्र
8 इंडसइंड बैंक IndusInd Bank Ltd 1964 मुंबई, महाराष्ट्र
9 जम्मू एंड कश्मीर बैंक Jammu and Kashmir Bank Ltd. 1938 श्रीनगर, जम्मू एंड कश्मीर
10 कर्नाटक बैंक Karnataka Bank Ltd. 1924 मैंगलूरू, कर्नाटक
11 करूर वैश्य बैंक Karur Vysya Bank Ltd. 1996 करूर, तमिलनाडु
12 कोटक महिंद्रा बैंक Kotak Mahindra Bank Ltd. 2003 मुंबई, महाराष्ट्र
13 आरबीएल बैंक RBL Bank Ltd 1943 मुंबई, महाराष्ट्र
14 साउथ इंडियन बैंक South Indian Bank Ltd. 1929 त्रिशूर, केरल
15 यस बैंक Yes Bank Ltd. 2004 मुंबई, महाराष्ट्र
16 धनलक्ष्मी बैंक Dhanlaxmi Bank Ltd. 1927 त्रिशूर, केरल
17 बंधन बैंक Bandhan Bank Ltd. 2015 कोलकाता, पश्चिम बंगाल
18 सीएसबी बैंक CSB Bank Ltd. 1920 त्रिशूर, केरल
19 तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक Tamilnad Mercantile Bank Ltd. 1921 तूतीकोरिन, तमिलनाडु

निष्कर्ष- आज के इस लेख में हमने आपको भारत के सरकारी और प्राइवेट बैंकों के नाम (Government Bank And Private Bank List In India 2024) और इनकी स्थापना और मुख्यालय कहाँ है के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : देश में कुल कितने सरकारी बैंक है?
Ans : देश में कुल 12 सरकारी बैंक है

Q : भारत के सरकारी बैंक कौन कौन से हैं?
Ans : पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र.

Q : केनरा बैंक प्राइवेट है या सरकारी?
Ans : सरकारी

Q : भारत में नंबर 1 सरकारी बैंक कौन सा है?
Ans : एसबीआई  और  पंजाब नेशनल बैंक

Q : भारत में प्राइवेट बैंक कितने हैं
Ans : 21 प्राइवेट बैंक

Q : वर्तमान में भारत में कितने निजी बैंक है?
Ans : 21 निजी बैंक

Q : भारत में सबसे बड़ा निजी बैंक कौन सा है?
Ans : एचडीएफसी बैंक

Q : भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है
Ans : भारतीय स्टेट बैंक

Q : भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक कौन सा है
Ans : पंजाब नैशनल बैंक

यह भी पढ़े

Previous articleदुनिया में कितने देश हैं व उनके नाम, राजधानी और मुद्रा
Next articleगांधी जयंती पर भाषण हिंदी में | Gandhi Jayanti Speech in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here