यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय | Cricketer Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi

3.3/5 - (10 votes)

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, इंडियन क्रिकेटर, फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु, शिक्षा, परिवार, पत्नी, शादी, करियर, ऊंचाई , संपति (Cricketer Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi, Profile, Wiki, Kkr, Cricketer, Age, Height, Career, Stats, T20 Ranking, Height, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, Family, Gf  Name, Centuries, Award, Debut Match, Earnings, Salary, Endorsements, Highest Score, Test, Education Qualification, Instagram)

YASHASVI JAISWAL IPL 2023 – इन दिनों आईपीएल का रंग पुरे देश पर चढ़ा हुआ है. बच्चे, जवान और सभी की निगाहें अपनी टीम पर गड़ी हुई है. सभी चाहते है कि उनकी आईपीएल टीम हर एक मैच जीते. अभी हाल की में आईपीएल का 1000वां मैच खेला गया. यह मैच 30 अप्रैल 2023 को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. यह मैच भी खिलाडियों के लिए ही बेहद खास रहा पर सबसे खास और ऐतिहासिक राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए रहा. इस मैच में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाये. इसके बावजूद भी राजस्थान यह मैच हार गई.

यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों में 16 चौके और 8 छक्के लगाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया. यशस्वी की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ 5 पुरस्कार और प्राइज मनी के रूप में 5 लाख रुपये मिले. एक समय था जब यशस्वी पानीपुरी बेचा करते थे तो कभी टेंट में रात बिताई तो कभी भूखे भी सोये. लेकिन अपनी मेहनत के दम पर आज उन्होंने एक सफल खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाई है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के बैट्समैन यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय (Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Cricketer Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय (Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi)

नाम (Name) यशस्वी भूपेंद्र कुमार जायसवाल
उपनाम (Nick Name) यशस्वी
जन्म तारीख (Date of birth) 28 दिसंबर 2001
जन्म स्थान (Place) सुरियावां, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र (Yashasvi Jaiswal Age) 22 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Yashasvi Jaiswal Cast)
प्रसिद्द (Famous for ) आईपीएल 2023 में 62 गेंदों में 124 रन बनाये
पेशा  (Profession) भारतीय क्रिकेटर
बेटिंग (Batting) लेफ्ट हैंडेड
बोलिंग (Bowling) लेफ्ट हैंडेड लेग ब्रेक
रोल (Role) ओपनिंग  बैट्समैन
जर्सी नंबर (Yashasvi Jaiswal Jersey Number) 19
डेब्यू (Debut) फर्स्ट क्लास डेब्यू  – 7 जनवरी 2019 मुंबई बनाम छत्तीसगढ़
लिस्ट ए डेब्यू (U23)- 20 सितंबर 2019 भारत बनाम बांग्लादेश
आईपीएल – 2020
वर्तमान आईपीएल टीम (Yashasvi Jaiswal Current IPL Team) राजस्थान रॉयल्स
पुरानी आईपीएल टीम (IPL Team)
कोच / मेंटर (Yashasvi Jaiswal Coach)
ऊंचाई (Yashasvi Jaiswal Height) 6 फीट 0 इंच
वजन (Weight) 63 किलो
शिक्षा (Educational Qualification)
स्कूल (School)
कॉलेज (College)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) मुंबई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक
सैलरी (Salary) 4 करोड़ रूपये सालाना
संपत्ति (Net Worth) 12 करोड़ रूपये

कौन है यशस्वी जायसवाल (Who is Yashasvi Jaiswal )

यशस्वी जायसवाल एक इंडियन क्रिकेटर है जो मुंबई क्रिकेट टीम और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते है. वह लेफ्ट हैंडेड ओपनिंग बैट्समैन हैं. यशस्वी दुनिया के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर है जिन्होंने लिस्ट ए में डबल सेंचुरी लगाई. साल 2020 में हुए आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया.

यशस्वी जायसवाल का जन्म एवं परिवार (Yashasvi Jaiswal Birth and Family)

यशस्वी जायसवाल का जन्म उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के सुरियावाँ नाम के नगर में 28 दिसंबर 2001 में हुआ. उनके पिता का नाम भूपेंद्र जायसवाल है जो हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. और उनकी माता का नाम कंचन जायसवाल है जो एक गृहिणी हैं. इनके माता पिता के 6 बच्चें है जिनमे यशस्वी चौथे नंबर के है.

यशस्वी जायसवाल का शुरूआती जीवन (Yashasvi Jaiswal Early Life)

यशस्वी का जीवन और बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा है. उनके पिता की एक छोटी सी हार्डवेयर की दुकान है जो इतनी ज्यादा नही चला करती थी जिसके कारण उनके घर का खर्चा चलाना काफी मुश्किल हुआ करता था. और घर में 6 बच्चों समेत 8 लोग रहते थे.

यशस्वी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था और इसकी प्रैक्टिस के लिए ही उन्हें मुंबई जाना था. फिर उनके पिता ने उन्हें अपने दोस्त संतोष के पास मुंबई भेज दिया जो वर्ली के एक छोटे से कमरे में अपने परिवार के साथ रहता था. और कमरा इतना छोटा था कि उसमे एक और इंसान भी रह सकता था.

यशस्वी के अंकल मुस्लिम यूनाइटेड क्लब में मैनेजर के पद पर तैनात थे, तो उन्होंने मालिक से यशस्वी को टेंट में रहने के बारे में पूछा. और यशस्वी उस प्लास्टिक के टेंट में रहने लग गया. यशस्वी यहां रहकर दिन भर क्रिकेट की प्रैक्टिस करता था और रात को इतना थक जाता था कि खुद नींद आ जाती थी.

तीन सालों तक यशस्वी प्लाटिक के टेंट में ही रहा. यशस्वी ने बताया कि गर्मियों के समय तो टेंट इतना अधिक गर्म हो जाता था कि उसमे किसी का रहना संभव ही नही होता था. प्लाटिक से निकलने वाली तपना को सहन करना काफी मुश्किल होता था. कई बार तो बिस्तर लेकर मैदान पर जाना पड़ता था और वही पर सो जाते थे. एक बार तपती गर्मी में टेंट के अंदर सोते समय यशस्वी की आंख में किसी कीड़े ने काट लिया था और आंख सूज गई थी.

एक बार यशस्वी का सामान यह कहकर फेंक दिया गया कि वह कुछ नहीं कमाता, उस रात उसने कालबादेवी डेयरी में रात गुजारी. यशस्वी का कहना था कि वह अपनी परेशानी अपने गाँव और परिवार को नही बताना चाहते थे अगर उन्हें कुछ पता पड़ जायेगा तो वह यशस्वी को घर बुला लेंगे और उनका क्रिकेटर बनने का अपना अधुरा रह जायेगा. कभी-कभी घर से आने वाला पैसा उनके दैनिक जीवन जीने के लिए पर्याप्त नहीं होता था.

पैसा कमाने के लिए यशस्वी आजाद मैदान में होने वाली राम लीला में पानी पूरी बेचा करते थे. इसी के साथ ही फल बेचने का काम भी किया करते थे. यशस्वी का कहना है कि पानी पूरी बेचकर वह अच्छी कमाई कर लेते थे. ज्यादा पैसे कमाने के लिए वह बड़े लोगों के साथ क्रिकेट खेलता था और उससे भी उसे हर हफ्ते 200, 300 रुपये मिलते थे.

यशस्वी ने बताया कि क्रिकेट प्रैक्टिस के दौरान मेरी उम्र के सभी बच्चे अपने साथ एक बड़ा सा लंच बॉक्स लेकर आते थे. और मेरे लिए तो लंच, ब्रैक फ़ास्ट सब एक ही था. टेंट में ही खाना बनाना और वही रात में कैंडिल लाइट डिनर करना होता था. कई बार तो ऐसा भी होता था यशस्वी जिस ग्राउंड्समैन के साथ रहता रहा तो कभी कभार उसके साथ लड़ाई हो जाती थी तो रात में भूखा ही सोना पड़ता था. कई बार तो ऐसा भी हुआ है जब यशस्वी के टीममेट्स लंच के लिए बाहर जाते तो यशस्वी भी उनके साथ चला जाता और उसे पता है कि उसके बाद पैसे नही है. लेकिन वह उनसे कहता मुझे भूख है. तभी एक दो टीममेट तो उसको चिढ़ाते थे. यशस्वी को गुस्सा भी आता था लेकिन वह उन्हें कोई जवाब नहीं देता था.

यशस्वी जायसवाल का क्रिकेट करियर (Yashasvi Jaiswal Cricket Career)

यशस्वी के क्रिकेट करियर की शुरुआत तो बहुत पहले ही हो गये थी लेकिन सुर्खियों में साल 2015 में आये जब उन्होंने जाइल्स शील्ड मैच में नाबाद 319 रनों की धुअधार पारी खेली. यह रिकॉर्ड स्कूल क्रिकेट मैच लीग में बना था. और यह रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ था.

इसके बाद यशस्वी का चयन मुंबई की अंडर-16 टीम में हुआ, यहां कुछ समय खेलने के बाद उनका चयन भारत की अंडर-19 टीम में भी हो गया. साल 2018 में अंडर -19 एशिया कप में यशस्वी ने 318 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और भारत ने यह मैच जीता और यशस्वी बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट.

साल 2019 में यशस्वी ने दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 टेस्ट मैच में 220 बॉल में 173 रन बनाये. इसी साल इंग्लैंड में अंडर-19 ट्री सीरीज के 7 मैचों में 294 रन बनाए. इस मैच में उन्होंने 4 फिफ्टी लगाई.

साल 2020 में खेले गये अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में लिए भारत की टीम में यशस्वी का चयन हुआ. इस मैच में इन्होंने टॉप स्कोर बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में सेंचुरी लगाई.

जनवरी 2019 में यशस्वी ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम से अपना पहला फर्स्ट क्लास में और सितंबर 2019 में  विजय हजारे ट्रॉफी 2019-2020 में लिस्ट ए में डेब्यू किया.

जनवरी 2019 में यशस्वी ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया और सितंबर 2019 में 2019-2020 विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए में डेब्यू किया. विजय हजारे ट्रॉफी मैच में इन्होंने झारखंड के खिलाफ 154 बॉल पर 203 रन बनाए और इसी के साथ क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के डबल सेंचुरी लगाने वाले खिलाडी बन गए. साल 2019 में देवधर ट्रॉफी 2019-2020 में यशस्वी का नाम इंडिया बी टीम के लिए चयन हुआ.

यशस्वी जायसवाल का आईपीएल करियर (Yashasvi Jaiswal IPL Career)

यशस्वी जायसवाल के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल नीलामी में 2 करोड़ 40 लाख की कीमत (yashasvi jaiswal ipl price) पर अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल के पिछले चार सीजन से यशस्वी राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल रहे है. 2023 की आईपीएल नीलामी में उनकी कीमत बढ़ी और वह 4 करोड़ रुपये में टीम (yashasvi jaiswal ipl price 2023) में बने रहे. यशस्वी ने अभी तक आईपीएल के करियर में कुल 32 मैच खेले. इन 32 मैच में 144.66 स्ट्राइक रेट के साथ 975 रन बनाए. जिसमे 118 चौके और 40 छक्के शामिल है. इन मैच में सबसे हाई स्कोर 124 रहा है.

आईपीएल 2023 में यशस्वी का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. तक़रीबन सभी मैच में इनका स्कोर अच्छा रहा है. लेकिन उन्होंने अपने जीवन का ऐतिहासिक मैच मुंबई इंडियन (Yashasvi Jaiswal IPL 2023 MI vs RR) के साथ 30 अप्रैल 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला. दरअसल राजस्थान पहले बैटिंग करने उतरी उन्होंने 20 ओवर में 212 रन बनाए. जिसमे से 124 रन अकेले यशस्वी ने बनाये. यशस्वी ने यह कीर्तिमान सिर्फ 62 गेंदों में कर दिया है. इस मैच में इन्होंने 16 चौके और 8 छक्के लगाए. इतने अधिक रन बनाने के वाबजूद भी राजस्थान यह मैच हार गई. मुंबई ने यह मैच 19.3 ओवरों में 214 रन बनाकर जीत लिया था. यशस्वी की दमदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया इसी के साथ ही उन्हें मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच, बियोन्ड द बाउंड्रीज लॉन्गेस्ट सिक्स, गेमचेंजर ऑफ द मैच और ऑन द गो फोर्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसी के साथ ही उन्हें 5 अवार्ड और 5 लाख रूपये प्राइज मनी मिली.

यशस्वी जायसवाल के आकड़े (Yashasvi Jaiswal Stats)

बेटिंग (Yashasvi Jaiswal Batting Stats)
Format Match Runs Highest Score Average Strike Rate 100s 50s
TEST 2 266 171 88.67 54.18 1 1
T20I 6 6 100 46.4 165.71 1 1
FC 15 1845 265 80.21 67.48 9 2
List A 32 1511 203 53.96 86.19 5 7
T20 52 1381 124 28.18 983 1 7
IPL 37 1172 124 32.56 148.73 1 8

यशस्वी जायसवाल की संपत्ति (Yashasvi Jaiswal Net Worth)

यशस्वी जायसवाल की नेटवर्थ तक़रीबन 12 करोड़ रूपये है. उनकी सालाना कमाई 4 करोड़ रूपये है. उन्हें आईपीएल में राजस्थान रॉयल में खेलने के लिए 4 करोड़ रुपए मिले हैं. इसके अलावा विज्ञापन से उनकी कमाई 1 करोड़ रूपये हो जाती है.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय (Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : यशस्वी जायसवाल का जन्म कब हुआ था?
Ans : 28 दिसंबर 2001

Q : यशस्वी जायसवाल की उम्र कितनी है?
Ans : 22 साल

Q : यशस्वी जायसवाल की हाइट कितनी है?
Ans : 6 फूट

Q : यशस्वी जायसवाल कौन से राज्य की है?
Ans : उत्तरप्रदेश

Q : यशस्वी जायसवाल की एज कितनी है?
Ans : 22 साल

Q : यशस्वी जायसवाल का उच्चतम स्कोर क्या है?
Ans : आईपीएल 2023 में 62 बॉल में 124 रन

यह भी पढ़े

Previous articleजेफ बेजोस का जीवन परिचय | Jeff Bezos Biography in Hindi
Next articleमदर्स डे पर शायरी | Mothers Day Shayari In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here