विश्व चॉकलेट दिवस 2024 | World Chocolate Day In Hindi

Rate this post

विश्व चॉकलेट दिवस 2024 (World Chocolate Day In Hindi, History, Quotes, Images, Drawing, WhatsApp messages, facebook Grettings, wishes)

World Chocolate Day 2024: हर साल 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस यानि वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day In Hindi) मनाया जाता है. यह दिन खास चॉकलेट लवर्स के लिए होता है. इस दिन चॉकलेट प्रेमी अपने दोस्त, पार्टनर, परिवार और रिश्तेदारों के साथ चॉकलेट को मिल बांटकर सेलिब्रेट करते है. एक दुसरे का मुंह मीठा करते है. आपको जानकरी के लिए बता दू चॉकलेट डे हर वर्ष फरवरी माह में वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन 9 फरवरी को भी मनाया जाता है. तो आज के इस लेख में हम आपको विश्व चॉकलेट दिवस 2024 (World Chocolate Day In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

World Chocolate Day

विश्व चॉकलेट दिवस 2024 | World Chocolate Day In Hindi

खास दिन विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day In)
कब मनाया जाता है 7 जुलाई को
पहली बार कब मनाया गया 7 जुलाई 1550 में
कहा मनाया गया यूरोप में
चॉकलेट का इतिहास कितना पुराना है 472 साल
इस दिन क्या होता है मिल बांटकर चॉकलेट खाते है
दुनिया में सबसे ज्यादा चॉकलेट खाने वाला देश स्विट्जरलैंड

विश्व चॉकलेट दिवस का इतिहास (World Chocolate Day History In Hindi)

चॉकलेट का इतिहास सैकड़ो साल पुराना बताया जाता है. कई रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे पहले चॉकलेट की खोज एज़्टेक ने की थी. एज़्टेक एक मेसोअमेरिकन थे जो 15वीं एवं 16वीं शताब्दी के उत्तर-शास्त्रीय काल के बीच मेक्सिको में रहा करते थे. एज़्टेक का मानना था कि भगवान क्वेटज़ालकोट की वजह से उन्हें ये प्राप्त हुआ. चॉकलेट कोको से बनती थी और कोको का इतेमाल स्पेनिश का स्वागत करने में लिया जाता था. आसन भाषा में समझे तो कोको के बीज को लेन देन के किया जाने लगा. 16वीं शताब्दी तक चॉकलेट काफी कड़वी हुआ करती थी.

कई लोगो का कहना है कि  वर्ष 1519 में स्पेन का खोजकर्ता हर्नान कोर्टेस को किसी ने चॉकलेट को पीने के लिए दिया, लेकिन वह उसे अपने साथ स्पेन लेकर आ गया और कड़वी चॉकलेट को बेहतर बनाने के लिए उसमे चीनी, वैनिला फ्लेवर और दालचीनी मिलाई. इसके बाद साल 1550 में यूरोप में पहली बार सात जुलाई के दिन चॉकलेट को एक विशेष दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. और इसके बाद यह अवसर पुरे देश में फ़ैल गया.

वैलेंटाइन डे वीक

पहली बार कब बनाया गया विश्व चॉकलेट दिवस (When was World Chocolate Day first celebrated)

पहली बार विश्व चॉकलेट दिवस यूरोप में मनाया जाने लगा. इसकी शुरुआत 7 जुलाई 1550 के दिन हुई थी. इस दिन को मनाने के लिए चॉकलेट को महत्वपूर्ण मनाया गया है. अमेरिका में विश्व चॉकलेट दिवस 28 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाता है. भारत में इंटरनेशनल चॉकलेट डे 2009 से मनाया जाने लगा.

चॉकलेट खाने के फायदे (Chocolate Benefits)

चॉकलेट खाना किसे पंसद नही है. वैसे चॉकलेट खाने के लिए किसी वजह की जरुरत नही है. इसे खाना हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है. इनमे एंटीऑक्सीडेंट्स गुण के साथ जरूरी पोषण तत्व भी पाए जाते है जो हमारे दिल और दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है.

  • चॉकलेट खाने से हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और तनाव को बढाने वाले हार्मोंस को काम करता है.
  • चॉकलेट खाने से दिमाग तेज़ रहता है क्यों कि इसमें फ्लेवोनोल्स नामक तत्व पाया जाता है. चॉकलेट खाना बच्चो के लिए काफी फायदेमंद है.
  • चॉकलेट खाने से ब्लड सर्कुलेशन कंट्रोल में बना रहता है क्यों कि इसके फ्लेवोनोल्स होता है जो खून के धक्के बनने से रोकने में मदद करता है.
  • चॉकलेट के सेवन से दिल से जुडी समस्या में भी फायदा मिलता है. हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है.
  • काफी हद तक चॉकलेट के सेवन से वजन कम में भी फर्क पड़ता है. जो लोग रोजाना चॉकलेट का सेवन करते है उनका बॉडी मास इंडेक्स चॉकलेट का सेवन नही करने वालों की तुलना में कम रहता है.

चॉकलेट खाने के नुकसान (Chocolate Disadvantages)

चॉकलेट खाने के फायदे है तो नुकसान भी बहुत है. अगर हम कोई भी चीज़ एक लिमिट में खाए तो फायदा करता है और जरुरत से ज्यादा खाते है तो नुकसान करता है.

  • चॉकलेट का अधिक सेवन करने से वजन बढ़ने का खतरा बना रहता है क्यों कि 44 ग्राम चॉकलेट में 235 कैलोरीज़, 221 ग्राम चीनी और 13 ग्राम फैट्स होता है.
  • चॉकलेट में एसिड पाया जाता है जिसे खाने से हमारे पेट और सीने में जलन की समस्या उत्पन हो जाती है. पेट से जुडी समस्या के रोगी को चॉकलेट से दूर रहना चाहिए.
  • चॉकलेट का अधिक सेवन करने से घबराहट और बैचेनी हो जाती है क्यों की इसमें कैफीन नामक घटक पाया जाता है.
  • चॉकलेट खाने से हड्डियां कमजोर होती है और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बना रहता है. जो स्त्री अधिक चॉकलेट खाती है उनकी हड्डियों का घनत्व एवं ताकत कम हो जाती है.

चॉकलेट डे शायरी (Chocolate Day Shayari in Hindi)

“आज का दिन है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ यारो
मीठी मीठी बात तो कोई सुनाओ यारो
कब से मचल रहे है हम आपके इश्क में
सच में आज तो हमे अपने गले लगाओ यारो”
Happy World Chocolate Day!

“मीठा प्यार और प्यार से भी यार मीठा
मीठा जाह और जाह से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और जाह से मीठी अपनी दोस्ती”
Happy World Chocolate Day!

“मिठाई का त्यौहार है आया
संग अपने मिठास लाया
आओ मिलकर मनायें इसे
कोई भी मिठास ना रहे फीका
पर सबसे पहले हो कुछ मुँह मीठा”
Happy World Chocolate Day!

“हर खास रिश्ते में भरोसा रहने
हर पल मिठास रहने दो
यही तो मौका है जिंदगी जीने का
न खुद रहो दुखी, न दूसरों को रहने दो”
Happy World Chocolate Day!

“मोहब्बत दो दिलों की मुलाकात है
इसी में ही तो चॉकलेट की मिठास है”
Happy World Chocolate Day!

विश्व चॉकलेट दिवस की शुभकामनाएं (World Chocolate Day Wishes)

जिंदगी चॉकलेट के रेपर की तरह है। कुछ दिन अँधेरा, कुछ दिन अच्छे, कुछ मीठे और कुछ खट्टे. लेकिन आपकी पूरी उम्र चॉकलेट की तरह मिठास हो,  हम ईश्वर से ऐसी आशा करते हैं. Happy World Chocolate Day!

जैसे चॉकलेट दिवस का उत्सव चॉकलेट के बिना अधूरा सा लगता है, वैसे ही आपके जीवन में मेरा अधूरा सा लगता है, मेरी ज़िदगी की सबसे प्यारे लम्हों को चॉकलेट दिवस की अति शुभकामनाएं. Happy World Chocolate Day!

निराला चॉकलेट और आप सबसे निराला, लेकिन फिर हमारी  निराला दोस्ती सिर्फ हम दोनों की है, एक मैं और एक तू. हैप्पी चॉकलेट डे! Happy World Chocolate Day!

सभी रिश्ते में भरोसा रहने दो, लब्सो पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो. Happy World Chocolate Day!

इस चॉकलेटी दिवस पर आपको और आपके परिवार को ढेर सारी बधाई.  Happy World Chocolate Day!

विश्व चॉकलेट दिवस व्हाट्सएप स्टेटस (World Chocolate Day WhatsApp Status)

“पर्क ने डेरी मिल्क से कहा, हम दोनों दुनिया में सबसे मीठे हैं,
लेकिन पर्क ने कहा, शायद तुम्हें नहीं पता,
जो इस मेसेज को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा मीठा है।”
Happy World Chocolate Day!

“ईश्वर बुरी सांगत से बचाए
कहीं पर चॉकलेट से मीठे मेरे फ्रेंड्स को
उन्हें कही चींटिया ही नही खा जाए”
Happy World Chocolate Day!

“माँ की सुगंध ममता से कम नहीं होती,
मुहब्बत पर ही जिंदगी खत्म नहीं होती,
अगर माँ की ममता में हो चॉकलेट की मिठास,
तो हमारी माँ किसी से कम नहीं होती”
Happy World Chocolate Day!

“आज चॉकलेट दिवस है चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी है कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है चॉकलेट खाने के लिए,
आज तो हमारे मुहं में खिलाओ”
Happy World Chocolate Day!

“इश्क से भरी एक चॉकलेट दे दो मुझे,
आज अपने ही हाथों से खिला दो मुझे,
रिश्ता जो अपना है प्यार का,
आज मीठा और बना दो इसे”
Happy World Chocolate Day!

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में हमने आपको बताया विश्व चॉकलेट दिवस 2024 (World Chocolate Day In Hindi)  के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : विश्व चॉकलेट दिवस कब मनाया जाता है?
Ans : 7 जुलाई के दिन

Q : इंटरनेशनल चॉकलेट डे कब मनाया जाता है?
Ans : 7 जुलाई के दिन

Q : 7 जुलाई के दिन क्या मनाया जाता है?
Ans : इंटरनेशनल चॉकलेट डे

यह भी पढ़े

 

 

Previous article12 महीने चलने वाला बिजनेस | 12 Mahine Chalne Wala Business Ideas 2024
Next articleदिवाली के लिए ट्रेंडी रंगोली डिजाइन | Easy Rangoli Designs For Diwali 2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here