हरीश साल्वे का जीवन परिचय | Harish Salve Biography In Hindi

Rate this post

हरीश साल्वे का जीवन परिचय, बायोग्राफी, एडवोकेट, वकील, भारत के सॉलिसिटर जनरल, आयु,  जन्मदिन,  जाति, परिवार, पत्नी, शिक्षा, शैक्षणिक योग्यता,  जन्म तिथि, पोस्ट, सैलरी (Harish Salve Biography In Hindi, Wikipedia, Biodata, lawyer,  Solicitor General of India, Birthday, Age, Family, Wife, son, marriage,  Cast, Education Qualification, Salary, Date of Birth, Contact Number)

Harish Salve Biography In Hindi – भारत के सबसे महंगे वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में 03 सितंबर 2023 को लंदन में तीसरी शादी की. उनकी तीसरी पत्नी का नाम ट्रिना (trina harish salve) है जो ब्रिटेन की रहने वाली है.उन्होंने इस शादी को काफी सीक्रेट रखा था जिसमें सिर्फ हाई प्रोफाइल लोग ही शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी पहुंचे थे.

हरीश साल्वे की पहली शादी साल 1982 में हुई थी जो करीब 38 साल चली. साल 2020 में दोनों अलग हो गये. फिर साल्वे ने दूसरी शादी इसी साल कैरोलीन ब्रोसार्ड से लंदन में की. और अब उनसे तलाक लेने के बाद उन्होंने तीसरी शादी (harish salve new wife) कर ली है.

तो आज के इस लेख में हम आपको हरीश साल्वे का जीवन परिचय (Harish Salve Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले है.

Harish Salve Biography In Hindi

हरीश साल्वे का जीवन परिचय (Harish Salve Biography In Hindi)

नाम (Name) जस्टिस हरीश साल्वे (Harish Salve)
जन्म तारीख (Date of birth) 22 जून 1955
जन्म स्थान (Place) वरुड, सिंदखेड़ा, धुले, महाराष्ट्र
उम्र (Age) 68 साल  (2023)
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
पेशा  (Profession) एडवोकेट
हाई-प्रोफाइल केसेज़ दिलीप कुमार केस लड़ा, हिट और रन केस, कुलभूषण जाधव केस
शिक्षा (Educational Qualification) चार्टर्ड अकाउंटेंसी,  एलएलबी,
स्कूल (School) सेंट फ्रांसिस डी’सेल्स हाई स्कूल, नागपुर
कॉलेज (College) आईसीएआई, नागपुर
विश्वविद्यालय (University) नागपुर यूनिवर्सिटी
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) धनु राशि
भाषा(Languages) इंग्लिश, हिंदी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक 

कौन है हरीश साल्वे (Who is Harish Salve)

हरीश साल्वे देश के जानेमाने और सबसे महंगे वकील है. और केंद्र सरकार की नवगठित वन नेशन-वन इलेक्शन (one nation one election) कमेटी के मेम्बर भी है. वर्ष 1992 में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट बने फिर साल 1999 में सॉलिसिटर बने. इन्हें फिर से साल 2002 में सॉलिसिटर बनने का प्रस्ताव दिया लेकिन इन्होने मना कर दिया. एक वरिष्ठ वकील के रूप में उन्होंने टाटा, अंबानी और महिंद्रा जैसे बड़े उद्योगपतियों के केस संभाले. वर्ष 2015 में हिट और रन केस मामले में अभिनेता सलमान खान का पक्ष लेते हुए साल्वे ने जमानत दिलवाई. इतना ही नहीं उन्होंने कुलभूषण जाधव मामले में सिर्फ एक रुपया फीस लेकर अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत की और से केस लड़ा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरीश साल्वे एक केस की सुनवाई के लिए 6 से 15 लाख रुपये रूपये चार्ज करते है.

हरीश साल्वे का जन्म और परिवार (Harish Salve Birth and Family)

हरीश साल्वे का जन्म 22 जून 1955 को महाराष्ट्र के एक शहर धुले में हुआ. वैसे इनका परिवार मूलरूप से नागपुर का रहना वाला है. इनके दादाजी का नाम पीके साल्वे है जो एक क्रिमिनल लॉयर के रूप में काम कर चुके हैं. उनके पिताजी का नाम एनकेपी साल्वे है जो कांग्रेस पार्टी में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही साथ BCCI के प्रेसिडेंट भी रहे है. इनकी माँ का नाम अंब्रिती साल्वे है जो कि एक डॉक्टर थी.  

हरीश साल्वे के परिवार की जानकारी (Harish Salve Family Information)

दादाजी का नाम (Harish Salve  grandfather’s name) पीके साल्वे (क्रिमिनल लॉयर)
पिता का नाम (Harish Salve  Father Name) एनकेपी साल्वे (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
माता का नाम (Harish Salve  Mother) अंब्रिती साल्वे (डॉक्टर)
पत्नी का नाम (wife of harish salve) मीनाक्षी साल्वे (पहली पत्नी)
कैरोलीन ब्रोसार्ड (दूसरी पत्नी)
ट्रिना (तीसरी पत्नी)
बेटियों के नाम (Harish Salve  Daughter) साक्षी, सानिया

  

हरीश साल्वे की पत्नी, बच्चे और शादी (Harish Salve wife, Children and Marriage)

हरीश साल्वे की पहली पत्नी का नाम मीनाक्षी साल्वे (meenakshi salve) है जो कि एक कलाकार और ग्लास डिजाइनर है. इन दोनों की शादी (harish salve wedding) साल 1982 में हुई थी और इनकी साक्षी और सानिया नाम की दो बेटियां हैं. करीब 38 साल बाद साल 2020 में मीनाक्षी और हरीश (harish salve first wife) दोनों आपसी सहमति से तालक ले लिया. मीनाक्षी से तलाक के कुछ महीने बाद उनकी मुलाकात एक आर्ट इवेंट में कैरोलिन ब्रॉसार्ड से हुई. कैरोलिन पेशे (harish salve second wife) से ब्रिटेन की एक आर्टिस्ट है. 28 अक्टूबर 2020 को लंदन के एक चर्च में दोनों ने शादी (harish salve married) कर ली. दोनों की यह दूसरी शादी है. कैरोलिन के पहले पति से एक बेटी है. कुछ ही समय बाद हरीश ने कैरोलिन से भी तालक ले लिया और 03 सितम्बर 2023 को ब्रिटिश मूल की ट्रिना (harish salve wife trina) से लंदन में शादी कर ली जहाँ देश के कई हस्तियों ने शिरकत की. यह हरीश की तीसरी पत्नी (harish salve third wife) है.

हरीश साल्वे की शिक्षा (Harish Salve Educational Qualification)

हरीश की शुरूआती स्कूल की पढाई नागपुर के सेंट फ्रांसिस डी’सेल्स हाई स्कूल से पूरी हुई. हरीश का बचपन से ही सपना इंजीनियर बनने का था लेकिन जब कॉलेज में एडमिशन लिया तब तक उनका मन बदल चूका था और उनका रुख चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की तरफ हो गया. सीए की पढाई के लिए उन्होंने नागपुर के आईसीएआई में प्रवेश लिया. और वह सीए के एग्जाम में दो बार फेल हो गये. इसके बाद उन्हें एक जाने-माने वकील ने कानून की पढाई करने को कहा. तब उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की .

हरीश साल्वे का करियर (Harish Salve Career)

हरीश साल्वे का परिवार पढ़ा लिखा था जहाँ उन्हें दादा क्रिमिनल लॉयर थे तो वही उनके पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट और माँ डॉक्टर थी. जिसके कारण उनमें बचपन में ही प्रोफेशनल गुण विकसित होना शुरू हो गये थे. साल्वे ने अपने क़ानूनी करियर की शुरुआत साल 1980 में जेबी दादाचंदजी एंड कंपनी में ट्रेनिंग के तौर पर की.

हरीश साल्वे ने अपना पहला केस साल 1975 में एक्टर दिलीप कुमार के केस से शुरू किया था. दरअसल हरीश के पिता की इस केस में मुख्य भूमिका था तो उनकी मदद के लिए उन्होंने इस केस को लड़ा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिलीप कुमार को एक नोटिस भेजा जिसमें उन पर कला धन रखने का आरोप लगाया गया और बकाया कर के साथ भारी मुआवजा जमा करने को कहा गया.

वर्ष 1992 में हरीश साल्वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील बने. फिर साल 1999 में एनडीए सरकार के उन्हें भारत का सॉलिसिटर जनरल बनाया गया. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 43 साल थी. 4 साल के बाद 2002 में जब उन्हें दोबारा सॉलिसिटर बनने का ऑफर मिला तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया.

दिल्ली उच्च न्यायालय में एक वरिष्ठ वकील के रूप में साल्वे ने अदालत में अंबानी, महिंद्रा और टाटा जैसे बड़े उद्योगपतियों का प्रतिनिधित्व किया. और जब अंबानी परिवार के बीच केजी बेसिन गैस विवाद में मुकेश अंबानी का केस इन्होने ही लड़ा.

वर्ष 2015 में हिट एंड रन केस में एक्टर सलमान खान को अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई थी.और उन्हें अदालत से सीधे मुंबई के आर्थर रोड जेल में भेजनी की तैयारी चल रही थी. तभी हरीश साल्वे ने कुछ बदलाव करते हुए सलमान खान का पक्ष रखा और उन्हें दो दिन की जमानत दिलवा दी.

कुलभूषण जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में अप्रैल 2017 में पाकिस्तानी मिलिट्री कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद भारत ने इस केस को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में रखा. और करीब दो साल तक यह केस चलता रहा. हरीश साल्वे ने भारत सरकार से मात्र एक रुपये फीस लेकर यह केस लड़ा था.

हरीश साल्वे का नाम देश के सबसे महंगे वकीलों (harish salve fees) की लिस्ट में आता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरीश एक सुनवाई के 10 से 15 लाख रूपये लेते है.  

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको बताया हरीश साल्वे का जीवन परिचय (Harish Salve Biography In Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : हरीश साल्वे क्यों प्रसिद्ध है?
Ans : देश के सबसे महंगे वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल

Q : हरीश साल्वे की तीसरी पत्नी कौन है?
Ans :  ट्रिना

Q : हरीश साल्वे की फीस कितनी है?
Ans : 10 से 15 लाख रूपये एक सुनवाई के

यह भी पढ़े

Previous articleशिक्षक दिवस पर भाषण | Teachers Day Speech in Hindi
Next articleअमित जैन का जीवन परिचय | Amit Jain Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here