धनश्री वर्मा का जीवन परिचय | Dhanashree Verma Biography In Hindi

3/5 - (1 vote)

धनश्री वर्मा (चहल) का जीवन परिचय, बायोग्राफी, डांस, कोरियोग्राफर, यूट्यूब चैनल, जन्म, धर्म, उम्र, शिक्षा, परिवार, पति, फिल्म, संपति, शादी,  (Dhanashree Verma (Chahal)Biography In Hindi, Wiki, Wikipedia,  Age, Husband, Height, Chahal Wife, Dance, Career, Net Worth, birthday, Birth Place, dob,  Family, Brother, Choreography, Degree, Education Qualification, college, Figure Size, Dance Class Fees,marriage date)

Dhanashree Verma And Chahal News – भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल यूट्यूबर धनश्री ने अपनी शादी के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट के यूजरनेम से चहल का सरनेम लगा दिया था. और नाम धनश्री वर्मा चहल हो गया था. लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम से चहल का सरनेम को हटा दिया है. लेकिन ऐसा करने की पीछे की वजह क्या थी?

ऐसा होने के बाद लोग यह कयास लगाने लगे कि युजवेंद्र और उनकी पत्नी धनश्री के बीच सब कुछ ठीक नही चल रहा है. कई लोगो ने तो यह भी अफवाह फैला दी कि इन दोनों के बीच तलाक हों वाला है. कई लोगों का कहना है कि धनश्री के जीवन में कोई और आने वाला है. खैर इन सभी बातो में कितनी सच्चाई है वो आगे पता चलेगा फ़िलहाल हम आपको धनश्री वर्मा का जीवन परिचय (Dhanashree Verma Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Dhanashree Verma Biography In Hindi

धनश्री वर्मा का जीवन परिचय (Dhanashree Verma Biography In Hindi)

नाम (Name) धनश्री वर्मा
जन्म तारीख (Date of birth) 27 सितंबर 1996
जन्म स्थान (Place) दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
उम्र (Age) 28 साल (2023)
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
जाति (Cast)
पेशा  (Profession) डेंटिस्ट, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर
शिक्षा (Educational Qualification) डेंटिस्ट्री में बैचलर (बीडीएस)
स्कूल (School) जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
कॉलेज (College) मुंबई में मीठीबाई कॉलेज,
डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय, मुंबई
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) तुला राशि
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) मुंबई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
शादी की तारीख (Marriage Date) 22 दिसंबर 2020

कौन है धनश्री वर्मा (Who is Dhanashree Verma)

दुबई में जन्मी धनश्री पेशे से एक डेंटिस्ट है इसके अलावा कोरियोग्राफर और एक यूट्यूबर है. इनका जबरदस्त डांस सुर्खियों की वजह बना रहता था. वर्मा धनश्री वर्मा कंपनी की फाउंडर है जिसके अंतर्गत मुंबई में डांस अकादमी चलाती है. सोशल मीडिया पर अपने डांस की विडियो अपलोड करती रहती है. इसके अलावा सोशल सर्विस से भी जुडी हुई है. धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने शादी करके सभी को चौका दिया था.

धनश्री वर्मा का जन्म एवं परिवार (Dhanashree Verma Birth and Family)

धनश्री वर्मा का जन्म दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में 27 सितंबर 1996 को हुआ. घर में प्यार से सब इन्हें धना बोलते है. इनके पिता का नाम कपिल वर्मा है जो कि एक बिजनेसमैन है. बताया जाता है कि धनश्री के पिताजी का दुबई में बहुत बड़ा करोबार है. धनश्री की माँ का नाम वर्षा और भाई का नाम विशाल है.

पिता का नाम (Dhanashree Verma Father) कपिल वर्मा
माता का नाम (Dhanashree Verma Mother) वर्षा वर्मा
भाई का नाम (Dhanashree Verma brother) विशाल वर्मा
पति का नाम(Dhanashree Verma Husband) युजवेंद्र चहल

धनश्री वर्मा की शिक्षा (Dhanashree Verma Education Qualification)

धनश्री वर्मा का जन्म तो भले दुबई में हुआ लेकिन शिक्षा भारत में ही हुई. इन्होने शुरूआती पढाई मुंबई के निजी स्कूल से की. लेकिन उच्च शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. इसके बाद मीठीबाई कॉलेज, मुंबई में एडमिशन लिया जहा से इन्होने ग्रेजुएशन पूरा किया. कॉलेज के दौरान ही मेडिकल फ़ील्ड में रूचि होने की वजह से मुंबई के डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी से डेंटिस्ट की पढाई-की.

धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादी (Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Marriage)

धनश्री वर्मा प्रोफेशनली एक डांसर है और युजवेंद्र चहल क्रिकेटर है. अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि दोनों की मुलाकात आखिर कैसे हुई. दरअसल पहले लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र घर पर बैठे थे अचानक उनके मन में डांस सिखने के बारे में आया. तो उन्होंने ऑनलाइन सर्च करके धनश्री वर्मा की क्लास के बारे सुना और ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर ली. युजवेंद्र धनश्री से डांस के स्टेप सीखते-सीखते बाते आगे बड़ी, और कब डांस के स्टेप प्यार मोहब्बत तक जा पहुंचे ये पता नही चला. और दोनों ने सगाई करके सभी को चौका दिया. 22 दिसंबर 2022 को धनश्री और युजवेंद्र ने मुंबई में बड़ी धूमधाम से शादी की.

धनश्री वर्मा की शारीरिक संरचना (Dhanashree Verma Height,Weight & Physical)

लंबाई (Dhanashree Verma Height In Feet) 5 फीट 6 इंच
लंबाई (Dhanashree Verma Height In Cm) 168 सेंटीमीटर (1.68 मीटर)
वजन (Dhanashree Verma Weight) 55 किलो
आँखों का रंग (Eye Color) भूरा
बालो का रंग (Hair Color) काला
शारीरिक संरचना (Dhanashree Verma Figure Size) 33-28-34

धनश्री वर्मा का करियर (Dhanashree Verma Career)

  • धनश्री वर्मा ने मुंबई के डेंटिसिमो डेंटल केयर एंड स्पा में एक दंत चिकित्सक के रूप में प्रेक्टिस किया और इसकी साथ साथ अपना करियर डांस में बनाया.
  • धनश्री बॉलीवुड के गानों को रिक्रिएट करती है जो लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है.
  • धनश्री का मुंबई में “DANCE-O-THEQUE ” नाम से एक डांस अकादमी है. जिसके द्वारा इवेंट, शादी, और म्यूजिक में कोरियोग्राफी की सर्विस दी जाती है.
  • धनश्री का डांस रिलेटेड Dhanashree Verma नाम से एक YouTube चैनल भी है जिस पर लगभग 2.64 मिलियन के आस पास सब्सक्राइबर है.
  • धनश्री के इंस्टाग्राम पर 5.2 मिलियन फॉलोअर्स और फेसबुक पर 35 हज़ार फॉलोअर्स है.
  • धनश्री के कई म्यूजिक विडियो रिलीज़ हो गए है जिनमे अपारशक्ति खुराना के साथ “बल्ले नी बल्ले”, पंजाबी सिंगर जस मनक के साथ “लहंगा”, रैपर बाली के साथ “प्यार चाहिए” और जस्सी गिल के साथ “ओये होए होए” शामिल है.

धनश्री वर्मा की पसंदीदा चीजें (Dhanashree Verma Favourite Things)

पसंदीदा एक्टर रणवीर सिंह, सलमान खान और ऋतिक रोशन
पसंदीदा एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, अलिया भट्ट, उर्वशी रौतेला, श्रद्धा कपूर और कृति सेनन
पसंदीदा खाना पानी पुरी
पसंदीदा रंग नीला, गुलाबी और सफेद
पसंदीदा खेल क्रिकेट
पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली और एबी डेविलियर्स
पसंदीदा जगह लंदन, गोवा और मालदीव्स
शौक डांस, ट्रेवलिंग और सिंगिंग

धनश्री वर्मा की संपत्ति (Dhanashree Verma Net Worth)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री की नेट वर्थ की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी संपति 20 करोड़ के आस पास बताई जाती है. उनकी इनकम का मुख्य जरिया कोरियोग्राफर, इंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से प्रोमोट करना इत्यादि है.

धनश्री वर्मा के सोशल मीडिया (Dhanashree Verma Social Media)

Facebook यहाँ क्लिक करे
Instagram यहाँ क्लिक करे
YouTube यहाँ क्लिक करे

 

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको धनश्री वर्मा का जीवन परिचय (Dhanashree Verma Biography In Hindi) के बारें में बताया.

FAQ

Q : धनश्री वर्मा का जन्म कब हुआ?
Ans : 27 सितंबर 1996 को

Q : धनश्री वर्मा के पति का नाम क्या है?
Ans : युजवेंद्र चहल

Q : धनश्री वर्मा का जन्म कहा हुआ?
Ans : दुबई में

Q : धनश्री वर्मा ने अपना यूट्यूब चैनल कब शुरू किया?
Ans : 5 जुलाई 2015 में

Q : क्या धनश्री वर्मा एक दंत चिकित्सक है?
Ans : हाँ

यह भी पढ़े

 

Previous articleइंस्टाग्राम थ्रेड ऐप क्या है | Threads Instagram App Kya Hai In Hindi
Next articleमोहम्मद शमी का जीवन परिचय | Mohammed Shami Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here