प्रपोज डे कब है और क्यों मनाया जाता है?| Propose Day Kab Hai 2024

5/5 - (2 votes)

Propose Day 2024 : 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और इसका दूसरा दिन है प्रपोज डे, हम बताएँगे कि प्रपोज डे कब और क्यों मनाया जाता है और क्या है प्रपोज डे का इतिहास और प्रपोज डे शायरी.

Propose Day Kab Hai

Propose Day 2024 : प्यार करने वालों का महीना यानी फरवरी शुरू हो चुका है. और इसी के साथ वैलेंटाइन वीक की भी शुरुआत हो चुकी है. 14 फरवरी का दिन हर प्रेमी के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन “वेलेंटाइन डे” जो मनाया जाता है. इस दिन चारों और मोहब्बत का खुमार छाया रहता है और प्यार की फिजाओ के रंग हमारे आस पास घुले रहते है. जहां भी देखो प्रेमी अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. वैलेंटाइन डे से 7 दिनों पहले वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है. लोगों द्वारा कई प्रकार के दिवस मनाए जाते हैं. और वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है “प्रपोज डे” जिसे 8 फरवरी के दिन मनाया जाता है. यह दिन अपने दिल का हाल बताने और प्यार जताने का होता है. लड़के और लड़कियां जिसे भी दिल से पसंद करते हैं, इस दिन ही उन्हें प्रपोज करने की हिम्मत करते हैं. प्रपोजल मान लिया जाए तो प्यार की गाड़ी वैलेंटाइन तक चलने लगती है, नहीं तो वहीं रुक जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रपोज डे कब है (Propose Day Kab Hai), प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है और क्या है प्रपोज डे का इतिहास.

प्रपोज डे कब है?

हर वर्ष 7 फरवरी के दिन दुनियाभर में प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है. वर्ष 2024 में प्रपोज डे बुधवार के दिन  आ रहा है. वैलेंटाइन वीक का यह दूसरा दिन होता है. वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन 14 फरवरी को होता है इस दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्यार को तरह-तरह के गिफ्ट देते है और अपने प्यार का इजहार करते हैं.

Valentines Day Gift

प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है?

प्रपोज डे मनाने के पीछे का मकसद किसी से अपने प्यार का इजहार करना होता है. यही वजह है कि किसी भी नए रिलेशन की शुरुआत करने के लिए प्रपोज डे का दिन बेहद खास माना गया है. वहीं अपने रिलेशन को कुछ खास बनाने और अपने प्यार के लिए कुछ खास करने के लिए भी यह दिन बेहद खास होता है.

प्रपोज डे का इतिहास (Propose Day History in Hindi)

प्रपोज डे का इतिहास काफी पुराना है और इसकी शुरुआत के पीछे भी कई तरह के कारण बताए जाते हैं. कई कहानियों के अनुसार साल 1477 में रोमन का राजा मैक्सिमिलियन ने मैरी ऑफ बरगंडी को नायब डायमंड्स की रिंग के साथ प्रपोज  किया था. इसके अलावा साल 1816 में वेल्स की राजकुमारी चार्लोट ने अपने पति जर्मन और बेल्जियम का राजा लीओपोल्ड प्रथम को अपने अनूठे अंदाज़ में प्रपोज किया था. और इस प्रपोज  ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसी के बाद प्रपोज डे को वैलेंटाइन वीक के दुसरे दिन मनाया जाने लगा.

प्रपोज डे कब मनाया जाता है?

वैलेंटाइन डे वीक का दूसरा दिन है प्रपोज डे. प्रपोज डे हर साल 8 फरवरी के दिन को मनाया जाता है और  इस बार प्रपोज डे 8 फरवरी, मंगलवार के दिन है. इस दिन आप अपने प्यार और करीबी से अपने दिल की ख्वाहिश जाहिर कर सकते हैं. यह दिन शादीशुदा लोगो के लिए भी खास होता है, इस दिन आप एक बार फिर अपने पुराने दिनों को याद कर अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

प्रपोज डे शायरी (Propose Day Shayari In Hindi)

वैलेंटाइन डे पर लोग अपने पार्टनर को प्रपोज करने के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. कोई गुलाब का गुलदस्ता देता है तो कोई महंगे गिफ्ट या चॉकलेट देता है. लेकिन अपने अंदाज में शायरी करने के साथ-साथ प्रपोज करने का तरीका और भी यादगार बन जाता है. इसके साथ ही हम आपको कुछ बेहतरीन शायरियों से भी रूबरू कराने जा रहे हैं-

दीवाना हूँ तेरा, इस बात से इनकार नहीं करता,
कैसे कहूं कि मैं तुमसे प्यार नहीं करता,
तेरी आँखों में भी कुछ शरारत तो है,
मैं अकेला तो उसका गुनहगार भी नहीं करता।
Happy Propose Day 2024

उन्हें प्यार करना हमारी कमजोरी है,
उन्हें न बता पाना हमारी मजबूरी है,
वो हमारी खामोशी को क्यों नहीं समझते,
क्या प्यार का इजहार इतना जरूरी है।
Happy Propose Day 2024

कुछ दूर चलो मेरे साथ,
थाम के अपना हाथ,
कह दूंगा दिल की सारी बात,
समझ न पाए मेरे आँखों की बात,
हैप्पी प्रपोज डे 204 मेरी जान

क्या कहूँ तुमसे क्या है मेरे दिल में
कर जाती है बयां मेरी आँखे
कैसे जियूं तुम बिन,
क्या तुम बनोगी मेरी वैलेंटाइन।
हैप्पी प्रपोज डे 2024

प्रेम है तेरी अदाओं से,
प्रेम है तेरी निगाहों से,
होती है ज़िंदगी में खुशी तेरे होने से
होता है एहसास तेरे प्यार का।
Happy Propose Day 2024

निष्कर्ष – आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया प्रपोज डे कब है (Propose Day Kab Hai), प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है और क्या है प्रपोज डे का इतिहास. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : हैप्पी प्रपोज डे कब है 2024 में?
Ans : 7 फरवरी

Q : 7 फरवरी को क्या मनाया जाता है?
Ans : प्रपोज डे

Q :  प्रपोज डे कब है 2024
Ans : 8 फरवरी

Q : फरवरी में प्रपोज डे कब है?
Ans :  8 फरवरी

Q : चॉकलेट डे कब है 2024
Ans : 9  फरवरी

Q : किस डे कब है 2024
Ans : 13  फरवरी

Q : वैलेंटाइन डे कब है 2024
Ans : 14  फरवरी

यह भी पढ़े

 

Previous articleवैलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दे | Valentines Day Gift Ideas in Hindi
Next articleराजस्थान के विधायकों और मंत्रियों के मोबाइल नंबर की सूची | Rajasthan MLA Contact Number List pdf

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here