भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची 2025 | Top 10 Richest Person In India 2025

भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची, कौन हैं, व्यक्ति का नाम,आदमियों की लिस्ट, महिला, इंसान कौन है, (Top 10 Richest Person In India, richest man in india at present, forbes, currently, history, richest people, rich people in india, india ki sabse amir aadmi, bharat ka sabse amir vyakti)

List updated (June 2025)

Top 10 Richest Person In India – आज के समय में अमीर इंसान कौन नही बनना चाहता है. दुनिया में लगभग 2755 ऐसे अरबपति है जिनकी कुल संपति 13.1 ट्रिलियन डॉलर यानि 591 लाख करोड़ रुपये है. अगर हम भारत के सबसे अमीर व्यक्ति की बात करे तो वो है मुकेश अंबानी और मालिक गौतम अडानी. यह भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची (Richest People in India) में पहले और दूसरे पायदान काबिज है और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट (Richest People In The World) में भी जगह बना रही है. ऐसा नही है कि मुकेश अंबानी और गौतम अडानी देश मेंसबसे अमीर व्यक्ति है. इनके अलावा भी बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में अपना स्थान बनाया है. भारत में अमीरों की संख्या दिन ब दिन बढती जा रही है. वर्तमान में देश में 166 अरबपति है जिनकी कुल संपति 760 बिलियन डॉलर है. आज के इस लेख में हम आपको भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची (List of Richest People in India) के बारे में बताएँगे जिन्होंने कड़ी मेहनत से आज ये मुकाम हासिल किया है.

हम आपको ये सभी जानकारी फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची (Top 10 Richest Person In India 2025) के माध्यम से देने वाले है. दरअसल फोर्ब्स हर साल भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी करता है. और फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Top 10 Richest Person In India

भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची (Top 10 Richest Person In India 2025)

इस लिस्ट में हम आपको भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों (Top 10 Rich Person In India 2025) की संपति के बारे में बताने जा रहे है. जो अलग-अलग उद्योग बैकग्राउंड से आते है. भारत के कुछ अरबपतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में काफी मदद की है।

क्र.स. नाम कंपनी संपति
1. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज $92.5 बिलियन डॉलर
2. गौतम अडानी अडानी ग्रुप $56.3 बिलियन डॉलर
3. सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप, जेएसडब्ल्यू ग्रुप $35.5 बिलियन डॉलर
4. शिव नाडार एचसीएल टेक्नोलॉजीज $34.4 बिलियन डॉलर
5. दिलीप शांघवी सन फार्मा $29.9 बिलियन डॉलर
6. साइरस एस पूनावाला सीरम इंस्टिट्यूट $23.1 बिलियन डॉलर
7. कुमार मंगलम बिरला आदित्य बिड़ला ग्रुप $20.9 बिलियन डॉलर
8. लक्ष्मी मित्तल आर्सेलर मित्तल $19.2 बिलियन डॉलर
9. राधाकिशन दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट्स, डी मार्ट $15.4 बिलियन डॉलर
10. कुशल पाल सिंह डी. एल. एफ. लिमिटेड $14.5 बिलियन डॉलर

 

1. मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Net Worth) इस लिस्ट में कुछ समय पहले तक दूसरे स्थान पर काबिज थे लेकिन अब भारत के सबसे अमीर की लिस्ट में पहले स्थान पर है, इनकी नेट वर्थ 92.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना मुकेश अंबानी के पिताजी धीरूभाई अंबानी ने साल 1966 में की थी. रिलायंस का मुख्य व्यापार पेट्रोलियम रिफाइनिंग, नेचुरल गैस और पेट्रो रसायन है। इस रिफाइनरी का प्लांट जामनगर, गुजरात में है. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज टेक्सटाइल्स, रिटेल, मीडिया, टेलीकम्यूनिकेशन, म्यूजिक, टीवी, सोफ्टवेयर और फाइनेंसियल सर्विसेज का भी व्यापार है. मुकेश अंबानी की 8 सबसे महंगी चीजों के बारे में

2. गौतम अडानी (अडानी ग्रुप)

अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति (India’s First richest person Gautam Adani) है। उनकी कुल संपत्ति  (Gautam Adani Net Worth) से घटकर  $56.3 बिलियन डॉलर है। इन्होने ये सब दौलत अपने बल बूते पर हासिल की है. अडानी ग्रुप के पास गुजरात का सबसे बड़ा मुंद्रा पोर्ट हैं. इसके अलावा बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन, रियल एस्टेट, तेल और गैस वितरण, कोयला व्यापार एवं खनन, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक जैसे क्षेत्रों में फैले हुए हैं। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से अडानी ग्रुप ने गुवाहाटी, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, मैंगलोर और तिरुवनंतपुरम एअरपोर्ट को 50 साल के लिए लीज पर लिया है।

3. सावित्री जिंदल (ओ.पी. जिंदल ग्रुप)

इस सूची में सावित्री जिंदल तीसरे स्थान पर है। ये ओ.पी. जिंदल ग्रुप के चेयरमैन हैं। इनकी कुल संपत्ति 35.5 बिलियन अमरीकी डालर (Savitri Jindal Net Worth) है. यह कम्पनी एक स्टील और बिजली समूह का संचालन करती है. इनकी कम्पनी का नाम उनके दिवंगत पति के नाम पर रखा गया था. इसके साथ ही इस ग्रुप की JSW स्टील, JSW एनर्जी और JSW सीमेंट की पैरेंट कंपनी है. इन कंपनी को इनके बेटा सज्जन जिंदल द्वारा चलाई जाती है.

4. शिव नादर (एचसीएल टेक)

शिव नादर HCL टेक्नोलॉजी लिमिटेड और शिव नादर फाउंडेशन के संस्थापक हैं। और ये भारत के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं जिनकी कुल संपत्ति 34.5 बिलियन अमरीकी डालर (Shiv Nadar Net Worth) है. साल 2008 में इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से नवाजा गया था. इनका एक प्राइवेट कॉलेज भी है जिसका नाम श्री शिवसुब्रमण्य नादर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग है. यह चेन्नई में स्थित है. और शिव नादर यूनिवर्सिटी भी है जो नॉएडा में है. इनकी बेटी का नाम रोशनी नादर मल्होत्रा है जो HCL टेक्नोलॉजी की अध्यक्ष हैं, इन्होने 52 देशों में 198,000 लोगों को रोजगार दिया है।

5. दिलीप शांघवी (सन फार्मास्युटिकल्स)

सन फार्मास्युटिकल्स के मालिक दिलीप शांघवी इस लिस्ट में 5वें सबसे अमीर भारतीय हैं उनकी कुल संपत्ति 24.9 बिलियन अमरीकी डालर (Dilip Sanghvi Net Worth) की है. सन फार्मा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी निर्माता और भारत की सबसे मूल्यवान फार्मा कंपनी है। यह कंपनी जेनेरिक दवाएं बनाने का काम करती है.

6. साइरस पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया)

साइरस पूनावाला भारत के 6वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं उनकी नेट वर्थ 23.1 बिलियन अमरीकी डॉलर (Cyrus Poonawaala Net Worth) है. साइरस पूनावाला ग्रुप के अध्यक्ष हैं, जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारतीय बायोटेक कंपनी शामिल है जो दोनों कंपनी टीके बनाती है। भारत सरकार ने हाल ही में COVID-19 के दौरान टीकों के उत्पादन में उनके योगदान के लिए साइरस पूनावाला को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

7. कुमार बिरला (आदित्य बिड़ला ग्रुप)

कुमार बिरला 7वें सबसे अमीर भारतीय हैं. इनकी कुल संपति 20.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर (Kumar Birla Net Worth) है. ये आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन हैं। यह कम्पनी कोयला, सीमेंट, केमिकल, माइनिंग, टेक्सटाइल, फाइनेंसियल सर्विस और विंड पॉवर का व्यापार करती है. अभी हाल ही में आदित्य बिड़ला ग्रुप ने स्पोर्ट्स ब्रांड रीबॉक के प्रॉडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग और डिस्ट्रिब्यूशन के राइट्स खरीद लिए है.

8. लक्ष्मी मित्तल (आर्सेलर मित्तल)

इस सूची में 7वें स्थान पर काबिज है स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल. इनकी नेट वर्थ 19.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (Lakshmi Mittal Net Worth) हैं. लक्ष्मी मित्तल आर्सेलर मित्तल के सीईओ है. इनका मुख्य व्यापार स्टील का है. लक्ष्मी मित्तल राजस्थान के चूरु जिले से ताल्लुक रखते है लेकिन उनका कारोबार यूनाइटेड किंगडम में है. इन्हें भारत सरकार द्वारा साल 2008 में ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया था.

9. राधाकिशन दमानी (डीमार्ट)

राधाकिशन दमानी भारत के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी नेट वर्थ 15.4 बिलियन अमरीकी डॉलर (Radhakishan Damani Net Worth) हैं. राधाकिशन दमानी मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखते है. वह DMart कंपनी के संस्थापक है। DMart की स्थापना 15 मई 2002 में हुई थी. डीमार्ट का संचालन एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है. पुरे भारत में आज डीमार्ट 284 जगहों पर है. राधाकिशन दमानी ने पिछले साल अपने भाई गोपीकिशन के साथ साउथ मुंबई में 100 मिलियन डॉलर से अधिक एक बंगला खरीदा था.

10. कुशल पाल सिंह (डी. एल. एफ. लिमिटेड)

कुशल पाल सिंह 10 वें सबसे अमीर भारतीय हैं. उनकी कुल संपत्ति 14.5 बिलियन अमरीकी डॉलर (Kushal Pal Singh Net Worth) है. कुशल पाल सिंह भारत की सबसे बडी रियल्टी कंपनी DLF Limited के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी है. DLF की नीव 1946 में रखी गई थी.

निष्कर्ष – तो दोस्तों आज के इस लेख के माद्यम से आपने जाना भारत के 10 सबसे व्यक्तियों की सूची (Top 10 Richest Person In India 2025) के बारे में. उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर आपको कोई सुझाव या प्रश्न तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

FAQ

Q : भारत का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
Ans :  मुकेश अंबानी जिनकी कुल संपत्ति 92.5 बिलियन अमरीकी डॉलर है।

Q : इंडिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है?
Ans : मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नाडार, साइरस एस पूनावाला, राधाकिशन दमानी, सावित्री जिंदल, कुमार बिरला, दिलीप शांघवी, लक्ष्मी मित्तल और कुशल पाल सिंह है।

Q : मुकेश अंबानी कितने नंबर पर हैं?
Ans : मुकेश अंबानी भारत के पहले सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

Q : इंडिया का अमीर आदमी कौन है?
Ans : मुकेश अंबानी और गौतम अडानी

Q : 2025 में सबसे अमीर आदमी कौन है?
Ans : बर्नार्ड अरनॉल्ट

Q : क्या अदानी भारत का सबसे अमीर आदमी है?
Ans : गौतम अडानी की कुल संपत्ति 56.3 बिलियन अमरीकी डॉलर है।

Q : वर्तमान में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
Ans : मुकेश अंबानी

Q : एशिया 2025 का सबसे अमीर आदमी कौन है?
Ans : मुकेश अंबानी

यह भी पढ़े

 

Previous articleमहावीर जयंती कब है और क्यों मनाई जाती है | Mahavir Jayanti 2026 in Hindi
Next articleनेशनल सिक्योरिटी एक्ट इन हिंदी पीडीएफ | National Security Act in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here