रसिक दवे (निधन) का जीवन परिचय | Rasik Dave (Passed Away) Biography In Hindi

Rate this post

रसिक दवे का जीवन परिचय, बायोग्राफी, एक्टर, मौत, मृत्यु का कारण, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म, करियर, शिक्षा, विवाह, संपत्ति, नेटवर्थ, (Rasik Dave Biography In Hindi, News, Ketki Dave Husband Rasik Dave Death, Actor, Dead, Died, Passed Away, Death Reason, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Education, Wife, Marriage, Net Worth, Movie)

Rasik Dave Passed Away – बालिका वधू 2, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी केतकी दवे के पति फेमस एक्टर रसिक दवे का 29 जुलाई 2022 को निधन हो गया है. बताया जाता है कि उनकी किडनी ख़राब थी और दो साल से डायलिसिस पर चल रहे थे, 15 दिनों पहली ही मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया था. 65 साल की उम्र में रसिक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रसिक दवे के इस तरह जाने से टीवी जगत को गहरा सदमा लगा है. अभी कुछ दिनों पहले ही टीवी एक्टर दीपेश भान का निधन हुआ था. रसिक अपने पीछे पत्नी और एक बेटी को छोड़ गए है. इनकी पत्नी और बेटी भी एक्ट्रेस है. रसिक दवे ने गुजराती सीरियल में भी काम किया है. उनके इस निधन से हिंदी और गुजराती टीवी जगत की कई हस्तियों ने दिवंगत अभिनेता को भावभीन श्रद्धांजलि दी. तो आज के इस लेख में हम आपको रसिक दवे का जीवन परिचय, निधन (Rasik Dave Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

rasik dave passed awayरसिक दवे का जीवन परिचय | Rasik Dave biography In Hindi

नाम (Name) रसिक दवे
जन्म तारीख (Date Of Birth) 19 जून 1957
जन्म स्थान (Place) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age) 65 साल (मृत्यु तक )
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 29 जुलाई 2022
मृत्यु स्थान (Place Of Death) मुंबई
मृत्यु का कारण (Death Cause) किडनी ख़राब वजह से मौत
शिक्षा (Education ) ग्रेजुएशन
करियर की शुरुआत (Career start) 1982 में
व्यवसाय  (Business) एक्टर
प्रसिद्दी (Famous) सीरियल ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही’
प्रसिद्ध किरदार (Famous Character) महाभारत का किरदार नंदा
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) तुला
धर्म (Religion) हिन्दू
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश, गुजराती
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
पत्नी का नाम (Rasik Dave wife name) केतकी दवे (एक्ट्रेस)
बेटी का नाम (Rasik Dave daughter name) रिद्धि दवे (एक्ट्रेस)

कौन था रसिक दवे (Who was Rasik Dave)

रसिक दवे एक हिंदी और गुजराती टेलीविजन एक्टर थे इन्होने संस्कार: धरोहर अपनों की, ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही, सीआईडी, कृष्णा और महाभारत सहित कई टीवी सीरियल में काम कर चुके है. इसके अलावा साल 2006 में अपनी पत्नी केतकी दवे के साथ रियलिटी टेलीविजन शो ‘नच बलिए’ में नजर आए थे. रसिक अपना एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते है.

रसिक दवे का जन्म और परिवार (Rasik Dave Birth and Family)

रसिक दवे का जन्म मायानगरी मुंबई में 19 जून 1957 में जन्म हुआ. रसिक ने केतकी से शादी की. उनकी पत्नी केतकी भी एक एक्ट्रेस है उन्होंने सास भी कभी बहू थी और बालिका वधू 2 जैसे सीरियल में काम कर चुकी है. रसिक की सासु माँ एक फेमस एक्ट्रेस सरिता जोशी हैं और उनके ससुर जी स्वर्गीय प्रवीण जोशी एक थिएटर चलाते थे. रसिक की साली पूरबी जोशी जो कि एक्ट्रेस और टीवी एंकर है. रसिक और केतकी से एक बेटी है जिनका नाम रिद्धि दवे है जो एक्ट्रेस और टीवी होस्ट है.

रसिक दवे का करियर (Rasik Dave  Career)

  • रसिक ने अपने करियर की शुरुआत साल 1982 में गुजराती फिल्म से की. उस फिल्म का नाम ‘पुत्र वधू’ था.
  • गुजराती फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने हिंदी फिल्में भी काम करना शुरू किया और दोनों भाषओं में अपनी एक्टिंग का लोहा दिखाया. इतना ही नही इन्होने बॉलीवुड में कदम रखते हुए फिल्म “मासूम” में भी काम किया.
  • रसिक ने साल 1980 में टेलीकास्ट हुआ भारत का सबसे प्रसिद्ध शो महाभारत में भी काम किया. महाभारत में इन्होने नंद की भूमिका अदा की थी. इन्होने अपने इस किरदार में रहकर दर्शको को अपना दीवाना बना लिया था.
  • रसिक अपनी पत्नी केतकी के साथ स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला रियलिटी टीवी शो ‘नच बलिए’ सीजन 2 में भी नज़र आया थे यह सीजन साल 2006 में टेलीकास्ट हुआ था.
  • रसिक ने कलर्स टीवी का शो टेलीविजन संस्कार – धरोहर अपनों की में करसंदास वैष्णवी का किरदार निभाया था.
  • रसिक और उनकी वाइफ केतकी एक गुजराती थिएटर कंपनी का संचालन करते है.

रसिक दवे का निधन (Rasik Dave Death)

टेलीविजन का जानामाना चेहरा रसिक दवे का किडनी फ़ैल (Ketki Dave Husband Rasik Dave Death) होने की वजह से 65 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जाता है कि 2 साल से डायलिसिस पर थे और दिन पे दिन किडनी खराब होती जा रही थी. कुछ दिनों पहली ही उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन 29 जुलाई 2022 शुक्रवार की रात 8 बजे रसिक ने आखिरी सांस ली.

बताया जाता है कि कई सालो ने किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. डॉक्टर्स का निरंतर इलाज चल रहा था लेकिन हालात धीरे धीरे खराब होती जा रही थी. निधन के एक महीने पहले से उनकी हालत काफी सीरियस थे और 65 साल की उम्र में टीवी के फेमस एक्टर ने 29 जुलाई की रात को अपने प्राण त्याग दिए.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में हमने आपको रसिक दवे  का जीवन परिचय (Rasik Dave Biography In Hindi) के बारे में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : रसिक दवे कौन है?
Ans : हिंदी और गुजराती सीरियल के टीवी एक्टर.

Q : रसिक दवे की मौत कैसे हुई?
Ans : किडनी ख़राब होने की वजह से

Q : रसिक दवे की उम्र क्या थी?
Ans : 65 साल

Q : रसिक दवे की पत्नी का नाम क्या है?  
Ans : केतकी जो की एक एक्ट्रेस है

Q : रसिक दवे की बेटी का नाम क्या है?  
Ans : रिद्धि दवे है जो एक्ट्रेस और टीवी होस्ट है.

Q : रसिक दवे ने महाभारत में किसका किरदार निभाया था?
Ans : नंद का किरदार

Q : केतकी दवे के पति का नाम क्या है?
Ans : रसिक दवे

यह भी पढ़े

 

 

Previous articleअन्ना मणि का जीवन परिचय | Anna Mani Biography In Hindi
Next articleभूपेन हजारिका का जीवन परिचय | Bhupen Hazarika Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here